ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @3PM - Uttarakhand latest news

लद्दाख में चीन के साथ हुए सीमा विवाद के मामले में दोनों पक्षों के सैन्य अधिकारियों के बीच विस्तृत वार्ता हुई है. गैरसैंण ग्रीष्कालीन राजधानी घोषित करने के बाद अब यहां स्थायी रूप से एसडीआरएफ पोस्ट स्थापित कर दी गई है. पढ़िए दोपहर 3 बजे की

uttarakhand top ten news
uttarakhand top ten news
author img

By

Published : Jun 19, 2020, 3:01 PM IST

1- ईटीवी भारत ने सबसे पहले दी थी दस सैनिकों के लापता होने की खबर, वार्ता के बाद रिहा

लद्दाख में चीन के साथ हुए सीमा विवाद के मामले में दोनों पक्षों के सैन्य अधिकारियों ने विस्तृत वार्ता की. इस वार्ता में गलवान घाटी में हुई हिंसक झड़प और दोनों पक्षों के संयम बरतने को लेकर लंबी सैन्य वार्ता हुई. ताजा घटनाक्रम में चीन ने भारत के 10 सैन्यकर्मियों को रिहा किया है. बता दें, गत 15-16 जून को दोनों देशों के बीच हुए हिंसक झड़प के बाद अधिकारियों और जवानों को चीनी पक्ष ने अपने कब्जे में ले लिया था.

2- सीमा के 'सजग प्रहरी' भेड़ पालकों को मिली नेलांग घाटी जाने की अनुमति

भारत-चीन अंतरराष्ट्रीय सीमा पर तनाव के बीच भेड़ पालकों के चार समूहों को नेलांग घाटी सहित अंतरराष्ट्रीय सीमा से सटे ऊंचाई वाले इलाकों में इनर लाइन में जाने की अनुमति मिल गई है.

3- गैरसैंण में स्थायी एसडीआरएफ पोस्ट स्थापित, राहत एवं बचाव कार्य में आएगी तेजी

गैरसैंण को उत्तराखंड की ग्रीष्कालीन राजधानी घोषित करने के बाद अब यहां स्थायी रूप से एसडीआरएफ पोस्ट स्थापित कर दी गई है. ताकि, पूरे गैरसैंण क्षेत्र में मॉनसून और प्राकृतिक आपदा के दौरान तत्काल राहत और बचाव कार्य को कार्यों को तेजी से अंजाम दिया जा सके.

4- सहायक नगरायुक्त पर अभद्रता का आरोप, कैबिनेट मंत्री ने दिए जांच के आदेश

कोटद्वार नगर निगम इनदिनों चर्चाओं का विषय बना हुआ है. कोटद्वार नगर निगम की सहायक नगरायुक्त के पास जब एक फरियादी महिला कागजातों पर हस्ताक्षर करने पहुंची तो सहायक नगरायुक्त ने उसे कागजातों पर फाड़कर कचरे में फेंक दिया. वहीं, जब ये खबर वन मंत्री हरक सिंह रावत तक पहुंची तो उन्होंने शहरी विकास मंत्री से बातकर इस विषय की जांच कराने के लिए कहा है.

5- पुलिसकर्मियों ने मोमबत्तियां जलाकर दी शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि

गलवान घाटी में चीन द्वारा धोखे से किए गए हमले में भारत के 20 जवान शहीद हो गए थे. जवानों की शहादत पर देशभर में चीन के प्रति आक्रोश दिख रहा है. अल्मोड़ा पुलिस ने कैंडल जलाकर इन जवानों को श्रद्धांजलि दी. श्रद्धांजलि सभा में पुलिस के अधिकारी और जवान शामिल रहे. इस मौके पर चीन सरकार का पुतला दहन कर शहीद हुए जवानों के प्रति शोक संवेदना व्यक्त की.

6- हंस फाउंडेशन ने 15 परिवारों को दिए राशन किट

कोविड-19 के चलते देशभर में लॉकडाउन चल रहा है. सारा कामकाज पूरी तरह से बंद हो गया था. उत्तराखंड में अपना अहम योगदान देने वाली समाजसेवी संस्था हंस फाउंडेशन ने जरूरतमंदों की मदद के लिए हाथ बढ़ाया है. संस्था जरूरतमंदों के लिए ऑपरेशन नमस्ते चलाकर राशन किट बांट रही है. इसी कड़ी में टिहरी जनपद के किमोई गांव के 15 गरीब परिवारों को राशन किट बांटे गए.

