ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @5PM - uttarakhand top 10 news

कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन करने वालों पर पुलिस सख्त. हरदा के बिजली पानी फ्री किए जाने की घोषणा का हीरा सिंह बिष्ट ने किया समर्थन. पढ़िए शाम 5 बजे की 10 बड़ी खबरें..

top ten news uttarakhand
top ten news uttarakhand
author img

By

Published : Nov 20, 2020, 5:01 PM IST

1- कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन करने वालों पर पुलिस सख्त, अब तक इतना वसूला जुर्माना

कोरोनाकाल में गाइडलाइन का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई अमल में लाई जा रही है.वहीं दून पुलिस द्वारा सबसे अधिक बिना मास्क पहने व्यक्तियों का चालान करने के साथ-साथ सबसे अधिक मास्कों और सैनिटाइजर का भी वितरण किया गया. देहरादून पुलिस द्वारा किये गये चालानों की संख्या और धनराशि उत्तराखंड में सबसे अधिक है.

2 -हरदा के बिजली पानी फ्री किए जाने की घोषणा का हीरा सिंह बिष्ट ने किया समर्थन

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की ओर से प्रदेशवासियों को बिजली पानी मुफ्त दिए जाने के बयान का पूर्व कैबिनेट मंत्री हीरा सिंह बिष्ट ने समर्थन किया है. उन्होंने कहा कि हरीश रावत ने अपनी जो दिल की बात रखी है, वो स्वागत योग्य है. यदि कांग्रेस 2022 के चुनावों में सत्ता में वापसी करती है तो इस दिशा में काम किया जाएगा.

3- हरिद्वार रेलवे स्टेशन के बाहर अश्लील इशारे करने वाली 8 महिलाएं गिरफ्तार

हरिद्वार एसपी सिटी के आदेश पर 8 महिलाएं को रेलवे स्टेशन के गेट के बाहर से गिरफ्तार किया गया. आरोप है कि ये सभी महिलाएं रेलवे स्टेशन के बाहर खड़ी होकर आने जाने वाले लोगों को अश्लील इशारे कर रही थी.

4- यूएस नगर में चाइल्ड पोर्नोग्राफी के मामले, एसएसपी ने दिए मुकदमा दर्ज करने के निर्देश

प्रदेश में इन दिनों चाइल्ड पोर्नोग्राफी का मामले लगातार बढ़ते ही जा रहा है. उधम सिंह नगर के 3 थाना क्षेत्रों में चाइल्ड पोर्नोग्राफी के मामले सामने आए हैं. एसएसपी के निर्देश के बाद रुद्रपुर, काशीपुर और खटीमा में मुकदमा दर्ज किया जा रहा है.

5- OLX पर स्कूटी बेचने के नाम पर ठगी करने वाला शातिर गिरफ्तार

उत्तरकाशी की धरासू थाना पुलिस ने OLX पर स्कूटी बेचने के नाम पर 80 हजार ठगने वाले शातिर व्यक्ति को राजस्थान से गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमे दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

6 -बसपा नेता महापंचायत में करेंगे चैंपियन के कारनामों का खुलासा, जानिए मामला

लक्सर किसान सहकारी समिति के चेयरमैन व वरिष्ठ बसपा नेता विशाल चौधरी और उनके पिता को अपशब्द कहे जाने के मामले में विधायक के खिलाफ कोई कार्रवाई न होने पर आक्रोश है. इसको लेकर उन्होंने 36 बिरादरियों की महापंचायत बुलाने का ऐलान किया है.

7 -रुड़की: अवैध रूप से लगाए जा रहे मोबाइल टावर का स्थानीय लोगों ने किया विरोध

हरिद्वार जिले के रुड़की स्थित शिवपुरम कॉलोनी के एक मकान में रातों रात अवैध रूप से मोबाइल टावर लगाया जा रहा था. स्थानीय लोगों ने अवैध रूप से लगाए जा रहे मोबाइल टावर की शिकायत विकास प्राधिकरण से की है.

8- लक्सर शुगर मिल में गन्ना पेराई सत्र शुरू, 1 करोड़ 41 लाख क्विंटल का रखा लक्ष्य

लक्सर शुगर मिल के पेराई सत्र का पारंपरिक रीति-रिवाज से पूजापाठ करके शुभारंभ किया गया. 1 करोड़ 41 लाख क्विंटल गन्ना पेराई का लक्ष्य रखा गया है.

9- 15 बीघा जमीन से हटाया गया अतिक्रमण, भारी पुलिस बल के बीच प्रशासन ने की कार्रवाई

तहसील प्रशासन ने अतिक्रमण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. डोईवाला तहसील के अंतर्गत माजरी ग्रांट ग्राम सभा में जाखन नदी किनारे घेरी गई 15 बीघा जमीन से भारी पुलिस बल के बीच अतिक्रमण हटाया गया. तहसीलदार रेखा आर्य ने बताया कि एक महिला द्वारा माजरी ग्रांट में नदी श्रेणी की जमीन पर झोपड़ियां डालकर कब्जा किया गया था, जिसे हटा दिया गया है.

10- चमोली: भालू के हमले से महिला की मौत, विकासखंड घाट की घटना

विकासखंड घाट स्थित वादुक गांव के पास मवेशियों के लिए घास लेने जंगल जा रही महिला पर भालू ने हमला कर दिया. इस जानलेवा हमले में महिला की मौत हो गई. महिला के साथ जंगल जा रही अन्य दो महिलाओं ने भागकर किसी तरह अपनी जान बचाई और ग्रामीणों को इसकी जानकारी दी. मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने वन विभाग के अधिकारियों को घटना की सूचना दी है.

1- कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन करने वालों पर पुलिस सख्त, अब तक इतना वसूला जुर्माना

कोरोनाकाल में गाइडलाइन का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई अमल में लाई जा रही है.वहीं दून पुलिस द्वारा सबसे अधिक बिना मास्क पहने व्यक्तियों का चालान करने के साथ-साथ सबसे अधिक मास्कों और सैनिटाइजर का भी वितरण किया गया. देहरादून पुलिस द्वारा किये गये चालानों की संख्या और धनराशि उत्तराखंड में सबसे अधिक है.

2 -हरदा के बिजली पानी फ्री किए जाने की घोषणा का हीरा सिंह बिष्ट ने किया समर्थन

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की ओर से प्रदेशवासियों को बिजली पानी मुफ्त दिए जाने के बयान का पूर्व कैबिनेट मंत्री हीरा सिंह बिष्ट ने समर्थन किया है. उन्होंने कहा कि हरीश रावत ने अपनी जो दिल की बात रखी है, वो स्वागत योग्य है. यदि कांग्रेस 2022 के चुनावों में सत्ता में वापसी करती है तो इस दिशा में काम किया जाएगा.

3- हरिद्वार रेलवे स्टेशन के बाहर अश्लील इशारे करने वाली 8 महिलाएं गिरफ्तार

हरिद्वार एसपी सिटी के आदेश पर 8 महिलाएं को रेलवे स्टेशन के गेट के बाहर से गिरफ्तार किया गया. आरोप है कि ये सभी महिलाएं रेलवे स्टेशन के बाहर खड़ी होकर आने जाने वाले लोगों को अश्लील इशारे कर रही थी.

4- यूएस नगर में चाइल्ड पोर्नोग्राफी के मामले, एसएसपी ने दिए मुकदमा दर्ज करने के निर्देश

प्रदेश में इन दिनों चाइल्ड पोर्नोग्राफी का मामले लगातार बढ़ते ही जा रहा है. उधम सिंह नगर के 3 थाना क्षेत्रों में चाइल्ड पोर्नोग्राफी के मामले सामने आए हैं. एसएसपी के निर्देश के बाद रुद्रपुर, काशीपुर और खटीमा में मुकदमा दर्ज किया जा रहा है.

5- OLX पर स्कूटी बेचने के नाम पर ठगी करने वाला शातिर गिरफ्तार

उत्तरकाशी की धरासू थाना पुलिस ने OLX पर स्कूटी बेचने के नाम पर 80 हजार ठगने वाले शातिर व्यक्ति को राजस्थान से गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमे दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

6 -बसपा नेता महापंचायत में करेंगे चैंपियन के कारनामों का खुलासा, जानिए मामला

लक्सर किसान सहकारी समिति के चेयरमैन व वरिष्ठ बसपा नेता विशाल चौधरी और उनके पिता को अपशब्द कहे जाने के मामले में विधायक के खिलाफ कोई कार्रवाई न होने पर आक्रोश है. इसको लेकर उन्होंने 36 बिरादरियों की महापंचायत बुलाने का ऐलान किया है.

7 -रुड़की: अवैध रूप से लगाए जा रहे मोबाइल टावर का स्थानीय लोगों ने किया विरोध

हरिद्वार जिले के रुड़की स्थित शिवपुरम कॉलोनी के एक मकान में रातों रात अवैध रूप से मोबाइल टावर लगाया जा रहा था. स्थानीय लोगों ने अवैध रूप से लगाए जा रहे मोबाइल टावर की शिकायत विकास प्राधिकरण से की है.

8- लक्सर शुगर मिल में गन्ना पेराई सत्र शुरू, 1 करोड़ 41 लाख क्विंटल का रखा लक्ष्य

लक्सर शुगर मिल के पेराई सत्र का पारंपरिक रीति-रिवाज से पूजापाठ करके शुभारंभ किया गया. 1 करोड़ 41 लाख क्विंटल गन्ना पेराई का लक्ष्य रखा गया है.

9- 15 बीघा जमीन से हटाया गया अतिक्रमण, भारी पुलिस बल के बीच प्रशासन ने की कार्रवाई

तहसील प्रशासन ने अतिक्रमण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. डोईवाला तहसील के अंतर्गत माजरी ग्रांट ग्राम सभा में जाखन नदी किनारे घेरी गई 15 बीघा जमीन से भारी पुलिस बल के बीच अतिक्रमण हटाया गया. तहसीलदार रेखा आर्य ने बताया कि एक महिला द्वारा माजरी ग्रांट में नदी श्रेणी की जमीन पर झोपड़ियां डालकर कब्जा किया गया था, जिसे हटा दिया गया है.

10- चमोली: भालू के हमले से महिला की मौत, विकासखंड घाट की घटना

विकासखंड घाट स्थित वादुक गांव के पास मवेशियों के लिए घास लेने जंगल जा रही महिला पर भालू ने हमला कर दिया. इस जानलेवा हमले में महिला की मौत हो गई. महिला के साथ जंगल जा रही अन्य दो महिलाओं ने भागकर किसी तरह अपनी जान बचाई और ग्रामीणों को इसकी जानकारी दी. मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने वन विभाग के अधिकारियों को घटना की सूचना दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.