ETV Bharat / state

दोपहर 3 बजे तक की उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें

उत्तराखंडवासियों में हर घर तिरंगा अभियान को लेकर दिखा जबरदस्त उत्साह. उत्तराखंड में कांग्रेस को बड़ा झटका, प्रदेश सचिव समेत सैकड़ों कार्यकर्ता बीजेपी में शामिल. महेंद्र भट्ट के बयान पर हरीश रावत का पलटवार, पूछा जिनके पास घर नहीं है क्या वे राष्ट्रभक्त नहीं है. उत्तराखंड में दरक रहे पहाड़, कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद ने पैदल पार किया भूस्खलन जोन. पढ़िए 3 बजे तक की 10 बड़ी खबर. .

UTTARAKHAND TOP TEN NEWS
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें
author img

By

Published : Aug 14, 2022, 3:00 PM IST

1- उत्तराखंडवासियों में हर घर तिरंगा अभियान को लेकर दिखा जबरदस्त उत्साह, PM मोदी ने की सराहना

आईटीबीपी के जवानों ने 10,279 फीट की ऊंचाई पर स्थित बदरीनाथ धाम में तिरंगा फहराया. इस दौरान धाम में मौजूद श्रद्धालु भी देशभक्ति से सराबोर नजर आए. ऐसे में इस वीडियो को अपने ट्वीटर अकाउंट पर शेयर करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हर घर तिरंगा अभियान को लेकर उत्तराखंडवासियों के जबरदस्त उत्साह की सराहना की है.

2- उत्तराखंड में कांग्रेस को बड़ा झटका, प्रदेश सचिव समेत सैकड़ों कार्यकर्ता बीजेपी में शामिल

उत्तराखंड में बीजेपी का कुनबा लगातार बढ़ रहा है. इसी कड़ी में खटीमा में कांग्रेस प्रदेश सचिव तरुण ठाकुर, प्रदेश संगठन सचिव राम पांडे और महेंद्र ठाकुर समेत सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने बीजेपी का दामन थामा है. ऐसे में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है.

3- महेंद्र भट्ट के बयान पर हरीश रावत का पलटवार, पूछा जिनके पास घर नहीं है क्या वे राष्ट्रभक्त नहीं है

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट के बयान पर हरीश रावत ने तीखा हमला बोला है. उनका कहना है कि बीजेपी जिस तरीके से लोगों की राष्ट्रभक्ति पर सवाल उठा रही है. अगर कोई गरीब आदमी झंडा नहीं खरीद पा रहा है या फिर जिसके पास घर ही नहीं है, वो झंडा कहां लगाएगा? ऐसे में किसी के देशभक्ति पर सवाल नहीं उठाने चाहिए.ॉ

4- केदारनाथ हाईवे लगातार हो रहा बाधित, भूस्खलन से कई देर फंसे रहे सैकड़ों वाहन

प्रदेश में बारिश और भूस्खलन का दौर जारी है. बीते देर रात हुई बारिश के कारण केदारनाथ हाईवे दो स्थानों पर बंद हो गया. जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. वहीं घंटों की मशक्कत के बाद एनएच विभाग की मशीनों ने राजमार्ग पर आये मलबे को साफ किया, जिसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली.

5- पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं को पद देने से बचती सरकारें, दायित्व से लेकर मंत्रालयों तक एक से हाल

उत्तराखंड में राजनीतिक दल सत्ता में आते ही पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं को मलाईदार पद देने में कंजूसी करते हुए दिखाई देते हैं. राज्य में पिछले कुछ सरकारों ने तो न केवल दायित्व बल्कि मंत्री के पदों को भी भरने में दिलचस्पी नहीं दिखाई है. हालांकि इसके पीछे राजनीतिक रूप से सत्ता धारियों की किसी खास मनसा को माना जाता है.

6- मसूरी LBS अकादमी के ट्रेनी अधिकारियों ने निकाली तिरंगा यात्रा, 75 KM का सफर तय करेंगे 182 अफसर

मसूरी एलबीएस अकादमी के ट्रेनी आईएएस अधिकारियों ने 75 किमी की तिरंगा यात्रा निकाली है. इस दौरान वह यात्रा के दौरान पड़ने वाले 75 सरकारी स्कूलों में जाकर बच्चों को आजादी का अमृत महोत्सव व हर घर तिरंगा अभियान की जानकारी देंगे. तिरंगा यात्रा में 182 ट्रेनी अधिकारी और अकादमी के फैकल्टी शामिल हैं.