7- रुड़की: नारसन बॉर्डर पर अव्यवस्थाओं के चलते लगने लगी प्रवासियों की भीड़

वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन चल रहा था. हालांकि कि इन दिनों अनलॉक वन चल रहा है. ऐसे में देश के विभिन्न राज्यों से उत्तराखंड के विभिन्न जिलों में प्रवासी अपने घर वापस लौट रहे हैं. इसी कड़ी में हरिद्वार के नारसन बॉर्डर पर लौट रहे प्रवासियों के लिए चेकिंग और अन्य जानकारियों के लिए काउंटर बनाया गया है.

8- कांग्रेसियों ने मनाया राहुल गांधी का जन्मदिन

काशीपुर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी का 50वां जन्मदिन हर्षोल्लास के साथ मनाया. इस दौरान सभी कांग्रेस कार्यकर्ता डिफेंस कॉलोनी में एकत्र हुए. जहां उन्होंने गरीबों को सब्जी, मास्क और सैनिटाइजर वितरण किया. साथ ही राहुल गांधी के लिए दीर्घायु की कामना की.

9- खाई में गिरा अनियंत्रित डंपर, 3 लोगों की मौत, 4 घायल

कोटद्वार के यमकेश्वर ब्लॉक के भिर्गुखाल के पास बीती देर रात एक अनियंत्रित डंपर गहरी खाई में जा गिरा. डंपर में 9 लोग सवार थे. तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. इस दुर्घटना के दौरान 2 लोग डंपर से छिटक कर अलग गिर गए थे, जिससे उन्हें कोई चोट नहीं आई.

10- श्रीनगर में दुर्घटना का कारण बन रही सड़क, PWD नहीं ले रहा कोई सुध

श्रीनगर क्षेत्र का डुंगरिपंथ खेड़ाखाल मोटर मार्ग लोगों के लिए विकास के बजाय दुर्घटना का कारण बन गया है. जिससे आवाजाही करने वाले लोगों को और वाहन चालकों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. लोगों की शिकायतों के बाद भी विभाग इससे अनदेखा करता आया है.

1- ईटीवी भारत ने सबसे पहले दी थी दस सैनिकों के लापता होने की खबर, वार्ता के बाद रिहा

लद्दाख में चीन के साथ हुए सीमा विवाद के मामले में दोनों पक्षों के सैन्य अधिकारियों ने विस्तृत वार्ता की. इस वार्ता में गलवान घाटी में हुई हिंसक झड़प और दोनों पक्षों के संयम बरतने को लेकर लंबी सैन्य वार्ता हुई. ताजा घटनाक्रम में चीन ने भारत के 10 सैन्यकर्मियों को रिहा किया है. बता दें, गत 15-16 जून को दोनों देशों के बीच हुए हिंसक झड़प के बाद अधिकारियों और जवानों को चीनी पक्ष ने अपने कब्जे में ले लिया था.

2- सीमा के 'सजग प्रहरी' भेड़ पालकों को मिली नेलांग घाटी जाने की अनुमति

भारत-चीन अंतरराष्ट्रीय सीमा पर तनाव के बीच भेड़ पालकों के चार समूहों को नेलांग घाटी सहित अंतरराष्ट्रीय सीमा से सटे ऊंचाई वाले इलाकों में इनर लाइन में जाने की अनुमति मिल गई है.

3- गैरसैंण में स्थायी एसडीआरएफ पोस्ट स्थापित, राहत एवं बचाव कार्य में आएगी तेजी

गैरसैंण को उत्तराखंड की ग्रीष्कालीन राजधानी घोषित करने के बाद अब यहां स्थायी रूप से एसडीआरएफ पोस्ट स्थापित कर दी गई है. ताकि, पूरे गैरसैंण क्षेत्र में मॉनसून और प्राकृतिक आपदा के दौरान तत्काल राहत और बचाव कार्य को कार्यों को तेजी से अंजाम दिया जा सके.

