ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @1PM - उत्तराखंड की दोपहर 1 बजे की 10 बड़ी खबरें

नागा साधुओं की धूनी है खास, जानिए इससे जुड़े रहस्य. OTP पूछकर उड़ाए 7.78 लाख रुपए, पुलिस की तुरंत कार्रवाई से बची गाढ़ी कमाई. ETV भारत की पड़तालः गोल्ड लोन देने वाले बैंक ग्राहकों को लगा रहे चूना. 80 हजार से ज्यादा परीक्षार्थी दे रहे हैं उत्तराखंड TET की परीक्षा. एक क्लिक में पढ़िए उत्तराखंड की दोपहर 1 बजे की 10 बड़ी खबरें.

uttarakhand top ten news
uttarakhand top ten news
author img

By

Published : Mar 24, 2021, 12:58 PM IST

1.महाकुंभ 2021: नागा साधुओं की धूनी है खास, जानिए इससे जुड़े रहस्य

नागा साधु हमेशा से आम जन के लिए जिज्ञासा रहे हैं. नागाओं की धूनी भी एक रहस्य है. नागा साधुओं की धूनी साधारण अग्नि नहीं होती. इसे शुभ मुहूर्त में सिद्ध मंत्रों से प्रज्ज्वलित किया जाता है.

2.OTP पूछकर उड़ाए 7.78 लाख रुपए, पुलिस की तुरंत कार्रवाई से बची गाढ़ी कमाई

रामनगर कोतवाली पुलिस की तत्काल कार्रवाई ने एक शख्स के 7 लाख 78 हजार रुपए बचा लिए. ठगों ने ओएलएक्स में भेजे ओटीपी के जरिए धीरेंद्र सिंह को शिकार बनाया. पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए ट्रांसजेक्शन को होल्ड कर शख्स की गाढ़ी कमाई बचा ली.

3.ETV भारत की पड़तालः गोल्ड लोन देने वाले बैंक ग्राहकों को लगा रहे चूना, जानिए कैसे

हल्द्वानी में गोल्ड लोन देने वाले निजी और सरकारी बैंक घटतौली के नाम पर ग्राहकों को चूना लगा रहे हैं. बाट-माप विभाग बैंकों और कंपनियों के इस कारनामे से अनजान बना हुआ है.

4. 80 हजार से ज्यादा परीक्षार्थी दे रहे हैं उत्तराखंड TET की परीक्षा

प्रदेश में उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद की निगरानी में TET परीक्षा का आयोजन हो रहा है. 29 शहरों में 177 परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षा हो रही है.

5.लकड़ी तस्करी मामले में वन विभाग की छापेमारी, लाखों की वन संपदा बरामद

उत्तराखंड वन विभाग ने बेशकीमती लकड़ी की तस्करी मामले में छापेमारी करते हुए लाखों की लकड़ी पकड़ी है. वहीं, आरोपी मौके से फरार होने में कामयाब हो गया.

6.आत्मनिर्भरता का मार्ग है वर्षा जल संचयन

दुनिया की आबादी में भारत की हिस्सेदारी 18 फीसदी और विश्व की पशु आबादी में 15 फीसदी भागीदारी है. लेकिन हमारे पास जल संसाधन मात्र चार फीसदी हैं.

7.रुद्रप्रयाग में बीडीसी की बैठक में उठे बुनियादी मुद्दे

रुद्रप्रयाग में क्षेत्र पंचायत मन्दाकिनी (अगस्त्यमुनि) की बैठक में सड़क, स्वास्थ्य एवं पेयजल के मुद्दे छाये रहे. वहीं समयाभाव के कारण कई विभागों पर चर्चा नहीं हो पाई. सदस्यों द्वारा क्षेत्र पंचायत की बैठक को दो दिन चलाने का प्रस्ताव दिया गया.

8.कोर्ट का आदेश बताकर पार्क पर कब्जा करने आए लोग, पार्षद ने कर दिया हंगामा

देहरादून की महारानी बाग कॉलोनी में कब्जाधारी पार्क में कब्जा करने आ गए. सूचना पर स्थानीय पार्षद सहित कॉलोनीवासियों ने पार्क पर पहुंचकर हंगामा शुरू कर दिया.

9.DGP की समीक्षा में फेल हुए पुराने साइबर प्रभारी निरीक्षक, नए उपाधीक्षक को चेतावनी

प्रदेश में अपराध पर अंकुश लगाने के लिए डीजीपी अशोक कुमार ने सभी जनपद और परिक्षेत्र प्रभारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिग की. उन्होंने कानून व्यवस्था की समीक्षा कर दिशा-निर्देश दिये.