7- तिरंगे की रोशनी से सराबोर हुई धर्मनगरी हरिद्वार, देखें वीडियो

आजादी के अमृत महोत्सव को और खूबसूरत बनाने के लिए नगर निगम हरिद्वार द्वारा न केवल चौक चौराहों पर तिरंगे की लाइटिंग की गई हैं. बल्कि तीन दिन तक तमाम चौराहों पर देश भक्ति के गीत भी लगातार चलाते जा रहे हैं.

8- उत्तराखंड में दरक रहे पहाड़, कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद ने पैदल पार किया भूस्खलन जोन

चंबा उत्तरकाशी राष्ट्रीय राजमार्ग 94 पर चट्टान गिरने से प्रदेश के कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल को परेशानी से दो-चार होना पड़ा. प्रेमचंद अग्रवाल अपने लाव-लश्कर के साथ पैदल ही भूस्खलन जोन को पार करते दिखाई दिए.

9- उत्तराखंड पुलिस के 6 अधिकारी होंगे सम्‍मानित, इन्हें मिलेगा राष्ट्रपति पुलिस पदक

स्वतंत्रता दिवस के मौके पर उत्तराखंड 6 पुलिस अधिकारी और कर्मचारियों को राष्ट्रपति पुलिस पदक व पुलिस पदक से सम्मानित किया जाएगा. इस बार पुलिस अधीक्षक गिरिजा शंकर पांडे को विशिष्ट सेवाओं के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक से नवाजा जाएगा.

10- कुमाऊं से सबसे बड़े अस्पताल में डॉक्टरों की भारी कमी, 173 पदों तक सिर्फ 90 डॉक्टर तैनात

कुमाऊं मंडल के सबसे बड़े अस्पताल राजकीय मेडिकल कॉलेज एवं सुशीला तिवारी अस्पताल में डॉक्टरों का भारी टोटा है. आलम ये है कि अस्पताल में 173 पदों पर मात्र 90 डॉक्टर ही तैनात हैं. वहीं, पिछले महीने 100 पदों पर डॉक्टरों की भर्ती निकाली गई थी. जिसमें मात्र 11 डॉक्टरों ने ही ज्वाइन किया.

1- उत्तराखंडवासियों में हर घर तिरंगा अभियान को लेकर दिखा जबरदस्त उत्साह, PM मोदी ने की सराहना

आईटीबीपी के जवानों ने 10,279 फीट की ऊंचाई पर स्थित बदरीनाथ धाम में तिरंगा फहराया. इस दौरान धाम में मौजूद श्रद्धालु भी देशभक्ति से सराबोर नजर आए. ऐसे में इस वीडियो को अपने ट्वीटर अकाउंट पर शेयर करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हर घर तिरंगा अभियान को लेकर उत्तराखंडवासियों के जबरदस्त उत्साह की सराहना की है.

2- उत्तराखंड में कांग्रेस को बड़ा झटका, प्रदेश सचिव समेत सैकड़ों कार्यकर्ता बीजेपी में शामिल

उत्तराखंड में बीजेपी का कुनबा लगातार बढ़ रहा है. इसी कड़ी में खटीमा में कांग्रेस प्रदेश सचिव तरुण ठाकुर, प्रदेश संगठन सचिव राम पांडे और महेंद्र ठाकुर समेत सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने बीजेपी का दामन थामा है. ऐसे में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है.

