ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @3PM

author img

By

Published : Dec 29, 2021, 2:58 PM IST

धर्म संसद हेट स्पीच मामले में तहरीर देते समय साधु बोले कोतवाल हमारी तरफ. बर्फ की चादर में लिपटा पिथौरागढ़. उत्तराखंड पुलिस के जवान पर अप्राकृतिक यौन शोषण का आरोप. पिंडर घाटी के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में जमकर हुई बर्फबारी. महामंडलेश्वर स्वामी यतींद्रानंद से मिलने पहुंचे धर्म संसद के सभी संत. ऋषिकेश विधानसभा सीट से कांग्रेस के 9 दावेदार. पढ़िए दोपहर 3 बजे तक की 10 बड़ी खबरें...

uttarakhand top ten news
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें
  1. धर्म संसद हेट स्पीच मामला: तहरीर देते समय साधु बोले- कोतवाल हमारी तरफ होगा, लगाए ठहाके
    धर्म संसद हेट स्पीच मामले से जुड़ा एक नया वीडियो सामने आया है, जिसमें हरिद्वार धर्म संसद से जुड़े साधु-संत पुलिस अधिकारी को उन पर मुकदमा दर्ज करने वाले के खिलाफ शिकायती पत्र दे रहे हैं. वीडियो में पूजा शकुन पांडे उर्फ ​​"साध्वी अन्नपूर्णा'' पुलिस अधिकारी को शिकायत पत्र देते हुई कह रही हैं कि "आपको संदेश देना चाहिए कि आप पक्षपाती नहीं हैं." तभी बगल में खड़े यति नरसिंहानंद पुलिस अधिकारी को कहते हैं कि लड़का हमारी तरफ होगा.
  2. बर्फ की चादर में लिपटा पिथौरागढ़, 6 इंच बर्फबारी से थल-मुनस्यारी रोड रातापानी के पास बंद
    मुनस्यारी में बीती रात से जमकर बर्फबारी हो रही है. मुनस्यारी शहर पूरी तरह बर्फ की सफेद चादर में लिपटा नजर आ रहा है. मुनस्यारी शहर में 5 से 6 इंच तक बर्फबारी हुई है. बर्फबारी के कारण थल मुनस्यारी मोटरमार्ग रातापानी के पास बंद हो गया है.
  3. उत्तराखंड पुलिस के जवान पर अप्राकृतिक यौन शोषण का आरोप, पत्नी ने दर्ज कराया मामला
    पुलिसकर्मी की पत्नी ने अपने पति पर गंभीर आरोप लगाया है. पत्नी का आरोप है कि आरोपी पति दहेज के लिए उसका शारीरिक और मानसिक उत्पीड़न करता है. साथ ही पत्नी ने उस पर अप्राकृतिक यौन शोषण का भी आरोप लगाया है.
  4. थराली: पिंडर घाटी के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में जमकर हुई बर्फबारी
    उत्तराखंड के पर्यटन स्थल इन दिनों बर्फ की सफेद चादर ओढ़े हुए हैं. प्रकृति ने बर्फबारी से धरती को सजाने और संवारने का काम किया है. इन दिनों उत्तराखंड के तमाम पर्यटन स्थलों पर लाखों की संख्या में देश-विदेश से सैलानी बर्फ का लुफ्त उठाने के लिए पहुंच रहे हैं. इसी क्रम में चमोली जनपद के थराली विकासखंड के पिंडर घाटी के तमाम पर्यटन स्थलों में देर रात हुई बारिश से ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी होने से मौसम खुशनुमा हो गया है.
