ETV Bharat / state

उत्तराखंड की दोपहर 3 बजे की 10 बड़ी खबरें - uttarakhand top 10 news

पीएम मोदी ने कुछ इस तरह मुलायम को किया याद, दी श्रद्धांजलि. मुलायम के निधन पर सीएम धामी ने जताया दुख, महेंद्र भट्ट और करन माहरा ने दी श्रद्धांजलि. हरिद्वार जिला पंचायत अध्यक्ष प्रत्याशी किरण चौधरी ने किया नामांकन, निशंक समेत दिग्गज रहे मौजूद. पढ़िए दोपहर तीन बजे की 10 बड़ी खबरें...

uttarakhand top ten news at 3pm
उत्तराखंड की दोपहर 3 बजे की 10 बड़ी खबरें
author img

By

Published : Oct 10, 2022, 3:01 PM IST

1- पीएम मोदी ने कुछ इस तरह मुलायम को किया याद, दी श्रद्धांजलि
मुलायम सिंह यादव के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख जाहिर करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी है. पीएम मोदी ने गुजरात के भरूच में एक जनसभा को संबोधित करते हुए मुलायम सिंह यादव को याद किया. उन्होंने कहा कि मुलायम का जाना देश के लिए एक बहुत बड़ी क्षति है.

2- मुलायम के निधन पर सीएम धामी ने जताया दुख, महेंद्र भट्ट और करन माहरा ने दी श्रद्धांजलि
नेताजी के नाम से लोकप्रिय समाजवादी पार्टी के संस्थापक संरक्षक मुलायम सिंह यादव का निधन हो गया है. मुलायम सिंह यादव ने गुरुग्राम के मेदांता अस्पता में आखिरी सांस ली. मुलायम के निधन पर तमाम राजनेताओं ने शोक संवेदना प्रकट की है. उत्तराखंड से मुलायम सिंह यादव का विशेष नाता रहा है. उत्तराखंड के राजनेताओं ने भी मुलायम सिंह यादव के निधन पर दुख जताया है.

3- हरिद्वार जिला पंचायत अध्यक्ष प्रत्याशी किरण चौधरी ने किया नामांकन, निशंक समेत दिग्गज रहे मौजूद
हरिद्वार में जिला पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, ब्लाक प्रमुख, जेष्ठ ब्लाक प्रमुख, कनिष्ठ ब्लॉक प्रमुख आदि पदों के लिए नामांकन प्रक्रिया आज से शुरू हो गई है. जिला पंचायत कार्यालय में जिला पंचायत अध्यक्ष के लिए भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी किरण चौधरी उर्फ राजेंद्र चौधरी और उपाध्यक्ष अमित चौहान ने नामांकन पत्र दाखिल किया है.

4- हेमकुंड साहिब के कपाट शीतकाल के लिए बंद, बर्फबारी के बीच कई श्रद्धालु बने साक्षी
सिखों के पवित्र तीर्थ स्थल प्रसिद्ध हेमकुंड साहिब में भारी बर्फबारी हो रही है. इसी बीच हेमकुंड साहिब और लोकपाल लक्ष्मण मंदिर के कपाट शीतकाल के लिए बंद कर दिए गए हैं.

5- पिथौरागढ़ में बादल फटने से आया जल सैलाब, पत्थर मिट्टी सब बहा ले गया नाला
पिथौरागढ़ जिले में मूसलाधार बारिश से नदी नाले उफान पर हैं. इसी बीच यहां बादल फट गया. बादल फटने का एक वीडियो मूनाकोट ब्लॉक के सोन पट्टी के कैनखोला गांव से सामने आया है. बादल फटने के बाद गदेरा अपने साथ मिट्टी और पत्थर बहा ले गया. इसके अलावा खेतों को भी काफी नुकसान पहुंचा है.

6- चंदन नयाल की मुहिम से बेजुबानों की बुझ रही प्यास, 'भविष्य' भी बचा रहे 'वाटर हीरो'
वैज्ञानिक पहले ही आगाह कर चुके हैं कि आने वाले समय में जल संकट से जूझना पड़ सकता है. इसके बीच नैनीताल के पर्यावरण प्रेमी चंदन नयाल जल संरक्षण के लिए मिसाल बन गए हैं. उनकी जंगलों में चाल खाल बनाने की मुहिम से प्राकृतिक जल स्रोत रिचार्ज हो रहा है. साथ ही वन्यजीवों की प्यास भी बुझ रही है.

