ETV Bharat / state

दोपहर 3 बजे तक की उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें - उत्तराखंड ताजा समाचार टुडे

करन माहरा बोले बीजेपी ने कांग्रेस में घुसाए स्लीपर सेल, चरित्र हत्या को बना रहे हथियार. उत्तराखंड में बजट खर्च का हिसाब देने में उदासीन विभाग, वित्तीय प्रबंधन में नाकाम सरकार. बड़े राजनेता देने वाले देहरादून डीएवी पीजी कॉलेज के शिक्षकों की नेतागिरी पर रोक. हल्द्वानी पहुंचे कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत, पार्टी गुटबाजी और छात्रसंघ चुनाव पर दिया जवाब. पढ़िए 3 बजे तक की 10 बड़ी खबरें.

uttarakhand top ten news
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें
author img

By

Published : Nov 25, 2022, 3:01 PM IST

1- करन माहरा बोले- बीजेपी ने कांग्रेस में घुसाए स्लीपर सेल, चरित्र हत्या को बना रहे हथियार

कांग्रेस सेवा दल की नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष हेमा पुरोहित के सम्मान समारोह में कांग्रेसियों को घर के भेदियों से बचने की सलाह दी. इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर भी जमकर निशाना साधा.उन्होंने बड़ा बयान देते हुए कहा कि कांग्रेस में भाजपा के कई स्लीपिंग सेल भी हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस में ऐसे लोग भी हैं, जो अपनी गर्लफ्रेंड को बीजेपी ज्वाइन कराते हैं.

2- उत्तराखंड में बजट खर्च का हिसाब देने में उदासीन विभाग, वित्तीय प्रबंधन में नाकाम सरकार!

उत्तराखंड के आर्थिक हालात किसी से छिपे नहीं हैं. आज उत्तराखंड 75 हजार करोड़ रुपए के कर्ज तले दबा है. इस कर्ज का सबसे बड़ा कारण सरकार के उदासीन विभाग हैं जो बजट खर्च का यूटिलाइजेशन सर्टिफिकेट देने में नाकाम हैं. दूसरा ये कि सरकार की वित्तीय प्रबंधन प्रणाली असर नहीं दिखा पा रही है.

3- बड़े राजनेता देने वाले देहरादून डीएवी पीजी कॉलेज के शिक्षकों की नेतागिरी पर रोक, पढ़ें पूरी खबर

डीएवी पीजी कॉलेज (Dehradun DAV PG College) के शिक्षकों की नेतागिरी पर प्राचार्य ने रोक लगा दी है. साथ ही कॉलेज में यह घोषणा पत्र जमा करना होगा कि वह किसी भी राजनीतिक या धार्मिक संगठन से नहीं जुड़े हैं. इसके साथ ही अगर कोई भी शिक्षक (DAV PG College Teachers Politics) किसी संगठन में सक्रिय पाया गया तो उनके खिलाफ सख्त अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी.

4- हल्द्वानी पहुंचे कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत, पार्टी गुटबाजी और छात्रसंघ चुनाव पर दिया जवाब

कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत आज हल्द्वानी (Dhan Singh Rawat reached Haldwani) पहुंचे. यहां उन्होंने उच्च शिक्षा निदेशालय में 80 लाख रुपए की लागत से बनाए गए आवासीय भवन का भी लोकार्पण किया. इस दौरान धन सिंह रावत ने छात्रसंघ चुनाव और पार्टी में गुटबाजी को लेकर भी जवाब दिये.

5- मदरसों के मॉडर्नाइजेशन से नाखुश संचालक, बताया राजनीतिक रोटियां सेंकने का जरिया

उत्तराखंड में मदरसों के मॉडर्नाइजेशन (Modernization of Madrasas in Uttarakhand) से मदरसा संचालक नाखुश दिख (Madrasa operator unhappy with modernization) रहे हैं. मदरसा संचालक इसे राजनीति से प्रेरित कदम बता रहे हैं. मदरसा संचालकों का कहना है मदरसे में पहले से ही ड्रेस कोड का नियम कायम है.

6- हरिद्वार की 45 ट्रांसपोर्ट यूनियन आज परिवहन मुख्यालय देहरादून का करेंगी घेराव, ये है कारण

हरिद्वार की 45 ट्रांसपोर्ट यूनियन आज परिवहन मुख्यालय देहरादून का घेराव करेंगी. ट्रांसपोर्ट यूनियन 10 साल पुराने डीजल वाहनों को हटाए जाने व सीएनजी वाहन चलाए जाने के आदेश का विरोध कर रही हैं.

