ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @3PM

हरिद्वार के पतंजलि फूड पार्क में लगी भीषण आग. खलिया टॉप ट्रेक पर लापता ट्रेकर्स का ITBP ने किया रेस्क्यू. देहरादून में मौसम का बदला मिजाज. भाई ने भाई की लाठी से पीटकर की हत्या. कुंड-चोपता-गोपेश्वर नेशनल हाईवे 7 दिनों से बंद. पढ़िए 3 बजे तक की 10 बड़ी खबरें...

Uttarakhand top ten news
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें
author img

By

Published : May 18, 2022, 3:00 PM IST

1. हरिद्वार के पतंजलि फूड पार्क में लगी भीषण आग, बुझाने में लगे पांच घंटे

हरिद्वार स्थित पतंजलि फूड एंड हर्बल पार्क में आज तड़के भीषण आग लग गई. देखते ही देखते आग चारों ओर फैल गई. फैक्ट्री के श्रमिकों ने तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी. विभाग ने मौके की नजाकत को समझे बिना सिर्फ एक गाड़ी आग बुझाने भेजी. बाद में ज्यादा गाड़ियां आने पर करीब पांच घंटे आग बुझाने में लगे.

2. पिथौरागढ़ः खलिया टॉप ट्रेक पर लापता ट्रेकर्स का ITBP ने किया रेस्क्यू, 48 घंटे से फंसे थे

ITBP की 14वीं बटालियन ने पिथौरागढ़ में दो लापता ट्रेकर्स को घायल हालत में ढूंढ निकाला है. ये दोनों ट्रेकर रविवार को खलिया टॉप ट्रेक के लिए गए थे और मुनस्यारी के बिरथी फॉल के पास एक कठिन ऊंचाई पर फंस गए थे.

3. देहरादून में मौसम का बदला मिजाज, पर्वतीय जिलों में भी अलर्ट, एक्शन में रुद्रप्रयाग जिला प्रशासन

बीस मई को पर्वतीय जिलों में बिजली चमकने के साथ ही बारिश की चेतावनी दी गई है. जिसे देखते हुए रुद्रप्रयाग जिला प्रशासन एक्टिव हो गया है. रुद्रप्रयाग जिले में अभी केदारनाथ, मदमहेश्वर व तुंगनाथ की यात्रा संचालित हो रही है.

4. देहरादून की लचर प्रकाश व्यवस्था से नगर आयुक्त नाराज, EESL से कहा तत्काल हो सुधार

देहरादून नगर आयुक्त ने शहर में प्रकाश व्यवस्था पर नाराजगी जताई है. नगर आयुक्त मंजुल गोयल ने ईईएसएल स्टेट हेड राहुल सिंह और अन्य स्टाफ के साथ बैठक की. ईईएसएल को देहरादून की प्रकाश व्यवस्था तत्काल सुधारने के आदेश दिए.

5. किच्छा में बुलडोजर हटाने को लेकर हुआ विवाद, भाई ने भाई की लाठी से पीटकर की हत्या

किच्छा कोतवाली क्षेत्र में बुलडोजर हटाने को लेकर दो भाइयों में विवाद हो गया. देखते ही देखते ये विवाद बढ़ गया. विवाद में एक भाई ने पीट-पीट कर दूसरे भाई की हत्या कर दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेने के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही पुलिस ने कई संदिग्धों को भी हिरासत में ले लिया है.

6. कुंड-चोपता-गोपेश्वर नेशनल हाईवे 7 दिनों से बंद, पर्यटन कारोबारियों ने दी चक्का जाम की चेतावनी

12 मई को कुंड चोपता गोपेश्वर राष्ट्रीय राजमार्ग पर संसारी जैबरी के बीच चट्टान खिसकने से यातायात बाधित हो गया था. 7 दिन बाद भी मार्ग पर यातायात सुचारू नहीं हो पाया है. इस कारण क्षेत्र का तीर्थाटन और पर्यटन व्यवसाय खासा प्रभावित हो गया है. वहीं, अब पर्यटन कारोबारियों ने 21 मई को चक्काजाम करने की चेतावनी दी है.