7- टिहरी में गुलदार ने पालतू कुत्ते को बनाया निवाला, शिकार करने के बाद चेन में फंसा
घनसाली के गैस गौदाम के पास घर में बीती देर रात एक गुलदार घुस गया. गुलदार ने घर में पालतू कुत्ते को अपना निवाला बनाया लेकिन गुलदार कुत्ते की चेन में फंस गया. घर के लोगों को इसकी जानकारी सुबह हुई. इसके बाद लोगों ने वन विभाग को सूचना दी. उसके बाद गुलदार को ट्रेंकुलाइज कर बाहर निकाला गया.

8- ऋषिकेश पुलिस ने नशे के दो सौदागरों को किया गिरफ्तार
ऋषिकेश में त्रिवेणी घाट और आईडीपीएल चौकी पुलिस ने नशे के दो सौदागरों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने तस्करी में प्रयुक्त एक कार और एक स्कूटी को कब्जे में लेकर सीज कर दिया है. आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने एनडीपीएस की धारा में मुकदमा पंजीकृत कर लिया है.

9- पौड़ी: खाद्य आपूर्ति कार्यालय में कुर्की करने पहुंची प्रशासनिक टीम, जानिए क्या है मामला
पौड़ी जनपद का खाद्य आपूर्ति कार्यालय आज कुर्की की कार्रवाई से बच गया. दरअसल, खाद्य आपूर्ति विभाग ने बीरोंखाल क्षेत्र पोखला में एक भवन किराये पर लिया. लेकिन अभी तक उसका 2 लाख रुपये से ज्यादा का किराया जमा नहीं किया है. इस पर भवन स्वामी ने कोर्ट की शरण ली है. कोर्ट ने कार्यालय में कुर्की के आदेश दिए थे.

10- बारिश का कहर: सल्ट में मकान ढहने से एक व्यक्ति की दबकर मौत
पहाड़ों में इन दिनों लगातार बारिश हो रही है. अल्मोड़ा जनपद में भारी बारिश के कारण सल्ट क्षेत्र के पिपना गांव में एक मकान क्षतिग्रस्त हो गया है. इस दौरान मकान में रह रहे एक व्यक्ति की दबने से मौत हो गयी है. वहीं, जनपद के कई राजमार्ग और ग्रामीण सड़कें बंद हैं.

1- पीएम मोदी ने कुछ इस तरह मुलायम को किया याद, दी श्रद्धांजलि
मुलायम सिंह यादव के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख जाहिर करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी है. पीएम मोदी ने गुजरात के भरूच में एक जनसभा को संबोधित करते हुए मुलायम सिंह यादव को याद किया. उन्होंने कहा कि मुलायम का जाना देश के लिए एक बहुत बड़ी क्षति है.

2- मुलायम के निधन पर सीएम धामी ने जताया दुख, महेंद्र भट्ट और करन माहरा ने दी श्रद्धांजलि
नेताजी के नाम से लोकप्रिय समाजवादी पार्टी के संस्थापक संरक्षक मुलायम सिंह यादव का निधन हो गया है. मुलायम सिंह यादव ने गुरुग्राम के मेदांता अस्पता में आखिरी सांस ली. मुलायम के निधन पर तमाम राजनेताओं ने शोक संवेदना प्रकट की है. उत्तराखंड से मुलायम सिंह यादव का विशेष नाता रहा है. उत्तराखंड के राजनेताओं ने भी मुलायम सिंह यादव के निधन पर दुख जताया है.

3- हरिद्वार जिला पंचायत अध्यक्ष प्रत्याशी किरण चौधरी ने किया नामांकन, निशंक समेत दिग्गज रहे मौजूद
हरिद्वार में जिला पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, ब्लाक प्रमुख, जेष्ठ ब्लाक प्रमुख, कनिष्ठ ब्लॉक प्रमुख आदि पदों के लिए नामांकन प्रक्रिया आज से शुरू हो गई है. जिला पंचायत कार्यालय में जिला पंचायत अध्यक्ष के लिए भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी किरण चौधरी उर्फ राजेंद्र चौधरी और उपाध्यक्ष अमित चौहान ने नामांकन पत्र दाखिल किया है.