7- सरकारी भूमि पर हो रही अवैध प्लाटिंग पर प्रशासन सख्त, तहसीलदार ने अवैध पुलिया तोड़ने के दिए निर्देश

खेतलसंडा खाम गांव (Khatima Khetalsanda Kham Village) में वर्ग-4 की भूमि पर अवैध रूप से कुछ भू-माफियाओं द्वारा प्लाटिंग (khatima illegal plotting) करने के मामले में प्रशासन ने सख्त रुख अख्तियार कर लिया है. साथ ही तहसीलदार शुभांगिनी सिंह ने वर्ग-4 की भूमि पर बनी अवैध रूप से पुलिया को तोड़ने के निर्देश (Instructions to break illegal culvert in Khatima) दिए.

8- रुड़की में हाईटेंशन लाइन की चपेट में आकर डंपर चालक की मौत, क्लीनर की हालत नाजुक

गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के माधोपुर गांव के पास हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि इस हादसे में क्लीनर झुलस गया. सूचना पाकर पहुंची दमकल की टीम ने किसी तरह से आग पर काबू पाया.

9- फ्लाईओवर की रेलिंग तोड़ 30 फीट नीचे गिरी कार, सीट बेल्ट ने बचाई नोएडा के दंपति की जान

हरिद्वार में बस की टक्कर से कार फ्लाईओवर (Car fell into river from flyover in Haridwar) से सूखी नदी में जा गिरी. इस घटना में कार सवार दंपति की जान बाल बाल (couple riding in the car narrowly escaped) बची. घटना के बाद फ्लाईओवर पर लंबा जाम (Long jam of vehicles on flyover) भी लग गया.

10- उत्तराखंड पुलिस के ऑपरेशन मुक्ति में लीलाधर समिति करेगी सहयोग, एमओयू हुआ साइन

ऑपरेशन मुक्ति अभियान को सफल बनाने के लिए उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार ने विशेष गोष्ठी में शिरकत की. 'भिक्षा नहीं, शिक्षा दें' थीम के साथ उत्तराखंड पुलिस द्वारा राज्य में चलाए जा रहे ऑपरेशन मुक्ति अभियान में लीलाधर संस्था भी सहयोग करेगी. इस दौरान लीलाधर संस्था के चेयरमैन राजेश भट्ट द्वारा उत्तराखंड पुलिस के साथ एक एमओयू साइन किया गया.

1- करन माहरा बोले- बीजेपी ने कांग्रेस में घुसाए स्लीपर सेल, चरित्र हत्या को बना रहे हथियार

कांग्रेस सेवा दल की नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष हेमा पुरोहित के सम्मान समारोह में कांग्रेसियों को घर के भेदियों से बचने की सलाह दी. इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर भी जमकर निशाना साधा.उन्होंने बड़ा बयान देते हुए कहा कि कांग्रेस में भाजपा के कई स्लीपिंग सेल भी हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस में ऐसे लोग भी हैं, जो अपनी गर्लफ्रेंड को बीजेपी ज्वाइन कराते हैं.

2- उत्तराखंड में बजट खर्च का हिसाब देने में उदासीन विभाग, वित्तीय प्रबंधन में नाकाम सरकार!

उत्तराखंड के आर्थिक हालात किसी से छिपे नहीं हैं. आज उत्तराखंड 75 हजार करोड़ रुपए के कर्ज तले दबा है. इस कर्ज का सबसे बड़ा कारण सरकार के उदासीन विभाग हैं जो बजट खर्च का यूटिलाइजेशन सर्टिफिकेट देने में नाकाम हैं. दूसरा ये कि सरकार की वित्तीय प्रबंधन प्रणाली असर नहीं दिखा पा रही है.

3- बड़े राजनेता देने वाले देहरादून डीएवी पीजी कॉलेज के शिक्षकों की नेतागिरी पर रोक, पढ़ें पूरी खबर

डीएवी पीजी कॉलेज (Dehradun DAV PG College) के शिक्षकों की नेतागिरी पर प्राचार्य ने रोक लगा दी है. साथ ही कॉलेज में यह घोषणा पत्र जमा करना होगा कि वह किसी भी राजनीतिक या धार्मिक संगठन से नहीं जुड़े हैं. इसके साथ ही अगर कोई भी शिक्षक (DAV PG College Teachers Politics) किसी संगठन में सक्रिय पाया गया तो उनके खिलाफ सख्त अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी.

