1- कल शाम को होगी विधानमंडल दल की बैठक, CM फेस पर सस्पेंस जारी, चेहरे को लेकर BJP दो फाड़
पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक और सतपाल महाराज पुष्कर सिंह धामी के पक्ष में हैं. जबकि गढ़वाल के तमाम दूसरे नेता जीते हुए विधायक को मुख्यमंत्री बनाने के फेवर में हैं. पार्टी सूत्रों के मुताबिक, दिल्ली में एक ग्रुप किसी ब्राह्मण चेहरे को ही मुख्यमंत्री बनाने की पैरवी कर रहा है. वहीं, कल शाम होने वाली विधानमंडल दल की बैठक में सीएम पद के लिए नाम घोषित कर दिया जाएगा.
2- कल प्रोटेम स्पीकर बंशीधर भगत को राज्यपाल दिलाएंगे शपथ, फिर होगा नवनिर्वाचित सदस्यों का शपथ ग्रहण
21 मार्च को राज्यभवन में राज्यपाल गुरमीत सिंह बंशीधर भगत को प्रोटेम स्पीकर पद की शपथ दिलाएंगे. जिसके बाद सुबह 11 बजे बंशीधर भगत विधानसभा में सभी नवनिर्वाचित विधायकों को शपथ दिलाएंगे.
3- क्या पौड़ी जिले से ही मिल सकता है नया मुख्यमंत्री!, इसी जिले से हैं सबसे ज्यादा दावेदार
उत्तराखंड में नई सरकार के गठन से पहले सीएम फेस की तलाश जारी है. उत्तराखंड के सीएम पद के दावेदार नेताओं ने दिल्ली में डेरा डाल रखा है. अगर पुष्कर धामी के नाम पर सहमति नहीं बनी, तो एक बार फिर पौड़ी जिले से प्रदेश को मुख्यमंत्री मिल सकता है. सीएम पद के सबसे ज्यादा दावेदार पौड़ी जनपद से ताल्लुक रखते हैं.
4- कांग्रेस प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव और अविनाश पांडे करेंगे हार की समीक्षा, कल पहुंच रहे देहरादून
उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को मिली हार की समीक्षा करने के लिए कांग्रेस प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव और पर्यवेक्षक अविनाश पांडे कल दो दिवसीय दौरे देहरादून पहुंच रहे हैं. इस दौरान सभी प्रत्याशियों और पार्टी नेताओं के साथ बैठक कर चर्चा की जाएगी.
5- कार्यवाहक सीएम धामी ने लक्ष्य सेन को दी बधाई, फाइनल में जीत के लिए दी शुभकामनाएं
कार्यवाहक सीएम पुष्कर सिंह धामी ने भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन को ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने पर समस्त प्रदेशवासियों की ओर से हार्दिक बधाई और फाइनल मैच में जीत के लिए शुभकामनाएं दी है.
6- मुंबई इंडियंस की टीम से जुड़े आकाश मधवाल, दिग्गजों को कराएंगे नेट प्रैक्टिस
उत्तराखंड रणजी टीम के तेज गेंदबाज आकाश मधवाल रोहित शर्मा सहित कीरोन पोलार्ड सहित सूर्य कुमार यादव और ईशान किशन जैसे खिलाड़ियों को नेट पर गेंदबाजी कर बल्लेबाजी का अभ्यास करवाएंगे. आकाश इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के लिए मुंबई इंडियंस के साथ बतौर नेट गेंदबाज के रूप में जुड़े हैं.
7- FOREST FIRE: उत्तराखंड में 24 घंटे पहले जारी होगा स्पेशल अलर्ट, एडवाइजरी सिस्टम तैयार
उत्तराखंड में वनाग्नि को रोकने के लिए 24 घंटे पूर्व ही स्पेशल अलर्ट जारी हो जाएगा. इसके लिए ऑटोमेटेड फॉरेस्ट फायर रिस्क एडवाइजरी सिस्टम तैयार किया गया है.
8- ज्वालापुर में कार-स्कूटी की टक्कर के बाद दो समुदाय आमने-सामने, पुलिस ने संभाला मोर्चा
हरिद्वार के ज्वालापुर में कार और स्कूटी की टक्कर पर दो समुदाय आमने सामने आ गए. इस बीच मामला झड़प तक पहुंच गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने लाठियां भांजकर मामले को शांत कराया. फिलहाल, किसी भी पक्ष की ओर से पुलिस को कोई तहरीर नहीं दी गई है.
9- श्रीनगर में सरकारी जमीन पर हो रहा अतिक्रमण, DM ने दिए सख्त निर्देश
श्रीगनर में सरकारी जमीन पर अतिक्रमणकारी धड़ल्ले से अवैध निर्माण करने में लगे हैं. ऐसे में बारिश के समय में काफी परेशानी हो सकती है. हालांकि, जिलाधिकारी ने सभी विभागों को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.
10- सुरई रेंज में पकड़ा गया यूकेलिप्टस की लकड़ी से भरा वाहन, तस्कर फरार
सुरई रेंज में वन विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है. वन विभाग की टीम ने यूकेलिप्टस की लकड़ी से भरे पिकअप को पकड़ा है. वन विभाग की टीम ने पिकअप गाड़ी को वन अधिनियम की धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर सीज कर दिया है.