1- विधानसभा से बर्खास्त 228 कर्मचारियों का धरना जारी, पुलिस से तीखी झड़प, दो महिला कर्मचारी गिरफ्तार
उत्तराखंड विधानसभा सचिवालय अवैध नियुक्ति मामले में बर्खास्त किए गये 228 कर्मचारियों का धरना प्रदर्शन जारी है. प्रदर्शनकारियों को धरना स्थल से उठाने पहुंची पुलिस से कर्मचारियों की झड़प हो गई. पुलिस ने सभी प्रदर्शनकारियों को विधानसभा के बाहर धरना स्थल से उठाकर एकता विहार स्थित धरना स्थल भेज दिया है.
2- ऋषिकेश में होंगे G20 के दो प्रोग्राम, विपक्ष बोला- सिर्फ योग करने न आएं मेहमान, सरकार करे ये काम
भारत ने 1 दिसंबर 2022 को इंडोनेशिया से जी20 का अध्यक्ष पद ग्रहण किया. इसके बाद 2023 में पहली बार भारत जी20 देशों की शिखर बैठक (G20 Summit) आयोजित कर रहा है. 1 दिसंबर, 2022 से 30 नवंबर, 2023 तक के लिए G20 की अध्यक्षता भारत के अंतर्गत है. इस अध्यक्षता के दौरान देशभर में 200 से अधिक G20 बैठकों की मेजबानी होनी है. उत्तराखंड के ऋषिकेश में भी जी20 के दो कार्यक्रम हैं.
3- एसिड अटैक पीड़ित गुलनाज का संघर्ष बना देश की सर्वाइवर के लिए मिसाल, सरकार को देने होंने 35 लाख
उत्तराखंड की एसिड अटैक पीड़िता गुलनाज खान का संघर्ष देश की पीड़िताओं के लिए मिसाल बन गया है. उत्तराखंड एचसी ने एसिड अटैक के मामले में सरकार को पीड़िता को 35 लाख रुपए मुआवजा राशि व इलाज पर खर्च होने वाले व्यय को वहन करने के निर्देश दिए हैं.
4- देहरादून में गुरुवार से शुरू होगा पुलिस वीक, 'उत्तराखंड पुलिस मंथन चुनौती एवं समाधान' है थीम
गुरुवार से उत्तराखंड पुलिस का तीन दिवसीय पुलिस वीक शुरू होगा. इस बार पुलिस वीक की थीम 'उत्तराखंड पुलिस मंथन चुनौती एवं समाधान' है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पुलिस वीक का शुभारंभ करेंगे. पुलिस वीक में पुलिस के जवानों और जनता को भी शामिल किया जाएगा.
5- वरिष्ठ पत्रकार योगेश भट्ट ने राज्य सूचना आयुक्त के रूप में ली शपथ, 3 वर्ष का होगा कार्यकाल
धामी सरकार द्वारा राज्य सूचना आयुक्त के रूप में नामित वरिष्ठ पत्रकार योगेश भट्ट ने राजभवन में पद एवं गोपनियता की शपथ ले ली है. राज्यपाल ले जनरल (सेवानिवृत) गुरमीत सिंह ने उन्हें शपथ दिलवाई. बता दें कि राज्य में काफी समय से राज्य सूचना आयुक्त का पद खाली पड़ा था. कई नामों पर मंथन के बाद धामी सरकार ने योगेश भट्ट का नाम फाइनल किया.
6- छात्रसंघ चुनाव नामांकन: देहरादून DAV में NSUI ने जारी किया संकल्प पत्र, नैनीताल DSB कॉलेज में भी उत्साह
उत्तराखंड के विश्वविद्यालयों में छात्रसंघ चुनाव का बिगुल बज चुका है. आज से नामांकन शुरू हो गए हैं. उत्तराखंड के छात्रों के लिहाज से सबसे बड़े कॉलेज डीएवी पीजी कॉलेज देहरादून (DAV PG College Dehradun) में 24 दिसंबर को चुनाव होने हैं. इसके लिए सभी छात्र संगठनों ने कमर कस ली है. एनएसयूआई ने अपना संकल्प पत्र जारी कर दिया है. डीएवी में NSUI और ABVP के बीच अध्यक्ष पद को लेकर टक्कर रहती है. वहीं, कुमाऊं विवि में भी 24 दिसंबर को छात्रसंघ चुनाव के लिए मतदान किए जाएंगे.
7- क्रिसमस और नए साल के जश्न में सजा नैनीताल, जिम कॉर्बेट 10 जनवरी तक फुल
क्रिसमस और नए साल के जश्न को लेकर नैनीताल पुलिस प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली है. पुलिस यातायात व्यवस्था के साथ-साथ वाहनों के लिए पार्किंग सहित अन्य व्यवस्थाएं दुरुस्त करने में जुटी हुई है. वहीं, जिम नेशनल कॉर्बेट पार्क के सभी पर्यटन जोन रात्रि विश्राम के साथ ही डे सफारी के लिए पैक हो चुके हैं.
8- रुद्रप्रयागः स्वामी माधवाश्रम अस्पताल के डॉक्टर पर वसूली का आरोप, ड्रेसिंग के नाम पर लिए ₹850
रुद्रप्रयाग जिला अस्पताल के चिकित्सक पर अवैध वसूली का आरोप लगा है. आरोप है कि एक महिला से पट्टी कराने की एवज में 850 रुपए लिए गए. इसके साथ ही डॉक्टरों पर बाहर से दवाई लिखने का भी आरोप है. खास बात ये है कि अस्पताल के सीएमओ भी अवैध वसूली की शिकायतें मिलने की बात कह रहे हैं.
9- उत्तरकाशी में विदेशी पर्यटक से उलझे स्कूली छात्र, फर्राटे भरते बच्चों पर कार्रवाई कब?
उत्तरकाशी में नाबालिग स्कूली बच्चे स्कूटी पाकर खूब फर्राटे भर रहे हैं, लेकिन पुलिस उन पर कोई कार्रवाई नहीं कर रही है. बीते दिनों भी बिना हेलमेट और ट्रिपलिंग कर तेज गति से जा रहे स्कूली बच्चे एक विदेशी पर्यटक से भिड़ गए. लोगों के बीच बचाव करने पर मामला शांत हुआ.
10- कोहरे के आगोश में समाई धर्मनगरी, विजिबिलिटी कम होने से रेंगते दिखाई दिए वाहन
हरिद्वार में इस सीजन में पहली बार कोहरा देखने को मिला है. धर्मनगरी में कोहरे (haridwar fog) ने लोगों की टेंशन बढ़ा दी है. कोहरे की वजह से वाहन रेंगते हुए दिखाई दिए. वहीं लोग ठंड से बचने के लिए अलाव का सहारा ले रहे हैं.