ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @1PM

लद्दाख बॉर्डर पर शहीद देव बहादुर का पार्थिव शरीर आज शाम या मंगलवार की सुबह तक उनके आवास लाया जाएगा. पिथौरागढ़ में बादल फटने से तीन लोगों की मौत हो गई है. पढ़िए दोपहर 1 बजे की 10 बड़ी खबरें...

author img

By

Published : Jul 20, 2020, 1:01 PM IST

uttarakhand top ten news a
uttarakhand top ten news a

1- पैतृक गांव लाया जाएगा शहीद देव बहादुर का पार्थिव शरीर

लद्दाख बॉर्डर पर शहीद किच्छा के लाल देव बहादुर का पार्थिव शरीर आज शाम या मंगलवार की सुबह तक उनके आवास लाया जाएगा. देव बहादुर की शहादत के बाद उनके किच्छा आवास पर कोहराम मचा हुआ है. शहीद के परिवार को इस दुःख की घड़ी में ढांढस बंधाने वालों का तांता लगा हुआ है.

2- पिथौरागढ़ में बादल फटने से तबाही, 3 की मौत, 11 लोग लापता

पिथौरागढ़ जिले में बारिश ने भारी तबाही बचाई है. बंगापानी तहसील के गैला टांगा में देर रात बादल फट गया. बादल फटने से एक मकान ढह गया, जिसमें तीन लोगों की मौत की खबर है. वहीं, 11 लोग लापता बताए जा रहे हैं.

3- पहली बार 40 हजार से ज्यादा नए केस, संक्रमण के मामले 11 लाख के पार

देश में व्याप्त कोरोना महामारी ने संक्रमण के नए मामलों का फिर रिकॉर्ड बनाया. केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से सोमवार को पूर्वाह्न आठ बजे जारी नवीनतम आंकड़ों के अनुसार पहली बार एक दिन में 40 हजार से ज्यादा नए केस दर्ज किए गए.

4- काशीपुर: 2 दिन में सामने आए कोरोना के 26 नए केस

उधम सिंह नगर के काशीपुर में पिछले 2 दिन में 26 नए कोरोना के मामले सामने आए हैं. प्रशासन ने इलाके को कंटेनमेंट जोन घोषित कर क्षेत्र के लोगों का रैपिड एंटीजन टेस्ट कराना शुरू कर दिया है. इस दौरान 200 लोगों का रैपिड एंटीजन टेस्ट कराया गया, जिसमें मोहल्ले के एक परिवार के 10 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है.

5- हरीश रावत ने कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर जताई चिंता, दी ये सलाह

प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने सरकार को सलाह दी है. उन्होंने कहा है कि अगर सरकार को लॉकडाउन लगाना है तो इससे पहले प्रतिपक्ष की राय जरूर ले लें. इसके साथ ही उन्होंने लोगों से भी अपील की है कि जितना हो सके सेल्फी, फोटो खींचने से बचें और कम से कम आपस में ना मिलते हुए टेलीफोन पर बातें कर लें.

6- लॉकडाउन में सड़क पर पार्टी करने वाले तीन फौजी गिरफ्तार

राजधानी देहरादून के कैंट क्षेत्र में किमाड़ी गांव के पास रास्ते में पार्टी करने व स्थानीय लोगों से मारपीट करने वाले तीन फौजियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर दिया है. जानकारी के मुताबिक कैंट पुलिस की गिरफ्त में आए तीनों ही आरोपित जवान मिलिट्री अस्पताल में तैनात हैं. पुलिस ने इस मामले में तीनों फौजियों के खिलाफ धारा 323, 504 और 506 आईपीसी के तहत नामजद मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस आज इनको कोर्ट में पेश करेगी.

7- सोमेश्वर: बदहाल मार्ग दे रहा हादसों को दावत, ग्रामीणों ने दी उग्र आंदोलन की चेतावनी

अल्मोड़ा में 26 ग्राम पंचायतों व ब्लॉक कार्यालय को जोड़ने वाली ताकुला-गणानाथ-रनमन मार्ग की हालत जर्जर बनी हुई है. जिससे लोगों को जान जोखिम में डालकर सफर करना पड़ता है.

8- मौसम: 5 जिलों में भारी बारिश की आशंका, YELLOW अलर्ट जारी

मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के पूर्वानुमान के मुताबिक आज हरिद्वार, पौड़ी, नैनीताल, पिथौरागढ़ और बागेश्वर जनपदों के कुछ हिस्सों में भारी बारिश हो सकती है. भारी बारिश की आशंका को देखते हुए इन जनपदों के लिए मौसम विभाग की ओर से येलो अलर्ट जारी किया गया है.

9- केदारनाथ के रास्ते पर ट्रैक्टर चढ़ता देख थम गई सांसें, देखें वायरल Video

रुद्रप्रयाग में गौरीकुंड-केदारनाथ पैदल मार्ग पर सामान ले जा रहा एक ट्रैक्टर का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियों में साफ दिखायी दे रहा है कि ट्रैक्टर के पीछे कुछ सामान लादकर ट्रैक्टर चालक कच्चे मार्ग पर फर्राटा भर रहा है. हालांकि इस वायरल वीडियो का ईटीवी भारत पुष्टि नहीं करता है.

10- मूसलाधार बारिश ने बढ़ाई आफत, बाढ़ की जद में आए कई क्षेत्र

नैनीताल में पिछले 30 घंटों से भी ज्यादा समय से हो रही बारिश ने जनजीवन अस्त- व्यस्त कर दिया है. लगातार हो रही बारिश के चलते कोसी, गौला, नंदौर और रामगंगा नदी उफान पर हैं. वहीं, अल्मोड़ा, पिथौरागढ़ और बागेश्वर में भी बारिश का दौर जारी है, जिससे कुमाऊं की सभी नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं. जिसे देखते हुए प्रशासन ने सभी लोगों से नदी के किनारे न जाने और नदियों के किनारे बसे लोगों से सुरक्षित स्थानों की तरफ जाने की अपील की है.

