ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @1PM - घोड़े खच्चरों की लीद से यात्री परेशान

बदरीनाथ में GMVN के रीजनल मैनेजर की हार्ट अटैक से मौत. चारधाम यात्रियों से लूट, ₹100 में मिल रही पानी की बोतल. केदारनाथ पैदल मार्ग पर घोड़े खच्चरों की लीद से यात्री परेशान. रेखा आर्य का कांग्रेस पर तीखा हमला. भागीरथी नदी के टापू में फंसे 25 मजदूर. देहरादून के चिड़ियाघर में जल्द दिखेंगे बाघ और भालू. पढ़िए दोपहर 1 बजे तक की 10 बड़ी खबरें...

uttarakhand top ten news
उत्तराखंड की बड़ी खबरें
author img

By

Published : May 13, 2022, 12:58 PM IST

1. बदरीनाथ में GMVN के रीजनल मैनेजर की हार्ट अटैक से मौत, CM बोले बिना हेल्थ चेकअप यात्रा पर ना जाएं

बदरीनाथ धाम में आज गढ़वाल मंडल विकास निगम के रीजनल मैनेजर की मौत हो गई. मौत का कारण हार्ट अटैक बताया जा रहा है. इस तरह बदरीनाथ धाम में अब तक 6 लोगों की मौत हो चुकी है. चारधाम यात्रा में अब तक कुल 30 लोगों की मौत हो चुकी है. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने तीर्थयात्रियों से अपील की है कि बिना हेल्थ चेकअप के चारधाम यात्रा पर न जाएं.

2. चारधाम यात्रियों से लूट, ₹100 में मिल रही पानी की बोतल, NDMA के सदस्य ने अफसरों को फटकारा

उत्तराखंड चारधाम यात्रा के प्रदेश द्वार ऋषिकेश में यात्रियों की जेब पर डाका डाला जा रहा है. ऋषिकेश में पानी की एक बोतल 100 रुपए तक की बिक रही है. इसका खुलासा खुद राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के सदस्य राजेन्द्र सिंह ने किया.

3. केदारनाथ पैदल मार्ग पर घोड़े खच्चरों की लीद से यात्री परेशान, हेली सेवा कंपनी भी कर रहीं मनमानी

केदारनाथ पैदल मार्ग पर घोड़े खच्चरों की अत्यधिक आवाजाही से यात्री परेशान हैं. खासकर पैदल मार्ग पर घोड़े खच्चरों की लीद से दुर्गंध फैल रही है. जिससे सांस लेने में भी तकलीफ हो रही है. संचालक भी घोड़े खच्चरों को बेतहाशा दौड़ा रहे हैं. जिससे यात्री चोटिल भी हो रहे हैं. वहीं, केदारघाटी में हेली सेवाओं की मनमानी पर भी यात्रियों ने गुस्सा जाहिर किया है.

4. मंत्री रेखा आर्य का कांग्रेस पर तीखा हमला, बोलीं- उपचुनाव के लिए करती है महिलाओं का इस्तेमाल

कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने चंपावत उपचुनाव में महिला प्रत्याशी उतारने पर कांग्रेस पर तीखा हमला बोला. रेखा आर्य का कहना है कि पिथौरागढ़ उपचुनाव में भी कांग्रेस ने महिला प्रत्याशी को उतारा था, लेकिन विधानसभा चुनाव में उन्हें टिकट ही नहीं दिया है. ऐसे में कांग्रेस सिर्फ महिलाओं का इस्तेमाल कर रही है.

5. मनेरी डैम में भागीरथी नदी के टापू में फंसे 25 मजदूर, 3 को किया रेस्क्यू

उत्तरकाशी में मनेरी डैम के पास भागीरथी नदी में बीती देर रात 25 मजदूर टापू में फंस गए. एसडीआरएफ ने इनमें से तीन मजदूरों को रेस्क्यू कर लिया है. 22 मजदूरों के रेस्क्यू के लिए मशक्कत जारी है.

6. देहरादून के चिड़ियाघर में जल्द दिखेंगे बाघ और भालू, सेंट्रल जू अथॉरिटी से मंजूरी का इंतजार

देहरादून के चिड़ियाघर में जल्द ही सैलानियों को बाघ और भालू समेत कई अन्य जानवर भी देखने को मिलेंगे. चिड़ियाघर प्रशासन आने वाले समय के लिए एनिमल कलेक्शन प्लान तैयार कर चुका है. इसी प्लान के तहत चिड़ियाघर में बाघ समेत कई दूसरे जंगली जानवरों को लाया जाएगा.

7. खटीमा में तीन मकानों पर चला बुलडोजर, सरकारी तालाबों पर किया था निर्माण

उत्तराखंड हाईकोर्ट के आदेश पर उधमसिंह नगर जिले में प्रशासन ने सरकारी भूमि पर हुए अवैध निर्माणों को गिराना शुरू कर दिया है. खटीमा में सरकारी तालाबों पर हुए अतिक्रमण को प्रशासन ने ध्वस्त किया. प्रशासन ने तीन मकानों को ध्वस्त करने के साथ ही 10 परिवारों को घर खाली करने का नोटिस भी दिया है.

8. हरिद्वार में बुलडोजर का प्रहार जारी, ज्वालापुर क्षेत्र में अतिक्रमण हटाया

उत्तराखंड के हरिद्वार जिले में इन दिनों प्रशासन ने अतिक्रमण के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है. शहर भर में अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. जगह-जगह से अतिक्रमण को साफ कराया जा रहा है. नगर निगम हरिद्वार और जिला प्रशासन की संयुक्त टीम की इस कार्रवाई का व्यापारी विरोध भी कर रहे हैं.

9. नाबालिग लड़की से दुष्कर्म के दोषी को 20 साल के कठोर कारावास की सजा

नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म करने वाले दोषी को कोर्ट ने 20 साल के कठोर करावास की सजा सुनाई है. इसके साथ ही दोषी पर 40 हजार रुपए का अतिरिक्त जुर्माना भी लगाया गया है. जुर्माना नहीं देने पर दोषी को दो महीने की अतिरिक्त सजा भुगतनी पड़ेगी.

10. चारधाम जा रहे हैं तो व्यासी और भद्रकाली में कराइए रजिस्ट्रेशन, SDRF ने शुरू की सेवा

अगर आप चारधाम यात्रा पर जा रहे हैं और ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन नहीं करवाया है तो परेशान मत होइए. एसडीआरएफ ने ऋषिकेश के पास व्यासी और भद्रकाली में ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू किया है.

1. बदरीनाथ में GMVN के रीजनल मैनेजर की हार्ट अटैक से मौत, CM बोले बिना हेल्थ चेकअप यात्रा पर ना जाएं

बदरीनाथ धाम में आज गढ़वाल मंडल विकास निगम के रीजनल मैनेजर की मौत हो गई. मौत का कारण हार्ट अटैक बताया जा रहा है. इस तरह बदरीनाथ धाम में अब तक 6 लोगों की मौत हो चुकी है. चारधाम यात्रा में अब तक कुल 30 लोगों की मौत हो चुकी है. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने तीर्थयात्रियों से अपील की है कि बिना हेल्थ चेकअप के चारधाम यात्रा पर न जाएं.

2. चारधाम यात्रियों से लूट, ₹100 में मिल रही पानी की बोतल, NDMA के सदस्य ने अफसरों को फटकारा

उत्तराखंड चारधाम यात्रा के प्रदेश द्वार ऋषिकेश में यात्रियों की जेब पर डाका डाला जा रहा है. ऋषिकेश में पानी की एक बोतल 100 रुपए तक की बिक रही है. इसका खुलासा खुद राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के सदस्य राजेन्द्र सिंह ने किया.

3. केदारनाथ पैदल मार्ग पर घोड़े खच्चरों की लीद से यात्री परेशान, हेली सेवा कंपनी भी कर रहीं मनमानी

केदारनाथ पैदल मार्ग पर घोड़े खच्चरों की अत्यधिक आवाजाही से यात्री परेशान हैं. खासकर पैदल मार्ग पर घोड़े खच्चरों की लीद से दुर्गंध फैल रही है. जिससे सांस लेने में भी तकलीफ हो रही है. संचालक भी घोड़े खच्चरों को बेतहाशा दौड़ा रहे हैं. जिससे यात्री चोटिल भी हो रहे हैं. वहीं, केदारघाटी में हेली सेवाओं की मनमानी पर भी यात्रियों ने गुस्सा जाहिर किया है.