10.गढ़वाल राइफल के सूत्रधार सूबेदार मेजर बलभद्र की मूर्ति का अनावरण

कोटद्वार के आईएचएमएस संस्थान में सूबेदार मेजर बलभद्र नेगी की मूर्ति का अनावरण किया गया. सूबेदार मेजर बलभद्र सिंह नेगी को ही गढ़वाल राइफल का सूत्रधार कहा जाता है.

1.महाकुंभ 2021: नागा साधुओं की धूनी है खास, जानिए इससे जुड़े रहस्य

नागा साधु हमेशा से आम जन के लिए जिज्ञासा रहे हैं. नागाओं की धूनी भी एक रहस्य है. नागा साधुओं की धूनी साधारण अग्नि नहीं होती. इसे शुभ मुहूर्त में सिद्ध मंत्रों से प्रज्ज्वलित किया जाता है.

2.OTP पूछकर उड़ाए 7.78 लाख रुपए, पुलिस की तुरंत कार्रवाई से बची गाढ़ी कमाई

रामनगर कोतवाली पुलिस की तत्काल कार्रवाई ने एक शख्स के 7 लाख 78 हजार रुपए बचा लिए. ठगों ने ओएलएक्स में भेजे ओटीपी के जरिए धीरेंद्र सिंह को शिकार बनाया. पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए ट्रांसजेक्शन को होल्ड कर शख्स की गाढ़ी कमाई बचा ली.

3.ETV भारत की पड़तालः गोल्ड लोन देने वाले बैंक ग्राहकों को लगा रहे चूना, जानिए कैसे

हल्द्वानी में गोल्ड लोन देने वाले निजी और सरकारी बैंक घटतौली के नाम पर ग्राहकों को चूना लगा रहे हैं. बाट-माप विभाग बैंकों और कंपनियों के इस कारनामे से अनजान बना हुआ है.

4. 80 हजार से ज्यादा परीक्षार्थी दे रहे हैं उत्तराखंड TET की परीक्षा

प्रदेश में उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद की निगरानी में TET परीक्षा का आयोजन हो रहा है. 29 शहरों में 177 परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षा हो रही है.

5.लकड़ी तस्करी मामले में वन विभाग की छापेमारी, लाखों की वन संपदा बरामद

उत्तराखंड वन विभाग ने बेशकीमती लकड़ी की तस्करी मामले में छापेमारी करते हुए लाखों की लकड़ी पकड़ी है. वहीं, आरोपी मौके से फरार होने में कामयाब हो गया.

6.आत्मनिर्भरता का मार्ग है वर्षा जल संचयन

दुनिया की आबादी में भारत की हिस्सेदारी 18 फीसदी और विश्व की पशु आबादी में 15 फीसदी भागीदारी है. लेकिन हमारे पास जल संसाधन मात्र चार फीसदी हैं.

7.रुद्रप्रयाग में बीडीसी की बैठक में उठे बुनियादी मुद्दे

रुद्रप्रयाग में क्षेत्र पंचायत मन्दाकिनी (अगस्त्यमुनि) की बैठक में सड़क, स्वास्थ्य एवं पेयजल के मुद्दे छाये रहे. वहीं समयाभाव के कारण कई विभागों पर चर्चा नहीं हो पाई. सदस्यों द्वारा क्षेत्र पंचायत की बैठक को दो दिन चलाने का प्रस्ताव दिया गया.

8.कोर्ट का आदेश बताकर पार्क पर कब्जा करने आए लोग, पार्षद ने कर दिया हंगामा

देहरादून की महारानी बाग कॉलोनी में कब्जाधारी पार्क में कब्जा करने आ गए. सूचना पर स्थानीय पार्षद सहित कॉलोनीवासियों ने पार्क पर पहुंचकर हंगामा शुरू कर दिया.

9.DGP की समीक्षा में फेल हुए पुराने साइबर प्रभारी निरीक्षक, नए उपाधीक्षक को चेतावनी

प्रदेश में अपराध पर अंकुश लगाने के लिए डीजीपी अशोक कुमार ने सभी जनपद और परिक्षेत्र प्रभारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिग की. उन्होंने कानून व्यवस्था की समीक्षा कर दिशा-निर्देश दिये.

10.गढ़वाल राइफल के सूत्रधार सूबेदार मेजर बलभद्र की मूर्ति का अनावरण

कोटद्वार के आईएचएमएस संस्थान में सूबेदार मेजर बलभद्र नेगी की मूर्ति का अनावरण किया गया. सूबेदार मेजर बलभद्र सिंह नेगी को ही गढ़वाल राइफल का सूत्रधार कहा जाता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.