4- हल्द्वानी पहुंचे कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत, पार्टी गुटबाजी और छात्रसंघ चुनाव पर दिया जवाब

कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत आज हल्द्वानी (Dhan Singh Rawat reached Haldwani) पहुंचे. यहां उन्होंने उच्च शिक्षा निदेशालय में 80 लाख रुपए की लागत से बनाए गए आवासीय भवन का भी लोकार्पण किया. इस दौरान धन सिंह रावत ने छात्रसंघ चुनाव और पार्टी में गुटबाजी को लेकर भी जवाब दिये.

5- मदरसों के मॉडर्नाइजेशन से नाखुश संचालक, बताया राजनीतिक रोटियां सेंकने का जरिया

उत्तराखंड में मदरसों के मॉडर्नाइजेशन (Modernization of Madrasas in Uttarakhand) से मदरसा संचालक नाखुश दिख (Madrasa operator unhappy with modernization) रहे हैं. मदरसा संचालक इसे राजनीति से प्रेरित कदम बता रहे हैं. मदरसा संचालकों का कहना है मदरसे में पहले से ही ड्रेस कोड का नियम कायम है.

6- हरिद्वार की 45 ट्रांसपोर्ट यूनियन आज परिवहन मुख्यालय देहरादून का करेंगी घेराव, ये है कारण

हरिद्वार की 45 ट्रांसपोर्ट यूनियन आज परिवहन मुख्यालय देहरादून का घेराव करेंगी. ट्रांसपोर्ट यूनियन 10 साल पुराने डीजल वाहनों को हटाए जाने व सीएनजी वाहन चलाए जाने के आदेश का विरोध कर रही हैं.

7- सरकारी भूमि पर हो रही अवैध प्लाटिंग पर प्रशासन सख्त, तहसीलदार ने अवैध पुलिया तोड़ने के दिए निर्देश

खेतलसंडा खाम गांव (Khatima Khetalsanda Kham Village) में वर्ग-4 की भूमि पर अवैध रूप से कुछ भू-माफियाओं द्वारा प्लाटिंग (khatima illegal plotting) करने के मामले में प्रशासन ने सख्त रुख अख्तियार कर लिया है. साथ ही तहसीलदार शुभांगिनी सिंह ने वर्ग-4 की भूमि पर बनी अवैध रूप से पुलिया को तोड़ने के निर्देश (Instructions to break illegal culvert in Khatima) दिए.

8- रुड़की में हाईटेंशन लाइन की चपेट में आकर डंपर चालक की मौत, क्लीनर की हालत नाजुक

गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के माधोपुर गांव के पास हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि इस हादसे में क्लीनर झुलस गया. सूचना पाकर पहुंची दमकल की टीम ने किसी तरह से आग पर काबू पाया.

9- फ्लाईओवर की रेलिंग तोड़ 30 फीट नीचे गिरी कार, सीट बेल्ट ने बचाई नोएडा के दंपति की जान

हरिद्वार में बस की टक्कर से कार फ्लाईओवर (Car fell into river from flyover in Haridwar) से सूखी नदी में जा गिरी. इस घटना में कार सवार दंपति की जान बाल बाल (couple riding in the car narrowly escaped) बची. घटना के बाद फ्लाईओवर पर लंबा जाम (Long jam of vehicles on flyover) भी लग गया.

10- उत्तराखंड पुलिस के ऑपरेशन मुक्ति में लीलाधर समिति करेगी सहयोग, एमओयू हुआ साइन

ऑपरेशन मुक्ति अभियान को सफल बनाने के लिए उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार ने विशेष गोष्ठी में शिरकत की. 'भिक्षा नहीं, शिक्षा दें' थीम के साथ उत्तराखंड पुलिस द्वारा राज्य में चलाए जा रहे ऑपरेशन मुक्ति अभियान में लीलाधर संस्था भी सहयोग करेगी. इस दौरान लीलाधर संस्था के चेयरमैन राजेश भट्ट द्वारा उत्तराखंड पुलिस के साथ एक एमओयू साइन किया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.