ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @1PM

प्रदेश मेे आज हरेला पर्व बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है. SDRF ने त्रियुगीनारायण ट्रैक से लापता हुए चार ट्रैकर ढूंढ निकाला है. पढ़िए दोपहर 1 बजे की 10 बड़ी खबरें..

uttarakhand top ten news
uttarakhand top ten news
author img

By

Published : Jul 16, 2020, 1:01 PM IST

1- धूमधाम से मनाया जा रहा है हरेला पर्व, जानें क्या है इसकी मान्यता

आज हरेला पर्व बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है. देवभूमि का ये सांस्कृतिक पर्व प्राकृतिक सौंदर्य और हरियाली का प्रतीक माना जाता है. हरेला के पर्व को लेकर लोगों का उत्साह देखते ही बनता है. ये पर्व हरियाली से जोड़ कर भी देखा जाता है और हरियाली, लोगों के जीवन में बड़ा ही विशेष महत्व रखती है.

2- CM त्रिवेंद्र ने बरगद का पौधा लगाकर किया हरेला का शुभारंभ

उत्तराखंड में प्रकृति का पर्व हरेला आज से शुरू हो चुका है. हरेला प्रकृति से स्थानीय लोगों के जुड़ाव, प्रकृति के संरक्षण और संवर्धन का पर्व है. इस पर्व को उत्तराखंडवासी उत्साह से मनाते हैं. आज मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने देहरादून की रायपुर विधानसभा क्षेत्र स्थित अस्थल गांव में बरगद का वृक्ष लगाकर हरेला पर्व का शुभारंभ किया. इस दौरान मुख्यमंत्री ने पर्यावरण संरक्षण का भी संदेश दिया.

3- SDRF ने ढूंढ निकाले त्रियुगीनारायण ट्रैक से लापता हुए ट्रैकर

14 जुलाई को केदारनाथ घाटी से ट्रैकिंग पर निकले चार ट्रैकर लापता हो गए थे. इन चारों ट्रैकरों को एसडीआरएफ की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद दुर्गम क्षेत्र वासुकीताल से खोज निकाला.

4- AIIMS ऋषिकेश में 24 घंटे में मिले 5 नए कोरोना पॉजिटिव

उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है. एम्स ऋषिकेश में पिछले 24 घंटे में पांच लोगों की कोविड जांच रिपोर्ट पाॅजिटिव आई है. इनमें तीन स्थानीय व दो लोग हरिद्वार जिले के शामिल हैं.

5- सब रजिस्ट्रार उड़ाते दिखे कानून की धज्जियां, निजी वाहन में नेम प्लेट बता रहा रसूख

कोर्ट के आदेश के अनुसार किसी भी सरकारी एवं निजी वाहनों पर नेम प्लेट या चिन्ह लगाना प्रतिबंधित हैं. बावजूद ऋषिकेश के सब रजिस्ट्रार जितेंद्र कुमार की निजी गाड़ी पर उत्तराखंड सरकार के नेम प्लेट के साथ-साथ उत्तराखंड सरकार लिखा गया है, जोकि सरासर कोर्ट के आदेशों का उल्लंघन है.

6- बाजपुर: कुमाऊं कमिश्नर ने किसानों के जमीन मामले में शासन को भेजी रिपोर्ट

बाजपुर क्षेत्र में बीस गांवों की 5,838 एकड़ भूमि की खरीद-फरोख्त मामले में कुमाऊं कमिश्नर अरविंद ह्यांकी ने कहा कि प्रशासन की रिपोर्ट शासन को दे दी गई है. मामले को लेकर राजस्व विभाग में परीक्षण चल रहा है. इसको लेकर अभी कुछ कहना उचित नहीं है.

7- काशीपुर: बोरे में मिला लापता बच्चे का शव, जांच में जुटी पुलिस

काशीपुर में आईटीआई थाना क्षेत्र के अंतर्गत लोगों को नाले के किनारे बोरे में भरा एक बच्चे का शव दिखाई दिया. इससे इलाके में सनसनी फैल गई. लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और आगे की तफ्तीश शुरू कर दी है.

8- उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद परिसर को किया गया सैनिटाइज

नैनीताल के रामनगर में उत्तराखंड विद्यालयी एवम शिक्षा परिषद को पूर्व की तरह सैनिटाइज किया गया. सैनिटाइजेशन का काम शिक्षा बोर्ड के अधिकारियों के अनुरोध पर, पूर्व ब्लॉक प्रमुख एवं एनएसयूआई कार्यकर्ताओं की ओर से किया गया.

