1- नववर्ष पर मुबारकबाद का सिलसिला जारी, सीएम धामी ने प्रदेशवासियों को दी बधाई
लोगों ने नूतन वर्ष का शनिवार रात जोरदार इस्तकबाल किया. रात 12 बजे से दोस्तों, रिश्तेदारों को नए साल की बधाई देने का सिलसिला शुरू हो गया. वहीं सीएम पुष्कर सिंह धामी ने भी प्रदेशवासियों को नववर्ष की शुभकामनाएं दी हैं. वहीं बीजेपी के बड़े नेता और कार्यकर्ता भी एक दूसरे को नववर्ष की बधाई दे रहे हैं.
2- New year 2023: जश्न में डूबा रहा पूरा उत्तराखंड, सरोवर नगरी में कुछ इस तरह किया नए साल का स्वागत
नए साल 2023 का जश्न मनाने के लिए दूर-दूर से पर्यटक नैनीताल पहुंचे थे. सभी ने भव्य तरीके से नए साल का जश्न मनाया. पर्यटकों ने मॉल रोड में की जमकर मस्ती की तो वहीं, होटल में आयोजित कार्यक्रमों में पर्यटक और स्थानीय लोग जमकर थिरके.
3- सादगी से मनाया गया महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरि का जन्मोत्सव, इन सांसदों ने लिया आशीर्वाद
हरिद्वार में महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरि का जन्मोत्सव (Birthday of Kailashanand Giri) सादगी से मनाया गया. समारोह में भाजपा सांसद मनोज तिवारी, रवि किशन और बेबी रानी मौर्य शामिल हुए. वहीं, सीएम धामी का कार्यक्रम रद्द हो गया है.
4- ऋषभ पंत की जान बचाने वाले ड्राइवर और कंडक्टर को सम्मानित करेगी उत्तराखंड सरकार, CM ने किया ऐलान
ऋषभ पंत की जान बचाने वाले रोडवेज बस के ड्राइवर सुशील कुमार और कंडक्टर परमजीत को उत्तराखंड सरकार 26 जनवरी को सम्मानित करने जा रही है. सीएम धामी ने कहा कि ड्राइवर सुशील कुमार और कंडक्टर परमजीत ने ऋषभ पंत की जान बचाई है. उनके इस सराहनीय कार्य के लिए उत्तराखंड सरकार सम्मानित करेगी.
5- डॉ. विनीता शाह ने संभाला उत्तराखंड की नई डीजी हेल्थ का पदभार, बताई प्राथमिकताएं
डॉ. विनीता शाह ने उत्तराखंड की नई डीजी हेल्थ का पदभार संभाल लिया है. डॉ. शैलजा भट्ट के रिटायर्ड होने के बाद डॉ. शाह को डीजी हेल्थ की जिम्मेदारी सौंपी गई है. पिथौरागढ़ की रहने वाली डॉ. विनीता शाह ने कानपूर के जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस किया है. डॉक्टर विनीता शाह इससे पहले डायरेक्टर मेडिकल हेल्थ एंड फैमिली वेलफेयर के पद भी रह चुकी हैं.
6- हल्द्वानी जेल में बंद पूर्व DFO किशनचंद की तबीयत बिगड़ी, AIIMS ऋषिकेश किया गया रेफर
भ्रष्टाचार के आरोपी में जेल में बंद पूर्व आईएफएस अधिकारी किशनचंद की तबीयत बिगड़ गई है. हल्द्वानी जेल से किशन चंद ऋषिकेश एम्स को भेजा गया है, जहां हृदय रोग का ऑपरेशन होगा. किशनचंद कॉर्बेट नेशनल पार्क के पाखरो रेंज में भ्रष्टाचार के आरोप में हल्द्वानी जेल में बंद है. विजिलेंस टीम ने किशनचंद को 23 तारीख को गाजियाबाद से गिरफ्तार किया था.
7- नहीं रहीं हंसी प्रहरी, लावारिस की तरह दी गई अंतिम विदाई, जानें किसने ली बेटे की जिम्मेदारी
कुमाऊं विवि से अंग्रेजी व राजनीति विज्ञान से एमए करने वाली और छात्रसंघ की पदाधिकारी रहीं अल्मोड़ा जिले की हंसी प्रहरी अब हमारे बीच नहीं रहीं. लावारिस की तरह हंसी को अंतिम विदाई दी गई. समाजसेवी भोला शर्मा ने उनका अंतिम संस्कार किया.
8- गौचर कार हादसा: मृतक की संख्या पहुंची तीन, थर्टी फर्स्ट पार्टी कर घर लौट रहे थे कार सवार
चमोली में गौचर दुआ कांडा मोटरमार्ग पर कार हादसे में मरने वालों की संख्या तीन हो गई है, जबकि एक घायल का अस्पताल में इलाज चल रहा है. कार हादसे में तीन लोगों की मौत से क्षेत्र में शोक की लहर है. बताया जा रहा है कि कार सवार दुआ से सिंद्रवाणी जाते वक्त हादसे का शिकार हुए हैं.
9- हरिद्वार: कच्ची शराब को लेकर आबकारी विभाग की ताबड़तोड़ छापेमारी, एक हजार लीटर लहन किया नष्ट
हरिद्वार में कच्ची शराब ब्रिक्री पर लगाम नहीं लग पा रही है. आए दिन पुलिस कच्ची शराब वालों के खिलाफ एक्शन ले रही है. शनिवार को भी आबकारी विभाग की टीम ने शहरी और ग्रामीण इलाकों में छापेमारी की. इस दौरान आबकारी टीम ने कच्ची शराब की कई भट्टियां और लहन नष्ट किया.
10- हरिद्वार में सड़क पर पलटी कार, वाहन में फंसे रहे सवार
हरिद्वार में देर रात एक कार भेल रानीपुर क्षेत्र में एक कार सड़क पर (car accident in haridwar) पलट गई. कार में तीन लोग सवार थे. तीनों लोग कार में फंस गए. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और कार को क्रेन से सीधा कराया. पुलिस ने बताया कि तीनों लोग नए साल का जश्न मनाकर घर लौट रहे थे, तभी उनकी कार के सामने नीलगाय आ गई.