ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @ 1PM - उत्तराखंड चारधाम यात्रा

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने डॉ नित्यानंद हिमालयी शोध केंद्र का लोकार्पण किया. हरिद्वार में हाईकोर्ट के आदेश पर मंदिरों और मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाए गए हैं. उत्तराखंड की सबसे ताकतवर अफसर राधा रतूड़ी का कद और बढ़ गया है. आगे पढ़ें दोपहर 1 बजे की 10 बड़ी खबरें...

TOP TEN
टॉप टेन
author img

By

Published : Jun 2, 2022, 12:59 PM IST

1- CM धामी ने किया डॉ नित्यानंद हिमालयी शोध केंद्र का लोकार्पण, मिलेंगे पर्वतराज के हर राज

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने डॉ नित्यानंद हिमालयी शोध केंद्र का लोकार्पण किया. देहरादून दून विश्वविद्यालय परिसर में बने डॉक्टर नित्यानंद हिमालय शोध एवं अध्ययन केंद्र में भूगोल और भू-गर्भ के एमएससी कक्षाओं की पढ़ाई होगी साथ ही शोध कार्य भी होंगे.

2- हरिद्वारः HC के आदेश पर मंदिर-मस्जिदों से उतारे गए लाउडस्पीकर, जारी रहेगा अभियान

हरिद्वार में हाईकोर्ट के आदेश पर मंदिरों और मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाए गए हैं. पथरी थाना क्षेत्र की 3 मस्जिद और 2 मंदिरों से लाउडस्पीकर हटाए गए हैं. इससे पहले पथरी थानाध्यक्ष ने क्षेत्र के हिंदू मुस्लिम समुदाय के लोगों के साथ बैठक भी की.

3- अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी का कद बढ़ा, राजस्व परिषद के अध्यक्ष पद की अतिरिक्त जिम्मेदारी मिली

उत्तराखंड की सबसे ताकतवर अफसर राधा रतूड़ी का कद और बढ़ गया है. उन्हें राजस्व परिषद के अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी भी सौंपी गई है. राधा रतूड़ी अपर मुख्य सचिव के साथ ही सचिवालय प्रशासन, गृह एवं कारागार और ऊर्जा निगमों के अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी भी संभाल रही हैं.

4- महेश जोशी कांग्रेस से निष्कासित, प्रीतम समेत बड़े नेताओं के खिलाफ की थी बयानबाजी

कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह के खिलाफ सोशल मीडिया पर टिप्पणी और प्रेस विज्ञाप्ति जारी करना कांग्रेस के पूर्व प्रदेश सचिव महेश जोशी को भारी पड़ गया है. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा ने सोशल मीडिया पोस्ट का संज्ञान लेते हुए जोशी को तत्काल प्रभाव से 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया है.

5- चारधाम यात्राः एक महीने में बन गए 16 हजार ग्रीन कार्ड, 15 लाख तीर्थयात्री कर चुके हैं दर्शन

चारधाम यात्रा में परिवहन विभाग अभी तक 16 हजार से ज्यादा ग्रीन कार्ड जारी कर चुका है. परिवहन विभाग का कहना है कि एक महीने के अंदर ही 16 हजार ग्रीन कार्ड बनाना बड़ा रिकॉर्ड है. 2019 की चारधाम यात्रा में सिर्फ 15 हजार ग्रीन कार्ड ही जारी किए गए थे.

6- आज सोनप्रयाग बाजार बंद, पंजीकरण अनिवार्यता खत्म करने और यात्रा व्यवस्थाओं में सुधार की मांग

केदारनाथ यात्रा में पंजीकरण की अनिवार्यता समाप्त करने और यात्रा व्यवस्थाओं में सुधार की मांग को लेकर सोनप्रयाग के व्यापारियों ने आज बाजार बंद रखा. जिला उद्योग व्यापार मंडल ने सोनप्रयाग के व्यापारियों को समर्थन दिया है.

