1- उत्तराखंड में बढ़ते जा रहे मानव तस्करी के आंकड़े, पिछले 3 साल में 35 मुकदमे, 94 गिरफ्तारी
उत्तराखंड में लगातार मानव तस्करी के आंकड़े बढ़ते जा रहे हैं. पिछले 3 सालों में ह्यूमन ट्रैफिकिंग के 35 मुकदमे दर्ज हुए हैं. इसमें 51 लोगों को रेस्क्यू किया गया है जिसमें बालक, बालिकाएं व महिलाएं शामिल हैं. इन 35 मुकदमों में 94 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है.
2- अंकिता भंडारी हत्याकांड: आरोपी पुलकित और सौरभ ने नार्को और पॉलीग्राफ टेस्ट के लिए दी सहमति
उत्तराखंड के बहुचर्चित अंकिता हत्याकांड (Ankita Bhandari murder case) की जांच SIT कर रही है. वहीं अंकिता भंडारी की हत्या के आरोपी अंकित ने नार्को टेस्ट (Narco test of accused in Ankita murder case) के लिए कोर्ट से 10 दिन का समय मांगा है. हत्याकांड के मामले में शामिल दो अन्य आरोपियों ने पहले ही नार्को टेस्ट के लिए सहमति दे दी है.
3- मंत्री गणेश जोशी बोले- किसान विकास के लिए अफसर 20 दिन ऑफिस तो 10 दिन फील्ड में रहें
किसानों की उत्पादन क्षमता बढ़ाने के लिए अब अधिकारियों को फील्ड विजिट करना जरूरी होगा. जिसमें 20 दिन ऑफिस तो 10 दिन फील्ड में रहना जरूरी होगा. कृषि व उद्यान मंत्री गणेश जोशी (Agriculture and Horticulture Minister Ganesh Joshi) ने आज कृषि व उद्यान विभाग की समीक्षा बैठक लेते हुए अधिकारियों को निर्देशित किया.
4- UKPCB ने 1700 से ज्यादा औद्योगिक इकाइयों की रद्द की NOC, 5 लाख नौकरियों पर खतरा
उत्तराखंड प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने 1700 से अधिक औद्योगिक इकाइयों की एनओसी रद्द का नोटिस जारी कर दिया है. उधर इस कार्रवाई पर इंडस्ट्री एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के अध्यक्ष पंकज गुप्ता ने आपत्ति जताई है. उनका कहना है कि ऐसे में राज्य की सैकड़ों औद्योगिक इकाइयों पर ताला लगने की नौबत आ गई है.
5- दम तोड़ रहे जीवनदायिनी वाहन, मरीजों की जान से किया जा रहा खिलवाड़
प्रदेश की बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था (Uttarakhand Health Department System) किसी से छुपी नहीं है. नैनीताल जनपद में 23 जीवनदायिनी 108 वाहन तैनात हैं. इसमें 13 वाहन चलने की स्थिति में नहीं हैं, लेकिन विभाग द्वारा इनको किसी तरह से सड़कों पर दौड़ाया जा रहा है, जो मरीजों की जान के लिए भी खतरा बने हुए हैं.
6- मंगलौर में खूनी संघर्ष के बाद 50 लोगों पर मुकदमा दर्ज, ड्रोन से तलाशी में मिली तलवार
मंगलौर में चुनावी रंजिश में हुए खूनी संघर्ष के बाद पुलिस ने गांव में मार्च निकाला. पुलिस के गांव पहुंचने पर भी फायरिंग की आवाज सुनाई दी. इसके बाद पुलिस ने ड्रोन से छतों की तलाशी ली. एक छत में तलवार मिली तो कई में ईंट पत्थर जमा मिले. पुलिस ने ये सभी चीजें मौके से हटा दी. पथराव और फायरिंग के मामले में प्रधान जावेद और प्रधान प्रत्याशी रहे हाकम समेत 50 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.
7- भाई की जान बचाने के लिए गुलदार से भिड़ गया था ये युवा, राष्ट्रीय वीरता पुरस्कार के लिए भेजा गया नाम
रुद्रप्रयाग के तमिंड गांव (Block Agastyamuni Tamind Village) के नितिन रावत का मंदिर जाते समय अचानक गुलदार से सामना हो गया था. इस समय उसके साथ उसका भाई भी था. 18 वर्षीय नितिन ने अदम्य साहस का परिचय देते हुए न सिर्फ अपनी बल्कि, अपने भाई की जान भी बचा ली.
8- कार की टक्कर से हवा में उछले बाइक सवार, घटना CCTV में कैद, देखें वीडियो
हल्द्वानी के मुखानी थाना क्षेत्र के कमलुवागांजा रोड में देर रात कार और बाइक की टक्कर हुई. टक्कर के बाद बाइक सवार तीन युवक हवा में उछलकर सड़क पर जा गिरे. घटना पास में ही लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. घटना में बाइक सवार तीनों युवकों को हल्की चोटें आई हैं. घटना में बाइक क्षतिग्रस्त हुई है. पुलिस का कहना है कि मामले में अभी तक कोई तहरीर नहीं मिली है.
9- मसूरी में राज्य आंदोलनकारियों का आंदोलन, शहीद स्थल पर निर्माण के खिलाफ आक्रोश
मसूरी शहीद स्थल पर निर्माण के खिलाफ राज्य आंदोलनकारियों ने आंदोलन किया. उन्होंने एमडीडीए और मसूरी प्रशासन पर मिलीभगत कर शहीद स्थल पर निर्माण करने का आरोप लगाया है. उन्होंने निर्माण ध्वस्त न करने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है.
10- ईटीवी भारत की खबर के बाद जागे अफसर, कालसी चकराता मोटर मार्ग से हटाया जा रहा मलबा
जौनसार बावर (Vikas Nagar Jaunsar Bawar) की लाइफ लाइन कहे जाने वाली कालसी चकराता मोटर लाइन (Kalsi Chakrata Motorway) पर जगह-जगह मलबे के लगे ढेर हादसे को दावत दे रहे हैं. इस खबर को ईटीवी भारत ने प्रमुख्ता से उठाया था. जिसके बाद पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों ने संज्ञान लेते हुए मार्ग से मलबे के ढेर हटाने शुरू कर दिए हैं.