ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @3PM - चारधाम रूट पर एडवांस लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस

सीएम धामी के हेलीकॉप्टर की पंतनगर एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग. ज्वालापुर तहसील का लेखपाल रिश्वत लेते गिरफ्तार. चारधाम रूट पर एडवांस लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस तैनात होंगी. 15 मई से शुरू होगी मदमहेश्वर धाम के कपाट खोलने की प्रक्रिया. उत्तराखंड शिक्षा विभाग बनाएगा MIS पोर्टल. पौड़ी वालों को लूट रहे मैक्स चालक. पढ़िए 3 बजे तक की 10 बड़ी खबरें...

Uttarakhand top ten news
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें
author img

By

Published : May 10, 2022, 3:01 PM IST

1. सीएम धामी के हेलीकॉप्टर की पंतनगर एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग, खराब मौसम बना कारण

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के हेलीकॉप्टर की आज सुबह पंतनगर एयरपोर्ट में इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी. मौसम खराब होने कारण हेलिकॉप्टर को पंतनगर एयरपोर्ट पर उतारा गया. मौसम साफ होने के बाद सीएम देहरादून रवाना हुए.

2. रुड़की: ज्वालापुर तहसील के लेखपाल सड़क पर ले रहे थे रिश्वत, विजिलेंस टीम ने दबोचा

रुड़की में विजिलेंस की टीम ने ज्वालापुर तहसील में तैनात लेखपाल नरेश सैनी को रिश्वत लेते रंगे हांथों गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि लेखपाल आज सुबह रुड़की में सड़क पर ही किसी व्यक्ति से रिश्वत ले रहा था, तभी विजिलेंस की टीम ने दबोच लिया.

3. तीर्थयात्रियों को विशेष सुविधाएं: चारधाम रूट पर तैनात होंगी एडवांस लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस, फर्स्ट मेडिकल रिस्पांस टीम भी तैनात

उत्तराखंड में आने वाले तीर्थयात्रियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मुहैया करवाने के मकसद से स्वास्थ्य मंत्रालय बड़े कदम उठा रहा है. इसी कड़ी में स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने बताया कि जो मुख्य यात्रा रूट हैं उनपर एडवांस लाइफ सपोर्ट एम्बुलेंस की तैनाती की गई है, साथ ही ब्लड बैंक, ब्लड स्टोरेज यूनिट भी खोले गए हैं. फर्स्ट मेडिकल रिस्पांस टीम भी तैनात कर दी गई हैं.

4. 15 मई से शुरू होगी मदमहेश्वर धाम के कपाट खोलने की प्रक्रिया, 19 मई से भक्त कर सकेंगे दर्शन

पंच केदारों में द्वितीय केदार के नाम से विख्यात भगवान मदमहेश्वर के कपाट 19 मई को खोले जाएंगे. लेकिन कपाट खुलने की प्रक्रिया 15 मई से शीतकालीन गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर में शुरू होगी, जिसको लेकर मंदिर समिति और भक्तों में काफी उत्साह है.

5. अपनी मासूम बच्ची से डरा-धमकाकर करता था दुष्कर्म, देता था मारने की धमकी, गिरफ्तार

पथरी थाना पुलिस ने अपनी नाबालिग बेटी के साथ दुष्कर्म जैसी घिनौनी हरकत करने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. अंबेडकरनगर निवासी आरोपी के खिलाफ पॉक्सो, दुष्कर्म आदि धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है, जिसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.

6. उत्तराखंड शिक्षा विभाग बनाएगा MIS पोर्टल, मास्साब की भागदौड़ होगी कम

उत्तराखंड शिक्षा विभाग विद्यालयों की सहूलियत के लिए MIS पोर्टल बनाने जा रहा है. पोर्टल में विद्यालयों, शिक्षकों और छात्रों जानकारी एकत्रित की जाएगी. इस पोर्टल के बनने से शिक्षा विभाग को किसी भी जानकारी के लिए बार-बार विद्यालयों का रुख नहीं करना पड़ेगा. साथ ही उन विद्यालयों को सहूलियत मिलेगी, जिन विद्यालयों में शिक्षकों की कमी है.

