ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @3PM

कांवड़ यात्रा के दौरान 12 दिन में हरिद्वार में होती है कुंभ से ज्यादा भीड़. जाने-माने समाजसेवी अवधेश कौशल का निधन, सीएम धामी ने जताया शोक. रामनगर में फिर बह गई कार, चार लोगों ने कूदकर बचाई जान. चंबा में मलबा हटाने के बाद यातायात सुचारू. सिरोबगड़ में हाईवे खुलने और बंद होने का सिलसिला जारी. पढ़िए दोपहर 3 बजे तक की 10 बड़ी खबर.

UTTARAKHAND TOP TEN NEWS
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें
author img

By

Published : Jul 12, 2022, 2:59 PM IST

1- कांवड़ यात्रा 2022: इन 12 दिन में हरिद्वार में होती है कुंभ से ज्यादा भीड़, भोले भक्त भरते हैं गंगाजल

कांवड़ मेला सिर्फ 12 दिन तक चलता है, लेकिन इस दौरान कांवड़ियों की संख्या कुंभ के रिकॉर्ड को भी टक्कर देती है. महज दो दिन बाद कांवड़ यात्रा 2022 शुरू होने जा रही है. ऐसे में इस बार भी रिकॉर्ड टूटने का अनुमान है.

2- जाने-माने समाजसेवी अवधेश कौशल का निधन, सीएम धामी ने जताया शोक

जाने माने समाजसेवी एवं पद्मश्री से सम्मानित अवधेश कौशल का 87 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है. बताया जा रहा है कि वो लंबे समय से बीमार थे और सोमवार से उनके अंगों ने काम करना बंद कर दिया था. वहीं सीएम पुष्कर सिंह धामी ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है.

3- खबर का असर: NH निर्माण एजेंसी पर प्रशासन ने लगाया जुर्माना, 1 लाख 8 हजार रुपए भरे

नेशनल हाईवे चौड़ीकरण के लिए सरकारी भूमि पर बिना अनुमति के निर्माण सामग्री के भंडारण पर प्रशासन ने सख्त कार्रवाई की है. एसडीएम शैलेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि अर्थदंड वसूली के बाद एजेंसी को तीन दिन में उक्त भूमि से निर्माण सामग्री हटाने का अल्टीमेटम दिया गया है.

4- EXCLUSIVE: रामनगर में फिर बह गई कार, चार लोगों ने कूदकर बचाई जान

रामनगर के धनगढ़ी नाले में एक कार बह गई. गनीमत रही कि कार सवार चार लोगों ने समय रहते कूद कर अपनी जान बचाई. जिससे बड़ा हादसा टल गया. बीती 8 जुलाई को भी रामनगर की ढेला नदी में कार बहने से 9 लोगों की जान चली थी. ऐसे में एक बार फिर से बड़ा हादसा होने से बच गया.

5- नीचे उफनती भागीरथी, ऊपर जर्जर ट्रॉली में मजबूर जिंदगी, देखिए उत्तरकाशी का VIDEO

स्यूणा गांव का पैदल रास्ता क्षतिग्रस्त होने के बाद ग्रामीण भागीरथी नदी के ऊपर लगी ट्रॉली से आवागमन करने को मजबूर हैं. यह ट्रॉली काफी जर्जर हो चुकी है. इसकी रस्सियां भी काफी कमजोर हैं. ये किसी बड़ी दुर्घटना को न्योता दे रही है.

6- पिथौरागढ़: उफनता नाला और हाथों की डोर, शिक्षा के लिए देखिए बच्चों का जोर

पिथौरागढ़ जिले से ऐसी तस्वीरें सामने आ रही है जो बेहद डरावनी हैं. यहां स्कूली छात्र-छात्राएं एक दूसरे का हाथ थामकर उफनते नाले को पार कर रहे हैं. ऐसे में अगर जरा सी चूक हो जाती तो जान को खतरा हो सकता है.

