1- कोरोना की वापसी !, देहरादून में मास्क मत उतारना, वरना लगेगा 500 का जुर्माना
देहरादून के जिलाधिकारी डॉ. आर राजेश कुमार (Dehradun District Magistrate Dr. R Rajesh) ने कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर अधिकारियों को सख्त दिशा निर्देश दिए हैं. डीएम ने कहा है कि शहर में बिना मास्क के बाहर निकलने वालों से 500 रुपये जुर्माना वसूला जाए.
2- सीएम धामी का आज रुद्रपुर दौरा, कार्यकर्ताओं से करेंगे संवाद
सीएम धामी आज एक दिवसीय दौरे पर रुद्रपुर पहुंचेंगे. इस दौरान सीएम धामी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे. साथ ही काशीपुर बायपास रोड स्थित एक निजी अस्पताल का उद्घाटन भी करेंगे. सीएम के आगमन को लेकर कार्यकर्ता तैयारियों में जुटे हैं.
3- डाडा जलालपुर महापंचायत: स्वामी आनंद स्वरूप और स्वामी परमानंद अरेस्ट, SC की सख्ती के बाद 33 लोग पाबंद
स्वामी दिनेशानंद भारती की गिरफ्तारी के बाद आज पुलिस-प्रशासन द्वारा काली सेना (Haridwar Kali Sena ) के संस्थापक स्वामी आनंद स्वरूप और स्वामी परमानंद को आश्रम में ही नजरबंद कर दिया गया उसके बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया है. वहीं आश्रम के बाहर भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है. हरिद्वार जिला प्रशासन डाडा जलालपुर में महापंचायत पर पहले ही बैन लगा चुका है. जलालपुर में धारा 144 लागू कर दी गई है.
4- हल्द्वानी में खेत समतलीकरण के नाम पर अवैध खनन का खेल, प्रशासन ने लगाया 24 करोड़ का जुर्माना
निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी अशोक जोशी व उप जिलाधिकारी कालाढूंगी रेखा कोहली ने ग्राम सेमलचौड़ में खेत के समतलीकरण के नाम पर अवैध खनन (Kaladhungi illegal mining) होना पाया. इस पर प्रशासन ने जुर्माने की कार्रवाई की. पूरे मामले में जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने खनन वन विभाग को आगे की कार्रवाई के भी निर्देश दिए हैं.
5- दर्दनाक: चमोली में पेड़ से लटका मिला महिला का शव, पीठ पर 14 माह का बच्चा भी मिला मृत
चमोली के सरपाणी गांव में एक विवाहिता ने फांसी लगाकर जान दे दी और विवाहिता की पीठ पर मृत मासूम बच्चा भी था. सूचना पाकर मौके पर पहुंची राजस्व पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा.
6- केदारनाथ हेली सेवा को लेकर DGCA की अहम बैठक आज, ऐसे मिलेगी उड़ान की अनुमति
केदारनाथ हेली सेवा को लेकर आज डीजीसीए की अहम बैठक होगी. जिसमें यूकाडा के तकनीकी अधिकारी, डीजीसीए के अफसर और हेली कंपनियों से जुड़े ऑपरेटर शामिल होंगे. बैठक के बाद डीजीसीए तमाम मानकों के साथ फिजिकल निरीक्षण भी करेगा.
7- रामनगर में बिजली चोरों पर एक्शन, सालभर में 35 पर मुकदमा, 13 लाख का जुर्माना
विद्युत विभाग द्वारा विशेष सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. अभियान के तहत विभाग ने एक साल में बड़े स्तर पर कार्रवाई करते हुए लोगों से जुर्माना वसूला है. विभाग लगातार बिजली चोरी करने वालों की मॉनिटरिंग कर रहा है.
8- मोटहल्दू प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में ज़ंग खा रही एंबुलेंस, असामाजिक तत्वों का अड्डा बनी गाड़ियां
हल्द्वानी के मोटहल्दू स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में सालों से खड़ी एंबुलेंस ज़ंग खा रही है, लेकिन स्वास्थ्य विभाग लापरवाह बना हुआ है. बता दें कि पूर्व में 108 की सेवा देने वाली कंपनी की यह एंबुलेंस है, जो टेंडर खत्म होने के बाद पिछले कई सालों से अस्पताल परिसर में खड़ी हैं. इन गाड़ियों के चलते अस्पताल की पार्किंग भी बंद हो गई है.
9- चारधाम यात्रा मार्गों में लग रहे हैं वाटर एटीएम, पर्यटकों को मिलेगा शुद्ध पेयजल
चारधाम यात्रा मार्गों के 7 स्थानों पर वाटर एटीएम लगाये जा रहे हैं. ताकि उत्तराखंड आने वाले पर्यटकों और श्रद्धालुओं को शुद्ध पेयजल आसानी से उपलब्ध हो सके. इसके लेकर जल संस्थान ने कार्य शुरू कर दिया है. अबतक 4 स्थानों पर वाटर एटीएम लगाये गये हैं.
10- लापरवाह सिंचाई विभाग: सड़कों पर बह रहा पानी, किसानों की सूख रही फसल
हल्द्वानी में सिंचाई विभाग की नहरें और गूल जगह-जगह क्षतिग्रस्त हो चुकी हैं. इस भीषण गर्मी में किसानों को फसलों की सिंचाई के लिए पानी की जरूरत है, लेकिन विभाग की लापरवाही से पानी सड़कों पर बह रहा है. लोगों का आरोप है कि विभाग के जिम्मेदार अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं.