ETV Bharat / state

दोपहर 3 बजे तक की उत्तराखंड की 10 बजे खबरें

ज्ञानिक का दावा हिमालय में स्टोर है प्रलयकारी एनर्जी, छोटे भूकंप नहीं रोक सकते बड़ा भूकंप. टिहरी झील में गंदगी डालने पर फ्लोटिंग हट्स संचालकों के खिलाफ लोगों का प्रदर्शन. बदरीनाथ धाम में हुई सीजन की पहली बर्फबारी. गढ़वाल केंद्रीय विवि में छात्रसंघ चुनाव से पहले ABVP को झटका, 200 कार्यकर्ताओं ने दिया इस्तीफा. पढ़िए 3 बजे तक की 10 बड़ी खबरें.

author img

By

Published : Nov 10, 2022, 3:00 PM IST

uttarakhand top ten news
उत्तराखंड की 10 बजे खबरें

1- वैज्ञानिक का दावाः हिमालय में स्टोर है प्रलयकारी एनर्जी, छोटे भूकंप नहीं रोक सकते बड़ा भूकंप

उत्तराखंड में पिछले 10 साल में 700 भूकंप आ चुके हैं. वैज्ञानिकों का कहना है कि राज्य वासियों को भूकंप की आदत डाल लेनी चाहिए. डॉ. अजय पॉल का कहना है कि यह जो छोटे-छोटे भूकंप आते हैं. उनसे ऊर्जा का रिसाव बेहद कम होता है. यदि यह कहा जाता है कि 2 या 5 डिग्री वाले भूकंप से बड़े भूकंप का खतरा खत्म हो जाता है, तो यह कहना गलत है.

2- टिहरी झील में गंदगी डालने पर फ्लोटिंग हट्स संचालकों के खिलाफ लोगों का प्रदर्शन, DM से मिले

झील में गंदगी डालने वाले फ्लोटिंग हट्स के खिलाफ स्थानीय 30 से अधिक संगठनों ने आंदोलन तेज कर दिया है. ग्रामीणों ने फ्लोटिंग हट्स को संचालित करने वाली कंपनी के खिलाफ प्रदर्शन किया. टिहरी झील में गंदगी डाले जाने के खिलाफ डीएम से मिलकर कार्रवाई की मांग की है.

3- बदरीनाथ धाम में हुई सीजन की पहली बर्फबारी, विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने किए दर्शन

बदरीनाथ धाम (Badrinath Dham) में सीजन की पहली बर्फबारी (Season first snowfall in Badrinath Dham) हो गई है. बदरीनाथ धाम में कल रात से बर्फबारी जारी है. मंदिर के आसपास क़रीब डेढ इंच बर्फ़ जमी हुई है. बर्फबारी के कारण बदरीनाथ धाम में ठंड बढ़ गई है. आज विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने भी बदरीनाथ के दर्शन किए.

4- हरिद्वार के निर्मल अखाड़े में घुसा पंजाब से आया संतों का गुट, जमकर हुआ हंगामा

निर्मल अखाड़े के निर्मल संत पुरा आश्रम में पंजाब से आये संतों का दूसरा गुट घुस गया. जिसके बाद जमकर हंगामा हुआ. हंगामा बढ़ता देख मौके पर पुलिस बल को बुलाया गया. जिसके बाद पुलिस ने एक गुट के मुखिया को हिरासत में लिया.

5- उत्तराखंड में फिल्म सिटी से पहले फिल्म ट्रेनिंग स्कूल की जरूरत: हेमंत पांडे

अभिनेता हेमंत पांडे का कहना है कि फिल्म सिटी से पहले उत्तराखंड में फिल्म ट्रेनिंग स्कूल स्थापित करने की जरूरत है. जिससे यहां के युवाओं को मुंबई दिल्ली सहित अन्य जगहों पर फिल्म की ट्रेनिंग के लिए नहीं जाना पड़ेगा.

6- गढ़वाल केंद्रीय विवि में छात्रसंघ चुनाव से पहले ABVP को झटका, 200 कार्यकर्ताओं ने दिया इस्तीफा

बिरला परिसर में छात्रसंघ चुनाव से पहले एबीवीपी को बड़ा झटका (Big blow to ABVP before student union elections) लगा है. यहां 200 कार्यकर्ताओं ने सामूहिक तौर से एबीवीपी से इस्तीफा (200 workers resigned from ABVP) दे दिया है. सभी कार्यकर्ताओं ने गौरव मोहन नेगी के समर्थन में इस्तीफा (Resignation in support of Gaurav Mohan Negi) दिया है.