  5. महामंडलेश्वर स्वामी यतींद्रानंद से मिलने पहुंचे धर्म संसद के सभी संत, कहा- हमने कुछ गलत नहीं कहा
    हरिद्वार में हुई धर्म संसद के सभी संत बुधवार (29 दिसंबर) सुबह रुड़की पहुंचे. यहां जीवनदीप आश्रम के महामंडलेश्वर स्वामी यतींद्रानंद गिरि महाराज से सभी ने आशीर्वाद लिया. इस दौरान एक विशेष समुदाय पर हमला बोलते हुए जितेंद्र नारायण त्यागी उर्फ वसीम रिजवी ने हिंदुओं को खतरा बताया.
  6. उत्तराखंड में बाहरी लोगों का वेरिफिकेशन शुरू, चुनाव प्रभावित किए जाने की आशंका
    उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर पुलिस ने सख्ती बरतनी शुरू कर दी है. पुलिस ने वेरिफिकेशन अभियान की शुरू किया है. इसका मकसद असामाजिक तत्वों पर नजर रखा जाना बताया गया है.
  7. अब जीईपी की मदद से आगे बढ़ेगा उत्तराखंड, ये होगा फॉर्मूला
    उत्तराखंड का पर्यावरण संरक्षण के लिए देश में महत्वपूर्ण योगदान है. राज्य में 70% से ज्यादा वन क्षेत्र होने के चलते प्रदेश हमेशा ही वनों के संरक्षण और पर्यावरण को संवर्धित करने के लिए देशभर में प्रमुख स्थान पर रहा है. पर्यावरण संरक्षण और संवर्धन के क्षेत्र में ही राज्य सरकार ने एक और कदम आगे बढ़ाया है.
  8. ऋषिकेश विधानसभा सीट से कांग्रेस के 9 दावेदार, कैसा रहा इनका राजनीतिक सफर, पढ़िए रिपोर्ट
    उत्तराखंड विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस नेता सक्रिय हो गए हैं. कांग्रेस के नौ नेताओं ने ऋषिकेश विधानसभा सीट से प्रत्याशी के लिए दावेदारी पेश की है. इसने पार्टी की चिंता को बढ़ा दिया है.
  9. जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क घुमाने के नाम पर चेन्नई के पर्यटकों से ठगी, पुलिस ने लौटाए पैसे
    इन दिनों जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क घूमने का सीजन है. ऐसे में कई ट्रैवल एजेंट पर्यटकों को ठग रहे हैं. कॉर्बेट पार्क घूमने की तमन्ना रखने वाले चेन्नई के पर्यटकों से ठगी हो गई. हालांकि पर्यटक की सूझबूझ और समझदारी से उसके पैसे वापस मिल गए.
  10. जितेंद्र नारायण सिंह त्यागी उर्फ वसीम रिजवी ने बदला पिता का नाम, जानें क्या रखा अब्बा का नाम
    जितेंद्र नारायण सिंह त्यागी उर्फ वसीम रिजवी ने सनातन धर्म अपनाने के बाद अब अपने पिता का नाम बदल दिया है. हरिद्वार थाना अध्यक्ष को लिखे एक पत्र में जितेंद्र नारायण ने अपने आपको राजेश्वर दयाल त्यागी का पुत्र बताया है.

