- देहरादून: प्रदेश में 763 पदों पर डॉक्टरों की भर्ती प्रक्रिया शुरू
कोरोना महामारी के बीच डॉक्टरों की कमी से जूझ रहे प्रदेश में साधारण ग्रेड चिकित्सा अधिकारियों के 763 रिक्त पदों को भरने की प्रक्रिया शुरू हो गई है. हालांकि, आरक्षित श्रेणी के 512 पदों के लिए डॉक्टर मिल पाना मुश्किल हो रहा है. क्योंकि किसी श्रेणी के उम्मीदवार से इन पदों को नहीं भरा जा सकता है. यही कारण है कि आरक्षण श्रेणी के पदों का बैकलॉग भी बढ़ता जा रहा है, क्योंकि ये पद वर्टिकल रिजर्वेशन के तहत आते हैं.
- रक्षाबंधन के दिन रोडवेज की बसों में महिलाएं कर सकेंगी निशुल्क यात्रा: सीएम त्रिवेंद्र
कोरोना महामारी का असर हर क्षेत्र में साफ देखा जा सकता है. कहीं न कहीं इस महामारी का असर त्योहारों पर भी पड़ रहा है. गौरतलब है कि 3 अगस्त को मनाए जाने वाले भाई-बहन के अटूट प्रेम के पर्व रक्षाबंधन की तैयारियां जोरों पर हैं. वहीं दूसरी ओर इस बार इस त्योहार में भी कोरोना महामारी का असर साफ देखा जा सकता है. हर साल की तुलना में इस साल रक्षाबंधन के मौके पर बाजारों में रौनक काफी फीकी नजर आ रही है.
- नेता प्रतिपक्ष और पूर्व विस अध्यक्ष ने BJP पर बोला हमला, कहा- द्वेष भावना से काम कर रही सरकार
कोरोना संक्रमण में सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन का उल्लघंन करने पर आम लोगों पर पुलिस जुर्माना लगाने की कार्रवाई कर रही है. वहीं बीजेपी के नेता और कार्यकर्ता नियमों की धज्जियां उड़ाते दिखाई दे रहे हैं, जिन पर कार्रवाई न होने पर कांग्रेस ने सवाल उठाए हैं.
- पिथौरागढ़: लिपुलेख बॉर्डर के पास चीन ने तैनात किए सैनिक, भारत ने भी बढ़ाई सुरक्षा
लद्दाख के बाद अब चीनी सेना ने लिपुलेख बार्डर पर मोर्चा खोल दिया है. मिली जानकारी के अनुसार चीन ने लिपुलेख बॉर्डर के पास पीएलए की एक बटालियन तैनात कर दी हैं. जिसमें करीब एक हजार सैनिक हैं. वहीं, भारत ने भी चीनी सैनिकों के बराबर ही अपने सैनिकों की संख्या बढ़ा दी है.
- ऋषिकेश: देवदूत बनी जल पुलिस, गंगा में डूब रहे युवक को बचाया
चार युवकों के गंगा में नहाते समय एक युवक अचानक नदी के तेज प्रवाह में बह गया. स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची जल पुलिस की टीम ने युवक को बचा लिया. चारों युवक हरियाणा के गुरुग्राम से ऋषिकेश घूमने आए हुए थे.
- नैनीझील में युवती ने किया आत्महत्या का प्रयास, पुलिस ने बचाया
गृह कलेश के चलते बीते 2 दिन से घर से लापता चल रही एक युवती शनिवार को नैनी झील में आत्महत्या करने पहुंची थी. गनीमत ये रही कि इसी बीच पुलिस के सिपाही मौके पर समय से पहुंच गए और युवती को बचा लिया. जिसके बाद पुलिस ने युवती को सकुशल उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया है.
- हल्द्वानी: पुलिस ने चरस के साथ दो नशा तस्करों को किया गिरफ्तार
कोरोना के बीच भी अवैध नशे का काला कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है. नशे के खिलाफ पुलिस लगातार चेकिंग अभियान चला रही है. चेकिंग के दौरान लालकुआं कोतवाली पुलिस ने दो चरस तस्करों को गिरफ्तार किया है. जिनके पास से दस किलो 100 ग्राम चरस बरामद किया गया है. बरामद की गई चरस की कीमत नौ लाख से अधिक की बताई जा रही है.