4. मंत्री रेखा आर्य का कांग्रेस पर तीखा हमला, बोलीं- उपचुनाव के लिए करती है महिलाओं का इस्तेमाल

कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने चंपावत उपचुनाव में महिला प्रत्याशी उतारने पर कांग्रेस पर तीखा हमला बोला. रेखा आर्य का कहना है कि पिथौरागढ़ उपचुनाव में भी कांग्रेस ने महिला प्रत्याशी को उतारा था, लेकिन विधानसभा चुनाव में उन्हें टिकट ही नहीं दिया है. ऐसे में कांग्रेस सिर्फ महिलाओं का इस्तेमाल कर रही है.

5. मनेरी डैम में भागीरथी नदी के टापू में फंसे 25 मजदूर, 3 को किया रेस्क्यू

उत्तरकाशी में मनेरी डैम के पास भागीरथी नदी में बीती देर रात 25 मजदूर टापू में फंस गए. एसडीआरएफ ने इनमें से तीन मजदूरों को रेस्क्यू कर लिया है. 22 मजदूरों के रेस्क्यू के लिए मशक्कत जारी है.

6. देहरादून के चिड़ियाघर में जल्द दिखेंगे बाघ और भालू, सेंट्रल जू अथॉरिटी से मंजूरी का इंतजार

देहरादून के चिड़ियाघर में जल्द ही सैलानियों को बाघ और भालू समेत कई अन्य जानवर भी देखने को मिलेंगे. चिड़ियाघर प्रशासन आने वाले समय के लिए एनिमल कलेक्शन प्लान तैयार कर चुका है. इसी प्लान के तहत चिड़ियाघर में बाघ समेत कई दूसरे जंगली जानवरों को लाया जाएगा.

7. खटीमा में तीन मकानों पर चला बुलडोजर, सरकारी तालाबों पर किया था निर्माण

उत्तराखंड हाईकोर्ट के आदेश पर उधमसिंह नगर जिले में प्रशासन ने सरकारी भूमि पर हुए अवैध निर्माणों को गिराना शुरू कर दिया है. खटीमा में सरकारी तालाबों पर हुए अतिक्रमण को प्रशासन ने ध्वस्त किया. प्रशासन ने तीन मकानों को ध्वस्त करने के साथ ही 10 परिवारों को घर खाली करने का नोटिस भी दिया है.

8. हरिद्वार में बुलडोजर का प्रहार जारी, ज्वालापुर क्षेत्र में अतिक्रमण हटाया

उत्तराखंड के हरिद्वार जिले में इन दिनों प्रशासन ने अतिक्रमण के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है. शहर भर में अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. जगह-जगह से अतिक्रमण को साफ कराया जा रहा है. नगर निगम हरिद्वार और जिला प्रशासन की संयुक्त टीम की इस कार्रवाई का व्यापारी विरोध भी कर रहे हैं.

9. नाबालिग लड़की से दुष्कर्म के दोषी को 20 साल के कठोर कारावास की सजा

नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म करने वाले दोषी को कोर्ट ने 20 साल के कठोर करावास की सजा सुनाई है. इसके साथ ही दोषी पर 40 हजार रुपए का अतिरिक्त जुर्माना भी लगाया गया है. जुर्माना नहीं देने पर दोषी को दो महीने की अतिरिक्त सजा भुगतनी पड़ेगी.

10. चारधाम जा रहे हैं तो व्यासी और भद्रकाली में कराइए रजिस्ट्रेशन, SDRF ने शुरू की सेवा

अगर आप चारधाम यात्रा पर जा रहे हैं और ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन नहीं करवाया है तो परेशान मत होइए. एसडीआरएफ ने ऋषिकेश के पास व्यासी और भद्रकाली में ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.