1- एक्शन मोड में स्वास्थ्य महानिदेशक, बेहतर संवाद और व्यवहार के लिए डॉक्टरों को दी जाएगी ट्रेनिंग
नवनियुक्त स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ. विनीता शाह पदभार संभालते ही एक्शन मोड पर हैं. उत्तराखंड प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाओं को पटरी पर लाने के लिए कवायद तेज कर दी है. साथ ही डॉक्टर्स और पैरामेडिकल स्टाफ को मरीजों से बेहतर संवाद के लिए ट्रेनिंग दिए जाने का फैसला लिया है.
2- बढ़ती महंगाई के खिलाफ उत्तराखंड में कांग्रेस का प्रदर्शन, फूंका सरकार का पुतला
उत्तराखंड में कांग्रेस ने बढ़ती महंगाई के खिलाफ भाजपा सरकार का पुतला फूंका. कांग्रेस का कहना है पिछले साल उत्तराखंड सरकार ने तीन बार बिजली के दाम बढ़ाए, जबकि एक बार फिर सरकार बिजली के दाम बढ़ाने जा रही है. भाजपा आम जनता को कर्ज के बोझ तले दबा रही है.
3- कांग्रेस ने की हल्द्वानी के बेघर 4500 परिवारों को बसाने की मांग, वन विभाग को सता रहा अतिक्रमण का डर
कांग्रेस नेता काजी निजामुद्दीन ने रेल मंत्रालय से हल्द्वानी के 4500 बेघर परिवारों को बसाने की मांग की है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को इसे मलिन बस्ती घोषित कर देना चाहिए जिससे कि लोगों को आसरा मिल सके. वहीं, अब वनभूलपुरा से सटी अपनी जमीन पर वन विभाग को अतिक्रमण होने का डर सता रहा है.
4- आज बेरोजगारी के खिलाफ नंगे पांव पदयात्रा निकालेंगे हरीश रावत, धरने में डटे युवाओं को दिया समर्थन
पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत आज बढ़ती बेरोजगारी के खिलाफ नंगे पांव पदयात्रा निकालेंगे. इससे पहले सोमवार को हरीश रावत ने एकता विहार पहुंकर आंदोलनकारियों को अपना समर्थन दिया और सरकार से धरना स्थल पर व्यवस्थाएं सुधारने का आग्रह किया.
5- देहरादून में 85 साल के दिव्यांग पिता को पीटते हैं बेटा और बहू, डीआईजी ने ऐसे की मदद
संपत्ति के लिए देहरादून के 85 साल के दिव्यांग बुजुर्ग को उनका बेटा और बहू मारते पीटते हैं. नए साल के पहले कार्य दिवस पर उत्तराखंड की मित्र पुलिस ने इस पीड़ित दिव्यांग बुजुर्ग की कानूनी रूप में मदद की है. इतना नहीं, उन्हें सरकारी गाड़ी से घर भी पहुंचाया. मित्र पुलिस के इस सराहनीय कदम की काफी तारीफ की जा रही है.
6- मैक्स हॉस्पिटल से ऋषभ पंत की पहली तस्वीर आई सामने, मदद करने वाले रजत और नीशु से की बात
ऋषभ पंत ने मैक्स अस्पताल में रजत और नीशु से मुलाकात की है. रजत और नीशु वो युवक हैं जिन्होंने हरियाणा रोडवेज के ड्राइवर कंडक्टर से पहले पहुंचकर मदद की थी. रजत और नीशु ने ही ऋषभ को ठंड से बचने के लिए कंबल दिया था और सिर पर खून को बहने से रोकने के लिए कपड़ा बांधा था.
7- लाहौर से उड़कर उत्तरकाशी आए थे पाकिस्तानी गुब्बारे झंडे! पाक वकील की पोस्ट से हुई पुष्टि
उत्तरकाशी में मिला पाकिस्तानी झंडा और बैनर लाहौर से उड़ाया गया था. इस बात की पुष्टि पाक वकील ने अपने फेसबुक अकाउंट से जानकारी देकर की है. इसके बाद जांच एजेंसियां व स्थानीय प्रशासन ने राहत की सांस ली है. वहीं, दूसरी तरफ घटना के बाद क्षेत्र में दूसरे समुदाय के लोगों को शक की निगाह से देखा जा रहा था.
8- उत्तरकाशी धर्मांतरण मामलाः नए कानून के तहत होगी कार्रवाई, 10 साल की हो सकती है सजा
उत्तरकाशी धर्मांतरण मामले में नए धर्मांतरण अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी. एडीजी लॉ एंड ऑर्डर वी मुरुगेशन ने कार्रवाई को लेकर स्पष्ट कर दिया है. उन्होंने कहा कि घटना 23 दिसंबर की है जबकि नया धर्मांतरण कानून का नोटिफिकेशन 22 दिसंबर को जारी हो गया था.
9- VIP के सुरक्षाकर्मियों ने लोगों के साथ की मारपीट, विरोध में मसूरी माल रोड किया जाम, पढ़ें पूरा मामला
मसूरी में वीआईपी के सुरक्षाकर्मियों द्वारा स्थानीय व्यक्ति के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. विरोध में लोगों ने माल रोड पर धरना देते हुए जाम लगाया. इस बीच लोगों की पुलिसकर्मियों के साथ नोकझोंक भी हुई. हंगामा माल रोड पर प्रतिबंधित समय में गाड़ियों के काफिले के साथ हूटर बजाने (Ruckus on playing hooters of vehicles) को लेकर हुआ.
10- जोशीमठ नगर में भू धंसाव से प्रभावित बेघर, जनप्रतिनिधियों ने जताई चिंता
जोशीमठ नगर (Chamoli Joshimath Nagar) में लगातार भू धंसाव से लोगों का जीना मुहाल हो गया है. लोगों के घरों में बड़ी-बड़ी दरारें पड़ी हुई हैं. समस्या समय के साथ बढ़ती जा रही है. लोग अपने घरों को खाली कर सुरक्षित स्थानों की तलाश में भटक रहे हैं. जिस पर स्थानीय प्रतिनिधि चिंता जता रहे हैं.