उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @3PM
- विजयादशमी : रक्षा मंत्री ने किया शस्त्र पूजन, सिक्किम में बीआरओ निर्मित सड़क का उद्घाटन
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सिक्किम के सुकना वार मेमोरियल में शस्त्र पूजा की. साथ ही हमला राइफल का निरीक्षण किया. वहीं, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सिक्किम में सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) द्वारा निर्मित सड़क का उद्घाटन किया. - सीएम त्रिवेंद्र सिंह और हरक सिंह का आज होगा आमना-सामना, कयासों पर लगेगा विराम
कैबिनेट मंत्री बोर्ड के अध्यक्ष पद से हटाए जाने के बाद विधानसभा चुनाव ना लड़ने का ऐलान कर चुके हैं. वहीं, आज कैबिनेट मंत्री की मुख्यमंत्री से आमना-सामना होने के बाद सारी स्थिति साफ हो जाएगी. - 19 नवंबर को बंद होंगे भगवान बदरीनाथ के कपाट
19 नवंबर को शाम 3 बजकर 35 मिनट पर भगवान बद्री विशाल के कपाट शीतकाल के लिए बंद कर दिए जाएंगे. कपाट बंद होने के बाद किसी भी व्यक्ति को बगैर सरकारी अनुमति के हनुमान चट्टी से आगे जाने पर मनाही होगी. - 16 नवंबर को बंद होंगे केदारनाथ मंदिर के कपाट, मदमहेश्वर और तुंगनाथ की भी तिथि घोषित
16 नवंबर को ग्यारहवें ज्योतिर्लिंग भगवान केदारनाथ के कपाट सुबह 8 बजकर 30 मिनट पर बंद कर दिए जाएंगे. वेदपाठी, हकूकधारी और देवस्थानम् बोर्ड के अधिकारियों की मौजूदगी में यह घोषणा की गई. - श्रीनगर: बंद पड़े तोता घाटी को प्रशासन ने छोटे वाहनों के लिए खोला
पिछले 6 माह से बंद पड़े तोता घाटी पर यातायात सुचारू शुरू हो गया है. लेकिन अभी भी घाटी से मात्र छोटे वाहनों को ही यातायात की अनुमति दी गई है. - देवभूमि की बेटी कनुप्रिया यूरोप में करेगी रिसर्च, परिजनों और छोटी बहन को दिया श्रेय
कहते हैं अगर मन में लगन हो तो कोई भी लक्ष्य मुश्किल नहीं होता. कुछ ऐसा ही कर दिखाया है कनुप्रिया रावत ने, जिनका साइकोलॉजी पर रिसर्च के लिए पोलैंड की काजीमिर्ज विलकि यूनिवर्सिटी में चयन हुआ है. - दशहरा पर्व: पुलिस ने किए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, हर गतिविधि पर रहेगी नजर
कोरोना काल को देखते हुए विजयदशमी त्योहार को लेकर राजधानी देहरादून में विशेष सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं. शहर को आठ जोन में बांटकर अतिरिक्त सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता किया गया है. - खटीमा विधायक ने CSD कैंटीन खोलने को लेकर रक्षा मंत्री को लिखा पत्र
खटीमा विधायक पुष्कर सिंह धामी ने क्षेत्र में CSD कैंटीन स्थापित किए जाने को लेकर देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को एक पत्र लिखा है. उन्होंने कहा कि क्षेत्र के अधिकांश परिवार सैन्य पृष्ठभूमि से जुड़े हैं. - फाइनेंस कंपनी के मैनेजर से पांच लाख रुपये की ठगी, मुकदमा दर्ज
देहरादून में फाइनेंस कंपनी की मैनेजर के साथ धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है. मामले में एक बैंक कर्मी सहित दो आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है. - शिवनाथपुर के ग्रामीणों ने तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन, ये है पूरा मामला
रामनगर के शिवनाथपुर में दबंगों द्वारा ग्रामीणों की खड़ी फसल को ट्रैक्टर के माध्यम से नष्ट कर दिया था. उसी को लेकर शिवनाथपुर ग्रामीणों ने तहसीलदार और उपजिलाधिकारी से मुलाकात कर दबंगों के खिलाफ कार्रवाई करने को लेकर ज्ञापन सौंपा है.