ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @5PM - Uttarakhand latest news

अभिनेता सुंशात सिंह राजपूत ने आज मुंबई के बांद्रा स्थित अपने आवास पर आत्महत्या कर ली. इस पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा- स्तब्ध हूं. इसके साथ ही उत्तराखंड की बोर्ड परीक्षाएं 20 से 30 जून के बीच होंगी, विभाग ने इसकी तैयारियां शुरू कर दी हैं. पढ़िए शाम 5 बजे की 10 बड़ी खबरें...

uttarakhand top ten news
uttarakhand top ten news
author img

By

Published : Jun 14, 2020, 5:01 PM IST

1- सुशांत राजपूत के निधन पर फिल्म जगत ने जताया शोक, पीएम बोले- स्तब्ध हूं

बॉलीवुड के स्टार अभिनेता सुंशात सिंह राजपूत ने आज मुंबई के बांद्रा स्थित अपने आवास पर आत्महत्या कर ली. इस पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा है कि सुशांत सिंह राजपूत ... एक उज्ज्वल युवा अभिनेता बहुत जल्द चले गए. उन्होंने टीवी और फिल्मों में काम किया. मनोरंजन की दुनिया में उनके उदय ने कई लोगों को प्रेरित किया और वह कई यादगार प्रदर्शनों में पीछे रह गए. उनके निधन से स्तब्ध. मेरे विचार उनके परिवार और प्रशंसकों के साथ हैं. शांति.

2- 20 से 23 जून के बीच होंगी उत्तराखंड बोर्ड परीक्षाएं

कोरोना महामारी के चलते हुए लॉकडाउन में स्थगित हुई 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं की तिथि निर्धारित की जा चुकी है. वहीं बची हुई उत्तराखंड बोर्ड की परीक्षा 20 से 23 जून के बीच होनी है, जिसकी तैयारियां 15 जून से शुरू हो जाएंगी. वहीं शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय ने बताया कि इस महामारी के दौर में बच्चों की परीक्षा कराना बहुत ही चुनौतीपूर्ण कार्य है.

3- गंगा की स्वच्छता का सर्वेक्षण, नमामि गंगे के कार्यों पर बनेगी डॉक्यूमेंट्री

राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन की टीम गंगोत्री से गंगा स्वच्छता का सर्वेक्षण कार्य कर रही है. इस दौरान टीम लॉकडाउन के दौरान गंगा में आए बदलाव और स्वच्छता के साथ-साथ जल प्रवाह की शुद्धता की जांच करेगी. इस अभियान के प्रथम चरण में गौमुख से लेकर देवप्रयाग तक टीम सर्वे कर रही है.

4- रुड़की में कोरोना के दो और कोरोना पॉजिटिव मिले

रुड़की के कस्बा मंगलौर में दो और नए कोरोना पॉजिटिव के मामले सामने आए हैं. कुछ दिनों पहले कुवैत और दिल्ली से लौटे दो युवकों के सैंपल लिए गए थे. जिनकी आज कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिसके बाद मेडिकल टीम दोनों युवकों को आइसोलोशन वार्ड में भर्ती कराने के लिए हरिद्वार मेला हॉस्पिटल ले गई.

5- विस अध्यक्ष ने विधायक निधि से 50 लाख देने की घोषणा

विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद्र अग्रवाल ने अपने विधानसभा के विकास कार्यों में तेजी लाने के लिए कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर चर्चा की. उन्होंने विभिन्न ग्राम पंचायतों में सड़क निर्माण, एलईडी स्ट्रीट लाइट एवं सीसीटीवी कैमरे लगवाने के लिए विधायक निधि से 50 लाख रुपए देने का घोषणा की.

6- पुलिस ने उपखनिज से भरे ओवरलोडिंग वाहनों को किया सीज, खनन कारोबारियों में मची खलबली

कोतवाली कोटद्वार के कलालघाटी चौकी प्रभारी ने चिल्लरखाल चेक पोस्ट पर चेकिंग के दौरान ओवरलोडिंग तीन डंपर व चार ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को पकड़ा. जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सभी वाहनों को सीज कर दिया है. चौकी प्रभारी की इस कार्रवाई से खनन कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है.

