ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @3PM - uttarakhand latest news

केवल 30 दिन का होगा महाकुंभ, कोई स्पेशल ट्रेन नहीं. चमोली आपदा में तपोवन डैम में गिरे लोगों की तलाश अब होगी शुरू. उत्तराखंड में आउटडेटेड 71 पुलों को चिह्नित कर बदलने की तैयारी. चमोली आपदा पर झूठी खबरों का DGP ने किया खंडन. सुविधाओं से महरूम सीएम के विधानसभा क्षेत्र का ये गांव. एक क्लिक में पढ़िए उत्तराखंड की 3 बजे तक की 10 बड़ी खबरें..

uttarakhand top ten news
uttarakhand top ten news
author img

By

Published : Feb 16, 2021, 2:59 PM IST

1.बड़ी खबर: केवल 30 दिनों का होगा महाकुंभ, कोई स्पेशल ट्रेन नहीं

महाकुंभ 2021 को लेकर तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं. वहीं उत्तराखंड सरकार ने अब स्पष्ट कर दिया है कि महाकुंभ मात्र 30 दिन का होगा. यानी 1 अप्रैल से 30 अप्रैल के बीच महाकुंभ का आयोजन किया जाएगा, जिसकी व्यवस्थाओं को मुकम्मल करने के लिए प्रशासन जुटा हुआ है.

2.उत्तराखंड में आउटडेटेड 71 पुलों को चिह्नित कर बदलने की तैयारी, ये है वजह

चमोली आपदा लोक निर्माण विभाग द्वारा भी आनन-फानन में 71 ऐसे पुलों को चिन्हित किया गया है. जोकि आउटडेटेड हो चुके हैं. इन पुलों पर किसी भी वक्त दुर्घटना घट सकती है.

3.चमोली आपदा: तपोवन डैम में गिरे लोगों की तलाश अब होगी शुरू, युद्धस्तर पर जारी ऑपरेशन

चमोली आपदा के 9 दिन गुजर जाने के बाद भी रेस्क्यू ऑपरेशन और सर्च अभियान युद्धस्तर पर जारी है. डीजीपी अशोक कुमार ने बताया कि ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि अगले 3 से 4 दिनों में तपोवन टनल व आसपास का मलबा पूरी तरह से हटा दिया जाएगा.

4.सुविधाओं से महरूम सीएम के विधानसभा क्षेत्र का ये गांव, विकास की आस में पथराई आंखें

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की डोईवाला विधानसभा के दूरस्थ ग्राम सभा नाही कला का बड़कोट गांव आज भी सड़क, स्वास्थ्य और विद्युत सुविधा से महरूम है. जब सीएम की विधानसभा क्षेत्र के इस गांव की तस्वीर ये है तो प्रदेश के अन्य जनपदों का हाल सहज ही लगाया जा सकता है.

5.चमोली आपदा पर झूठी खबरों का DGP ने किया खंडन, कहा- आखिरी लापता व्यक्ति तक जारी रहेगा रेस्क्यू

चमोली आपदा पर उत्तराखंड पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार का कहना है लापता लोगों की खोजबीन और रिलीफ का ऑपरेशन आखिरी लापता व्यक्ति तक जारी रहेगा. इसके लिए उत्तराखंड एसडीआरएफ सहित अन्य राहत बचाव दल अपनी कार्रवाई जारी रखेंगे.

6.पर्यावरण को लेकर 'चीड़' से चिंतित सरकार, केंद्र से मांगी कटान की इजाजत

पेड़ पर्यावरण के लिए बेहद जरूरी हैं. ये तो आपने सुना ही होगा. लेकिन उत्तराखंड में एक खास प्रजाति का पेड़ वन पर्यावरण के लिये खतरा बन गया है.

7.18 मई को खुलेंगे बदरी विशाल के कपाट, नरेंद्रनगर राजदरबार में तय हुई तिथि

18 मई सुबह 4 बजकर 15 मिनट पर बदरीधाम के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोले जाएंगे.

8.विदेश में नौकरी का लालच देकर 4 लाख ठगे, कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज

विदेश में नौकरी के नाम पर देहरादून के एक शख्स से चार लाख रुपए की ठगी हुई है. कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है.

9.कृषि कानूनों पर BJP MLA भड़ाना ने निकाली भड़ास, बोले- किसानों के साथ हैं

कृषि कानूनों पर बीजेपी के खुद के विधायक भी सरकार के खिलाफ स्टैंड ले रहे हैं. उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले की मीरापुर विधानसभा सीट से विधायक अवतार सिंह भड़ाना ने कृषि कानूनों को किसान विरोधी बताते हुए वापस लेने की मांग की है.