- कोरोना महामारी ने जूस कारोबारियों की तोड़ी कमर, 80 फीसदी तक का हुआ नुकसान
कोरोना महामारी और लॉकडाउन के चलते इस बार जनपद के जूस कारोबारियों को भारी नुकसान हुआ है. उनका कहना है कि लॉकडाउन में सभी फैक्ट्रियां और ट्रांसपोर्टेश बंद होने के कारण जूस बनाने का सामान उपलब्ध नहीं हुआ और न ही लोगों को आवाजाही रही. जिसके चलते इस साल उनको भारी नुकसान उठाना पड़ा है.
- किसानों का सुरक्षा कवच बनेगा 'दामिनी ऐप', 30 मिनट पहले देगा बिजली गिरने की जानकारी
भारतीय उष्णदेशीय मौसम विज्ञान संस्थान पुणे ने एक ऐसा मोबाइल ऐप विकसित किया है, जो किसानों को आकाशीय बिजली गिरने की सटीक जानकारी देगा. इस ऐप का नाम दामिनी रखा गया है. इस ऐप को किसान प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं.
- बॉलीवुड सिंगर जुबिन नौटियाल ने जरूरतमंदों को बांटा राशन, कहा- खींच लाती है पहाड़ की खुशबू
बॉलीवुड में अपनी पहचान बना चुके सिंगर जुबिन नौटियाल इन दिनों जौनसार बावर में हैं. जुबिन नौटियाल जौनसार बावर के दूरस्थ क्षेत्रों में पिता पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष रामशरण नौटियाल के साथ जाकर गरीब और जरूरतमंद परिवारों को राशन वितरित कर रहे हैं. हालांकि, यह काम वो रिलायंस फाउंडेशन के सहयोग से कर रहे हैं. बीते रोज जुबिन नौटियाल साहिया क्षेत्र के पंजीटीलानी में पहुंचे और उन्होंने ईटीवी भारत के साथ अपना अनुभव साझा किया.
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @3PM - उत्तराखंड परिवहन निगम की बसों में रक्षाबंधन के दिन बहनों
कोरोना महामारी के बीच डॉक्टरों की कमी से जूझ रहे प्रदेश में साधारण ग्रेड चिकित्सा अधिकारियों के 763 रिक्त पदों को भरने की प्रक्रिया शुरू हो गई है. हर साल की तर्ज पर इस साल भी उत्तराखंड परिवहन निगम की बसों में रक्षाबंधन के दिन बहनों को निशुल्क यात्रा की सुविधा दी जाएगी.
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें
- देहरादून: प्रदेश में 763 पदों पर डॉक्टरों की भर्ती प्रक्रिया शुरू
कोरोना महामारी के बीच डॉक्टरों की कमी से जूझ रहे प्रदेश में साधारण ग्रेड चिकित्सा अधिकारियों के 763 रिक्त पदों को भरने की प्रक्रिया शुरू हो गई है. हालांकि, आरक्षित श्रेणी के 512 पदों के लिए डॉक्टर मिल पाना मुश्किल हो रहा है. क्योंकि किसी श्रेणी के उम्मीदवार से इन पदों को नहीं भरा जा सकता है. यही कारण है कि आरक्षण श्रेणी के पदों का बैकलॉग भी बढ़ता जा रहा है, क्योंकि ये पद वर्टिकल रिजर्वेशन के तहत आते हैं.
- रक्षाबंधन के दिन रोडवेज की बसों में महिलाएं कर सकेंगी निशुल्क यात्रा: सीएम त्रिवेंद्र
कोरोना महामारी का असर हर क्षेत्र में साफ देखा जा सकता है. कहीं न कहीं इस महामारी का असर त्योहारों पर भी पड़ रहा है. गौरतलब है कि 3 अगस्त को मनाए जाने वाले भाई-बहन के अटूट प्रेम के पर्व रक्षाबंधन की तैयारियां जोरों पर हैं. वहीं दूसरी ओर इस बार इस त्योहार में भी कोरोना महामारी का असर साफ देखा जा सकता है. हर साल की तुलना में इस साल रक्षाबंधन के मौके पर बाजारों में रौनक काफी फीकी नजर आ रही है.