7- लक्सर: 10 साल पहले बाउंस हुआ 2 लाख का चेक, अब देने होंगे साढ़े 3 लाख रुपये, जेल भी होगी

लक्सर न्यायिक मजिस्ट्रेट नंदिता काला की अदालत ने चेक बाउंस मामले में 10 साल बाद फैसला सुनाया है. साथ ही कोर्ट ने आरोपी को 6 महीने की जेल और साढ़े तीन लाख की रकम अदा करने का फैसला सुनाया है.

8- उत्तरकाशी: नगाण गांव के पास मैक्स वाहन खाई में गिरा, एक की मौत और तीन घायल

स्यालब से बड़कोट की तरफ आ रहा मैक्स वाहन नगाण गांव के पास दुर्घटनाग्रस्त (Max vehicle fell into ditch in Uttarkashi ) हो गया. हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई है और तीन लोग घायल हुए हैं, जबकि मैक्स चालक घटना स्थल से फरार चल रहा है.

9- टेप से शरीर पर लपेट रखी थी 900 ग्राम चरस, लालकुआं में पकड़ा गया तस्कर

उत्तराखंड में नशा तस्करी बढ़ी है. यूपी के बरेली से नशीले ड्रग्स उत्तराखंड पहुंचाए जा रहे हैं. उधर पहाड़ी इलाकों से चरस की तस्करी हो रही है. लालकुआं पुलिस ने एक चरस तस्कर को गिरफ्तार किया है. तस्कर ने टेप के सहारे शरीर पर करीब एक किलो चरस लपेट रखी थी.

10- हल्द्वानी में दारोगा मनोज चौधरी को वकील से भिड़ंत पड़ी भारी, वनभूलपुरा थाने में अटैच

हल्द्वानी में वकील के साथ मारपीट का मामला तूल पकड़ता जा रहा था. वकील और पुलिस की मारपीट का वीडियो वायरल होने से पुलिस के अफसरों पर कार्रवाई का दबाव बढ़ गया था. आखिरकार बिंदुखत्ता चौकी इंचार्ज को हटाया गया है. चौकी इंजार्ज मनोज चौधरी वनभूलपुरा थाने से अटैच किये गये हैं.

1- CM धामी ने किया डॉ नित्यानंद हिमालयी शोध केंद्र का लोकार्पण, मिलेंगे पर्वतराज के हर राज

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने डॉ नित्यानंद हिमालयी शोध केंद्र का लोकार्पण किया. देहरादून दून विश्वविद्यालय परिसर में बने डॉक्टर नित्यानंद हिमालय शोध एवं अध्ययन केंद्र में भूगोल और भू-गर्भ के एमएससी कक्षाओं की पढ़ाई होगी साथ ही शोध कार्य भी होंगे.

2- हरिद्वारः HC के आदेश पर मंदिर-मस्जिदों से उतारे गए लाउडस्पीकर, जारी रहेगा अभियान

हरिद्वार में हाईकोर्ट के आदेश पर मंदिरों और मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाए गए हैं. पथरी थाना क्षेत्र की 3 मस्जिद और 2 मंदिरों से लाउडस्पीकर हटाए गए हैं. इससे पहले पथरी थानाध्यक्ष ने क्षेत्र के हिंदू मुस्लिम समुदाय के लोगों के साथ बैठक भी की.

3- अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी का कद बढ़ा, राजस्व परिषद के अध्यक्ष पद की अतिरिक्त जिम्मेदारी मिली

उत्तराखंड की सबसे ताकतवर अफसर राधा रतूड़ी का कद और बढ़ गया है. उन्हें राजस्व परिषद के अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी भी सौंपी गई है. राधा रतूड़ी अपर मुख्य सचिव के साथ ही सचिवालय प्रशासन, गृह एवं कारागार और ऊर्जा निगमों के अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी भी संभाल रही हैं.

