ETV Bharat / state

दोपहर 3 बजे तक की उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें - Recruitment of Agniveers started in Uttarakhand

UKSSSC Paper Leak में धामपुर से जेई गिरफ्तार, STF ने यूपी के नकल माफिया पर डाला हाथ. उत्तराखंड में अग्निवीरों की भर्ती शुरू, कोटद्वार में युवाओं ने दिखाया दम. पूर्व सीएम भुवन चंद्र खंडूड़ी हुए कोरोना पॉजिटिव, ऋषिकेश एम्स हैं भर्ती. हरिद्वार में दिखी कृष्ण जन्माष्टमी की धूम. यूट्यूबर बॉबी कटारिया के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी. पढ़िए 3 बजे तक की 10 बड़ी खबर.

uttarakhand top ten news
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें
author img

By

Published : Aug 19, 2022, 3:00 PM IST

1- UKSSSC Paper Leak में धामपुर से जेई गिरफ्तार, STF ने यूपी के नकल माफिया पर डाला हाथ
उत्तराखंड अधीनस्थ चयन सेवा आयोग मामले में उत्तराखंड एसटीएफ को फिर बड़ी सफलता मिली है. एसटीएफ ने यूपी के धामपुर से एक जूनियर इंजीनियर ललित शर्मा को पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया है. ललित शर्मा भी पूर्व में गिरफ्तार यूकेएसएसएससी पेपर लीक के मास्टरमाइंड हाकम सिंह का राइट हैंड बताया जा रहा है.

2- उत्तराखंड में अग्निवीरों की भर्ती शुरू, कोटद्वार में युवाओं ने दिखाया दम
उत्तराखंड में अग्निवीरों की भर्ती शुरू हो गई है. कोटद्वार में आज अग्निपथ योजना के तहत अग्निवीर भर्ती रैली में पहले चमोली के सैकड़ों युवाओं ने भाग लिया. इस दौरान युवाओं में खासा जोश देखने को मिला. हालांकि कुछ युवा निराश भी नजर आए.

3- पूर्व सीएम भुवन चंद्र खंडूड़ी हुए कोरोना पॉजिटिव, ऋषिकेश एम्स हैं भर्ती
पूर्व मुख्यमंत्री भुवन चंद्र खंडूड़ी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. बीते दिन भुवन चंद्र खंडूड़ी को कार्डियक की समस्या बताई जा रही थी. इसलिए तबीयत खराब होने के कारण उनको ऋषिकेश एम्स में भर्ती किया गया था.

4- हरिद्वार में दिखी कृष्ण जन्माष्टमी की धूम, मनमोहन के स्वागत में मोहक सजे मठ और मंदिर
हरिद्वार में कृष्ण जन्माष्टमी की धूम रही. धर्मनगरी के मठ मंदिरों में जन्माष्टमी पर हर्षोल्लास दिखाई दिया. हरिद्वार के मठों मंदिरों की सजावट देखने लायक थी. कोरोना के 2 साल बाद श्रीकृष्ण जन्माष्टमी को लेकर आम लोग भी उत्साहित नजर आए.

5-NHA ने देहरादून के कृष्णा मेडिकल सेंटर को किया सम्मानित, जानिए क्यों मिला यह सम्मान
राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण ने देहरादून के कृष्णा मेडिकल सेंटर को उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया है. 100 बेड के नीचे के अस्पताल की श्रेणी में सम्मान पाने पर अस्पताल प्रशासन गदगद है. इतना ही नहीं यह सम्मान लगातार तीसरी बार मिला है.

6- यूट्यूबर बॉबी कटारिया के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी, अब जाना पड़ेगा जेल
देहरादून की एक अदालत ने यूट्यूबर बॉबी कटारिया के खिलाफ सार्वजनिक स्थल पर कुर्सी पर बैठकर शराब पीने और सड़क के बीच में यातायात रोकने के लिए गैर जमानती वारंट जारी किया है. बॉबी कटारिया की गिरफ्तारी के लिए हरियाणा और अन्य स्थानों पर टीमें भेजी जा रही हैं.

7- सैन्यकर्मी पर नौकरी का झांसा देकर शारीरिक शोषण का आरोप, अश्लील वीडियो वायरल करने की देता है धमकी
हल्द्वानी के लालकुआं कोतवाली क्षेत्र में एक विवाहिता ने पड़ोस में रहने वाले सैन्यकर्मी पर गंभीर आरोप लगाए हैं. विवाहिता ने पड़ोसी सैन्यकर्मी पर नौकरी का झांसा देकर शारीरिक शोषण करने का आरोप लगाया है. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी सैन्यकर्मी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

8- देहरादून समेत इन जिलों में भारी बारिश के आसार, येलो अलर्ट जारी
उत्तराखंड मौसम विभाग के मुताबिक, आज पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं-कहीं तेज बारिश हो सकती है. इसके अलावा पर्वतीय और मैदानी क्षेत्रों के अनेक स्थानों में गर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है.

9- कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत को अस्पताल में मिली खामियां, अधिकारियों को लगाई जमकर फटकार
बाजपुर में कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत का चीनी मिल, तहसील और एसडीएम कार्यालय में निरीक्षण का कार्यक्रम प्रस्तावित था. लेकिन वो यहां जाने की बजाय सीधे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बाजपुर जा पहुंचे. उन्हें देख अधिकारियों के पसीने छूट गए. औचक निरीक्षण में कई खामियां मिली. जिस पर उन्होंने जमकर फटकार लगाई.

