ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @3PM

राजभवन पहुंचे CM पुष्कर सिंह धामी, गवर्नर को सौंपा इस्तीफा. बेटी अनुपमा की जीत पर हरीश रावत ने किया भावुक ट्वीट, कहा- थैंक्यू हरिद्वार. धामी फिर बन सकते हैं उत्तराखंड के CM, ये रहे दो रास्ते और बाकी दावेदार. पढ़िए दोपहर 3 बजे तक की 10 बड़ी खबरें.

uttarakhand top ten news
उत्तराखंड टॉप टेन न्यूज
author img

By

Published : Mar 11, 2022, 2:57 PM IST

1- राजभवन पहुंचे CM पुष्कर सिंह धामी, गवर्नर को सौंपा इस्तीफा

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी राजभवन पहुंचे हैं. धामी राजभवन में गवर्नर गुरमीत सिंह से मिले हैं. धामी ने गवर्नर को अपना इस्तीफा सौंपा है.

2- बेटी अनुपमा की जीत पर हरीश रावत ने किया भावुक ट्वीट, कहा- थैंक्यू हरिद्वार

हरीश रावत ने ट्विटर हैंडल पर लिखा है कि हरिद्वार ग्रामीण से अनुपमा की जीत मेरे लिए एक बहुत बड़ी संजीवनी है. मैं किन शब्दों में हरिद्वार ग्रामीण की जनता व भाई-बहनों और हरिद्वार वासियों का आभार व्यक्त करूं, मुझे शब्द खोजे नहीं मिल रहे हैं.

3- धामी फिर बन सकते हैं उत्तराखंड के CM, ये रहे दो रास्ते और बाकी दावेदार

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 संपन्न हो गया. बीजेपी ने 47 सीटें जीतकर बंपर बहुमत भी पा लिया. कांग्रेस सिर्फ 19 सीटें ही जीत पाई. लेकिन एक गड़बड़ भी हो गई. सीएम धामी चुनाव हार गए. अब सबसे बड़ा सवाल ये खड़ा हो गया है कि उत्तराखंड का मुख्यमंत्री कौन बनेगा ?

4- BJP की जीत से खुश हरिद्वार के संतों ने खेली फूलों की होली, योगी को भी दी बधाई

उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश में एक बार फिर से भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने के बाद हरिद्वार के संत समाज में खुशी की लहर है. हरिद्वार के प्राचीन अवधूत मंडल आश्रम में पढ़ रही छात्राओं के साथ अवधूत मंडल के श्री महंत व महामंडलेश्वर स्वामी रूपेंद्र प्रकाश ने फूलों के साथ होली खेली और भारतीय जनता पार्टी की जीत की खुशी मनाई.

5- ऋषिकेश से जीत हासिल कर प्रेमचंद अग्रवाल ने जताया जनता का आभार

विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने चौथी बार भी जीत दर्ज कर इतिहास रच दिया है. प्रेमचंद अग्रवाल ने अपने प्रतिद्वंदी जयेंद्र चंद रमोला को 19,068 वोटों से हराया है. इससे कार्यकर्ताओं में खुशी हैं. प्रेमचंद अग्रवाल की जीत के बाद उनके आवास पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है.

6- गंगोत्री की बादशाहत बरकरार, जिसकी सीट उसकी सरकार का मिथक नहीं टूटा

उत्तराखंड की गंगोत्री सीट को लेकर ये कहा जाता है कि जो भी दल यहां से चुनाव जीत जाता है, उसका सत्ता में आना तय रहता है. वहीं इस बार गंगोत्री विधानसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी के सुरेश सिंह चौहान ने बड़ी जीत हासिल की है. जिससे गंगोत्री सीट का मिथक बरकरार रहा.