4- हेमकुंड साहिब के कपाट शीतकाल के लिए बंद, बर्फबारी के बीच कई श्रद्धालु बने साक्षी
सिखों के पवित्र तीर्थ स्थल प्रसिद्ध हेमकुंड साहिब में भारी बर्फबारी हो रही है. इसी बीच हेमकुंड साहिब और लोकपाल लक्ष्मण मंदिर के कपाट शीतकाल के लिए बंद कर दिए गए हैं.

5- पिथौरागढ़ में बादल फटने से आया जल सैलाब, पत्थर मिट्टी सब बहा ले गया नाला
पिथौरागढ़ जिले में मूसलाधार बारिश से नदी नाले उफान पर हैं. इसी बीच यहां बादल फट गया. बादल फटने का एक वीडियो मूनाकोट ब्लॉक के सोन पट्टी के कैनखोला गांव से सामने आया है. बादल फटने के बाद गदेरा अपने साथ मिट्टी और पत्थर बहा ले गया. इसके अलावा खेतों को भी काफी नुकसान पहुंचा है.

6- चंदन नयाल की मुहिम से बेजुबानों की बुझ रही प्यास, 'भविष्य' भी बचा रहे 'वाटर हीरो'
वैज्ञानिक पहले ही आगाह कर चुके हैं कि आने वाले समय में जल संकट से जूझना पड़ सकता है. इसके बीच नैनीताल के पर्यावरण प्रेमी चंदन नयाल जल संरक्षण के लिए मिसाल बन गए हैं. उनकी जंगलों में चाल खाल बनाने की मुहिम से प्राकृतिक जल स्रोत रिचार्ज हो रहा है. साथ ही वन्यजीवों की प्यास भी बुझ रही है.

7- टिहरी में गुलदार ने पालतू कुत्ते को बनाया निवाला, शिकार करने के बाद चेन में फंसा
घनसाली के गैस गौदाम के पास घर में बीती देर रात एक गुलदार घुस गया. गुलदार ने घर में पालतू कुत्ते को अपना निवाला बनाया लेकिन गुलदार कुत्ते की चेन में फंस गया. घर के लोगों को इसकी जानकारी सुबह हुई. इसके बाद लोगों ने वन विभाग को सूचना दी. उसके बाद गुलदार को ट्रेंकुलाइज कर बाहर निकाला गया.

8- ऋषिकेश पुलिस ने नशे के दो सौदागरों को किया गिरफ्तार
ऋषिकेश में त्रिवेणी घाट और आईडीपीएल चौकी पुलिस ने नशे के दो सौदागरों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने तस्करी में प्रयुक्त एक कार और एक स्कूटी को कब्जे में लेकर सीज कर दिया है. आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने एनडीपीएस की धारा में मुकदमा पंजीकृत कर लिया है.

9- पौड़ी: खाद्य आपूर्ति कार्यालय में कुर्की करने पहुंची प्रशासनिक टीम, जानिए क्या है मामला
पौड़ी जनपद का खाद्य आपूर्ति कार्यालय आज कुर्की की कार्रवाई से बच गया. दरअसल, खाद्य आपूर्ति विभाग ने बीरोंखाल क्षेत्र पोखला में एक भवन किराये पर लिया. लेकिन अभी तक उसका 2 लाख रुपये से ज्यादा का किराया जमा नहीं किया है. इस पर भवन स्वामी ने कोर्ट की शरण ली है. कोर्ट ने कार्यालय में कुर्की के आदेश दिए थे.

10- बारिश का कहर: सल्ट में मकान ढहने से एक व्यक्ति की दबकर मौत
पहाड़ों में इन दिनों लगातार बारिश हो रही है. अल्मोड़ा जनपद में भारी बारिश के कारण सल्ट क्षेत्र के पिपना गांव में एक मकान क्षतिग्रस्त हो गया है. इस दौरान मकान में रह रहे एक व्यक्ति की दबने से मौत हो गयी है. वहीं, जनपद के कई राजमार्ग और ग्रामीण सड़कें बंद हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.