3- महेंद्र भट्ट के बयान पर हरीश रावत का पलटवार, पूछा जिनके पास घर नहीं है क्या वे राष्ट्रभक्त नहीं है

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट के बयान पर हरीश रावत ने तीखा हमला बोला है. उनका कहना है कि बीजेपी जिस तरीके से लोगों की राष्ट्रभक्ति पर सवाल उठा रही है. अगर कोई गरीब आदमी झंडा नहीं खरीद पा रहा है या फिर जिसके पास घर ही नहीं है, वो झंडा कहां लगाएगा? ऐसे में किसी के देशभक्ति पर सवाल नहीं उठाने चाहिए.ॉ

4- केदारनाथ हाईवे लगातार हो रहा बाधित, भूस्खलन से कई देर फंसे रहे सैकड़ों वाहन

प्रदेश में बारिश और भूस्खलन का दौर जारी है. बीते देर रात हुई बारिश के कारण केदारनाथ हाईवे दो स्थानों पर बंद हो गया. जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. वहीं घंटों की मशक्कत के बाद एनएच विभाग की मशीनों ने राजमार्ग पर आये मलबे को साफ किया, जिसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली.

5- पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं को पद देने से बचती सरकारें, दायित्व से लेकर मंत्रालयों तक एक से हाल

उत्तराखंड में राजनीतिक दल सत्ता में आते ही पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं को मलाईदार पद देने में कंजूसी करते हुए दिखाई देते हैं. राज्य में पिछले कुछ सरकारों ने तो न केवल दायित्व बल्कि मंत्री के पदों को भी भरने में दिलचस्पी नहीं दिखाई है. हालांकि इसके पीछे राजनीतिक रूप से सत्ता धारियों की किसी खास मनसा को माना जाता है.

6- मसूरी LBS अकादमी के ट्रेनी अधिकारियों ने निकाली तिरंगा यात्रा, 75 KM का सफर तय करेंगे 182 अफसर

मसूरी एलबीएस अकादमी के ट्रेनी आईएएस अधिकारियों ने 75 किमी की तिरंगा यात्रा निकाली है. इस दौरान वह यात्रा के दौरान पड़ने वाले 75 सरकारी स्कूलों में जाकर बच्चों को आजादी का अमृत महोत्सव व हर घर तिरंगा अभियान की जानकारी देंगे. तिरंगा यात्रा में 182 ट्रेनी अधिकारी और अकादमी के फैकल्टी शामिल हैं.

7- तिरंगे की रोशनी से सराबोर हुई धर्मनगरी हरिद्वार, देखें वीडियो

आजादी के अमृत महोत्सव को और खूबसूरत बनाने के लिए नगर निगम हरिद्वार द्वारा न केवल चौक चौराहों पर तिरंगे की लाइटिंग की गई हैं. बल्कि तीन दिन तक तमाम चौराहों पर देश भक्ति के गीत भी लगातार चलाते जा रहे हैं.

8- उत्तराखंड में दरक रहे पहाड़, कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद ने पैदल पार किया भूस्खलन जोन

चंबा उत्तरकाशी राष्ट्रीय राजमार्ग 94 पर चट्टान गिरने से प्रदेश के कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल को परेशानी से दो-चार होना पड़ा. प्रेमचंद अग्रवाल अपने लाव-लश्कर के साथ पैदल ही भूस्खलन जोन को पार करते दिखाई दिए.

9- उत्तराखंड पुलिस के 6 अधिकारी होंगे सम्‍मानित, इन्हें मिलेगा राष्ट्रपति पुलिस पदक

स्वतंत्रता दिवस के मौके पर उत्तराखंड 6 पुलिस अधिकारी और कर्मचारियों को राष्ट्रपति पुलिस पदक व पुलिस पदक से सम्मानित किया जाएगा. इस बार पुलिस अधीक्षक गिरिजा शंकर पांडे को विशिष्ट सेवाओं के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक से नवाजा जाएगा.

10- कुमाऊं से सबसे बड़े अस्पताल में डॉक्टरों की भारी कमी, 173 पदों तक सिर्फ 90 डॉक्टर तैनात

कुमाऊं मंडल के सबसे बड़े अस्पताल राजकीय मेडिकल कॉलेज एवं सुशीला तिवारी अस्पताल में डॉक्टरों का भारी टोटा है. आलम ये है कि अस्पताल में 173 पदों पर मात्र 90 डॉक्टर ही तैनात हैं. वहीं, पिछले महीने 100 पदों पर डॉक्टरों की भर्ती निकाली गई थी. जिसमें मात्र 11 डॉक्टरों ने ही ज्वाइन किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.