उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @3PM
- गया रैली में बोले पीएम मोदी- बिहार में लालटेन की जरूरत खत्म
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार में चुनाव प्रचार शुरू कर दिया है. पीएम मोदी ने गया में अपनी दूसरी रैली को संबोधित किया. इससे पहले उन्होंने सासाराम में पहली रैली को संबोधित किया था. - बागेश्वर और पिथौरागढ़ दौरे पर निकले CM पहुंचे अल्मोड़ा, BJP प्रदेश अध्यक्ष को लेकर रवाना
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत आज प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत को लेने अल्मोड़ा पहुंचे. अल्मोड़ा के सिमकनी मैदान में सीएम का हेलीकॉप्टर उतरा. सीएम का बीजेपी पदाधिकारियों ने जोरदार स्वागत किया. - उत्तराखंड की सड़कें होगी गड्ढा मुक्त, केंद्र देगा 500 करोड़
केंद्र सरकार उत्तराखंड को विशेष सहायता योजना के तहत 500 करोड़ की मदद करेगी. इस बजट का एक बड़ा हिस्सा सड़कों के डामरीकरण और नवीनीकरण पर खर्च होगा. - कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत का एलान- अब नहीं लड़ेंगे विधानसभा चुनाव
कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत ने विधानसभा चुनाव नहीं लड़ने का एलान कर दिया है. हरक सिंह का यह बयान तब आया है जब उन्हें भवन सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष पद से हटाया है. - पौड़ी के ज्वाल्पा देवी मंदिर पहुंचे एनएसए अजीत डोभाल, पत्नी संग की पूजा-अर्चना
राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने आज ज्वाल्पा देवी मंदिर में पूजा-अर्चना की. पूजा मंदिर के मुख्य पुजारी राजेंद्र अंथवाल और सुरेंद्र कुकरेती ने संपन्न करवाई. - एसिड अटैक पीड़िता रेखा की सुनो 'सरकार', दर-दर भटक कर लगा रही मदद की गुहार
देहरादून के ब्रम्हपुरी में रहने वाली एसिड अटैक पीड़िता रेखा को राज्यमंत्री रेखा आर्य ने आउटसोर्सिंग के माध्यम से महिला सशक्तिकरण विभाग में इसी साल फरवरी में नौकरी दी थी. मगर नौकरी के मात्र साढ़े 7 महीने बाद ही उन्हें नौकरी से निकाल दिया गया. - राज्यसभा सांसद ने किया सड़क मार्ग और देवी मंदिर का उद्घाटन, सुनी जनसमस्याएं
राज्यसभा सांसद ने सड़क मार्ग और देवी मंदिर का उद्घाटन किया. इस दौरान ग्रामीण लोगों ने उनके समक्ष जन समस्याएं रखीं. वहीं, उन्होंने ग्रामीणों की समस्याओं का जल्द निस्तारण करने का आश्वासन दिया है. - हरिद्वार में साइबर ठगी का शिकार हुई महिला, पेटीएम खाते से निकाले 9.67 लाख
हरिद्वार के शिवालिक नगर में रहने वाली उर्मिला दवी ने साइबर सेल में शिकायत दर्ज कराई है. जिसमें उन्होंने बताया कि एक फ्रॉड कॉल के जरिए उनके पेटीएम खाते से 9.67 लाख रुपये निकाल लिए गए है. - हल्द्वानी: महिला ने पति और देवर के खिलाफ दर्ज कराया दुष्कर्म का मुकदमा
हल्द्वानी के बनभूलपुरा क्षेत्र की रहने वाली महिला ने अपने पति और देवर के खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कराया है. महिला की शादी 2015 में ऊधमसिंह नगर के गदरपुर में हुई थी. - देहरादून: जिला प्रशासन द्वारा साइकिल घोटाले की दोबारा जांच शुरू
आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा श्रम विभाग की साइकिलें बांटे जाने का मामला दिन पर दिन तूल पकड़ता जा रहा है. इस पूरे मामले पर डीएम देहरादून आशीष कुमार श्रीवास्तव ने श्रम विभाग से 15 दिनों में रिपोर्ट मांगी है.