7- राजस्व के लिए मजदूरों की जान से खेल रहा वन विकास निगम

खटीमा में टनकपुर शारदा नदी के खनन क्षेत्र में बड़ा हादसा होने से बच गया. शारदा नदी का जल स्तर अचानक बढ़ गया था. जिसमें खनन के कई वाहन फंस गए थे. हालांकि इस दौरान वहां मौजूद लोग जैसे-तैसे अपनी जान बचाकर नदी से बाहर निकल आए. हालांकि बड़ा हादसा होते- होते बच गया.

8- रुद्रपुर में कोर्ट के आदेश पर युवक के खिलाफ रेप का मुकदमा दर्ज

कोर्ट के आदेश पर रुद्रपुर कोतवाली ने युवक के खिलाफ रेप का मुकदमा दर्ज किया है. पीड़िता का आरोप है कि गदरपुर के गुरबाज विर्क नाम के शख्स ने ब्लैकमेल कर उसके साथ रेप किया और विरोध करने पर वीडियो वायरल कर जान से मारने की धमकी दी. मामले की शिकायत पर पुलिस द्वारा कोई उचित कदम नहीं उठाने के बाद उन्होंने कोर्ट की शरण ली.

9- आर्थिक तंगी के चलते परिजनों ने अस्पताल में छोड़ा नवजात, डॉक्टर ने फीस की माफ

उधम सिंह नगर के काशीपुर में एक गरीब परिवार ने अपने नवजात बच्चे को प्राइवेट अस्पताल में छोड़ दिया था. बताया जा रहा है, कि बच्चे के परिजनों के पास पैसे नहीं थे, जिससे वो अस्पताल की फीस का भुगतान करने में असमर्थ थे. डॉ. अर्चना चौहान ने बताया कि उस परिवार की आर्थिक स्थिति देखते हुए फीस में कुछ राहत दी गई है.

10- हल्द्वानी में कोरोना के 210 मरीजों की हुई घर वापसी, 17 का इलाज जारी

सुशीला तिवारी कोविड-19 स्पेशलिस्ट अस्पताल से कोरोना के 210 मरीज ठीक होकर अपने घर वापस जा चुके हैं, जबकि वर्तमान में 17 कोरोना पॉजिटिव मरीजों का इलाज चल रहा है. जिसमें 5 मरीजों की हालत नाजुक है. गंभीर रूप से बीमार कोरोना मरीज अन्य बीमारियों से भी ग्रसित हैं.

1- सुशांत राजपूत के निधन पर फिल्म जगत ने जताया शोक, पीएम बोले- स्तब्ध हूं

बॉलीवुड के स्टार अभिनेता सुंशात सिंह राजपूत ने आज मुंबई के बांद्रा स्थित अपने आवास पर आत्महत्या कर ली. इस पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा है कि सुशांत सिंह राजपूत ... एक उज्ज्वल युवा अभिनेता बहुत जल्द चले गए. उन्होंने टीवी और फिल्मों में काम किया. मनोरंजन की दुनिया में उनके उदय ने कई लोगों को प्रेरित किया और वह कई यादगार प्रदर्शनों में पीछे रह गए. उनके निधन से स्तब्ध. मेरे विचार उनके परिवार और प्रशंसकों के साथ हैं. शांति.

2- 20 से 23 जून के बीच होंगी उत्तराखंड बोर्ड परीक्षाएं

कोरोना महामारी के चलते हुए लॉकडाउन में स्थगित हुई 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं की तिथि निर्धारित की जा चुकी है. वहीं बची हुई उत्तराखंड बोर्ड की परीक्षा 20 से 23 जून के बीच होनी है, जिसकी तैयारियां 15 जून से शुरू हो जाएंगी. वहीं शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय ने बताया कि इस महामारी के दौर में बच्चों की परीक्षा कराना बहुत ही चुनौतीपूर्ण कार्य है.

3- गंगा की स्वच्छता का सर्वेक्षण, नमामि गंगे के कार्यों पर बनेगी डॉक्यूमेंट्री

राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन की टीम गंगोत्री से गंगा स्वच्छता का सर्वेक्षण कार्य कर रही है. इस दौरान टीम लॉकडाउन के दौरान गंगा में आए बदलाव और स्वच्छता के साथ-साथ जल प्रवाह की शुद्धता की जांच करेगी. इस अभियान के प्रथम चरण में गौमुख से लेकर देवप्रयाग तक टीम सर्वे कर रही है.

