- VIRAL VIDEO: मित्र पुलिस का क्रूर चेहरा, महिला को बेरहमी से पीटा
राजधानी देहरादून में मित्र पुलिस का बेरहम चेहरा सामने आया है. पुलिसकर्मियों ने एक बार फिर खाकी को दागदार किया है. ताजा मामला नेहरू कॉलोनी थाना क्षेत्र का है, जहां एक दारोगा और सिपाही ने बीती रात एक महिला के साथ उसी के घर पर मारपीट की. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो सामने आने के बाद पुलिस मुख्यालय ने इस मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं.
- बंदरकोट में खुला गंगोत्री हाईवे, गंगनानी में बीआरओ की कोशिशें जारी
मॉनसून सीजन में पहाड़ों पर गंगोत्री और यमुनोत्री हाईवे के खुलने और बंद होने का सिलसिला लगातार जारी है. मंगलवार को यमुनोत्री हाईवे करीब 28 घंटे बाद खुला. तो वहीं, बुधवार सुबह गंगोत्री हाईवे बंदरकोट सहित गंगनानी के समीप मलबा और बोल्डर आने के कारण बंद हो गया. हालांकि, बीआरओ ने बंदरकोट में गंगोत्री हाईवे खोल दिया है जबकि, गंगनानी में कार्य जारी है.
- यातायात बाधित होने से ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे लोगों के लिए बना सिरदर्द
ऑल वेदर रोड परियोजना के कार्य से ऋषिकेश से लेकर फरासु तक बदरीनाथ मार्ग संवेदनशील बना हुआ है. यहां कई स्थानों पर आवाजाही खतरनाक हो गयी है. सड़क चौड़ीकरण में लगे मजदूरों की जान पर भी हमेशा खतरा बना रहता है. आवाजाही कर रहे वाहनों पर ही कई बार पत्थर भी गिर चुके हैं.
- उत्तराखंड को नई सौगात, इंटरनेशनल लेवल का बनेगा दून रेलवे स्टेशन
केंद्रीय रेल मंत्रालय लगातार उत्तराखंड को नई सौगात दे रहा है. ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन के बाद अब देहरादून स्टेशन की सूरत भी बदलने वाली है. दून रेलवे स्टेशन को अब इंटरनेशनल लेवल का बनाने की तैयारी शुरू हो गई है.
- देहरादून: शहरी विकास मंत्री और शिक्षा मंत्री की मौजूदगी में हुई कैबिनेट उपसमिति की बैठक
शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक और शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे की मौजूदगी में कैबिनेट उपसमिति की बैठक हुई. जिसमें राज्य में मौजूद वर्ग-4 की भूमि के अवैध कब्जाधारकों और वर्ग-3 की भूमि के पट्टेदारों या फिर कब्जाधारकों को भूमिधारी का अधिकार दिये जाने के संबध में चर्चा हुई. इस मामले को कैबिनेट में लाने की तैयारी की जा रही है.
- स्मार्ट सिटी कार्यों की समीक्षा बैठक, डीएम बोले- व्यवस्थित तरीके से करें सभी काम
स्मार्ट सिटी के कामों को सुनियोजित और व्यवस्थित रूप से किए जाने को लेकर जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं. वहीं, जिलाधिकारी ने स्मार्ट सिटी के कामों की समीक्षा के दौरान निर्माण कार्यों के कारण लोगों को हो रही परेशानी को देखते हुए कई महत्वपूर्ण निर्णय भी लिए हैं.
- देहरादून: कोरोनाकाल में पानी हुआ महंगा, उपभोक्ताओं की जेब पर पड़ेगा भार
कोरोना संकट काल में पहले ही आम जनमानस आर्थिक तंगी के दौर से गुजर रहा हैं. वहीं अब उत्तराखंड जल संस्थान ने पानी के दामों में बढ़ोतरी कर दी है. जिससे अब लोगों की जेब पर इसका असर पड़ना लाजिमी है.
