1- उत्तराखंड बीजेपी का मेनिफेस्टो जारी, सख्त बनेगा लव जिहाद कानून, 24 हजार युवाओं को तत्काल नौकरी: उत्तराखंड बीजेपी ने अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है. बीजेपी के घोषणा पत्र में महिलाओं युवाओं और कानून व्यवस्था पर विशेष जोर दिया गया है. निर्धन परिवारों की महिला मुखियाओं को हर महीने 500 रुपए की सहायता राशि दी जाएगी. लव जिहाद कानून को और कठोर किया जाएगा. युवाओं के रोजगार के लिए 50 हजार सरकारी नौकरियां होंगी.
2- चौबट्टाखाल में जेपी नड्डा ने सतपाल महाराज के लिए मांगे वोट, कांग्रेस पर भी जमकर साधा निशाना: बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बुधवार 9 फरवरी रुद्रप्रयाग के बाद पौड़ी जिले की चौबट्टाखाल विधानसभा क्षेत्र में एक जनसभा को संबोधित किया. यहां उन्होंने चौबट्टाखाल विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी और कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज के लिए वोट मांगा.
3- Uttarakhand Election 2022: महिलाओं को लेकर 'फंसी' BJP, कथनी और करनी में दिखा अंतर: उत्तराखंड में महिलाओं को लेकर भाजपा की कथनी और करनी में अंतर साफ नजर आता है. बीते सालों में बीजेपी नेताओं द्वारा महिलाओं पर दिये गये बयान और अन्य मामले इस बात की तस्दीक करते हैं. ये सभी मामले अब चुनावी सीजन में भाजपा के गले की फांस बन रहे हैं. कांग्रेस लगातार इस मुद्दों को उठाकर भाजपा को घेरने का काम कर रही है.
4- कांग्रेस में भी दिखी हरक की हनक, 2 दिन पहले पार्टी से बाहर की गई लक्ष्मी राणा का निष्कासन रद्द: उत्तराखंड कांग्रेस ने 2 दिन पहले अनुशासनहीनता के आरोप में पार्टी से निलंबित की गई, प्रदेश महामंत्री लक्ष्मी राणा का निष्कासन वापस ले लिया है. बताया जा रहा है कि कांग्रेस ने हरक सिंह रावत के दबाव में रोलबैक किया है. लक्ष्मी राणा हरक सिंह रावत की करीबी मानी जाती है.
5- रुड़की: बसपा प्रत्याशी के कार्यालय पर हंगामा, मजदूरों को 'ना दिहाड़ी मिली ना खाना': रुड़की विधानसभा से बसपा प्रत्याशी तनवीर अहमद केस कार्यालय पर मजदूरों ने हंगामा किया. मजदूरों का आरोप है कि उन्हें 300 रुपये दिहाड़ी और खाना देने की बात की गई थी, लेकिन उन्हें कार्यालय पर लाकर बसपा का पट्टा उनके गले में डालकर कुछ कार्यकर्ताओं ने उनके साथ विडियो और फोटो बनाई. जिसके बाद उन्हें बैरंग ही लौटा दिया.
6- प्रीतम सिंह ने किया डोईवाला में जनसंपर्क, गौरव सिंह के लिए मांगा जनता से आशीर्वाद: डोईवाला विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी गौरव सिंह के समर्थन में कांग्रेस नेता प्रीतम सिंह ने क्षेत्र में जनसंपर्क किया. प्रीतम सिंह ने कहा कि भाजपा सरकार ने जनता को छलने का काम किया है. जो वादे किए थे, सब झूठे साबित हुए.
7- भारतीय तटरक्षक बल में नौकरी पाने का सुनहरा मौका, जानें कैसे कर सकते हैं आवेदन: कोस्ट गार्ड एसी भर्ती 2022 के ऑनलाइन आवेदन 16 फरवरी 2022 से शुरू होंगे. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 26 फरवरी 2022 शाम 5 बजे तक अपने आवेदन जमा कर सकेंगे. ऑनलाइन आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को इंडियन कोस्ट गार्ड की आधिकारिक वेबसाइट joinindiancoastguard.cdac.in पर जाना होगा.
8- पुलिस परिजनों ने खटीमा पहुंचकर कांग्रेस प्रत्याशी को दिया समर्थन, 4600 ग्रेड पे नहीं देने पर जताई नाराजगी: खटीमा में पुलिसकर्मियों के परिजनों ने कांग्रेस प्रत्याशी को समर्थन देकर भाजपा के लिए परेशानी खड़ी कर दी है. पुलिस परिजनों ने धामी सरकार पर घोषणा करने के बावजूद 4600 ग्रेड पे नहीं देकर विश्वासघात करने का आरोप लगाया है. साथ ही प्रदेश में कांग्रेस को जिताने का प्रण लिया है.
9- GIC कंवा की छात्रा आरती पंवार ने बढ़ाया उत्तराखंड का मान, यहां हुआ चयन: उत्तरकाशी जनपद के राजकीय कंवा की छात्रा आरती पंवार का चयन 47- 48वीं जवाहरलाल नेहरू राष्ट्रीय विज्ञान, गणित एवं पर्यावरण प्रदर्शनी 2020-2021 के लिए हुआ है. छात्रा के चयन पर जिले भर के शिक्षकों एवं छात्र-छात्राओं ने हर्ष व्यक्त किया है.
10- मसूरी में कांग्रेस प्रत्याशी ने अपनी ही बहन पर बोला काउंटर अटैक, कही ये बात: मसूरी कांग्रेस प्रत्याशी गोदावरी थापली ने अपनी ही बहन पर जवाबी हमला किया है. गोदावरी थापली ने कहा कल्पना फिजूल की बातें करती हैं, इसका कोई अस्तित्व नहीं है.