7- चंबा में मलबा हटाने के बाद यातायात सुचारू, सिरोबगड़ में हाईवे खुलने और बंद होने का सिलसिला जारी

ऋषिकेश बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर सिरोबगड़ में भूस्खलन का सिलसिला जारी है. यहां बोल्डर गिरने पर यातायात रोका जा रहा है. यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए पुलिस के जवानों को तैनात किया गया है और हाईवे खुलने के बाद ही आवाजाही करवाई जा रही है.

8- स्वास्थ्य मंत्री ने जनसंख्या वृद्धि पर जताई चिंता, नसबंदी के लगेंगे 215 कैंप

स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने जनसंख्या वृद्धि को लेकर चिंता जाहिर की. जनसंख्या स्थिरीकरण पखवाड़े में प्रदेशभर में 215 कैंप लगाये जायेंगे, जिनमें 18 सर्जनों के माध्यम से लैप्रोस्कोपिक महिला नसबंदी सेवाएं दी जायेंगी.

9- व्हाट्सअप DP पर SC के जज की फोटो लगाकर गांठता था रौब, ये है मनोज की क्राइम कुंडली

बीते दिनों पुलिस के हत्थे चढ़े मनोज कुमार के गुनाहों और उनको अंजाम देने के तरीकों की फेहरिस्त काफी लंबी है. 22 सालों से मनोज कुमार खुद को सुप्रीम कोर्ट का जज बताकर उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, दिल्ली समेत अन्य प्रदेशों के अधिकारियों को उंगलियों पर नचाता था. जानिए मनोज की कैसे हुई जुर्म की दुनियां में एंट्री.

10- बारिश और बाढ़ से जोखिम में जान, टिहरी-उत्तरकाशी और पिथौरागढ़ के लोगों की मजबूरी देखिए

उत्तराखंड में भारी बारिश से नदी-नाले उफान पर हैं. टिहरी, उत्तरकाशी और पिथौरागढ़ से ऐसी तस्वीरें सामने आई हैं कि कलेजा मुंह को आ जाए. धनौल्टी विधानसभा क्षेत्र के गवाणा गांव के डामणी तोक में छात्र अपनी जान जोखिम में डालकर नदी पार कर रहे हैं. उत्तरकाशी और पिथौरागढ़ में भी यही हाल है.

1- कांवड़ यात्रा 2022: इन 12 दिन में हरिद्वार में होती है कुंभ से ज्यादा भीड़, भोले भक्त भरते हैं गंगाजल

कांवड़ मेला सिर्फ 12 दिन तक चलता है, लेकिन इस दौरान कांवड़ियों की संख्या कुंभ के रिकॉर्ड को भी टक्कर देती है. महज दो दिन बाद कांवड़ यात्रा 2022 शुरू होने जा रही है. ऐसे में इस बार भी रिकॉर्ड टूटने का अनुमान है.

2- जाने-माने समाजसेवी अवधेश कौशल का निधन, सीएम धामी ने जताया शोक

जाने माने समाजसेवी एवं पद्मश्री से सम्मानित अवधेश कौशल का 87 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है. बताया जा रहा है कि वो लंबे समय से बीमार थे और सोमवार से उनके अंगों ने काम करना बंद कर दिया था. वहीं सीएम पुष्कर सिंह धामी ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है.

3- खबर का असर: NH निर्माण एजेंसी पर प्रशासन ने लगाया जुर्माना, 1 लाख 8 हजार रुपए भरे

नेशनल हाईवे चौड़ीकरण के लिए सरकारी भूमि पर बिना अनुमति के निर्माण सामग्री के भंडारण पर प्रशासन ने सख्त कार्रवाई की है. एसडीएम शैलेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि अर्थदंड वसूली के बाद एजेंसी को तीन दिन में उक्त भूमि से निर्माण सामग्री हटाने का अल्टीमेटम दिया गया है.

