उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @5PM
- कोरोना वैक्सीन यात्रा पर पीएम मोदी, भारत बायोटेक में तैयारियों की समीक्षा की
अहमदाबाद में जायडस बायोटेक पार्क और हैदराबाद में भारत बायोटेक का दौरा करने के बाद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पुणे पहुंच चुके हैं, जहां वह सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया का दौरा करेंगे. - लोकसभा महासचिव का पद संभालेंगे उत्तराखंड के पूर्व मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह
उत्पल कुमार सिंह 1986 बैच के IAS अफसर हैं. वर्तमान लोकसभा महासचिव स्नेहलता श्रीवास्तव के रिटायरमेंट के बाद उत्पल कुमार सिंह 30 नवंबर से इस पद को संभालेंगे. - पंचतत्व में विलीन हुआ शहीद स्वतंत्र सिंह का पार्थिव शरीर, सैकड़ों आंखें हुई नम
जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में सीजफायर के उल्लंघन के दौरान शहीद हुए स्वतंत्र सिंह का पूरे सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया. - राज्यपाल बेबी रानी मौर्य AIIMS से डिस्चार्ज, होम आइसोलेशन में रहेंगी
एम्स ऋषिकेश में भर्ती राज्यपाल बेबी रानी मौर्य को डिस्चार्ज कर दिया गया है. एम्स के डॉक्टरों ने उन्हें अभी एक हफ्ता होम आइसोलेशन में रहने की सलाह दी है. - 2022 के चुनावों को देखते हुए यूकेडी ने किए जिला प्रभारी नियुक्त
आगामी विधानसभा चुनाव के लिए क्षेत्रीय दल अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं. उत्तराखंड क्रांति दल ने संगठन को मजबूती प्रदान करने के लिए तत्काल प्रभाव से जिला प्रभारियों की नियुक्ति की है. - पहाड़ नहीं चढ़ पा रही हाउसिंग रेंटल स्कीम, योजना को लेकर लोगों में नहीं दिख रहा उत्साह
उत्तराखंड में हाउसिंग रेंटल स्कीम कामयाब नहीं हो पा रही है. जबकि, इसके लिए केंद्र सरकार की ओर से सब्सिडी भी दी जा रही है. मगर, फिर भी स योजना को लेकर कुछ खास उत्साह देखने को नहीं मिल रहा है. - प्रदेश BJP मुख्यालय में सभी मोर्चा पदाधिकारियों को कार्यालय आवंटित
उत्तराखंड भाजपा में पहली दफा प्रदेश मुख्यालय में मोर्चों के सभी पदाधिकारियों को कार्यालय आवंटित किए गए हैं. युवा मोर्चा और महिला मोर्चा सहित प्रदेश के सभी पांच मोर्चों के लिए कार्यालय आवंटित कर दिए गए हैं. - रेलवे ट्रैक पर हाथियों की सुरक्षा के लिए उठाए गए कदम
नकरौंदा से लच्छीवाला तक करीब 3 से 4 किलोमीटर का क्षेत्र ऐसा है जहां रेलवे ट्रैक पर हाथियों का विचरण लगातार बना रहता है. वन विभाग ने अब हाथियों की सुरक्षा के लिये प्लान बनाया है. - NH-58 पर निर्माण कार्य में हो रही लापरवाही, मानकों के प्रति किया सचेत
नेशनल हाईवे और बड़े सरकारी निर्माण करने वाली एजेंसियां हादसों से भी सबक नहीं ले रही हैं. बीते सप्ताह ऋषिकेश के गूलर में हुए पुल हादसे को नजरअंदाज करते हुए नेशनल हाईवे 58 पर लापरवाही से निर्माण कार्य जारी है. - सुरंग पर हुई बैरिकेडिंग, रुद्रप्रयाग जा रहे हैं तो ये खबर जरूर पढ़ें
बारिश होने पर सुरंग तालाब में तब्दील हो जाती है. सुरंग की दशा सुधारने के लिए नेशनल हाइवे ने प्रशासन से पूर्व में 45 दिन का समय मांगा गया था. शीघ्र सुरंग का ट्रीटमेंट कार्य शुरू कर दिया जाएगा.