  1. धर्म संसद हेट स्पीच मामला: तहरीर देते समय साधु बोले- कोतवाल हमारी तरफ होगा, लगाए ठहाके
    धर्म संसद हेट स्पीच मामले से जुड़ा एक नया वीडियो सामने आया है, जिसमें हरिद्वार धर्म संसद से जुड़े साधु-संत पुलिस अधिकारी को उन पर मुकदमा दर्ज करने वाले के खिलाफ शिकायती पत्र दे रहे हैं. वीडियो में पूजा शकुन पांडे उर्फ ​​"साध्वी अन्नपूर्णा'' पुलिस अधिकारी को शिकायत पत्र देते हुई कह रही हैं कि "आपको संदेश देना चाहिए कि आप पक्षपाती नहीं हैं." तभी बगल में खड़े यति नरसिंहानंद पुलिस अधिकारी को कहते हैं कि लड़का हमारी तरफ होगा.
  2. बर्फ की चादर में लिपटा पिथौरागढ़, 6 इंच बर्फबारी से थल-मुनस्यारी रोड रातापानी के पास बंद
    मुनस्यारी में बीती रात से जमकर बर्फबारी हो रही है. मुनस्यारी शहर पूरी तरह बर्फ की सफेद चादर में लिपटा नजर आ रहा है. मुनस्यारी शहर में 5 से 6 इंच तक बर्फबारी हुई है. बर्फबारी के कारण थल मुनस्यारी मोटरमार्ग रातापानी के पास बंद हो गया है.
  3. उत्तराखंड पुलिस के जवान पर अप्राकृतिक यौन शोषण का आरोप, पत्नी ने दर्ज कराया मामला
    पुलिसकर्मी की पत्नी ने अपने पति पर गंभीर आरोप लगाया है. पत्नी का आरोप है कि आरोपी पति दहेज के लिए उसका शारीरिक और मानसिक उत्पीड़न करता है. साथ ही पत्नी ने उस पर अप्राकृतिक यौन शोषण का भी आरोप लगाया है.
  4. थराली: पिंडर घाटी के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में जमकर हुई बर्फबारी
    उत्तराखंड के पर्यटन स्थल इन दिनों बर्फ की सफेद चादर ओढ़े हुए हैं. प्रकृति ने बर्फबारी से धरती को सजाने और संवारने का काम किया है. इन दिनों उत्तराखंड के तमाम पर्यटन स्थलों पर लाखों की संख्या में देश-विदेश से सैलानी बर्फ का लुफ्त उठाने के लिए पहुंच रहे हैं. इसी क्रम में चमोली जनपद के थराली विकासखंड के पिंडर घाटी के तमाम पर्यटन स्थलों में देर रात हुई बारिश से ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी होने से मौसम खुशनुमा हो गया है.
  5. महामंडलेश्वर स्वामी यतींद्रानंद से मिलने पहुंचे धर्म संसद के सभी संत, कहा- हमने कुछ गलत नहीं कहा
    हरिद्वार में हुई धर्म संसद के सभी संत बुधवार (29 दिसंबर) सुबह रुड़की पहुंचे. यहां जीवनदीप आश्रम के महामंडलेश्वर स्वामी यतींद्रानंद गिरि महाराज से सभी ने आशीर्वाद लिया. इस दौरान एक विशेष समुदाय पर हमला बोलते हुए जितेंद्र नारायण त्यागी उर्फ वसीम रिजवी ने हिंदुओं को खतरा बताया.
  6. उत्तराखंड में बाहरी लोगों का वेरिफिकेशन शुरू, चुनाव प्रभावित किए जाने की आशंका
    उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर पुलिस ने सख्ती बरतनी शुरू कर दी है. पुलिस ने वेरिफिकेशन अभियान की शुरू किया है. इसका मकसद असामाजिक तत्वों पर नजर रखा जाना बताया गया है.
  7. अब जीईपी की मदद से आगे बढ़ेगा उत्तराखंड, ये होगा फॉर्मूला
    उत्तराखंड का पर्यावरण संरक्षण के लिए देश में महत्वपूर्ण योगदान है. राज्य में 70% से ज्यादा वन क्षेत्र होने के चलते प्रदेश हमेशा ही वनों के संरक्षण और पर्यावरण को संवर्धित करने के लिए देशभर में प्रमुख स्थान पर रहा है. पर्यावरण संरक्षण और संवर्धन के क्षेत्र में ही राज्य सरकार ने एक और कदम आगे बढ़ाया है.
  8. ऋषिकेश विधानसभा सीट से कांग्रेस के 9 दावेदार, कैसा रहा इनका राजनीतिक सफर, पढ़िए रिपोर्ट
    उत्तराखंड विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस नेता सक्रिय हो गए हैं. कांग्रेस के नौ नेताओं ने ऋषिकेश विधानसभा सीट से प्रत्याशी के लिए दावेदारी पेश की है. इसने पार्टी की चिंता को बढ़ा दिया है.
  9. जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क घुमाने के नाम पर चेन्नई के पर्यटकों से ठगी, पुलिस ने लौटाए पैसे
    इन दिनों जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क घूमने का सीजन है. ऐसे में कई ट्रैवल एजेंट पर्यटकों को ठग रहे हैं. कॉर्बेट पार्क घूमने की तमन्ना रखने वाले चेन्नई के पर्यटकों से ठगी हो गई. हालांकि पर्यटक की सूझबूझ और समझदारी से उसके पैसे वापस मिल गए.
  10. जितेंद्र नारायण सिंह त्यागी उर्फ वसीम रिजवी ने बदला पिता का नाम, जानें क्या रखा अब्बा का नाम
    जितेंद्र नारायण सिंह त्यागी उर्फ वसीम रिजवी ने सनातन धर्म अपनाने के बाद अब अपने पिता का नाम बदल दिया है. हरिद्वार थाना अध्यक्ष को लिखे एक पत्र में जितेंद्र नारायण ने अपने आपको राजेश्वर दयाल त्यागी का पुत्र बताया है.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.