10.चुनावी रण के लिए उत्तराखंड क्रांति दल भी तैयार, भरी हुंकार

पूर्व विधायक ने कहा कि उत्तराखंड के गठन के बाद भाजपा और कांग्रेस ने बारी-बारी से प्रदेश पर राज किया. लेकिन राज्य आंदोलनकारियों के सपनों का प्रदेश नहीं बना पाई. इसलिए उक्रांद एक बार फिर से मजबूती के साथ चुनावी रण में उतरने को तैयार है.

1.बड़ी खबर: केवल 30 दिनों का होगा महाकुंभ, कोई स्पेशल ट्रेन नहीं

महाकुंभ 2021 को लेकर तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं. वहीं उत्तराखंड सरकार ने अब स्पष्ट कर दिया है कि महाकुंभ मात्र 30 दिन का होगा. यानी 1 अप्रैल से 30 अप्रैल के बीच महाकुंभ का आयोजन किया जाएगा, जिसकी व्यवस्थाओं को मुकम्मल करने के लिए प्रशासन जुटा हुआ है.

2.उत्तराखंड में आउटडेटेड 71 पुलों को चिह्नित कर बदलने की तैयारी, ये है वजह

चमोली आपदा लोक निर्माण विभाग द्वारा भी आनन-फानन में 71 ऐसे पुलों को चिन्हित किया गया है. जोकि आउटडेटेड हो चुके हैं. इन पुलों पर किसी भी वक्त दुर्घटना घट सकती है.

3.चमोली आपदा: तपोवन डैम में गिरे लोगों की तलाश अब होगी शुरू, युद्धस्तर पर जारी ऑपरेशन

चमोली आपदा के 9 दिन गुजर जाने के बाद भी रेस्क्यू ऑपरेशन और सर्च अभियान युद्धस्तर पर जारी है. डीजीपी अशोक कुमार ने बताया कि ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि अगले 3 से 4 दिनों में तपोवन टनल व आसपास का मलबा पूरी तरह से हटा दिया जाएगा.

4.सुविधाओं से महरूम सीएम के विधानसभा क्षेत्र का ये गांव, विकास की आस में पथराई आंखें

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की डोईवाला विधानसभा के दूरस्थ ग्राम सभा नाही कला का बड़कोट गांव आज भी सड़क, स्वास्थ्य और विद्युत सुविधा से महरूम है. जब सीएम की विधानसभा क्षेत्र के इस गांव की तस्वीर ये है तो प्रदेश के अन्य जनपदों का हाल सहज ही लगाया जा सकता है.

5.चमोली आपदा पर झूठी खबरों का DGP ने किया खंडन, कहा- आखिरी लापता व्यक्ति तक जारी रहेगा रेस्क्यू

चमोली आपदा पर उत्तराखंड पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार का कहना है लापता लोगों की खोजबीन और रिलीफ का ऑपरेशन आखिरी लापता व्यक्ति तक जारी रहेगा. इसके लिए उत्तराखंड एसडीआरएफ सहित अन्य राहत बचाव दल अपनी कार्रवाई जारी रखेंगे.

6.पर्यावरण को लेकर 'चीड़' से चिंतित सरकार, केंद्र से मांगी कटान की इजाजत

पेड़ पर्यावरण के लिए बेहद जरूरी हैं. ये तो आपने सुना ही होगा. लेकिन उत्तराखंड में एक खास प्रजाति का पेड़ वन पर्यावरण के लिये खतरा बन गया है.

7.18 मई को खुलेंगे बदरी विशाल के कपाट, नरेंद्रनगर राजदरबार में तय हुई तिथि

18 मई सुबह 4 बजकर 15 मिनट पर बदरीधाम के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोले जाएंगे.

8.विदेश में नौकरी का लालच देकर 4 लाख ठगे, कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज

विदेश में नौकरी के नाम पर देहरादून के एक शख्स से चार लाख रुपए की ठगी हुई है. कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है.

9.कृषि कानूनों पर BJP MLA भड़ाना ने निकाली भड़ास, बोले- किसानों के साथ हैं

कृषि कानूनों पर बीजेपी के खुद के विधायक भी सरकार के खिलाफ स्टैंड ले रहे हैं. उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले की मीरापुर विधानसभा सीट से विधायक अवतार सिंह भड़ाना ने कृषि कानूनों को किसान विरोधी बताते हुए वापस लेने की मांग की है.

10.चुनावी रण के लिए उत्तराखंड क्रांति दल भी तैयार, भरी हुंकार

पूर्व विधायक ने कहा कि उत्तराखंड के गठन के बाद भाजपा और कांग्रेस ने बारी-बारी से प्रदेश पर राज किया. लेकिन राज्य आंदोलनकारियों के सपनों का प्रदेश नहीं बना पाई. इसलिए उक्रांद एक बार फिर से मजबूती के साथ चुनावी रण में उतरने को तैयार है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.