- नेपाल में लैंडस्लाइड से काली नदी का प्रवाह रुका, झील बनने से भारत को बड़ा खतरा
नेपाल के कालागाड़ में भारी बारिश के कारण सोमवार को पहाड़ी का बड़ा हिस्सा दरक कर बरसाती नाले में गिर गया था, जिसकी वजह से काली नदी का प्रवाह रुका गया और वहां एक झील बन गई है. ये झील पिथौरागढ़ जिले के बड़े हिस्से को नुकसान पहुंचा सकती है.
- जुम्मा गांव के आपदा पीड़ितों से मिले CM धामी, प्रभावितों को दी सहायता राशि
पिथौरागढ़ के जुम्मा आपदा प्रभावितों से सीएम पुष्कर सिंह धामी ने मुलाकात की. सीएम धामी ने आपदा प्रभावितों की पीड़ा सुनी और हर संभव मदद का आश्वासन दिया. सीएम धामी ने आपदा प्रभावित को राहत राशि के चेक भी बांटे.
- खटीमा दौरे पर CM धामी, 12 सूत्रीय मांगों को लेकर आशाओं का प्रदर्शन
दो दिवसीय दौरे पर आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी खटीमा पहुंच रहे हैं. ऐसे में सैंकड़ों की संख्या में आशा कार्यकत्रियों ने सीएम कैंप कार्यालय कूच किया. हालांकि स्थानीय प्रशासन ने उन्हें तहसील पर ही रोक दिया.
- विनोद चौधरी ने अपने समर्थकों के साथ थामा कांग्रेस का 'हाथ', हरदा ने बताया गांधीवादी नेता
बीजेपी से इस्तीफा देने के बाद विनोद चौधरी ने अपने कई समर्थकों के साथ कांग्रेस ज्वॉइन कर ली है. इसके अलावा बीजेपी युवा मोर्चा के दर्जनों कार्यकर्ता भी कांग्रेस में शामिल हुए हैं. वहीं, कांग्रेस नेताओं ने आगामी विधानसभा चुनाव में जीत हासिल कर सरकार बनाने का दावा किया है.
- धारचूला आपदा FOLLOW UP: दो लापता लोगों की तलाश जारी, काली नदी का बहाव प्रभावित
प्रदेश में बारिश कहर बनकर टूट रही है. वहीं धारचूला के जुम्मा गांव में बादल फटने की घटना के बाद रेस्क्यू अभियान अभी जारी है.आपदा की चपेट में आने से हंसता-खेलता जुम्मा गांव कब्रिस्तान में तब्दील हो गया है.
- बिग बी को जिसने दिया था 'अमिताभ' नाम, आज बदहाल है उस पद्मभूषण का गांव
बिग बी को 'अमिताभ' नाम देश के पहले हिंदी ज्ञानपीठ पुरस्कार विजेता सुमित्रा नंदन पंत ने दिया था. पंत के दिए नाम से अमिताभ ने तो अदाकारी में सदी के महानायक का खिताब पाया, लेकिन उन्हीं सुमित्रा नंदन पंत का पैतृक घर और गांव आज बदहाल है.
- धारचूला की उस मनहूस रात की डरावनी कहानी, हंसता-खेलता परिवार हुआ तबाह
धारचूला के जुम्मा गांव में सोमवार तड़के जो आपदा आई उसकी कहानी बेहद डरावनी है. जिस समय सब लोग गहरी नींद में सो रहे थे, तब जोगा सिंह और चंदर सिंह का परिवार आपदा से बचने की जद्दोजहद कर रहे थे. लेकिन आपदा के सामने सारे प्रयास फेल गए. पहाड़ से आए मलबे ने 7 जिंदगियां लील लीं.
- जन्माष्टमी पर रुद्रपुर में PAC जवानों ने की हर्ष फायरिंग, जांच के आदेश
हर्ष फायरिंग के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट के आदेशों का क्यों बार-बार उल्लंघन हो रहा है? पाबंदी के बावजूद लोग जमकर हर्ष फायरिंग करते नजर आ रहे हैं. आज ये सवाल फिर से इसलिए उठ रहा है क्योंकि उधमसिंह नगर के रुद्रपुर में पीएसी के जवान हर्ष फायरिंग करते हुए वीडियो में वायरल हो रहे हैं.
- धन सिंह ही नहीं इन नेताओं के अजीब बयानों से भी हुई है उत्तराखंड की किरकिरी, लंबी है फेहरिस्त
उत्तराखंड में बीजेपी ने अपने यहां बयानवीरों की फौज खड़ी कर रखी है. इन बयानवीरों के उल्टे-सीधे बयानों से पार्टी की कहीं न कहीं फजीहत ही होती है. अभी हाल ही में कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत ने बारिश ऐप पर बयान देकर खुद की किरकिरी कराई तो उनसे पहले भी बीजेपी के कई दिग्गज इस लिस्ट में अपना नाम जोड़ चुके हैं.
- हल्द्वानी में गहराया पेयजल संकट, लोगों ने बाल्टी लेकर किया प्रदर्शन
हल्द्वानी में पानी की समस्या को लेकर लोगों ने खाली बाल्टी लेकर प्रदर्शन किया. शहर के कई इलाकों में नलकूप की मोटर खराब हो गई हैं. इस कारण लोगों को पानी नहीं मिल पा रहा है.