7. उत्तराखंड का ये पुलिस अफसर एम्स को करेगा देहदान, जीवन के बाद भी जारी रहेगी जनसेवा

उत्तराखंड पुलिस के एक अधिकारी ने विभाग और समाज के लिए एक नजीर पेश की है. उन्होंने जीते जी ऐलान किया है कि मरणोपरांत उनका शरीर एम्स ऋषिकेश को दान कर दिया जाए. उनके इस कदम की हर जगह सराहना की जा रही है.

8. चारधाम यात्रा रूट पर लगी जिले की बसें, पौड़ी वालों को लूट रहे मैक्स चालक

पौड़ी शहर और आसपास के लोग इन दिनों परेशान हैं. दरअसल यहां चारधाम यात्रा का साइड इफेक्ट दिख रहा है. जिले की ज्यादातर बसें चारधाम यात्रा रूट पर लगा दी गई हैं. इससे लोगों को यात्रा में परेशानी हो रही है. मैक्स चालक इस मौके का फायदा उठाते हुए यात्रियों से मनमाना किराया वसूल रहे हैं.

9. अच्छी खबर: पौड़ी में सूख चुके हैंडपंप को किया जाएगा रिचार्ज, पूरे साल मिलेगा पानी!

जिला मुख्यालय पौड़ी में अब हैंडपंपों की स्थिति में सुधार लाए जाने की कवायद शुरू होने जा रही है. योजना को फिलहाल पायलेट प्रोजेक्ट के तहत रखा गया है. आने वाले दिनों में इन हैंडपंपों पर पूरे साल पानी रहेगा. इसमें स्वामी राम हिमालयन यूनिवर्सिटी जौलीग्रांट व नोएडा की एमिटी यूनिवर्सिटी समेत वन विभाग के कई विषेशज्ञ हैंडपंपों को रिचार्ज करने में जुटे हुए हैं.

10. अच्छा... तो इसलिए बढ़ रही चारधाम आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या, जानिए कारण

चारधाम यात्रा पर आने वाले श्रद्धाुलओं की संख्या साल-दर-साल बढ़ रही है. इसके कई कारण हैं. सबसे बड़ा कारण है कि प्रधानमंत्री मोदी अबतक कई बार केदारनाथ धाम पहुंच चुके हैं. चारधाम यात्रा मार्गों पर व्यवस्थाएं पहले से काफी बेहतर हो चुकी हैं. कोरोना काल में दो साल तक लोग घरों से नहीं निकले लेकिन इस बार बिना पाबंदी के यात्रा हो रही है. ऐसे में लोग घरों से बाहर निकल रहे हैं. शायद इसलिए भी ज्यादा से ज्यादा यात्री चारधाम यात्रा पर पहुंच रहे हैं.

1. सीएम धामी के हेलीकॉप्टर की पंतनगर एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग, खराब मौसम बना कारण

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के हेलीकॉप्टर की आज सुबह पंतनगर एयरपोर्ट में इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी. मौसम खराब होने कारण हेलिकॉप्टर को पंतनगर एयरपोर्ट पर उतारा गया. मौसम साफ होने के बाद सीएम देहरादून रवाना हुए.

2. रुड़की: ज्वालापुर तहसील के लेखपाल सड़क पर ले रहे थे रिश्वत, विजिलेंस टीम ने दबोचा

रुड़की में विजिलेंस की टीम ने ज्वालापुर तहसील में तैनात लेखपाल नरेश सैनी को रिश्वत लेते रंगे हांथों गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि लेखपाल आज सुबह रुड़की में सड़क पर ही किसी व्यक्ति से रिश्वत ले रहा था, तभी विजिलेंस की टीम ने दबोच लिया.

3. तीर्थयात्रियों को विशेष सुविधाएं: चारधाम रूट पर तैनात होंगी एडवांस लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस, फर्स्ट मेडिकल रिस्पांस टीम भी तैनात

उत्तराखंड में आने वाले तीर्थयात्रियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मुहैया करवाने के मकसद से स्वास्थ्य मंत्रालय बड़े कदम उठा रहा है. इसी कड़ी में स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने बताया कि जो मुख्य यात्रा रूट हैं उनपर एडवांस लाइफ सपोर्ट एम्बुलेंस की तैनाती की गई है, साथ ही ब्लड बैंक, ब्लड स्टोरेज यूनिट भी खोले गए हैं. फर्स्ट मेडिकल रिस्पांस टीम भी तैनात कर दी गई हैं.