- रामनगर: कॉर्बेट पार्क में गश्त के दौरान कर्मचारी पर बाघ ने किया हमला, हालत गंभीर
कॉर्बेट पार्क के बिजरानी जोन में टाइगर प्रोटेक्शन फोर्स के कर्मचारी पर बाघ ने किया हमला. बाघ के हमले में कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे उपचार के लिए निजी अस्पताल ले जाया गया है. जहां उसका उपचार किया जा रहा है.
- गढ़वाल केंद्रीय विवि. में फ्रंटफुट पर ABVP, कुलसचिव के खिलाफ खोला मोर्चा
हेमवंती नंदन गढ़वाल केंद्रीय विवि. के बिड़ला परिसर में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्रों ने जमकर नारेबाजी की. छात्रों ने विवि. प्रशासन पर छात्रों की मार्कशीट व अन्य समस्याओं को लेकर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया. इस दौरान छात्र जब कुलसचिव से मिलने की मांग कर रहे थे तब सुरक्षाकर्मियों से साथ उनकी जमकर तू-तू-मैं-मैं हुई.
- लोक गायक नरेंद्र सिंह नेगी ने किया 'तू हिटदि जा' पुस्तक का विमोचन
उत्तराखंड के प्रसिद्ध लोक गायक नरेंद्र सिंह नेगी ने आज अपने आवास पौड़ी में गढ़वाली पुस्तक 'तू हिटदि जा' गीत संग्रह का विमोचन किया. जिसमें गढ़वाली बोली के संरक्षण से जुड़े कई लोग मौजूद रहे. इस मौके पर गढ़रत्न नेगी ने बताया कि गढ़वाली बोली के संरक्षण के लिए तमाम प्रयास किए जा रहे हैं. जो भविष्य में मील का पत्थर साबित होंगे.
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @5PM
राजधानी देहरादून में मित्र पुलिस का बेरहम चेहरा सामने आया है. जहां दारोगा और सिपाही ने एक महिला के साथ उसी के घर पर मारपीट की. वहीं, गंगोत्री हाईवे बंदरकोट सहित गंगनानी के समीप मलबा और बोल्डर आने के कारण बंद हो गया है.
TOP NEWS
- VIRAL VIDEO: मित्र पुलिस का क्रूर चेहरा, महिला को बेरहमी से पीटा
राजधानी देहरादून में मित्र पुलिस का बेरहम चेहरा सामने आया है. पुलिसकर्मियों ने एक बार फिर खाकी को दागदार किया है. ताजा मामला नेहरू कॉलोनी थाना क्षेत्र का है, जहां एक दारोगा और सिपाही ने बीती रात एक महिला के साथ उसी के घर पर मारपीट की. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो सामने आने के बाद पुलिस मुख्यालय ने इस मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं.
- बंदरकोट में खुला गंगोत्री हाईवे, गंगनानी में बीआरओ की कोशिशें जारी
मॉनसून सीजन में पहाड़ों पर गंगोत्री और यमुनोत्री हाईवे के खुलने और बंद होने का सिलसिला लगातार जारी है. मंगलवार को यमुनोत्री हाईवे करीब 28 घंटे बाद खुला. तो वहीं, बुधवार सुबह गंगोत्री हाईवे बंदरकोट सहित गंगनानी के समीप मलबा और बोल्डर आने के कारण बंद हो गया. हालांकि, बीआरओ ने बंदरकोट में गंगोत्री हाईवे खोल दिया है जबकि, गंगनानी में कार्य जारी है.
- यातायात बाधित होने से ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे लोगों के लिए बना सिरदर्द
ऑल वेदर रोड परियोजना के कार्य से ऋषिकेश से लेकर फरासु तक बदरीनाथ मार्ग संवेदनशील बना हुआ है. यहां कई स्थानों पर आवाजाही खतरनाक हो गयी है. सड़क चौड़ीकरण में लगे मजदूरों की जान पर भी हमेशा खतरा बना रहता है. आवाजाही कर रहे वाहनों पर ही कई बार पत्थर भी गिर चुके हैं.
