ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @3PM

प्रदेश में आपदा से हुए नुकसान का आकलन, केंद्र सरकार को भेजी गई 1400 करोड़ के नुकसान की रिपोर्ट. अरविंद केजरीवाल बोले- लोगों ने नई पार्टी को मौका देने का बनाया मन. केजरीवाल का नया दांव, सरकार बनी तो कराएंगे फ्री तीर्थयात्रा. पढ़िए 3 बजे तक की 10 बड़ी खबर.

top ten news
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें
author img

By

Published : Nov 21, 2021, 3:01 PM IST

  1. प्रदेश में आपदा से हुए नुकसान का आकलन, केंद्र सरकार को भेजी गई 1400 करोड़ के नुकसान की रिपोर्ट
    बीते माह अक्टूबर में आई आपदा से हुए नुकसान को लेकर आपदा प्रबंधन विभाग ने सभी विभागों से नुकसान का आकलन की रिपोर्ट भेजी गई है. आपदा में कुल मिलाकर 1400 करोड़ के नुकसान की रिपोर्ट केंद्र सरकार को भेज दी है.
  2. हरिद्वार दौरा: अरविंद केजरीवाल बोले- लोगों ने नई पार्टी को मौका देने का बनाया मन
    आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल हरिद्वार दौरे पर हैं. जोलीग्रांट एयरपोर्ट पर आप कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया.
  3. मैं आपसे रिश्ता बनाने आया हूं, आपका भाई बनने आया हूं: अरविंद केजरीवाल
    आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल आज हरिद्वार दौरे पर हैं. जहां उन्होंने हरिद्वार के हायफन होटल में टैक्सी-ऑटो संचालकों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने टैक्सी-ऑटो संचालकों की समस्याओं का सुना.
  4. मिशन उत्तराखंड: केजरीवाल का नया दांव, सरकार बनी तो कराएंगे फ्री तीर्थयात्रा
    दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल हरिद्वार पहुंचे. इस दौरान उन्होंने ऑटो और टैक्सी चालकों से संवाद किया. इसके बाद केजरीवाल ने ऑटो पर खुद AAP का पोस्टर लगाया. अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अगर उत्तराखंड में आम आदमी पाटी की सरकार बनती है तो दिल्ली की तर्ज पर यहां भी तीर्थ यात्रा योजना लागू की जाएगी.
  5. पांडुकेश्वर स्थित योग ध्यान बदरी मंदिर में विराजमान हुईं देव डोलियां, 6 महीने यहीं होगी पूजा-अर्चना
    शीतकाल के दौरान 6 माह तक पांडुकेश्वर में ही भगवान बदरीविशाल की पूजा होगी. देव डोलियों का जगह-जगह श्रद्धालुओं द्वारा पुष्प वर्षा के साथ जोरदार स्वागत किया गया.
  6. बागेश्वर में महिलाओं ने पेश की दावेदारी, बता रहे समर्पित कार्यकर्ता
    उत्तराखंड विधानसभा चुनाव को लेकर जिले में धीरे-धीरे चुनावी रंग चढ़ने लगा है. इस बार भाजपा और कांग्रेस दोनों से बागेश्वर सीट से पहली बार महिला दावेदार भी खुलकर सामने आईं हैं.
  7. 'रानी खेताराम ढोला गम गम का ना बाजी धन' गाने की धुन पर थिरके हरक सिंह रावत
    यह कोई नया मामला नहीं है कि जब वन मंत्री ने किसी शादी विवाह या संस्कृति प्रोग्राम के डांस किया हो, वो पहले भी कई मौकों पर थिरकते नजर आ चुके हैं.
  8. कहीं गुजरे जमाने की बात न हो जाए 'ढोल दमाऊ', हुनरमंदों का हो रहा मोहभंग
    उत्तराखंड में खास मौकों पर ढोल-दमाऊ की थाप सुनाई देती है. इसके बिना देवभूमि में मांगलिक कार्य अधूरे से लगते हैं. ढोल वाद्य यंत्र से देवी-देवताओं का आह्वान किया जाता है. लेकिन सरकार की बेरूखी के कारण अब ढोल दमाऊ बजाने का हुनर रखने वाले कलाकारों के आगे रोजी-रोटी का संकट गहरा रहा है.
  9. उत्तराखंड मौसम: प्रदेश में कोहरा बढ़ा सकता है टेंशन, ऐसा रहेगा आज तापमान
    आज उत्तराखंड के सभी जनपदों में मौसम शुष्क रहने की संभावना है. लेकिन मौसम विभाग के अनुसार आज मैदानी इलाकों के कुछ भागों में विशेषकर हरिद्वार और उधम सिंह नगर जनपद में उथला कोहरा रहने की संभावना है.
  10. बेटे की शहादत के बाद बहू ने सेना में संभाली कमान, गर्व से फूला परिवार का सीना
    शहीद नायक दीपक नैनवाल की पत्नी ज्योति नैनवाल आज चेन्‍नई स्थित ऑफिसर्स ट्रेनिंग अकादमी से पास आउट हो गई हैं. ज्योति के पास आउट होने के बाद उनके परिवार में खुशी की माहौल है.