7- नैनीताल के फागोत्सव का ये VIDEO देखिए और होली की मस्ती में डूब जाइए

नैनीताल में नौ दिवसीय फागोत्सव (होली महोत्सव) का रंगारंग चल रहा है. फागोत्सव (होली महोत्सव) 19 मार्च तक है. नैनीताल में राम सेवक सभा के द्वारा आयोजित होली महोत्सव में नैनीताल समेत आसपास के क्षेत्रों से 20 से अधिक दल प्रतिभाग कर रहे हैं और होली गायन का जमकर लुत्फ उठा रहे हैं.

8- ऋषिकेश: BJP की जीत के जश्न में पूर्व सभासद ने खोया आपा, स्वर्गाश्रम मैनेजर को जड़ा थप्पड़

यमकेश्वर सीट पर बीजेपी प्रत्याशी रेनू बिष्ट की जीत के बाद बीजेपी समर्थकों का जोश हाई है. लेकिन इस जोश में बीजेपी समर्थक ने होश खो दिया. बीजेपी समर्थक नवीन राणा ने स्वर्गाश्रम के मैनेजर जयेश झा को थप्पड़ जड़ दिया. यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है. मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली.

9- उत्तराखंड में BSP ने की वापसी, यूपी में जीती सिर्फ एक सीट यहां मिलीं दो

उत्तर प्रदेश में जहां बहुजन समाज पार्टी ने 2017 में 19 सीटों पर जीत हासिल की थी, वहीं चार बार यूपी की मुख्यमंत्री बन चुकी मायावती की पार्टी को इस चुनाव में महज 1 सीट से संतोष करना पड़ा है. इस के उलट उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में बीएसपी दो सीटें जीती हैं. लक्सर से मोहम्मद शहजाद और मंगलौर से सरवत करीम अंसारी ने जीत हासिल कर सूखा खत्म किया है.

10- ऋषिकेश में 8 प्रत्याशी रहे NOTA से भी पीछे, बीजेपी ने झटकी सीट

ऋषिकेश विधानसभा सीट में नोटा ने भी कमाल दिखाते हुए 8 प्रत्याशियों को हराया है. इसमें उत्तराखंड क्रांति दल (UKD), सपा, शिरोमणि अकाली दल के प्रत्याशी शामिल हैं. वहीं ऋषिकेश विधानसभा सीट से प्रेमचंद अग्रवाल ने जीत हासिल की है.

1- राजभवन पहुंचे CM पुष्कर सिंह धामी, गवर्नर को सौंपा इस्तीफा

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी राजभवन पहुंचे हैं. धामी राजभवन में गवर्नर गुरमीत सिंह से मिले हैं. धामी ने गवर्नर को अपना इस्तीफा सौंपा है.

2- बेटी अनुपमा की जीत पर हरीश रावत ने किया भावुक ट्वीट, कहा- थैंक्यू हरिद्वार

हरीश रावत ने ट्विटर हैंडल पर लिखा है कि हरिद्वार ग्रामीण से अनुपमा की जीत मेरे लिए एक बहुत बड़ी संजीवनी है. मैं किन शब्दों में हरिद्वार ग्रामीण की जनता व भाई-बहनों और हरिद्वार वासियों का आभार व्यक्त करूं, मुझे शब्द खोजे नहीं मिल रहे हैं.

3- धामी फिर बन सकते हैं उत्तराखंड के CM, ये रहे दो रास्ते और बाकी दावेदार

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 संपन्न हो गया. बीजेपी ने 47 सीटें जीतकर बंपर बहुमत भी पा लिया. कांग्रेस सिर्फ 19 सीटें ही जीत पाई. लेकिन एक गड़बड़ भी हो गई. सीएम धामी चुनाव हार गए. अब सबसे बड़ा सवाल ये खड़ा हो गया है कि उत्तराखंड का मुख्यमंत्री कौन बनेगा ?

