1- चारधाम यात्रा के लिए यात्रियों की संख्या निर्धारित, दो लाख से ज्यादा ने कराया पंजीकरण
3 मई से चारधाम यात्रा 2022 (Chardham Yatra 2022) शुरू होने जा रही है. राज्य सरकार ने सभी धामों में यात्रियों की संख्या निर्धारित कर दी है. गंगोत्री में एक दिन में 7 हजार और यमुनोत्री धाम में 4 हजार श्रद्धालु दर्शन कर सकेंगे. इसके साथ ही केदारनाथ धाम में रोजाना 12 हजार और बदरीनाथ धाम में प्रतिदिन 15 हजार यात्री दर्शन कर सकेंगे.
2- अजय भट्ट ने धन सिंह रावत को लिखा पत्र, क्लीनिकल एस्टेब्लिशमेंट एक्ट में छूट दिए जाने की मांग
स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत को केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट ने पत्र लिखकर क्लीनिकल एस्टेब्लिशमेंट एक्ट के तहत छूट दिए जाने पर कैबिनेट में प्रस्ताव लाने को कहा है. उन्होंने कहा है कि कोविड-19 के दौरान जब लोग अपनों से दूरी बना रहे थे, उस समय चिकित्सकों ने अपनी जान जोखिम में डालकर मरीजों की सेवा की. राज्य के दूरस्थ क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं का अभाव और चिकित्सकों की भारी कमी है. ऐसे में उत्तराखंड जैसे छोटे प्रदेश में क्लीनिकल एस्टेब्लिशमेंट एक्ट स्थगित रखा जाना चाहिए था.
3- RTE के तहत गरीब छात्रों को प्राइवेट स्कूलों में मिलेगा प्रवेश, 5 मई तक कर सकेंगे आवेदन
उत्तराखंड में शिक्षा का अधिकार के तहत निजी स्कूलों में गरीब छात्र-छात्राओं के प्रवेश को लेकर आवेदन करने की तिथि बढ़ा दी गई है. अब 5 मई तक अभ्यर्थी आवदेन दे सकते हैं. सभी प्राइवेट स्कूल शिक्षा के अधिकार अधिनियम के तहत 25 प्रतिशत गरीब और पिछड़े वर्ग के बच्चों को प्रवेश देना अनिवार्य है.
4- ₹173 करोड़ का अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम बना सफेद हाथी, लोकार्पण के बाद भी बहा रहा बदहाली के आंसू
2016 में तत्कालीन मुख्यमंत्री हरीश रावत ने हल्द्वानी में अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम का लोकार्पण किया था. वहीं, चुनाव से ठीक पहले तत्कालीन खेल मंत्री अरविंद पांडे ने इंडोर स्टेडियम का उद्घाटन किया था, 173 करोड़ की लागत से बना यह स्टेडियम आज बदहाली के आंसू बहाने को मजबूर है. अभी तक इस खेल विभाग को हस्तांतरित नहीं किया गया है. जिसकी वजह से प्रदेश के युवाओं को इसका लाभ नहीं पा रहा है.
5- कोटद्वार रेंजर को लैंसडाउन वन प्रभाग मुख्यालय किया गया अटैच, आदेश का पालन न करने पर एक्शन
लैंसडाउन वन प्रभाग में बनाये गये हाथी सुरक्षा दीवार व अन्य कार्यों के जांच अधिकारी रेंजर प्रदीप कुमार उनियाल ने सही समय पर जांच आदेशों का पालन नहीं किया. जिसके बाद उनियाल को अगले आदेश तक लैंसडाउन वन प्रभाग कार्यालय में अटैच कर दिया गया. लालगढ़ रेंज के रेंजर देवेंद्र कुमार काला को कोटद्वार रेंज का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है.
6- हल्द्वानी के अमृतपुर में SDRF के 27 जवानों को दी जा रही ट्रेनिंग
एसडीआरएफ (SDRF) के 27 जवानों को आपदा के दौरान कठिन परिस्थितियों से निपटने के लिए प्रशिक्षण दिया जा रहा है. हल्द्वानी के अमृतपुर ऊंची-ऊंची चोटियों और नदी के बीच में 20 दिन का कोर्स कराया जा रहा है .
7- सड़क हादसे में सेना के जवान का निधन, चमोली के कांडे गांव में शोक की लहर
जम्मू-कश्मीर के गांदरबल जिले में श्रीनगर-लेह हाईवे पर सेना का वाहन पलट गया. हादसे में 9 गढ़वाल राइफल्स के जवान बाघ सिंह का निधन हो गया. बाघ सिंह चमोली जिले के रहने वाले थे.
8- World Labor Day: यहां लगती है मजदूरों की मंडी, काम मिलने की गारंटी नहीं
मजदूरों के हितों को बनाए रखने के लिए विश्व मजदूर दिवस मनाया जाता है, लेकिन हल्द्वानी की मजदूर मंडी के मजदूर सरकार और सरकार की नीतियों के खफा हैं. उनका कहना है कि सरकार मजदूरों के हित के लिए कुछ नहीं कर रही है. सरकार को चाहिए कि वो मजदूरों के हित के लिए उचित कदम उठाए.
9- श्रीनगर: NH-58 पर बोलेरो और एक्सयूवी कार की भिड़ंत, दो घायल
ऋषिकेश-श्रीनगर हाईवे पर आज दोपहर करीब 1 बजे बोलेरो कार और एक्सयूवी कार की भीषण टक्कर हो गई है. हादसे में बोलेरो पलटने से दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. दोनों घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
10- ऋषिकेश: आतंक का पर्याय बने गुलदार को वन विभाग और स्थानीय लोगों ने पकड़ा
ऋषिकेश की आईडीपीएल कॉलोनी में तीन दिनों से डेरा डाले गुलदार (rishikesh guldar news) को वन विभाग और स्थानीय लोगों ने संयुक्त रूप से पकड़ लिया है. ऋषिकेश वन क्षेत्राधिकारी ललित प्रसाद नेगी ने बताया कि गुलदार को परीक्षण के लिए रेंज कार्यालय में रखा जा रहा है, परीक्षण के बाद आगे का निर्णय लिया जाएगा.