उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @1PM
- शीतकालीन सत्र: दूसरे दिन की कार्यवाही जारी, सदन में किसानों के मुद्दे पर हंगामा
विधानसभा सत्र के दूसरे दिन की कार्यवाही शुरू हो गई है. विपक्ष ने नियम-58 के तहत किसानों के मुद्दे को सदन में लाया है और सदन में किसानों के विषय पर चर्चा चल रही है. - विधानसभा के बाहर विपक्ष का जोरदार हंगामा, सरकार के खिलाफ प्रदर्शन
विपक्ष लगातार सत्ता पक्ष पर हमलावर मुद्रा में हैं. वहीं विधानसभा सत्र के दूसरे सदन दिन शुरू होने से पहले विपक्ष के विधायकों ने विधानसभा के बाहर गन्ने के साथ प्रदर्शन कर विरोध जताया. - सतपाल महाराज ने पर्यटकों को दिया न्यौता, कहा- उत्तराखंड में मनाएं क्रिसमस
25 दिसबंर को होने वाले क्रिसमस को लेकर उत्तराखंड के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने पर्यटकों से उत्तराखंड आने का न्यौता दिया. - धर्म ध्वजा को लेकर अखाड़ा परिषद की मेलाधिकारी संग वार्ता, दीपक रावत का वन विभाग को निर्देश
अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष नरेंद्र गिरि ने कुंभ मेला अधिकारी दीपक रावत से धर्म ध्वजा के लिए वार्ता की. जिसके बाद कुंभ मेला अधिकारी दीपक रावत ने तत्काल वन विभाग को चिट्ठी लिखकर अखाड़ों को धर्म ध्वजा चयन कराने के निर्देश दिए हैं. - शिक्षा मंत्री पर चूड़ी फेंकने के मामले ने पकड़ा तूल, आमने-सामने हुई बीजेपी और कांग्रेस
कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडे पर कांग्रेसियों द्वारा चूड़ियां फेंकने पर मंत्री के गनर द्वारा मुकदमा दर्ज कराने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. जहां कांग्रेस जगह-जगह कैबिनेट मंत्री का पुतला फूंकते हुए विरोध प्रदर्शन कर रही है, वहीं अब भाजपा ने भी कांग्रेसियों पर पलटवार करना शुरू कर दिया है. - टनकरपुर: सीएमएस और तहसीलदार मिले कोरोना पॉजिटिव, हुए आइसोलेट
बीते सोमवार रात को टनकपुर अस्पताल के सीएमएस डॉ. एचएस ह्यांकी और तहसीलदार खुशबू पांडेय की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिसके बाद तहसील और अस्पताल में हड़कंप मचा हुआ है. - क्रिसमस और न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए नैनीताल तैयार, प्रशासन की तैयारी पूरी
कुछ ही दिनों में क्रिसमस और नया साल आने वाला है. ऐसे में नैनीताल प्रशासन ने भी इसको लेकर तैयारियां पूरी कर ली है. नैनीताल आने वाले पर्यटकों को किसी प्रकार की दिक्कत ना हो और ना ही कोरोना संक्रमण फैले, इसको लेकर सतर्कता बरती जा रही है. - नजूल भूमि पर काबिज अतिक्रमणकारियों को HC से बड़ी राहत
नैनीताल हाईकोर्ट ने कोटद्वार में नजूल भूमि पर काबिज अतिक्रमणकारियों को बड़ी राहत दी है. कोर्ट ने अग्रिम आदेशों तक अतिक्रमण को ध्वस्त करने पर रोक लगा दी है. - रुद्रपुर: दो पक्षों में हुए विवाद में चौकी पर पथराव, पुलिस ने किया बल प्रयोग
दो पक्षों के विवाद के बाद एक पक्ष के अराजक तत्वों द्वारा चौकी पर पथराव किया गया. घटना की सूचना पर चौकी को छावनी में तब्दील कर जांच शुरू कर दी गई है. साथ ही पत्थरबाजों को चिह्नित किया जा रहा है. - मुख्य सचिव और डीजीपी की पत्नी ने गरीबों को बांटे कंबल, कई संगठन भी मदद को आगे आए
प्रदेश में पहाड़ी क्षेत्रों में जहां बर्फबारी का दौर जारी हैं. वहीं, पूरे प्रदेश में शीतलहर का प्रकोप जारी है. ऐसे में गरीब, असहाय लोगों को उत्तराखंड के मुख्य सचिव और डीजीपी की पत्नी ने कंबल वितरण किया.