4. 15 मई से शुरू होगी मदमहेश्वर धाम के कपाट खोलने की प्रक्रिया, 19 मई से भक्त कर सकेंगे दर्शन

पंच केदारों में द्वितीय केदार के नाम से विख्यात भगवान मदमहेश्वर के कपाट 19 मई को खोले जाएंगे. लेकिन कपाट खुलने की प्रक्रिया 15 मई से शीतकालीन गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर में शुरू होगी, जिसको लेकर मंदिर समिति और भक्तों में काफी उत्साह है.

5. अपनी मासूम बच्ची से डरा-धमकाकर करता था दुष्कर्म, देता था मारने की धमकी, गिरफ्तार

पथरी थाना पुलिस ने अपनी नाबालिग बेटी के साथ दुष्कर्म जैसी घिनौनी हरकत करने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. अंबेडकरनगर निवासी आरोपी के खिलाफ पॉक्सो, दुष्कर्म आदि धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है, जिसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.

6. उत्तराखंड शिक्षा विभाग बनाएगा MIS पोर्टल, मास्साब की भागदौड़ होगी कम

उत्तराखंड शिक्षा विभाग विद्यालयों की सहूलियत के लिए MIS पोर्टल बनाने जा रहा है. पोर्टल में विद्यालयों, शिक्षकों और छात्रों जानकारी एकत्रित की जाएगी. इस पोर्टल के बनने से शिक्षा विभाग को किसी भी जानकारी के लिए बार-बार विद्यालयों का रुख नहीं करना पड़ेगा. साथ ही उन विद्यालयों को सहूलियत मिलेगी, जिन विद्यालयों में शिक्षकों की कमी है.

7. उत्तराखंड का ये पुलिस अफसर एम्स को करेगा देहदान, जीवन के बाद भी जारी रहेगी जनसेवा

उत्तराखंड पुलिस के एक अधिकारी ने विभाग और समाज के लिए एक नजीर पेश की है. उन्होंने जीते जी ऐलान किया है कि मरणोपरांत उनका शरीर एम्स ऋषिकेश को दान कर दिया जाए. उनके इस कदम की हर जगह सराहना की जा रही है.

8. चारधाम यात्रा रूट पर लगी जिले की बसें, पौड़ी वालों को लूट रहे मैक्स चालक

पौड़ी शहर और आसपास के लोग इन दिनों परेशान हैं. दरअसल यहां चारधाम यात्रा का साइड इफेक्ट दिख रहा है. जिले की ज्यादातर बसें चारधाम यात्रा रूट पर लगा दी गई हैं. इससे लोगों को यात्रा में परेशानी हो रही है. मैक्स चालक इस मौके का फायदा उठाते हुए यात्रियों से मनमाना किराया वसूल रहे हैं.

9. अच्छी खबर: पौड़ी में सूख चुके हैंडपंप को किया जाएगा रिचार्ज, पूरे साल मिलेगा पानी!

जिला मुख्यालय पौड़ी में अब हैंडपंपों की स्थिति में सुधार लाए जाने की कवायद शुरू होने जा रही है. योजना को फिलहाल पायलेट प्रोजेक्ट के तहत रखा गया है. आने वाले दिनों में इन हैंडपंपों पर पूरे साल पानी रहेगा. इसमें स्वामी राम हिमालयन यूनिवर्सिटी जौलीग्रांट व नोएडा की एमिटी यूनिवर्सिटी समेत वन विभाग के कई विषेशज्ञ हैंडपंपों को रिचार्ज करने में जुटे हुए हैं.

10. अच्छा... तो इसलिए बढ़ रही चारधाम आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या, जानिए कारण

चारधाम यात्रा पर आने वाले श्रद्धाुलओं की संख्या साल-दर-साल बढ़ रही है. इसके कई कारण हैं. सबसे बड़ा कारण है कि प्रधानमंत्री मोदी अबतक कई बार केदारनाथ धाम पहुंच चुके हैं. चारधाम यात्रा मार्गों पर व्यवस्थाएं पहले से काफी बेहतर हो चुकी हैं. कोरोना काल में दो साल तक लोग घरों से नहीं निकले लेकिन इस बार बिना पाबंदी के यात्रा हो रही है. ऐसे में लोग घरों से बाहर निकल रहे हैं. शायद इसलिए भी ज्यादा से ज्यादा यात्री चारधाम यात्रा पर पहुंच रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.