7- Guldar Hunted Dog: रायवाला में पुलिसकर्मी के सामने कुत्ते को ले उड़ा गुलदार

ऋषिकेश के रायवाला क्षेत्र में गुलदार आतंक (Guldar terror in Raiwala area) मचा रहा है. यहां पुलिसकर्मी के सामने ही गुलदार कुत्ते को उड़ा (Guldar took away the dog) ले गया. वीडियो पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी (Video captured in CCTV installed at petrol pump) में कैद हो गया है.

8- सीएमआईई रिपोर्ट: सड़कों पर बेरोजगार, मगर आंकड़ों में युवाओं का हो रहा बेड़ा पार

CMIE यानी सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकोनॉमी प्राइवेट लिमिटेड की तरफ से बेरोजगारी दर (CMIE report on unemployment in Uttarakhand) को लेकर आंकड़े सामने रखे गए हैं. CMIE रिपोर्ट के अनुसार उत्तराखंड में सितंबर महीने की तुलना में अक्टूबर महीने में बेरोजगारी दर बढ़ी हुई दिखाई दी है. उत्तराखंड में बेरोजगारी दर (Unemployment statistics in Uttarakhand) सितंबर के महीने 0.5 प्रतिशत थी, जो अक्टूबर में बढ़कर दर 3.4 प्रतिशत हो गई.

9- शहीद राज्य आंदोलनकारी गंभीर सिंह की मूर्ति को 18 साल बाद भी उद्घाटन का इंतजार

उत्तराखंड आंदोलन में शहीद टिहरी के गंभीर सिंह कठैत की प्रतिमा का 18 साल बाद भी उद्घाटन नहीं हुआ है. उत्तराखंड आंदोलन के दौरान गंभीर सिंह कठैत मशाल जुलूस निकालते समय झुलस गए थे. इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई थी. तिवारी सरकार ने उन्हें शहीद का दर्जा दिया था.

10- डेंगू फैला तो प्लेटलेट्स और इम्यूनिटी बढ़ाने वाले फलों की बढ़ी डिमांड, कीमतों में आया उछाल

डेंगू के बढ़ते मामलों (Increasing cases of dengue in Nainital) के कारण प्लेटलेट्स और और इम्यूनिटी बढ़ाने वाले फलों की डिमांड (Immunity boosting fruits) बढ़ती जा रही है. जिसके कारण इनकी कीमतों में भारी उछाल आया है. ₹80 किलो बिकने वाला अनार आजकल डेढ़ सौ रुपए किलो बिक रहा है. वहीं, नारियल पानी की कीमत में भी उछाल (Increase in the price of coconut water) देखा जा रहा है. पहले ₹40 से ₹50 बिकता था वहीं अब इसकी कीमत 60 और 70 रुपए प्रति पीस हो गई है.

1- वैज्ञानिक का दावाः हिमालय में स्टोर है प्रलयकारी एनर्जी, छोटे भूकंप नहीं रोक सकते बड़ा भूकंप

उत्तराखंड में पिछले 10 साल में 700 भूकंप आ चुके हैं. वैज्ञानिकों का कहना है कि राज्य वासियों को भूकंप की आदत डाल लेनी चाहिए. डॉ. अजय पॉल का कहना है कि यह जो छोटे-छोटे भूकंप आते हैं. उनसे ऊर्जा का रिसाव बेहद कम होता है. यदि यह कहा जाता है कि 2 या 5 डिग्री वाले भूकंप से बड़े भूकंप का खतरा खत्म हो जाता है, तो यह कहना गलत है.

2- टिहरी झील में गंदगी डालने पर फ्लोटिंग हट्स संचालकों के खिलाफ लोगों का प्रदर्शन, DM से मिले

झील में गंदगी डालने वाले फ्लोटिंग हट्स के खिलाफ स्थानीय 30 से अधिक संगठनों ने आंदोलन तेज कर दिया है. ग्रामीणों ने फ्लोटिंग हट्स को संचालित करने वाली कंपनी के खिलाफ प्रदर्शन किया. टिहरी झील में गंदगी डाले जाने के खिलाफ डीएम से मिलकर कार्रवाई की मांग की है.

3- बदरीनाथ धाम में हुई सीजन की पहली बर्फबारी, विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने किए दर्शन

बदरीनाथ धाम (Badrinath Dham) में सीजन की पहली बर्फबारी (Season first snowfall in Badrinath Dham) हो गई है. बदरीनाथ धाम में कल रात से बर्फबारी जारी है. मंदिर के आसपास क़रीब डेढ इंच बर्फ़ जमी हुई है. बर्फबारी के कारण बदरीनाथ धाम में ठंड बढ़ गई है. आज विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने भी बदरीनाथ के दर्शन किए.

