ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @5PM

आठ मुख्यमंत्रियों के साथ मोदी-शाह की बैठक, कोरोना के हालात की हुई समीक्षा. नैनीताल की सूरत संवारने के CM ने दिए निर्देश. ऋषिकेश में त्रिवेणी घाट पर भी बनेगा गंगा व्यू प्वाइंट. जल्द बदलेगी सातताल की सूरत, सौंदर्यीकरण के लिए 7 करोड़ का टेंडर जारी. उत्तराखंड में पहली बार शुरू हुई काले गेहूं की बुआई. पढ़िए 5 बजे तक की 10 बड़ी खबरें.

उत्तराखंड
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @5PM
author img

By

Published : Nov 24, 2020, 4:58 PM IST

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @5PM

  1. कोरोना : आठ मुख्यमंत्रियों के साथ मोदी-शाह की बैठक, हालात की हुई समीक्षा
    पीएम मोदी ने कोरोना की स्थिति की समीक्षा और टीका वितरण की रणनीति को लेकर मुख्यमंत्रियों, अन्य प्रतिनिधियों के साथ बैठक की. बैठक में कोरोना संबंधी हालात की समीक्षा की गई. बता दें कि भारत में फिलहाल पांच वैक्सीन तैयार होने की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं.
  2. नैनीताल की सूरत संवारने के CM ने दिए निर्देश, मिनी सचिवालय जैसी होगी हल्द्वानी तहसील
    मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बैठक में नैनीताल के विकास कार्यों को गति देने के निर्देश दिए. मुख्यमंत्री ने अफसरों से स्थानीय शिल्प शैली को प्रयोग में लाने को कहा.
  3. भगत का हरदा पर पलटवार, कहा- गंगा को एस्केप चैनल करते समय क्या दिमाग ने नहीं किया था काम?
    भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत का कहना है कि जब हरीश रावत ने गंगा को लेकर वो फैसला किया था तो क्या उस वक्त उनका दिमाग उनके पास नहीं था.
  4. ऋषिकेश में त्रिवेणी घाट पर भी बनेगा गंगा व्यू प्वाइंट, निगम ने स्थान किया चिन्हित
    हरिद्वार की तर्ज पर ऋषिकेश में गंगा व्यू प्वाइंट बनने जा रहा है. इसके लिए आज महापौर, नगर आयुक्त और नमामि गंगे के अधिकारियों ने त्रिवेणी घाट का निरीक्षण कर स्थान का चयन कर लिया है.
  5. जल्द बदलेगी सातताल की सूरत, सौंदर्यीकरण के लिए 7 करोड़ का टेंडर जारी
    प्राकृतिक सुंदरता से भरपूर पर्यटन स्थल सातताल का सात करोड़ से सौन्दर्यीकरण एवं विकास होगा. शासन ने सातताल के लिए सात करोड़ रुपए मंजूर कर दिए हैं. साथ ही विकास कार्यों के लिए टेंडर भी हो चुका है.
  6. रिजल्ट के इंतजार में BSc और BA के छात्र, PG में नहीं ले पा रहे एडमिशन
    बीए और बीएससी के परीक्षा परिणाम घोषित नहीं होने पर हेमवती नन्दन बहुगुणा गढ़वाल विवि के छात्र काफी परेशान हैं. इसकी वजह से छात्र पोस्ट ग्रेजुएशन में एडमिशन नहीं ले पाए हैं.
  7. साधु-संतों से हो रहे दुर्व्यवहार का संज्ञान लें प्रधानमंत्री: कैलाशानंद महाराज
    एक कार्यक्रम में शिरकत करने मसूरी पहुंचे कैलाशानंद महाराज ने लव जिहाद को समाज के लिये खतरा बताया. महाराष्ट्र और अन्य राज्यों में साधुओं के साथ हो रहे दुर्व्यवहार को लेकर ब्रह्मचारी कैलाशानंद महाराज ने कहा कि इन घटनाओं से पूरे देश के साधु-संत आहत हैं.
  8. उत्तराखंड में पहली बार शुरू हुई काले गेहूं की बुआई, गुण जानकर हो जाएंगे हैरान
    काले गेहूं को गुणों की खान बताया जाता है. अब उत्तराखंड में भी इसकी खेती शुरू हो गई है. हल्द्वानी में पहली बार काले गेहूं की बुआई शुरू हुई है.
  9. नेपाली पेंशनर्स के लिए 5 दिन खुले रहेंगे झूलापुल, छांगरू-तिंकर के ग्रामीणों की वतन वापसी
    भारतीय सेना से सेवानिवृत्त हुए नेपाली पेंशनर्स के लिए सोमवार से जिले के सभी अंतरराष्ट्रीय झूलापुल पांच दिनों के लिए खुल गए हैं. पुल खुलने पर धारचूला और झूलाघाट में भारी संख्या में नेपाली पेंशनर्स अपनी पेंशन लेने भारत पहुंच रहे हैं.
  10. नेपाल में चल रहा नकली भारतीय आधार कार्ड बनाने का रैकेट, छापा मारने से पहले ही फरार आरोपी
    नेपाल के कंचनपुर जिले के मुख्यालय महेंद्र नगर में नकली भारतीय आधार कार्ड बनाने का रैकेट चल रहा है. इनपुट मिलने पर चंपावत पुलिस ने नेपाल पुलिस को सूचना दी, लेकिन छापेमारी से पहले ही रैकेट के लोग फरार हो गए.