7. खुशखबरी: कॉर्बेट पार्क में 12 साल तक के बच्चों की एंट्री फ्री, शासनादेश जारी

कॉर्बेट पार्क में 12 साल तक के बच्चों की एंट्री को फ्री कर दिया गया है. अब कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के समस्त पर्यटक जोनों में 12 साल तक के बच्चों को निशुल्क प्रवेश दिया जाएगा.

8. धामी सरकार ने हरक सिंह के फैसले को माना सही!, वन विभाग के मुखिया बने विनोद सिंघल

विनोद कुमार सिंघल को पूरी तरह से वन विभाग के मुखिया की जिम्मेदारी दे दी गई है. साथ ही उत्तराखंड में वन विभाग में तबादलों की सूची भी जारी कर दी गई है. इसमें आईएफएस दिनकर तिवारी को भूमि संरक्षण वन प्रभाग नैनीताल की जिम्मेदारी से मुक्त करते हुए डीएफओ टिहरी डैम फर्स्ट बनाया गया है.

9. सुद्धोवाला जेल में NDPS में कैद नशेड़ियों को संभालना चुनौती, महिला कैदियों के बच्चों के लिए हैं ये प्रबंध

देहरादून की सुद्धोवाला जेल में सबसे अधिक एनडीपीएस के कैदी सजा काट रहे हैं. यहां नशाग्रस्त कैदियों को संभालना जेल प्रबंधन के लिए बड़ी चुनौती है. जिसके लिए यहां व्यवस्थाएं भी की गई हैं. महिला कैदियों के बच्चों के लिए भी जेल में विशेष प्रबंध हैं.

10. चेकिंग में अनुपस्थित मिले 80 कर्मचारी, CM ने देहरादून RTO दिनेश पठोई को किया सस्पेंड

इन दिनों चारधाम यात्रा चल रही है. यात्रा में अव्यवस्था की खबरें रोज सुर्खियां बन रही हैं. देहरादून आरटीओ की लंबे समय से शिकायत आ रही थी. आज हकीकत परखने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आरटीओ का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान विभाग के 80 कर्मचारी और अफसर गैर हाजिर पाए गए. इससे नाराज सीएम धामी ने तत्काल आरटीओ दिनेश पठोई को सस्पेंड कर दिया है.

1. हरिद्वार के पतंजलि फूड पार्क में लगी भीषण आग, बुझाने में लगे पांच घंटे

हरिद्वार स्थित पतंजलि फूड एंड हर्बल पार्क में आज तड़के भीषण आग लग गई. देखते ही देखते आग चारों ओर फैल गई. फैक्ट्री के श्रमिकों ने तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी. विभाग ने मौके की नजाकत को समझे बिना सिर्फ एक गाड़ी आग बुझाने भेजी. बाद में ज्यादा गाड़ियां आने पर करीब पांच घंटे आग बुझाने में लगे.

2. पिथौरागढ़ः खलिया टॉप ट्रेक पर लापता ट्रेकर्स का ITBP ने किया रेस्क्यू, 48 घंटे से फंसे थे

ITBP की 14वीं बटालियन ने पिथौरागढ़ में दो लापता ट्रेकर्स को घायल हालत में ढूंढ निकाला है. ये दोनों ट्रेकर रविवार को खलिया टॉप ट्रेक के लिए गए थे और मुनस्यारी के बिरथी फॉल के पास एक कठिन ऊंचाई पर फंस गए थे.

3. देहरादून में मौसम का बदला मिजाज, पर्वतीय जिलों में भी अलर्ट, एक्शन में रुद्रप्रयाग जिला प्रशासन

बीस मई को पर्वतीय जिलों में बिजली चमकने के साथ ही बारिश की चेतावनी दी गई है. जिसे देखते हुए रुद्रप्रयाग जिला प्रशासन एक्टिव हो गया है. रुद्रप्रयाग जिले में अभी केदारनाथ, मदमहेश्वर व तुंगनाथ की यात्रा संचालित हो रही है.