- उत्तराखंड को नई सौगात, इंटरनेशनल लेवल का बनेगा दून रेलवे स्टेशन
केंद्रीय रेल मंत्रालय लगातार उत्तराखंड को नई सौगात दे रहा है. ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन के बाद अब देहरादून स्टेशन की सूरत भी बदलने वाली है. दून रेलवे स्टेशन को अब इंटरनेशनल लेवल का बनाने की तैयारी शुरू हो गई है.
- देहरादून: शहरी विकास मंत्री और शिक्षा मंत्री की मौजूदगी में हुई कैबिनेट उपसमिति की बैठक
शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक और शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे की मौजूदगी में कैबिनेट उपसमिति की बैठक हुई. जिसमें राज्य में मौजूद वर्ग-4 की भूमि के अवैध कब्जाधारकों और वर्ग-3 की भूमि के पट्टेदारों या फिर कब्जाधारकों को भूमिधारी का अधिकार दिये जाने के संबध में चर्चा हुई. इस मामले को कैबिनेट में लाने की तैयारी की जा रही है.
- स्मार्ट सिटी कार्यों की समीक्षा बैठक, डीएम बोले- व्यवस्थित तरीके से करें सभी काम
स्मार्ट सिटी के कामों को सुनियोजित और व्यवस्थित रूप से किए जाने को लेकर जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं. वहीं, जिलाधिकारी ने स्मार्ट सिटी के कामों की समीक्षा के दौरान निर्माण कार्यों के कारण लोगों को हो रही परेशानी को देखते हुए कई महत्वपूर्ण निर्णय भी लिए हैं.
- देहरादून: कोरोनाकाल में पानी हुआ महंगा, उपभोक्ताओं की जेब पर पड़ेगा भार
कोरोना संकट काल में पहले ही आम जनमानस आर्थिक तंगी के दौर से गुजर रहा हैं. वहीं अब उत्तराखंड जल संस्थान ने पानी के दामों में बढ़ोतरी कर दी है. जिससे अब लोगों की जेब पर इसका असर पड़ना लाजिमी है.
- रामनगर: कॉर्बेट पार्क में गश्त के दौरान कर्मचारी पर बाघ ने किया हमला, हालत गंभीर
कॉर्बेट पार्क के बिजरानी जोन में टाइगर प्रोटेक्शन फोर्स के कर्मचारी पर बाघ ने किया हमला. बाघ के हमले में कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे उपचार के लिए निजी अस्पताल ले जाया गया है. जहां उसका उपचार किया जा रहा है.
- गढ़वाल केंद्रीय विवि. में फ्रंटफुट पर ABVP, कुलसचिव के खिलाफ खोला मोर्चा
हेमवंती नंदन गढ़वाल केंद्रीय विवि. के बिड़ला परिसर में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्रों ने जमकर नारेबाजी की. छात्रों ने विवि. प्रशासन पर छात्रों की मार्कशीट व अन्य समस्याओं को लेकर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया. इस दौरान छात्र जब कुलसचिव से मिलने की मांग कर रहे थे तब सुरक्षाकर्मियों से साथ उनकी जमकर तू-तू-मैं-मैं हुई.
- लोक गायक नरेंद्र सिंह नेगी ने किया 'तू हिटदि जा' पुस्तक का विमोचन
उत्तराखंड के प्रसिद्ध लोक गायक नरेंद्र सिंह नेगी ने आज अपने आवास पौड़ी में गढ़वाली पुस्तक 'तू हिटदि जा' गीत संग्रह का विमोचन किया. जिसमें गढ़वाली बोली के संरक्षण से जुड़े कई लोग मौजूद रहे. इस मौके पर गढ़रत्न नेगी ने बताया कि गढ़वाली बोली के संरक्षण के लिए तमाम प्रयास किए जा रहे हैं. जो भविष्य में मील का पत्थर साबित होंगे.