1- पैतृक गांव लाया जाएगा शहीद देव बहादुर का पार्थिव शरीर

लद्दाख बॉर्डर पर शहीद किच्छा के लाल देव बहादुर का पार्थिव शरीर आज शाम या मंगलवार की सुबह तक उनके आवास लाया जाएगा. देव बहादुर की शहादत के बाद उनके किच्छा आवास पर कोहराम मचा हुआ है. शहीद के परिवार को इस दुःख की घड़ी में ढांढस बंधाने वालों का तांता लगा हुआ है.

2- पिथौरागढ़ में बादल फटने से तबाही, 3 की मौत, 11 लोग लापता

पिथौरागढ़ जिले में बारिश ने भारी तबाही बचाई है. बंगापानी तहसील के गैला टांगा में देर रात बादल फट गया. बादल फटने से एक मकान ढह गया, जिसमें तीन लोगों की मौत की खबर है. वहीं, 11 लोग लापता बताए जा रहे हैं.

3- पहली बार 40 हजार से ज्यादा नए केस, संक्रमण के मामले 11 लाख के पार

देश में व्याप्त कोरोना महामारी ने संक्रमण के नए मामलों का फिर रिकॉर्ड बनाया. केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से सोमवार को पूर्वाह्न आठ बजे जारी नवीनतम आंकड़ों के अनुसार पहली बार एक दिन में 40 हजार से ज्यादा नए केस दर्ज किए गए.

4- काशीपुर: 2 दिन में सामने आए कोरोना के 26 नए केस

उधम सिंह नगर के काशीपुर में पिछले 2 दिन में 26 नए कोरोना के मामले सामने आए हैं. प्रशासन ने इलाके को कंटेनमेंट जोन घोषित कर क्षेत्र के लोगों का रैपिड एंटीजन टेस्ट कराना शुरू कर दिया है. इस दौरान 200 लोगों का रैपिड एंटीजन टेस्ट कराया गया, जिसमें मोहल्ले के एक परिवार के 10 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है.

5- हरीश रावत ने कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर जताई चिंता, दी ये सलाह

प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने सरकार को सलाह दी है. उन्होंने कहा है कि अगर सरकार को लॉकडाउन लगाना है तो इससे पहले प्रतिपक्ष की राय जरूर ले लें. इसके साथ ही उन्होंने लोगों से भी अपील की है कि जितना हो सके सेल्फी, फोटो खींचने से बचें और कम से कम आपस में ना मिलते हुए टेलीफोन पर बातें कर लें.

6- लॉकडाउन में सड़क पर पार्टी करने वाले तीन फौजी गिरफ्तार

राजधानी देहरादून के कैंट क्षेत्र में किमाड़ी गांव के पास रास्ते में पार्टी करने व स्थानीय लोगों से मारपीट करने वाले तीन फौजियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर दिया है. जानकारी के मुताबिक कैंट पुलिस की गिरफ्त में आए तीनों ही आरोपित जवान मिलिट्री अस्पताल में तैनात हैं. पुलिस ने इस मामले में तीनों फौजियों के खिलाफ धारा 323, 504 और 506 आईपीसी के तहत नामजद मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस आज इनको कोर्ट में पेश करेगी.

7- सोमेश्वर: बदहाल मार्ग दे रहा हादसों को दावत, ग्रामीणों ने दी उग्र आंदोलन की चेतावनी

अल्मोड़ा में 26 ग्राम पंचायतों व ब्लॉक कार्यालय को जोड़ने वाली ताकुला-गणानाथ-रनमन मार्ग की हालत जर्जर बनी हुई है. जिससे लोगों को जान जोखिम में डालकर सफर करना पड़ता है.

8- मौसम: 5 जिलों में भारी बारिश की आशंका, YELLOW अलर्ट जारी

मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के पूर्वानुमान के मुताबिक आज हरिद्वार, पौड़ी, नैनीताल, पिथौरागढ़ और बागेश्वर जनपदों के कुछ हिस्सों में भारी बारिश हो सकती है. भारी बारिश की आशंका को देखते हुए इन जनपदों के लिए मौसम विभाग की ओर से येलो अलर्ट जारी किया गया है.

9- केदारनाथ के रास्ते पर ट्रैक्टर चढ़ता देख थम गई सांसें, देखें वायरल Video

रुद्रप्रयाग में गौरीकुंड-केदारनाथ पैदल मार्ग पर सामान ले जा रहा एक ट्रैक्टर का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियों में साफ दिखायी दे रहा है कि ट्रैक्टर के पीछे कुछ सामान लादकर ट्रैक्टर चालक कच्चे मार्ग पर फर्राटा भर रहा है. हालांकि इस वायरल वीडियो का ईटीवी भारत पुष्टि नहीं करता है.

10- मूसलाधार बारिश ने बढ़ाई आफत, बाढ़ की जद में आए कई क्षेत्र

नैनीताल में पिछले 30 घंटों से भी ज्यादा समय से हो रही बारिश ने जनजीवन अस्त- व्यस्त कर दिया है. लगातार हो रही बारिश के चलते कोसी, गौला, नंदौर और रामगंगा नदी उफान पर हैं. वहीं, अल्मोड़ा, पिथौरागढ़ और बागेश्वर में भी बारिश का दौर जारी है, जिससे कुमाऊं की सभी नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं. जिसे देखते हुए प्रशासन ने सभी लोगों से नदी के किनारे न जाने और नदियों के किनारे बसे लोगों से सुरक्षित स्थानों की तरफ जाने की अपील की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.