- 4600 ग्रेड पे को लेकर पुलिसकर्मियों के परिजनों ने किया सीएम आवास कूच, हिरासत में कई महिलाएं
देहरादून में पुलिसकर्मियों के परिजनों ने 4600 ग्रेड पे की मांग को लेकर सीएम आवास कूच किया, लेकिन पुलिस ने बैरिकेडिंग लगाकर उन्हें रोक दिया. पुलिस ने कई महिलाओं को हिरासत में लेकर सुद्धोवाला जेल भेज दिया है.
- कांग्रेस के कार्यक्रमों से प्रीतम सिंह गायब, हरीश रावत बोले- रस्सी से बांधकर रखना होगा
देहरादून में उत्तराखंड कांग्रेस मुख्यालय में कांग्रेस के सदस्यता ग्रहण समारोह से नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह नदारद नजर आए. इससे पहले रविवार को विजय शंखनाद जनसभा से भी प्रीतम सिंह गैरमौजूद रहे. वहीं, इस पर हरीश रावत ने मजाकिये अंदाज में कहा कि अब अपने नेताओं को मोटी रस्सी से बांधकर रखना होगा.
- विधानसभा चुनाव 2022 नहीं लड़ना चाहते हरक सिंह! अब पार्टी के सामने रखे ये विकल्प
कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत ने कोटद्वार मेडिकल कॉलेज को लेकर अपनी नाराजगी के पूरे एपिसोड के बाद अब अपने चुनाव लड़ने और सीट को लेकर बड़ा बयान दिया है. हरक सिंह रावत ने चुनाव ना लड़ने की बात कही है. साथ ही उन्होंने दूसरी तरफ चुनाव लड़ने की स्थिति में पार्टी को कुछ सीटों पर अपने विकल्प भी बता दिए हैं.
- नैनीताल HC में खनन नीति पर सुनवाई, सरकार से 25 फरवरी तक मांगा जवाब
उत्तराखंड हाई कोर्ट ने प्रदेश की खनन नीति, अवैध खनन, बिना पीसीबी के अनुमति के संचालित स्टोन क्रशरों व आबादी क्षेत्रों में संचालित स्टोन क्रशरों के खिलाफ 35 से अधिक जनहित याचिकाओं पर सुनवाई की. वहीं, कोर्ट ने मामलों को सुनने के बाद सरकार को 25 फरवरी तक यह बताने को कहा गया है कि कितनी जनहित याचिकाओं में नई माइनिंग पॉलिसी और कितनी जनहित याचिकाओं में पुरानी माइनिंग पॉलिसी को चुनौती दी गई है.
- 30 दिसंबर को PM मोदी करेंगे कुमाऊं एम्स का शिलान्यास, CM धामी ने गंगोलीहाट को दी योजनाओं की सौगात
सीएम पुष्कर सिंह धामी सोमवार को पहली बार मुख्यमंत्री बनने के बाद गंगोलीहाट पहुंचे. सीएम धामी ने सबसे पहले गंगोलीहाट महाकाली मंदिर में दर्शन-पूजन किया. इसके बाद उन्होंने गंगोलीहाट जीआईसी मैदान में करोड़ों की योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया.
- काम आई हरक की प्रेशर पॉलिटिक्स, आज जारी होगा कोटद्वार मेडिकल कॉलेज के बजट का शासनादेश
कोटद्वार में मेडिकल कॉलेज को लेकर आज शासन से 25 करोड़ के बजट का आदेश जारी किया जाएगा. यही नहीं कोटद्वार मेडिकल कॉलेज के लिए प्राचार्य के पद को भी सृजित किया जा रहा है. बता दें कोटद्वार मेडिकल कॉलेज को लेकर ही हरक सिंह रावत ने धामी सरकार को असमंजस में डाल दिया था.
- हल्द्वानी: HP कंपनी के बेरोजगार कर्मचारियों ने पकौड़े तलकर जताया विरोध
हल्द्वानी में एचपी कंपनी के बेरोजगार कर्मचारियों ने पकौड़े तलकर सरकार का विरोध जताया. उनका साफतौर पर आरोप है कि सरकार ने उन्हें चाय और पकौड़ा बेचने पर मजबूर कर दिया है. उनका कहना है कि सरकार ने कंपनी प्रबंधन से वार्ता कर कोई निर्णय नहीं लिया है.