4- रुड़की में कोरोना के दो और कोरोना पॉजिटिव मिले

रुड़की के कस्बा मंगलौर में दो और नए कोरोना पॉजिटिव के मामले सामने आए हैं. कुछ दिनों पहले कुवैत और दिल्ली से लौटे दो युवकों के सैंपल लिए गए थे. जिनकी आज कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिसके बाद मेडिकल टीम दोनों युवकों को आइसोलोशन वार्ड में भर्ती कराने के लिए हरिद्वार मेला हॉस्पिटल ले गई.

5- विस अध्यक्ष ने विधायक निधि से 50 लाख देने की घोषणा

विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद्र अग्रवाल ने अपने विधानसभा के विकास कार्यों में तेजी लाने के लिए कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर चर्चा की. उन्होंने विभिन्न ग्राम पंचायतों में सड़क निर्माण, एलईडी स्ट्रीट लाइट एवं सीसीटीवी कैमरे लगवाने के लिए विधायक निधि से 50 लाख रुपए देने का घोषणा की.

6- पुलिस ने उपखनिज से भरे ओवरलोडिंग वाहनों को किया सीज, खनन कारोबारियों में मची खलबली

कोतवाली कोटद्वार के कलालघाटी चौकी प्रभारी ने चिल्लरखाल चेक पोस्ट पर चेकिंग के दौरान ओवरलोडिंग तीन डंपर व चार ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को पकड़ा. जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सभी वाहनों को सीज कर दिया है. चौकी प्रभारी की इस कार्रवाई से खनन कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है.

7- राजस्व के लिए मजदूरों की जान से खेल रहा वन विकास निगम

खटीमा में टनकपुर शारदा नदी के खनन क्षेत्र में बड़ा हादसा होने से बच गया. शारदा नदी का जल स्तर अचानक बढ़ गया था. जिसमें खनन के कई वाहन फंस गए थे. हालांकि इस दौरान वहां मौजूद लोग जैसे-तैसे अपनी जान बचाकर नदी से बाहर निकल आए. हालांकि बड़ा हादसा होते- होते बच गया.

8- रुद्रपुर में कोर्ट के आदेश पर युवक के खिलाफ रेप का मुकदमा दर्ज

कोर्ट के आदेश पर रुद्रपुर कोतवाली ने युवक के खिलाफ रेप का मुकदमा दर्ज किया है. पीड़िता का आरोप है कि गदरपुर के गुरबाज विर्क नाम के शख्स ने ब्लैकमेल कर उसके साथ रेप किया और विरोध करने पर वीडियो वायरल कर जान से मारने की धमकी दी. मामले की शिकायत पर पुलिस द्वारा कोई उचित कदम नहीं उठाने के बाद उन्होंने कोर्ट की शरण ली.

9- आर्थिक तंगी के चलते परिजनों ने अस्पताल में छोड़ा नवजात, डॉक्टर ने फीस की माफ

उधम सिंह नगर के काशीपुर में एक गरीब परिवार ने अपने नवजात बच्चे को प्राइवेट अस्पताल में छोड़ दिया था. बताया जा रहा है, कि बच्चे के परिजनों के पास पैसे नहीं थे, जिससे वो अस्पताल की फीस का भुगतान करने में असमर्थ थे. डॉ. अर्चना चौहान ने बताया कि उस परिवार की आर्थिक स्थिति देखते हुए फीस में कुछ राहत दी गई है.

10- हल्द्वानी में कोरोना के 210 मरीजों की हुई घर वापसी, 17 का इलाज जारी

सुशीला तिवारी कोविड-19 स्पेशलिस्ट अस्पताल से कोरोना के 210 मरीज ठीक होकर अपने घर वापस जा चुके हैं, जबकि वर्तमान में 17 कोरोना पॉजिटिव मरीजों का इलाज चल रहा है. जिसमें 5 मरीजों की हालत नाजुक है. गंभीर रूप से बीमार कोरोना मरीज अन्य बीमारियों से भी ग्रसित हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.