4- EXCLUSIVE: रामनगर में फिर बह गई कार, चार लोगों ने कूदकर बचाई जान

रामनगर के धनगढ़ी नाले में एक कार बह गई. गनीमत रही कि कार सवार चार लोगों ने समय रहते कूद कर अपनी जान बचाई. जिससे बड़ा हादसा टल गया. बीती 8 जुलाई को भी रामनगर की ढेला नदी में कार बहने से 9 लोगों की जान चली थी. ऐसे में एक बार फिर से बड़ा हादसा होने से बच गया.

5- नीचे उफनती भागीरथी, ऊपर जर्जर ट्रॉली में मजबूर जिंदगी, देखिए उत्तरकाशी का VIDEO

स्यूणा गांव का पैदल रास्ता क्षतिग्रस्त होने के बाद ग्रामीण भागीरथी नदी के ऊपर लगी ट्रॉली से आवागमन करने को मजबूर हैं. यह ट्रॉली काफी जर्जर हो चुकी है. इसकी रस्सियां भी काफी कमजोर हैं. ये किसी बड़ी दुर्घटना को न्योता दे रही है.

6- पिथौरागढ़: उफनता नाला और हाथों की डोर, शिक्षा के लिए देखिए बच्चों का जोर

पिथौरागढ़ जिले से ऐसी तस्वीरें सामने आ रही है जो बेहद डरावनी हैं. यहां स्कूली छात्र-छात्राएं एक दूसरे का हाथ थामकर उफनते नाले को पार कर रहे हैं. ऐसे में अगर जरा सी चूक हो जाती तो जान को खतरा हो सकता है.

7- चंबा में मलबा हटाने के बाद यातायात सुचारू, सिरोबगड़ में हाईवे खुलने और बंद होने का सिलसिला जारी

ऋषिकेश बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर सिरोबगड़ में भूस्खलन का सिलसिला जारी है. यहां बोल्डर गिरने पर यातायात रोका जा रहा है. यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए पुलिस के जवानों को तैनात किया गया है और हाईवे खुलने के बाद ही आवाजाही करवाई जा रही है.

8- स्वास्थ्य मंत्री ने जनसंख्या वृद्धि पर जताई चिंता, नसबंदी के लगेंगे 215 कैंप

स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने जनसंख्या वृद्धि को लेकर चिंता जाहिर की. जनसंख्या स्थिरीकरण पखवाड़े में प्रदेशभर में 215 कैंप लगाये जायेंगे, जिनमें 18 सर्जनों के माध्यम से लैप्रोस्कोपिक महिला नसबंदी सेवाएं दी जायेंगी.

9- व्हाट्सअप DP पर SC के जज की फोटो लगाकर गांठता था रौब, ये है मनोज की क्राइम कुंडली

बीते दिनों पुलिस के हत्थे चढ़े मनोज कुमार के गुनाहों और उनको अंजाम देने के तरीकों की फेहरिस्त काफी लंबी है. 22 सालों से मनोज कुमार खुद को सुप्रीम कोर्ट का जज बताकर उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, दिल्ली समेत अन्य प्रदेशों के अधिकारियों को उंगलियों पर नचाता था. जानिए मनोज की कैसे हुई जुर्म की दुनियां में एंट्री.

10- बारिश और बाढ़ से जोखिम में जान, टिहरी-उत्तरकाशी और पिथौरागढ़ के लोगों की मजबूरी देखिए

उत्तराखंड में भारी बारिश से नदी-नाले उफान पर हैं. टिहरी, उत्तरकाशी और पिथौरागढ़ से ऐसी तस्वीरें सामने आई हैं कि कलेजा मुंह को आ जाए. धनौल्टी विधानसभा क्षेत्र के गवाणा गांव के डामणी तोक में छात्र अपनी जान जोखिम में डालकर नदी पार कर रहे हैं. उत्तरकाशी और पिथौरागढ़ में भी यही हाल है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.