4. देहरादून की लचर प्रकाश व्यवस्था से नगर आयुक्त नाराज, EESL से कहा तत्काल हो सुधार

देहरादून नगर आयुक्त ने शहर में प्रकाश व्यवस्था पर नाराजगी जताई है. नगर आयुक्त मंजुल गोयल ने ईईएसएल स्टेट हेड राहुल सिंह और अन्य स्टाफ के साथ बैठक की. ईईएसएल को देहरादून की प्रकाश व्यवस्था तत्काल सुधारने के आदेश दिए.

5. किच्छा में बुलडोजर हटाने को लेकर हुआ विवाद, भाई ने भाई की लाठी से पीटकर की हत्या

किच्छा कोतवाली क्षेत्र में बुलडोजर हटाने को लेकर दो भाइयों में विवाद हो गया. देखते ही देखते ये विवाद बढ़ गया. विवाद में एक भाई ने पीट-पीट कर दूसरे भाई की हत्या कर दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेने के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही पुलिस ने कई संदिग्धों को भी हिरासत में ले लिया है.

6. कुंड-चोपता-गोपेश्वर नेशनल हाईवे 7 दिनों से बंद, पर्यटन कारोबारियों ने दी चक्का जाम की चेतावनी

12 मई को कुंड चोपता गोपेश्वर राष्ट्रीय राजमार्ग पर संसारी जैबरी के बीच चट्टान खिसकने से यातायात बाधित हो गया था. 7 दिन बाद भी मार्ग पर यातायात सुचारू नहीं हो पाया है. इस कारण क्षेत्र का तीर्थाटन और पर्यटन व्यवसाय खासा प्रभावित हो गया है. वहीं, अब पर्यटन कारोबारियों ने 21 मई को चक्काजाम करने की चेतावनी दी है.

7. खुशखबरी: कॉर्बेट पार्क में 12 साल तक के बच्चों की एंट्री फ्री, शासनादेश जारी

कॉर्बेट पार्क में 12 साल तक के बच्चों की एंट्री को फ्री कर दिया गया है. अब कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के समस्त पर्यटक जोनों में 12 साल तक के बच्चों को निशुल्क प्रवेश दिया जाएगा.

8. धामी सरकार ने हरक सिंह के फैसले को माना सही!, वन विभाग के मुखिया बने विनोद सिंघल

विनोद कुमार सिंघल को पूरी तरह से वन विभाग के मुखिया की जिम्मेदारी दे दी गई है. साथ ही उत्तराखंड में वन विभाग में तबादलों की सूची भी जारी कर दी गई है. इसमें आईएफएस दिनकर तिवारी को भूमि संरक्षण वन प्रभाग नैनीताल की जिम्मेदारी से मुक्त करते हुए डीएफओ टिहरी डैम फर्स्ट बनाया गया है.

9. सुद्धोवाला जेल में NDPS में कैद नशेड़ियों को संभालना चुनौती, महिला कैदियों के बच्चों के लिए हैं ये प्रबंध

देहरादून की सुद्धोवाला जेल में सबसे अधिक एनडीपीएस के कैदी सजा काट रहे हैं. यहां नशाग्रस्त कैदियों को संभालना जेल प्रबंधन के लिए बड़ी चुनौती है. जिसके लिए यहां व्यवस्थाएं भी की गई हैं. महिला कैदियों के बच्चों के लिए भी जेल में विशेष प्रबंध हैं.

10. चेकिंग में अनुपस्थित मिले 80 कर्मचारी, CM ने देहरादून RTO दिनेश पठोई को किया सस्पेंड

इन दिनों चारधाम यात्रा चल रही है. यात्रा में अव्यवस्था की खबरें रोज सुर्खियां बन रही हैं. देहरादून आरटीओ की लंबे समय से शिकायत आ रही थी. आज हकीकत परखने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आरटीओ का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान विभाग के 80 कर्मचारी और अफसर गैर हाजिर पाए गए. इससे नाराज सीएम धामी ने तत्काल आरटीओ दिनेश पठोई को सस्पेंड कर दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.