10- अल्मोड़ा में 14 साल की किशोरी ने बच्चे को दिया जन्म, परिजन बीमार समझकर ले गए थे अस्पताल
नैनीताल जिले की रहने वाली 14 साल की एक किशोरी की तबीयत खराब होने पर परिजन उसे दिखाने अल्मोड़ा के बेस अस्पताल पहुंचे. अस्पताल में पता चला कि किशोरी गर्भवती है और प्रसव पीड़ा से तड़प रही है. किशोरी का प्रसव कराया गया. फिलहाल जच्चा व बच्चा दोनों स्वस्थ हैं.

1- UKSSSC Paper Leak में धामपुर से जेई गिरफ्तार, STF ने यूपी के नकल माफिया पर डाला हाथ
उत्तराखंड अधीनस्थ चयन सेवा आयोग मामले में उत्तराखंड एसटीएफ को फिर बड़ी सफलता मिली है. एसटीएफ ने यूपी के धामपुर से एक जूनियर इंजीनियर ललित शर्मा को पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया है. ललित शर्मा भी पूर्व में गिरफ्तार यूकेएसएसएससी पेपर लीक के मास्टरमाइंड हाकम सिंह का राइट हैंड बताया जा रहा है.

2- उत्तराखंड में अग्निवीरों की भर्ती शुरू, कोटद्वार में युवाओं ने दिखाया दम
उत्तराखंड में अग्निवीरों की भर्ती शुरू हो गई है. कोटद्वार में आज अग्निपथ योजना के तहत अग्निवीर भर्ती रैली में पहले चमोली के सैकड़ों युवाओं ने भाग लिया. इस दौरान युवाओं में खासा जोश देखने को मिला. हालांकि कुछ युवा निराश भी नजर आए.

3- पूर्व सीएम भुवन चंद्र खंडूड़ी हुए कोरोना पॉजिटिव, ऋषिकेश एम्स हैं भर्ती
पूर्व मुख्यमंत्री भुवन चंद्र खंडूड़ी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. बीते दिन भुवन चंद्र खंडूड़ी को कार्डियक की समस्या बताई जा रही थी. इसलिए तबीयत खराब होने के कारण उनको ऋषिकेश एम्स में भर्ती किया गया था.

4- हरिद्वार में दिखी कृष्ण जन्माष्टमी की धूम, मनमोहन के स्वागत में मोहक सजे मठ और मंदिर
हरिद्वार में कृष्ण जन्माष्टमी की धूम रही. धर्मनगरी के मठ मंदिरों में जन्माष्टमी पर हर्षोल्लास दिखाई दिया. हरिद्वार के मठों मंदिरों की सजावट देखने लायक थी. कोरोना के 2 साल बाद श्रीकृष्ण जन्माष्टमी को लेकर आम लोग भी उत्साहित नजर आए.

5-NHA ने देहरादून के कृष्णा मेडिकल सेंटर को किया सम्मानित, जानिए क्यों मिला यह सम्मान
राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण ने देहरादून के कृष्णा मेडिकल सेंटर को उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया है. 100 बेड के नीचे के अस्पताल की श्रेणी में सम्मान पाने पर अस्पताल प्रशासन गदगद है. इतना ही नहीं यह सम्मान लगातार तीसरी बार मिला है.

6- यूट्यूबर बॉबी कटारिया के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी, अब जाना पड़ेगा जेल
देहरादून की एक अदालत ने यूट्यूबर बॉबी कटारिया के खिलाफ सार्वजनिक स्थल पर कुर्सी पर बैठकर शराब पीने और सड़क के बीच में यातायात रोकने के लिए गैर जमानती वारंट जारी किया है. बॉबी कटारिया की गिरफ्तारी के लिए हरियाणा और अन्य स्थानों पर टीमें भेजी जा रही हैं.

7- सैन्यकर्मी पर नौकरी का झांसा देकर शारीरिक शोषण का आरोप, अश्लील वीडियो वायरल करने की देता है धमकी
हल्द्वानी के लालकुआं कोतवाली क्षेत्र में एक विवाहिता ने पड़ोस में रहने वाले सैन्यकर्मी पर गंभीर आरोप लगाए हैं. विवाहिता ने पड़ोसी सैन्यकर्मी पर नौकरी का झांसा देकर शारीरिक शोषण करने का आरोप लगाया है. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी सैन्यकर्मी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

8- देहरादून समेत इन जिलों में भारी बारिश के आसार, येलो अलर्ट जारी
उत्तराखंड मौसम विभाग के मुताबिक, आज पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं-कहीं तेज बारिश हो सकती है. इसके अलावा पर्वतीय और मैदानी क्षेत्रों के अनेक स्थानों में गर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है.

9- कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत को अस्पताल में मिली खामियां, अधिकारियों को लगाई जमकर फटकार
बाजपुर में कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत का चीनी मिल, तहसील और एसडीएम कार्यालय में निरीक्षण का कार्यक्रम प्रस्तावित था. लेकिन वो यहां जाने की बजाय सीधे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बाजपुर जा पहुंचे. उन्हें देख अधिकारियों के पसीने छूट गए. औचक निरीक्षण में कई खामियां मिली. जिस पर उन्होंने जमकर फटकार लगाई.

10- अल्मोड़ा में 14 साल की किशोरी ने बच्चे को दिया जन्म, परिजन बीमार समझकर ले गए थे अस्पताल
नैनीताल जिले की रहने वाली 14 साल की एक किशोरी की तबीयत खराब होने पर परिजन उसे दिखाने अल्मोड़ा के बेस अस्पताल पहुंचे. अस्पताल में पता चला कि किशोरी गर्भवती है और प्रसव पीड़ा से तड़प रही है. किशोरी का प्रसव कराया गया. फिलहाल जच्चा व बच्चा दोनों स्वस्थ हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.