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @5PM - पिथौरागढ़ में आपदा
नेपाल में लैंडस्लाइड से काली नदी का प्रवाह रुकने में पिथौरागढ़ में मंडराया खतरा. जुम्मा गांव के आपदा पीड़ितों से मिले CM धामी. विनोद चौधरी ने अपने समर्थकों के साथ थामा कांग्रेस का धामन. जन्माष्टमी पर रुद्रपुर में PAC जवानों ने की हर्ष फायरिंग. हल्द्वानी में बाल्टी लेकर किया प्रदर्शन. पढ़िए 5 बजे तक की 10 बड़ी खबरें...
top ten news
- नेपाल में लैंडस्लाइड से काली नदी का प्रवाह रुका, झील बनने से भारत को बड़ा खतरा
नेपाल के कालागाड़ में भारी बारिश के कारण सोमवार को पहाड़ी का बड़ा हिस्सा दरक कर बरसाती नाले में गिर गया था, जिसकी वजह से काली नदी का प्रवाह रुका गया और वहां एक झील बन गई है. ये झील पिथौरागढ़ जिले के बड़े हिस्से को नुकसान पहुंचा सकती है.
- जुम्मा गांव के आपदा पीड़ितों से मिले CM धामी, प्रभावितों को दी सहायता राशि
पिथौरागढ़ के जुम्मा आपदा प्रभावितों से सीएम पुष्कर सिंह धामी ने मुलाकात की. सीएम धामी ने आपदा प्रभावितों की पीड़ा सुनी और हर संभव मदद का आश्वासन दिया. सीएम धामी ने आपदा प्रभावित को राहत राशि के चेक भी बांटे.
- खटीमा दौरे पर CM धामी, 12 सूत्रीय मांगों को लेकर आशाओं का प्रदर्शन
दो दिवसीय दौरे पर आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी खटीमा पहुंच रहे हैं. ऐसे में सैंकड़ों की संख्या में आशा कार्यकत्रियों ने सीएम कैंप कार्यालय कूच किया. हालांकि स्थानीय प्रशासन ने उन्हें तहसील पर ही रोक दिया.
- विनोद चौधरी ने अपने समर्थकों के साथ थामा कांग्रेस का 'हाथ', हरदा ने बताया गांधीवादी नेता
बीजेपी से इस्तीफा देने के बाद विनोद चौधरी ने अपने कई समर्थकों के साथ कांग्रेस ज्वॉइन कर ली है. इसके अलावा बीजेपी युवा मोर्चा के दर्जनों कार्यकर्ता भी कांग्रेस में शामिल हुए हैं. वहीं, कांग्रेस नेताओं ने आगामी विधानसभा चुनाव में जीत हासिल कर सरकार बनाने का दावा किया है.
- धारचूला आपदा FOLLOW UP: दो लापता लोगों की तलाश जारी, काली नदी का बहाव प्रभावित
प्रदेश में बारिश कहर बनकर टूट रही है. वहीं धारचूला के जुम्मा गांव में बादल फटने की घटना के बाद रेस्क्यू अभियान अभी जारी है.आपदा की चपेट में आने से हंसता-खेलता जुम्मा गांव कब्रिस्तान में तब्दील हो गया है.
- बिग बी को जिसने दिया था 'अमिताभ' नाम, आज बदहाल है उस पद्मभूषण का गांव
बिग बी को 'अमिताभ' नाम देश के पहले हिंदी ज्ञानपीठ पुरस्कार विजेता सुमित्रा नंदन पंत ने दिया था. पंत के दिए नाम से अमिताभ ने तो अदाकारी में सदी के महानायक का खिताब पाया, लेकिन उन्हीं सुमित्रा नंदन पंत का पैतृक घर और गांव आज बदहाल है.
- धारचूला की उस मनहूस रात की डरावनी कहानी, हंसता-खेलता परिवार हुआ तबाह
धारचूला के जुम्मा गांव में सोमवार तड़के जो आपदा आई उसकी कहानी बेहद डरावनी है. जिस समय सब लोग गहरी नींद में सो रहे थे, तब जोगा सिंह और चंदर सिंह का परिवार आपदा से बचने की जद्दोजहद कर रहे थे. लेकिन आपदा के सामने सारे प्रयास फेल गए. पहाड़ से आए मलबे ने 7 जिंदगियां लील लीं.
- जन्माष्टमी पर रुद्रपुर में PAC जवानों ने की हर्ष फायरिंग, जांच के आदेश
हर्ष फायरिंग के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट के आदेशों का क्यों बार-बार उल्लंघन हो रहा है? पाबंदी के बावजूद लोग जमकर हर्ष फायरिंग करते नजर आ रहे हैं. आज ये सवाल फिर से इसलिए उठ रहा है क्योंकि उधमसिंह नगर के रुद्रपुर में पीएसी के जवान हर्ष फायरिंग करते हुए वीडियो में वायरल हो रहे हैं.
- धन सिंह ही नहीं इन नेताओं के अजीब बयानों से भी हुई है उत्तराखंड की किरकिरी, लंबी है फेहरिस्त
उत्तराखंड में बीजेपी ने अपने यहां बयानवीरों की फौज खड़ी कर रखी है. इन बयानवीरों के उल्टे-सीधे बयानों से पार्टी की कहीं न कहीं फजीहत ही होती है. अभी हाल ही में कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत ने बारिश ऐप पर बयान देकर खुद की किरकिरी कराई तो उनसे पहले भी बीजेपी के कई दिग्गज इस लिस्ट में अपना नाम जोड़ चुके हैं.
- हल्द्वानी में गहराया पेयजल संकट, लोगों ने बाल्टी लेकर किया प्रदर्शन
हल्द्वानी में पानी की समस्या को लेकर लोगों ने खाली बाल्टी लेकर प्रदर्शन किया. शहर के कई इलाकों में नलकूप की मोटर खराब हो गई हैं. इस कारण लोगों को पानी नहीं मिल पा रहा है.