4- सहायक नगरायुक्त पर अभद्रता का आरोप, कैबिनेट मंत्री ने दिए जांच के आदेश

कोटद्वार नगर निगम इनदिनों चर्चाओं का विषय बना हुआ है. कोटद्वार नगर निगम की सहायक नगरायुक्त के पास जब एक फरियादी महिला कागजातों पर हस्ताक्षर करने पहुंची तो सहायक नगरायुक्त ने उसे कागजातों पर फाड़कर कचरे में फेंक दिया. वहीं, जब ये खबर वन मंत्री हरक सिंह रावत तक पहुंची तो उन्होंने शहरी विकास मंत्री से बातकर इस विषय की जांच कराने के लिए कहा है.

5- पुलिसकर्मियों ने मोमबत्तियां जलाकर दी शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि

गलवान घाटी में चीन द्वारा धोखे से किए गए हमले में भारत के 20 जवान शहीद हो गए थे. जवानों की शहादत पर देशभर में चीन के प्रति आक्रोश दिख रहा है. अल्मोड़ा पुलिस ने कैंडल जलाकर इन जवानों को श्रद्धांजलि दी. श्रद्धांजलि सभा में पुलिस के अधिकारी और जवान शामिल रहे. इस मौके पर चीन सरकार का पुतला दहन कर शहीद हुए जवानों के प्रति शोक संवेदना व्यक्त की.

6- हंस फाउंडेशन ने 15 परिवारों को दिए राशन किट

कोविड-19 के चलते देशभर में लॉकडाउन चल रहा है. सारा कामकाज पूरी तरह से बंद हो गया था. उत्तराखंड में अपना अहम योगदान देने वाली समाजसेवी संस्था हंस फाउंडेशन ने जरूरतमंदों की मदद के लिए हाथ बढ़ाया है. संस्था जरूरतमंदों के लिए ऑपरेशन नमस्ते चलाकर राशन किट बांट रही है. इसी कड़ी में टिहरी जनपद के किमोई गांव के 15 गरीब परिवारों को राशन किट बांटे गए.

7- रुड़की: नारसन बॉर्डर पर अव्यवस्थाओं के चलते लगने लगी प्रवासियों की भीड़

वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन चल रहा था. हालांकि कि इन दिनों अनलॉक वन चल रहा है. ऐसे में देश के विभिन्न राज्यों से उत्तराखंड के विभिन्न जिलों में प्रवासी अपने घर वापस लौट रहे हैं. इसी कड़ी में हरिद्वार के नारसन बॉर्डर पर लौट रहे प्रवासियों के लिए चेकिंग और अन्य जानकारियों के लिए काउंटर बनाया गया है.

8- कांग्रेसियों ने मनाया राहुल गांधी का जन्मदिन

काशीपुर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी का 50वां जन्मदिन हर्षोल्लास के साथ मनाया. इस दौरान सभी कांग्रेस कार्यकर्ता डिफेंस कॉलोनी में एकत्र हुए. जहां उन्होंने गरीबों को सब्जी, मास्क और सैनिटाइजर वितरण किया. साथ ही राहुल गांधी के लिए दीर्घायु की कामना की.

9- खाई में गिरा अनियंत्रित डंपर, 3 लोगों की मौत, 4 घायल

कोटद्वार के यमकेश्वर ब्लॉक के भिर्गुखाल के पास बीती देर रात एक अनियंत्रित डंपर गहरी खाई में जा गिरा. डंपर में 9 लोग सवार थे. तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. इस दुर्घटना के दौरान 2 लोग डंपर से छिटक कर अलग गिर गए थे, जिससे उन्हें कोई चोट नहीं आई.

10- श्रीनगर में दुर्घटना का कारण बन रही सड़क, PWD नहीं ले रहा कोई सुध

श्रीनगर क्षेत्र का डुंगरिपंथ खेड़ाखाल मोटर मार्ग लोगों के लिए विकास के बजाय दुर्घटना का कारण बन गया है. जिससे आवाजाही करने वाले लोगों को और वाहन चालकों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. लोगों की शिकायतों के बाद भी विभाग इससे अनदेखा करता आया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.