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @5PM

  1. कोरोना : आठ मुख्यमंत्रियों के साथ मोदी-शाह की बैठक, हालात की हुई समीक्षा
    पीएम मोदी ने कोरोना की स्थिति की समीक्षा और टीका वितरण की रणनीति को लेकर मुख्यमंत्रियों, अन्य प्रतिनिधियों के साथ बैठक की. बैठक में कोरोना संबंधी हालात की समीक्षा की गई. बता दें कि भारत में फिलहाल पांच वैक्सीन तैयार होने की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं.
  2. नैनीताल की सूरत संवारने के CM ने दिए निर्देश, मिनी सचिवालय जैसी होगी हल्द्वानी तहसील
    मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बैठक में नैनीताल के विकास कार्यों को गति देने के निर्देश दिए. मुख्यमंत्री ने अफसरों से स्थानीय शिल्प शैली को प्रयोग में लाने को कहा.
  3. भगत का हरदा पर पलटवार, कहा- गंगा को एस्केप चैनल करते समय क्या दिमाग ने नहीं किया था काम?
    भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत का कहना है कि जब हरीश रावत ने गंगा को लेकर वो फैसला किया था तो क्या उस वक्त उनका दिमाग उनके पास नहीं था.
  4. ऋषिकेश में त्रिवेणी घाट पर भी बनेगा गंगा व्यू प्वाइंट, निगम ने स्थान किया चिन्हित
    हरिद्वार की तर्ज पर ऋषिकेश में गंगा व्यू प्वाइंट बनने जा रहा है. इसके लिए आज महापौर, नगर आयुक्त और नमामि गंगे के अधिकारियों ने त्रिवेणी घाट का निरीक्षण कर स्थान का चयन कर लिया है.
  5. जल्द बदलेगी सातताल की सूरत, सौंदर्यीकरण के लिए 7 करोड़ का टेंडर जारी
    प्राकृतिक सुंदरता से भरपूर पर्यटन स्थल सातताल का सात करोड़ से सौन्दर्यीकरण एवं विकास होगा. शासन ने सातताल के लिए सात करोड़ रुपए मंजूर कर दिए हैं. साथ ही विकास कार्यों के लिए टेंडर भी हो चुका है.
  6. रिजल्ट के इंतजार में BSc और BA के छात्र, PG में नहीं ले पा रहे एडमिशन
    बीए और बीएससी के परीक्षा परिणाम घोषित नहीं होने पर हेमवती नन्दन बहुगुणा गढ़वाल विवि के छात्र काफी परेशान हैं. इसकी वजह से छात्र पोस्ट ग्रेजुएशन में एडमिशन नहीं ले पाए हैं.
  7. साधु-संतों से हो रहे दुर्व्यवहार का संज्ञान लें प्रधानमंत्री: कैलाशानंद महाराज
    एक कार्यक्रम में शिरकत करने मसूरी पहुंचे कैलाशानंद महाराज ने लव जिहाद को समाज के लिये खतरा बताया. महाराष्ट्र और अन्य राज्यों में साधुओं के साथ हो रहे दुर्व्यवहार को लेकर ब्रह्मचारी कैलाशानंद महाराज ने कहा कि इन घटनाओं से पूरे देश के साधु-संत आहत हैं.
  8. उत्तराखंड में पहली बार शुरू हुई काले गेहूं की बुआई, गुण जानकर हो जाएंगे हैरान
    काले गेहूं को गुणों की खान बताया जाता है. अब उत्तराखंड में भी इसकी खेती शुरू हो गई है. हल्द्वानी में पहली बार काले गेहूं की बुआई शुरू हुई है.
  9. नेपाली पेंशनर्स के लिए 5 दिन खुले रहेंगे झूलापुल, छांगरू-तिंकर के ग्रामीणों की वतन वापसी
    भारतीय सेना से सेवानिवृत्त हुए नेपाली पेंशनर्स के लिए सोमवार से जिले के सभी अंतरराष्ट्रीय झूलापुल पांच दिनों के लिए खुल गए हैं. पुल खुलने पर धारचूला और झूलाघाट में भारी संख्या में नेपाली पेंशनर्स अपनी पेंशन लेने भारत पहुंच रहे हैं.
  10. नेपाल में चल रहा नकली भारतीय आधार कार्ड बनाने का रैकेट, छापा मारने से पहले ही फरार आरोपी
    नेपाल के कंचनपुर जिले के मुख्यालय महेंद्र नगर में नकली भारतीय आधार कार्ड बनाने का रैकेट चल रहा है. इनपुट मिलने पर चंपावत पुलिस ने नेपाल पुलिस को सूचना दी, लेकिन छापेमारी से पहले ही रैकेट के लोग फरार हो गए.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.