- टिहरी: कृषि मंत्री सुबोध उनियाल ने 1.67 करोड़ की योजनाओं का किया शिलान्यास
नरेंद्र नगर विधानसभा क्षेत्र की क्वीली पट्टी के चाका पहुंचने पर कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल का कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से स्वागत किया. इस मौके पर कृषि मंत्री ने यहां एक करोड़ 67 लाख की योजनाओं का शिलान्यास भी किया. साथ ही उन्होंने कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों की समस्याओं को सुना व संबंधित अधिकारियों को तत्काल इनके निराकरण के निर्देश भी दिए.
- सोमेश्वर: गोविंदपुर में AAP की जनसभा, बीजेपी-कांग्रेस पर विकास कार्यों को रोकने का आरोप
आम आदमी पार्टी ने सोमेश्वर विधानसभा क्षेत्र के गोविंदपुर में जनसभा कर भाजपा और कांग्रेस पर हमला बोला है. पार्टी ने आरोप लगाया कि दोनों दलों ने प्रदेश की जनता की भावनाओं के अनुरूप राज्य का विकास नहीं किया. आप तीसरे विकल्प के रूप में राज्य का समुचित विकास करेगी.
- कुमाऊं कमिश्नर ने सुशीला तिवारी अस्पताल का किया निरीक्षण, खामियों को लेकर दिए ये निर्देश
सुशीला तिवारी अस्पताल की व्यवस्थाओं पर लगातार उठ रहे सवाल के बाद कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने अस्पताल का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने आईसीयू, एनआईसीयू, डायलिसिस सहित कई विभागों का निरीक्षण किया. साथ ही साफ-सफाई व्यवस्था सहित अन्य व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के निर्देश दिए हैं. इस दौरान कमिश्नर ने पाया कि कई जगह पर साफ सफाई नहीं हुई है, जिन्हें ठीक करने का निर्देश भी दिया है.
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @5PM
4600 ग्रेड पे को लेकर पुलिसकर्मियों के परिजनों ने किया सीएम आवास कूच. कांग्रेस के कार्यक्रमों से प्रीतम सिंह गायब. विधानसभा चुनाव 2022 नहीं लड़ना चाहते हरक सिंह. नैनीताल HC में खनन नीति पर सुनवाई. CM धामी ने गंगोलीहाट को दी योजनाओं की सौगात. HP कंपनी के बेरोजगार कर्मचारियों ने पकौड़े तलकर जताया विरोध. पढ़िए 5 बजे तक की 10 बड़ी खबरें...
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें
- 4600 ग्रेड पे को लेकर पुलिसकर्मियों के परिजनों ने किया सीएम आवास कूच, हिरासत में कई महिलाएं
देहरादून में पुलिसकर्मियों के परिजनों ने 4600 ग्रेड पे की मांग को लेकर सीएम आवास कूच किया, लेकिन पुलिस ने बैरिकेडिंग लगाकर उन्हें रोक दिया. पुलिस ने कई महिलाओं को हिरासत में लेकर सुद्धोवाला जेल भेज दिया है.
- कांग्रेस के कार्यक्रमों से प्रीतम सिंह गायब, हरीश रावत बोले- रस्सी से बांधकर रखना होगा
देहरादून में उत्तराखंड कांग्रेस मुख्यालय में कांग्रेस के सदस्यता ग्रहण समारोह से नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह नदारद नजर आए. इससे पहले रविवार को विजय शंखनाद जनसभा से भी प्रीतम सिंह गैरमौजूद रहे. वहीं, इस पर हरीश रावत ने मजाकिये अंदाज में कहा कि अब अपने नेताओं को मोटी रस्सी से बांधकर रखना होगा.
- विधानसभा चुनाव 2022 नहीं लड़ना चाहते हरक सिंह! अब पार्टी के सामने रखे ये विकल्प
कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत ने कोटद्वार मेडिकल कॉलेज को लेकर अपनी नाराजगी के पूरे एपिसोड के बाद अब अपने चुनाव लड़ने और सीट को लेकर बड़ा बयान दिया है. हरक सिंह रावत ने चुनाव ना लड़ने की बात कही है. साथ ही उन्होंने दूसरी तरफ चुनाव लड़ने की स्थिति में पार्टी को कुछ सीटों पर अपने विकल्प भी बता दिए हैं.
