1- यूक्रेन में फंसे उत्तराखंड के छात्रों की वापसी के लिए सचिवालय में बड़ी बैठक, NSA डोभाल से भी हुई बात
यूक्रेन में फंस गए उत्तराखंड के लोगों की सुरक्षा के संबंध में सीएम धामी ने उच्चाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की है. इस दौरान सीएम धामी ने यूक्रेन में रह रहे उत्तराखंड के छात्रों के परिजनों से धैर्य बनाए रखने की अपील की है. सीएम धामी ने बताया कि उनकी एनएसए अजित डोभाल से बात हुई है. डोभाल ने उन्हें लोगों की वापसी के लिए आश्वस्त किया है.
2- यूक्रेन में फंसे उत्तराखंडियों के लिए सरकार ने बनाए दो नोडल अफसर, इन टोल फ्री नंबर पर करें फोन
रूस-यूक्रेन संघर्ष के चलते उत्तराखंडियों समेत कई भारतीय नागरिक यूक्रेन के विभिन्न शहरों में फंसे हैं. सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि यूक्रेन में फंसे सभी भारतीय नागरिकों को निकालने में सहायता के लिए सरकार लगातार विदेश मंत्रालय के साथ संपर्क में है. उत्तराखंड सरकार ने दो नोडल अफसर भी तैनात किए हैं. इसके साथ ही टोल फ्री नंबर भी जारी किये गये हैं.
3- यूक्रेन-रूस युद्ध: काशीपुर के 4 छात्र-छात्राएं यूक्रेन में फंसे, परिजनों ने लगायी गुहार
रूसी हमले के बीच यूक्रेन में कुमाऊं के 13 विद्यार्थी फंसे हुए हैं. जिनमें काशीपुर की तीन छात्राएं और एक छात्र भी शामिल हैं. वहीं, उनकी सकुशल वापसी के लिए परिजन लगातार दुआ कर रहे हैं. साथ ही परिजनों ने भारत सरकार से छात्रों की सकुशल वापसी के लिए गुहार लगायी है.
4- यूक्रेन में फंसे ऋषिकेश के हरीश पुंडीर, बताया- धमाके के बाद होटल से नहीं निकले बाहर
यूक्रेन पर रूस की सैन्य कार्रवाई के बाद हालात चिंताजनक हो गए हैं. इस जंग के बीच उत्तराखंड के कई छात्र और नागरिक यूक्रेन में फंस गए हैं. जिसमें ऋषिकेश के हरीश पुंडीर भी शामिल हैं, जो यूक्रेन की राजधानी कीव में एक होटल में काम करते हैं. परिजनों की मानें तो हरीश के होटल से कुछ दूरी पर धमाका हुआ है, जिससे उनकी चिंताएं बढ़ गई हैं.
5- यूक्रेन में फंसे हैं भारत के 20 हजार से ज्यादा लोग, -2 डिग्री तापमान में बेसमेंट में रहने को मजबूर
रूस ने युद्ध छेड़ा तो यूक्रेन में हालात दिन प्रतिदिन बदतर होते जा रहे हैं. यूक्रेन के अलग-अलग शहरों में भारतीय छात्र फंसे हैं. ये छात्र वीडियो जारी कर भारत सरकार से मदद की गुहार लगा रहे हैं. साथ ही वे इस समय किन हालातों में रह रहे हैं उसकी भी जानकारी साझा कर रहे हैं. अनुमान है कि इस समय यूक्रेन में भारत के करीब 20 हजार लोग फंसे हुए हैं.
6- IFS राजीव भरतरी स्थानांतरण मामला, HC ने सरकार से किया जवाब तलब, अगली सुनवाई 4 मार्च को
उत्तराखंड हाईकोर्ट में प्रदेश के प्रमुख वन संरक्षक के पद से हटाए गए वरिष्ठतम आईएफएस अधिकारी राजीव भरतरी के स्थानांतरण मामले की कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश संजय कुमार मिश्रा व न्यायमूर्ति एनएस धनिक की खंडपीठ में सुनवाई हुई. जिसके बाद कोर्ट ने इस मामले में सरकार से जवाब-तलब किया है. ऐसे में अब इस मामले की अगली सुनवाई 4 मार्च को नियत की गई है.
7- राजस्थान के बाद महाराष्ट्र में भी पुरानी पेंशन बहाल, उत्तराखंड के कर्मचारियों को जगी उम्मीद
राजस्थान के बाद अब महाराष्ट्र में भी पुरानी पेंशन बहाल की गई है. इसके बाद उत्तराखंड के कर्मचारियों में उत्साह का माहौल है. उत्तराखंड के कर्मचारियों को भी उम्मीद जगी है कि यहां की सरकार भी पुरानी पेंशन को बहाल कर देगी. उत्तराखंड के कर्मचारी लंबे समय से पुरानी पेंशन बहाल करने की मांग करते आ रहे हैं.
8- सेलाकुई लूटकांड के 3 आरोपी अरेस्ट, 8 दिन की तफ्तीश और 300 CCTV फुटेज की जांच, ऐसे हुआ खुलासा
पुलिस ने सेलाकुई सर्राफा लूटकांड का खुलासा कर दिया है. इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से लूट का माल भी बरामद हो गया है. पुलिस ने इस वारदात का खुलासा करने के लिए इलाके में लगे करीब 300 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाला.
9- हरिद्वार: तंबाकू की फर्म पर GST का छापा, बिना बिल वाले 17 लाख के माल पर देना होगा 45 लाख जुर्माना
हरिद्वार में जीएसटी की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन ब्रांच की टीम ने तंबाकू कारोबारी की फर्म पर छापेमारी की है. टीम ने 17 लाख रुपए के तंबाकू को सीज कर दिया है. कारोबारी को करीब 45 लाख का जुर्माना भरना पड़ेगा, तभी उसे माल वापस मिलेगा.
10- अल्मोड़ा: उपपा ने की जमीन की अवैध खरीद फरोख्त करने वाले के खिलाफ कार्रवाई की मांग
उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष पीसी तिवारी ने दिल्ली के एक व्यक्ति पर फर्जी तरीके से जमीन खरीद फरोख्त का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि सरकार को रिपोर्ट भेजे जाने के बाद भी इस पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है.