- नेता प्रतिपक्ष और पूर्व विस अध्यक्ष ने BJP पर बोला हमला, कहा- द्वेष भावना से काम कर रही सरकार
कोरोना संक्रमण में सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन का उल्लघंन करने पर आम लोगों पर पुलिस जुर्माना लगाने की कार्रवाई कर रही है. वहीं बीजेपी के नेता और कार्यकर्ता नियमों की धज्जियां उड़ाते दिखाई दे रहे हैं, जिन पर कार्रवाई न होने पर कांग्रेस ने सवाल उठाए हैं.
- पिथौरागढ़: लिपुलेख बॉर्डर के पास चीन ने तैनात किए सैनिक, भारत ने भी बढ़ाई सुरक्षा
लद्दाख के बाद अब चीनी सेना ने लिपुलेख बार्डर पर मोर्चा खोल दिया है. मिली जानकारी के अनुसार चीन ने लिपुलेख बॉर्डर के पास पीएलए की एक बटालियन तैनात कर दी हैं. जिसमें करीब एक हजार सैनिक हैं. वहीं, भारत ने भी चीनी सैनिकों के बराबर ही अपने सैनिकों की संख्या बढ़ा दी है.
- ऋषिकेश: देवदूत बनी जल पुलिस, गंगा में डूब रहे युवक को बचाया
चार युवकों के गंगा में नहाते समय एक युवक अचानक नदी के तेज प्रवाह में बह गया. स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची जल पुलिस की टीम ने युवक को बचा लिया. चारों युवक हरियाणा के गुरुग्राम से ऋषिकेश घूमने आए हुए थे.
- नैनीझील में युवती ने किया आत्महत्या का प्रयास, पुलिस ने बचाया
गृह कलेश के चलते बीते 2 दिन से घर से लापता चल रही एक युवती शनिवार को नैनी झील में आत्महत्या करने पहुंची थी. गनीमत ये रही कि इसी बीच पुलिस के सिपाही मौके पर समय से पहुंच गए और युवती को बचा लिया. जिसके बाद पुलिस ने युवती को सकुशल उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया है.
- हल्द्वानी: पुलिस ने चरस के साथ दो नशा तस्करों को किया गिरफ्तार
कोरोना के बीच भी अवैध नशे का काला कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है. नशे के खिलाफ पुलिस लगातार चेकिंग अभियान चला रही है. चेकिंग के दौरान लालकुआं कोतवाली पुलिस ने दो चरस तस्करों को गिरफ्तार किया है. जिनके पास से दस किलो 100 ग्राम चरस बरामद किया गया है. बरामद की गई चरस की कीमत नौ लाख से अधिक की बताई जा रही है.
- कोरोना महामारी ने जूस कारोबारियों की तोड़ी कमर, 80 फीसदी तक का हुआ नुकसान
कोरोना महामारी और लॉकडाउन के चलते इस बार जनपद के जूस कारोबारियों को भारी नुकसान हुआ है. उनका कहना है कि लॉकडाउन में सभी फैक्ट्रियां और ट्रांसपोर्टेश बंद होने के कारण जूस बनाने का सामान उपलब्ध नहीं हुआ और न ही लोगों को आवाजाही रही. जिसके चलते इस साल उनको भारी नुकसान उठाना पड़ा है.
- किसानों का सुरक्षा कवच बनेगा 'दामिनी ऐप', 30 मिनट पहले देगा बिजली गिरने की जानकारी
भारतीय उष्णदेशीय मौसम विज्ञान संस्थान पुणे ने एक ऐसा मोबाइल ऐप विकसित किया है, जो किसानों को आकाशीय बिजली गिरने की सटीक जानकारी देगा. इस ऐप का नाम दामिनी रखा गया है. इस ऐप को किसान प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं.
- बॉलीवुड सिंगर जुबिन नौटियाल ने जरूरतमंदों को बांटा राशन, कहा- खींच लाती है पहाड़ की खुशबू
बॉलीवुड में अपनी पहचान बना चुके सिंगर जुबिन नौटियाल इन दिनों जौनसार बावर में हैं. जुबिन नौटियाल जौनसार बावर के दूरस्थ क्षेत्रों में पिता पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष रामशरण नौटियाल के साथ जाकर गरीब और जरूरतमंद परिवारों को राशन वितरित कर रहे हैं. हालांकि, यह काम वो रिलायंस फाउंडेशन के सहयोग से कर रहे हैं. बीते रोज जुबिन नौटियाल साहिया क्षेत्र के पंजीटीलानी में पहुंचे और उन्होंने ईटीवी भारत के साथ अपना अनुभव साझा किया.