  1. प्रदेश में आपदा से हुए नुकसान का आकलन, केंद्र सरकार को भेजी गई 1400 करोड़ के नुकसान की रिपोर्ट
    बीते माह अक्टूबर में आई आपदा से हुए नुकसान को लेकर आपदा प्रबंधन विभाग ने सभी विभागों से नुकसान का आकलन की रिपोर्ट भेजी गई है. आपदा में कुल मिलाकर 1400 करोड़ के नुकसान की रिपोर्ट केंद्र सरकार को भेज दी है.
  2. हरिद्वार दौरा: अरविंद केजरीवाल बोले- लोगों ने नई पार्टी को मौका देने का बनाया मन
    आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल हरिद्वार दौरे पर हैं. जोलीग्रांट एयरपोर्ट पर आप कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया.
  3. मैं आपसे रिश्ता बनाने आया हूं, आपका भाई बनने आया हूं: अरविंद केजरीवाल
    आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल आज हरिद्वार दौरे पर हैं. जहां उन्होंने हरिद्वार के हायफन होटल में टैक्सी-ऑटो संचालकों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने टैक्सी-ऑटो संचालकों की समस्याओं का सुना.
  4. मिशन उत्तराखंड: केजरीवाल का नया दांव, सरकार बनी तो कराएंगे फ्री तीर्थयात्रा
    दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल हरिद्वार पहुंचे. इस दौरान उन्होंने ऑटो और टैक्सी चालकों से संवाद किया. इसके बाद केजरीवाल ने ऑटो पर खुद AAP का पोस्टर लगाया. अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अगर उत्तराखंड में आम आदमी पाटी की सरकार बनती है तो दिल्ली की तर्ज पर यहां भी तीर्थ यात्रा योजना लागू की जाएगी.
  5. पांडुकेश्वर स्थित योग ध्यान बदरी मंदिर में विराजमान हुईं देव डोलियां, 6 महीने यहीं होगी पूजा-अर्चना
    शीतकाल के दौरान 6 माह तक पांडुकेश्वर में ही भगवान बदरीविशाल की पूजा होगी. देव डोलियों का जगह-जगह श्रद्धालुओं द्वारा पुष्प वर्षा के साथ जोरदार स्वागत किया गया.
  6. बागेश्वर में महिलाओं ने पेश की दावेदारी, बता रहे समर्पित कार्यकर्ता
    उत्तराखंड विधानसभा चुनाव को लेकर जिले में धीरे-धीरे चुनावी रंग चढ़ने लगा है. इस बार भाजपा और कांग्रेस दोनों से बागेश्वर सीट से पहली बार महिला दावेदार भी खुलकर सामने आईं हैं.
  7. 'रानी खेताराम ढोला गम गम का ना बाजी धन' गाने की धुन पर थिरके हरक सिंह रावत
    यह कोई नया मामला नहीं है कि जब वन मंत्री ने किसी शादी विवाह या संस्कृति प्रोग्राम के डांस किया हो, वो पहले भी कई मौकों पर थिरकते नजर आ चुके हैं.
  8. कहीं गुजरे जमाने की बात न हो जाए 'ढोल दमाऊ', हुनरमंदों का हो रहा मोहभंग
    उत्तराखंड में खास मौकों पर ढोल-दमाऊ की थाप सुनाई देती है. इसके बिना देवभूमि में मांगलिक कार्य अधूरे से लगते हैं. ढोल वाद्य यंत्र से देवी-देवताओं का आह्वान किया जाता है. लेकिन सरकार की बेरूखी के कारण अब ढोल दमाऊ बजाने का हुनर रखने वाले कलाकारों के आगे रोजी-रोटी का संकट गहरा रहा है.
  9. उत्तराखंड मौसम: प्रदेश में कोहरा बढ़ा सकता है टेंशन, ऐसा रहेगा आज तापमान
    आज उत्तराखंड के सभी जनपदों में मौसम शुष्क रहने की संभावना है. लेकिन मौसम विभाग के अनुसार आज मैदानी इलाकों के कुछ भागों में विशेषकर हरिद्वार और उधम सिंह नगर जनपद में उथला कोहरा रहने की संभावना है.
  10. बेटे की शहादत के बाद बहू ने सेना में संभाली कमान, गर्व से फूला परिवार का सीना
    शहीद नायक दीपक नैनवाल की पत्नी ज्योति नैनवाल आज चेन्‍नई स्थित ऑफिसर्स ट्रेनिंग अकादमी से पास आउट हो गई हैं. ज्योति के पास आउट होने के बाद उनके परिवार में खुशी की माहौल है.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.