4- BJP की जीत से खुश हरिद्वार के संतों ने खेली फूलों की होली, योगी को भी दी बधाई

उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश में एक बार फिर से भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने के बाद हरिद्वार के संत समाज में खुशी की लहर है. हरिद्वार के प्राचीन अवधूत मंडल आश्रम में पढ़ रही छात्राओं के साथ अवधूत मंडल के श्री महंत व महामंडलेश्वर स्वामी रूपेंद्र प्रकाश ने फूलों के साथ होली खेली और भारतीय जनता पार्टी की जीत की खुशी मनाई.

5- ऋषिकेश से जीत हासिल कर प्रेमचंद अग्रवाल ने जताया जनता का आभार

विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने चौथी बार भी जीत दर्ज कर इतिहास रच दिया है. प्रेमचंद अग्रवाल ने अपने प्रतिद्वंदी जयेंद्र चंद रमोला को 19,068 वोटों से हराया है. इससे कार्यकर्ताओं में खुशी हैं. प्रेमचंद अग्रवाल की जीत के बाद उनके आवास पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है.

6- गंगोत्री की बादशाहत बरकरार, जिसकी सीट उसकी सरकार का मिथक नहीं टूटा

उत्तराखंड की गंगोत्री सीट को लेकर ये कहा जाता है कि जो भी दल यहां से चुनाव जीत जाता है, उसका सत्ता में आना तय रहता है. वहीं इस बार गंगोत्री विधानसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी के सुरेश सिंह चौहान ने बड़ी जीत हासिल की है. जिससे गंगोत्री सीट का मिथक बरकरार रहा.

7- नैनीताल के फागोत्सव का ये VIDEO देखिए और होली की मस्ती में डूब जाइए

नैनीताल में नौ दिवसीय फागोत्सव (होली महोत्सव) का रंगारंग चल रहा है. फागोत्सव (होली महोत्सव) 19 मार्च तक है. नैनीताल में राम सेवक सभा के द्वारा आयोजित होली महोत्सव में नैनीताल समेत आसपास के क्षेत्रों से 20 से अधिक दल प्रतिभाग कर रहे हैं और होली गायन का जमकर लुत्फ उठा रहे हैं.

8- ऋषिकेश: BJP की जीत के जश्न में पूर्व सभासद ने खोया आपा, स्वर्गाश्रम मैनेजर को जड़ा थप्पड़

यमकेश्वर सीट पर बीजेपी प्रत्याशी रेनू बिष्ट की जीत के बाद बीजेपी समर्थकों का जोश हाई है. लेकिन इस जोश में बीजेपी समर्थक ने होश खो दिया. बीजेपी समर्थक नवीन राणा ने स्वर्गाश्रम के मैनेजर जयेश झा को थप्पड़ जड़ दिया. यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है. मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली.

9- उत्तराखंड में BSP ने की वापसी, यूपी में जीती सिर्फ एक सीट यहां मिलीं दो

उत्तर प्रदेश में जहां बहुजन समाज पार्टी ने 2017 में 19 सीटों पर जीत हासिल की थी, वहीं चार बार यूपी की मुख्यमंत्री बन चुकी मायावती की पार्टी को इस चुनाव में महज 1 सीट से संतोष करना पड़ा है. इस के उलट उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में बीएसपी दो सीटें जीती हैं. लक्सर से मोहम्मद शहजाद और मंगलौर से सरवत करीम अंसारी ने जीत हासिल कर सूखा खत्म किया है.

10- ऋषिकेश में 8 प्रत्याशी रहे NOTA से भी पीछे, बीजेपी ने झटकी सीट

ऋषिकेश विधानसभा सीट में नोटा ने भी कमाल दिखाते हुए 8 प्रत्याशियों को हराया है. इसमें उत्तराखंड क्रांति दल (UKD), सपा, शिरोमणि अकाली दल के प्रत्याशी शामिल हैं. वहीं ऋषिकेश विधानसभा सीट से प्रेमचंद अग्रवाल ने जीत हासिल की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.