- हरिद्वार पहुंचे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, संतों से करेंगे मुलाकात
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह हरिद्वार पहुंच गए हैं. इस दौरान वे हरिद्वार में देव संस्कृति विवि में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगे. इसके बाद कनखल में हरिहर आश्रम में साधु संतों से मुलाकात कर सकते हैं. - हर बार हरिद्वार आकर शांतिकुंज और हरिहर आश्रम क्यों जाते हैं अमित शाह? ये है वजह
गृह मंत्री अमित शाह जब भी हरिद्वार दौरे पर आते हैं, तो शांतिकुंज और हरिहर आश्रम जरूर जाते हैं. इसके पीछे की मुख्य वजह है कि बीजेपी की हमेशा से हिन्दु वोटरों पर नजर रही है. - 'उत्तराखंड के युवाओं पर गोली किसने चलाई थी', शाह बोले- कांग्रेस भ्रष्टाचार, घपले, घोटाले का पर्याय
'घस्यारी कल्याण योजना' का शुभारंभ करने देहरादून पहुंचे अमित शाह ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव 2022 में फिर उत्तराखंड में बीजेपी पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएगी. इस दौरान शाह ने पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत पर भी जमकर निशाना साधा. - गृहमंत्री के कार्यक्रम के बहाने बीजेपी ने दिया एकजुटता का संदेश, मंच पर एक साथ दिखे 'दिग्गज'
उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव-2022 नजदीक है. उत्तराखंड भाजपा में भले ही अंदरखाने सब कुछ ठीक न हो, लेकिन आज चुनावी बिगुल फूंकने के साथ ही अमित शाह के कार्यक्रम में पार्टी ने एकजुटता का संदेश दिया है. - केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के दौरे का विरोध कर रहे कांग्रेसी गिरफ्तार
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज देहरादून दौरे पर हैं. वहीं, कांग्रेस ने अमित शाह के इस दौरे को लेकर अपना विरोध जताया है. ऐसे में पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को हिरासत में ले लिया है. - जीटीसी हेलीपैड से नाराज होकर वापस लौटी मंत्री रेखा आर्य, ये है वजह
कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य का नाम केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के स्वागत कार्यक्रम की सूची में न होने से वो नाराज हो गई. जिस कारण वह नाराज होकर वापस लौट गई. - गृहमंत्री अमित शाह के मंच से उतारे गए प्रणव सिंह चैंपियन, कार्यक्रम छोड़ गुस्से में पहुंचे घर
मुख्यमंत्री घस्यारी योजना के कार्यक्रम में खानपुर विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन मंच पर जाकर मंत्रियों के पीछे की कुर्सी पर बैठ गए. लेकिन इसके बाद व्यवस्था पर लगे लोगों ने उन्हें मंच से उतरने के लिए कह दिया. - मदद के नाम पर आपदा पीड़ितों से मजाक कर रही सरकार! किट में महज दो दिन का राशन
आपदा पीड़ितों ने धामी सरकार पर आरोप लगाया है कि उन्हें जो किट दे रही है, उसमें सिर्फ दो दिन का राशन है. जबकि उनके पास खाने को कुछ नहीं है. ऐसे हालत में वे कैसे जिंदा रहेंगे? - IMPACT: आईएएस दीपक रावत की जगह अनिल कुमार बने एमडी, खबर पर लगी मुहर
उत्तराखंड पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड के प्रबंध निदेशक की जिम्मेदारी अनिल कुमार को दी गई है.
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @ 5PM - उत्तराखंड टॉप टेन न्यूज
हरिद्वार पहुंचे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, संतों से करेंगे मुलाकात. गृहमंत्री के कार्यक्रम के बहाने बीजेपी ने दिया एकजुटता का संदेश, मंच पर एक साथ दिखे 'दिग्गज. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के दौरे का विरोध कर रहे कांग्रेसी गिरफ्तार. इसके अलावा पढ़िए 5 बजे तक की 10 बड़ी खबर.
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @ 5PM
- हरिद्वार पहुंचे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, संतों से करेंगे मुलाकात
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह हरिद्वार पहुंच गए हैं. इस दौरान वे हरिद्वार में देव संस्कृति विवि में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगे. इसके बाद कनखल में हरिहर आश्रम में साधु संतों से मुलाकात कर सकते हैं. - हर बार हरिद्वार आकर शांतिकुंज और हरिहर आश्रम क्यों जाते हैं अमित शाह? ये है वजह
गृह मंत्री अमित शाह जब भी हरिद्वार दौरे पर आते हैं, तो शांतिकुंज और हरिहर आश्रम जरूर जाते हैं. इसके पीछे की मुख्य वजह है कि बीजेपी की हमेशा से हिन्दु वोटरों पर नजर रही है. - 'उत्तराखंड के युवाओं पर गोली किसने चलाई थी', शाह बोले- कांग्रेस भ्रष्टाचार, घपले, घोटाले का पर्याय
'घस्यारी कल्याण योजना' का शुभारंभ करने देहरादून पहुंचे अमित शाह ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव 2022 में फिर उत्तराखंड में बीजेपी पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएगी. इस दौरान शाह ने पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत पर भी जमकर निशाना साधा. - गृहमंत्री के कार्यक्रम के बहाने बीजेपी ने दिया एकजुटता का संदेश, मंच पर एक साथ दिखे 'दिग्गज'
उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव-2022 नजदीक है. उत्तराखंड भाजपा में भले ही अंदरखाने सब कुछ ठीक न हो, लेकिन आज चुनावी बिगुल फूंकने के साथ ही अमित शाह के कार्यक्रम में पार्टी ने एकजुटता का संदेश दिया है. - केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के दौरे का विरोध कर रहे कांग्रेसी गिरफ्तार
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज देहरादून दौरे पर हैं. वहीं, कांग्रेस ने अमित शाह के इस दौरे को लेकर अपना विरोध जताया है. ऐसे में पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को हिरासत में ले लिया है. - जीटीसी हेलीपैड से नाराज होकर वापस लौटी मंत्री रेखा आर्य, ये है वजह
कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य का नाम केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के स्वागत कार्यक्रम की सूची में न होने से वो नाराज हो गई. जिस कारण वह नाराज होकर वापस लौट गई. - गृहमंत्री अमित शाह के मंच से उतारे गए प्रणव सिंह चैंपियन, कार्यक्रम छोड़ गुस्से में पहुंचे घर
मुख्यमंत्री घस्यारी योजना के कार्यक्रम में खानपुर विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन मंच पर जाकर मंत्रियों के पीछे की कुर्सी पर बैठ गए. लेकिन इसके बाद व्यवस्था पर लगे लोगों ने उन्हें मंच से उतरने के लिए कह दिया. - मदद के नाम पर आपदा पीड़ितों से मजाक कर रही सरकार! किट में महज दो दिन का राशन
आपदा पीड़ितों ने धामी सरकार पर आरोप लगाया है कि उन्हें जो किट दे रही है, उसमें सिर्फ दो दिन का राशन है. जबकि उनके पास खाने को कुछ नहीं है. ऐसे हालत में वे कैसे जिंदा रहेंगे? - IMPACT: आईएएस दीपक रावत की जगह अनिल कुमार बने एमडी, खबर पर लगी मुहर
उत्तराखंड पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड के प्रबंध निदेशक की जिम्मेदारी अनिल कुमार को दी गई है.