- नैनीताल HC में खनन नीति पर सुनवाई, सरकार से 25 फरवरी तक मांगा जवाब
उत्तराखंड हाई कोर्ट ने प्रदेश की खनन नीति, अवैध खनन, बिना पीसीबी के अनुमति के संचालित स्टोन क्रशरों व आबादी क्षेत्रों में संचालित स्टोन क्रशरों के खिलाफ 35 से अधिक जनहित याचिकाओं पर सुनवाई की. वहीं, कोर्ट ने मामलों को सुनने के बाद सरकार को 25 फरवरी तक यह बताने को कहा गया है कि कितनी जनहित याचिकाओं में नई माइनिंग पॉलिसी और कितनी जनहित याचिकाओं में पुरानी माइनिंग पॉलिसी को चुनौती दी गई है.
- 30 दिसंबर को PM मोदी करेंगे कुमाऊं एम्स का शिलान्यास, CM धामी ने गंगोलीहाट को दी योजनाओं की सौगात
सीएम पुष्कर सिंह धामी सोमवार को पहली बार मुख्यमंत्री बनने के बाद गंगोलीहाट पहुंचे. सीएम धामी ने सबसे पहले गंगोलीहाट महाकाली मंदिर में दर्शन-पूजन किया. इसके बाद उन्होंने गंगोलीहाट जीआईसी मैदान में करोड़ों की योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया.
- काम आई हरक की प्रेशर पॉलिटिक्स, आज जारी होगा कोटद्वार मेडिकल कॉलेज के बजट का शासनादेश
कोटद्वार में मेडिकल कॉलेज को लेकर आज शासन से 25 करोड़ के बजट का आदेश जारी किया जाएगा. यही नहीं कोटद्वार मेडिकल कॉलेज के लिए प्राचार्य के पद को भी सृजित किया जा रहा है. बता दें कोटद्वार मेडिकल कॉलेज को लेकर ही हरक सिंह रावत ने धामी सरकार को असमंजस में डाल दिया था.
- हल्द्वानी: HP कंपनी के बेरोजगार कर्मचारियों ने पकौड़े तलकर जताया विरोध
हल्द्वानी में एचपी कंपनी के बेरोजगार कर्मचारियों ने पकौड़े तलकर सरकार का विरोध जताया. उनका साफतौर पर आरोप है कि सरकार ने उन्हें चाय और पकौड़ा बेचने पर मजबूर कर दिया है. उनका कहना है कि सरकार ने कंपनी प्रबंधन से वार्ता कर कोई निर्णय नहीं लिया है.
- टिहरी: कृषि मंत्री सुबोध उनियाल ने 1.67 करोड़ की योजनाओं का किया शिलान्यास
नरेंद्र नगर विधानसभा क्षेत्र की क्वीली पट्टी के चाका पहुंचने पर कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल का कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से स्वागत किया. इस मौके पर कृषि मंत्री ने यहां एक करोड़ 67 लाख की योजनाओं का शिलान्यास भी किया. साथ ही उन्होंने कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों की समस्याओं को सुना व संबंधित अधिकारियों को तत्काल इनके निराकरण के निर्देश भी दिए.
- सोमेश्वर: गोविंदपुर में AAP की जनसभा, बीजेपी-कांग्रेस पर विकास कार्यों को रोकने का आरोप
आम आदमी पार्टी ने सोमेश्वर विधानसभा क्षेत्र के गोविंदपुर में जनसभा कर भाजपा और कांग्रेस पर हमला बोला है. पार्टी ने आरोप लगाया कि दोनों दलों ने प्रदेश की जनता की भावनाओं के अनुरूप राज्य का विकास नहीं किया. आप तीसरे विकल्प के रूप में राज्य का समुचित विकास करेगी.
- कुमाऊं कमिश्नर ने सुशीला तिवारी अस्पताल का किया निरीक्षण, खामियों को लेकर दिए ये निर्देश
सुशीला तिवारी अस्पताल की व्यवस्थाओं पर लगातार उठ रहे सवाल के बाद कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने अस्पताल का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने आईसीयू, एनआईसीयू, डायलिसिस सहित कई विभागों का निरीक्षण किया. साथ ही साफ-सफाई व्यवस्था सहित अन्य व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के निर्देश दिए हैं. इस दौरान कमिश्नर ने पाया कि कई जगह पर साफ सफाई नहीं हुई है, जिन्हें ठीक करने का निर्देश भी दिया है.