4- हरिद्वार के निर्मल अखाड़े में घुसा पंजाब से आया संतों का गुट, जमकर हुआ हंगामा

निर्मल अखाड़े के निर्मल संत पुरा आश्रम में पंजाब से आये संतों का दूसरा गुट घुस गया. जिसके बाद जमकर हंगामा हुआ. हंगामा बढ़ता देख मौके पर पुलिस बल को बुलाया गया. जिसके बाद पुलिस ने एक गुट के मुखिया को हिरासत में लिया.

5- उत्तराखंड में फिल्म सिटी से पहले फिल्म ट्रेनिंग स्कूल की जरूरत: हेमंत पांडे

अभिनेता हेमंत पांडे का कहना है कि फिल्म सिटी से पहले उत्तराखंड में फिल्म ट्रेनिंग स्कूल स्थापित करने की जरूरत है. जिससे यहां के युवाओं को मुंबई दिल्ली सहित अन्य जगहों पर फिल्म की ट्रेनिंग के लिए नहीं जाना पड़ेगा.

6- गढ़वाल केंद्रीय विवि में छात्रसंघ चुनाव से पहले ABVP को झटका, 200 कार्यकर्ताओं ने दिया इस्तीफा

बिरला परिसर में छात्रसंघ चुनाव से पहले एबीवीपी को बड़ा झटका (Big blow to ABVP before student union elections) लगा है. यहां 200 कार्यकर्ताओं ने सामूहिक तौर से एबीवीपी से इस्तीफा (200 workers resigned from ABVP) दे दिया है. सभी कार्यकर्ताओं ने गौरव मोहन नेगी के समर्थन में इस्तीफा (Resignation in support of Gaurav Mohan Negi) दिया है.

7- Guldar Hunted Dog: रायवाला में पुलिसकर्मी के सामने कुत्ते को ले उड़ा गुलदार

ऋषिकेश के रायवाला क्षेत्र में गुलदार आतंक (Guldar terror in Raiwala area) मचा रहा है. यहां पुलिसकर्मी के सामने ही गुलदार कुत्ते को उड़ा (Guldar took away the dog) ले गया. वीडियो पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी (Video captured in CCTV installed at petrol pump) में कैद हो गया है.

8- सीएमआईई रिपोर्ट: सड़कों पर बेरोजगार, मगर आंकड़ों में युवाओं का हो रहा बेड़ा पार

CMIE यानी सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकोनॉमी प्राइवेट लिमिटेड की तरफ से बेरोजगारी दर (CMIE report on unemployment in Uttarakhand) को लेकर आंकड़े सामने रखे गए हैं. CMIE रिपोर्ट के अनुसार उत्तराखंड में सितंबर महीने की तुलना में अक्टूबर महीने में बेरोजगारी दर बढ़ी हुई दिखाई दी है. उत्तराखंड में बेरोजगारी दर (Unemployment statistics in Uttarakhand) सितंबर के महीने 0.5 प्रतिशत थी, जो अक्टूबर में बढ़कर दर 3.4 प्रतिशत हो गई.

9- शहीद राज्य आंदोलनकारी गंभीर सिंह की मूर्ति को 18 साल बाद भी उद्घाटन का इंतजार

उत्तराखंड आंदोलन में शहीद टिहरी के गंभीर सिंह कठैत की प्रतिमा का 18 साल बाद भी उद्घाटन नहीं हुआ है. उत्तराखंड आंदोलन के दौरान गंभीर सिंह कठैत मशाल जुलूस निकालते समय झुलस गए थे. इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई थी. तिवारी सरकार ने उन्हें शहीद का दर्जा दिया था.

10- डेंगू फैला तो प्लेटलेट्स और इम्यूनिटी बढ़ाने वाले फलों की बढ़ी डिमांड, कीमतों में आया उछाल

डेंगू के बढ़ते मामलों (Increasing cases of dengue in Nainital) के कारण प्लेटलेट्स और और इम्यूनिटी बढ़ाने वाले फलों की डिमांड (Immunity boosting fruits) बढ़ती जा रही है. जिसके कारण इनकी कीमतों में भारी उछाल आया है. ₹80 किलो बिकने वाला अनार आजकल डेढ़ सौ रुपए किलो बिक रहा है. वहीं, नारियल पानी की कीमत में भी उछाल (Increase in the price of coconut water) देखा जा रहा है. पहले ₹40 से ₹50 बिकता था वहीं अब इसकी कीमत 60 और 70 रुपए प्रति पीस हो गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.