4- महेश जोशी कांग्रेस से निष्कासित, प्रीतम समेत बड़े नेताओं के खिलाफ की थी बयानबाजी

कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह के खिलाफ सोशल मीडिया पर टिप्पणी और प्रेस विज्ञाप्ति जारी करना कांग्रेस के पूर्व प्रदेश सचिव महेश जोशी को भारी पड़ गया है. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा ने सोशल मीडिया पोस्ट का संज्ञान लेते हुए जोशी को तत्काल प्रभाव से 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया है.

5- चारधाम यात्राः एक महीने में बन गए 16 हजार ग्रीन कार्ड, 15 लाख तीर्थयात्री कर चुके हैं दर्शन

चारधाम यात्रा में परिवहन विभाग अभी तक 16 हजार से ज्यादा ग्रीन कार्ड जारी कर चुका है. परिवहन विभाग का कहना है कि एक महीने के अंदर ही 16 हजार ग्रीन कार्ड बनाना बड़ा रिकॉर्ड है. 2019 की चारधाम यात्रा में सिर्फ 15 हजार ग्रीन कार्ड ही जारी किए गए थे.

6- आज सोनप्रयाग बाजार बंद, पंजीकरण अनिवार्यता खत्म करने और यात्रा व्यवस्थाओं में सुधार की मांग

केदारनाथ यात्रा में पंजीकरण की अनिवार्यता समाप्त करने और यात्रा व्यवस्थाओं में सुधार की मांग को लेकर सोनप्रयाग के व्यापारियों ने आज बाजार बंद रखा. जिला उद्योग व्यापार मंडल ने सोनप्रयाग के व्यापारियों को समर्थन दिया है.

7- लक्सर: 10 साल पहले बाउंस हुआ 2 लाख का चेक, अब देने होंगे साढ़े 3 लाख रुपये, जेल भी होगी

लक्सर न्यायिक मजिस्ट्रेट नंदिता काला की अदालत ने चेक बाउंस मामले में 10 साल बाद फैसला सुनाया है. साथ ही कोर्ट ने आरोपी को 6 महीने की जेल और साढ़े तीन लाख की रकम अदा करने का फैसला सुनाया है.

8- उत्तरकाशी: नगाण गांव के पास मैक्स वाहन खाई में गिरा, एक की मौत और तीन घायल

स्यालब से बड़कोट की तरफ आ रहा मैक्स वाहन नगाण गांव के पास दुर्घटनाग्रस्त (Max vehicle fell into ditch in Uttarkashi ) हो गया. हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई है और तीन लोग घायल हुए हैं, जबकि मैक्स चालक घटना स्थल से फरार चल रहा है.

9- टेप से शरीर पर लपेट रखी थी 900 ग्राम चरस, लालकुआं में पकड़ा गया तस्कर

उत्तराखंड में नशा तस्करी बढ़ी है. यूपी के बरेली से नशीले ड्रग्स उत्तराखंड पहुंचाए जा रहे हैं. उधर पहाड़ी इलाकों से चरस की तस्करी हो रही है. लालकुआं पुलिस ने एक चरस तस्कर को गिरफ्तार किया है. तस्कर ने टेप के सहारे शरीर पर करीब एक किलो चरस लपेट रखी थी.

10- हल्द्वानी में दारोगा मनोज चौधरी को वकील से भिड़ंत पड़ी भारी, वनभूलपुरा थाने में अटैच

हल्द्वानी में वकील के साथ मारपीट का मामला तूल पकड़ता जा रहा था. वकील और पुलिस की मारपीट का वीडियो वायरल होने से पुलिस के अफसरों पर कार्रवाई का दबाव बढ़ गया था. आखिरकार बिंदुखत्ता चौकी इंचार्ज को हटाया गया है. चौकी इंजार्ज मनोज चौधरी वनभूलपुरा थाने से अटैच किये गये हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.