9- जर्जर हालत में कण्वाश्रम महाबगढ़ पैदल मार्ग

पौड़ी जिले के दुगड्डा ब्लॉक के कण्वाश्रम महाबगढ़ पैदल मार्ग पर बना लालपुल जर्जर स्थति में है. ग्रामीण जान जोखिम में डालकर इस पुल से आवाजाही करने को मजबूर हैं. लेकिन पौड़ी जिले के पंचायत अध्यक्ष को इस रास्ते की बदहाली की जानकारी नहीं है. ऐसे में यह पुल कभी भी हादसे को दावत दे सकता है.

10- पौड़ी के होटल मालिकों को बंधी पर्यटकों के आने की आस

लॉकडाउन होने के बाद आर्थिक रूप से परेशान होटल व्यवसायी अभी तक इस समस्या से उबर नहीं पाए हैं. लेकिन चारधाम यात्रा शुरू होने के बाद कहीं न कहीं होटल व्यवसाय से जुड़े लोगों को एक उम्मीद की किरण जगने लगी है कि अब दोबारा से पर्यटक पौड़ी की तरफ अपना रुख करेंगे और पहले की तरह उनका व्यवसाय पटरी पर आएगा.

1- धूमधाम से मनाया जा रहा है हरेला पर्व, जानें क्या है इसकी मान्यता

आज हरेला पर्व बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है. देवभूमि का ये सांस्कृतिक पर्व प्राकृतिक सौंदर्य और हरियाली का प्रतीक माना जाता है. हरेला के पर्व को लेकर लोगों का उत्साह देखते ही बनता है. ये पर्व हरियाली से जोड़ कर भी देखा जाता है और हरियाली, लोगों के जीवन में बड़ा ही विशेष महत्व रखती है.

2- CM त्रिवेंद्र ने बरगद का पौधा लगाकर किया हरेला का शुभारंभ

उत्तराखंड में प्रकृति का पर्व हरेला आज से शुरू हो चुका है. हरेला प्रकृति से स्थानीय लोगों के जुड़ाव, प्रकृति के संरक्षण और संवर्धन का पर्व है. इस पर्व को उत्तराखंडवासी उत्साह से मनाते हैं. आज मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने देहरादून की रायपुर विधानसभा क्षेत्र स्थित अस्थल गांव में बरगद का वृक्ष लगाकर हरेला पर्व का शुभारंभ किया. इस दौरान मुख्यमंत्री ने पर्यावरण संरक्षण का भी संदेश दिया.

3- SDRF ने ढूंढ निकाले त्रियुगीनारायण ट्रैक से लापता हुए ट्रैकर

14 जुलाई को केदारनाथ घाटी से ट्रैकिंग पर निकले चार ट्रैकर लापता हो गए थे. इन चारों ट्रैकरों को एसडीआरएफ की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद दुर्गम क्षेत्र वासुकीताल से खोज निकाला.

4- AIIMS ऋषिकेश में 24 घंटे में मिले 5 नए कोरोना पॉजिटिव

उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है. एम्स ऋषिकेश में पिछले 24 घंटे में पांच लोगों की कोविड जांच रिपोर्ट पाॅजिटिव आई है. इनमें तीन स्थानीय व दो लोग हरिद्वार जिले के शामिल हैं.

5- सब रजिस्ट्रार उड़ाते दिखे कानून की धज्जियां, निजी वाहन में नेम प्लेट बता रहा रसूख

कोर्ट के आदेश के अनुसार किसी भी सरकारी एवं निजी वाहनों पर नेम प्लेट या चिन्ह लगाना प्रतिबंधित हैं. बावजूद ऋषिकेश के सब रजिस्ट्रार जितेंद्र कुमार की निजी गाड़ी पर उत्तराखंड सरकार के नेम प्लेट के साथ-साथ उत्तराखंड सरकार लिखा गया है, जोकि सरासर कोर्ट के आदेशों का उल्लंघन है.

6- बाजपुर: कुमाऊं कमिश्नर ने किसानों के जमीन मामले में शासन को भेजी रिपोर्ट

बाजपुर क्षेत्र में बीस गांवों की 5,838 एकड़ भूमि की खरीद-फरोख्त मामले में कुमाऊं कमिश्नर अरविंद ह्यांकी ने कहा कि प्रशासन की रिपोर्ट शासन को दे दी गई है. मामले को लेकर राजस्व विभाग में परीक्षण चल रहा है. इसको लेकर अभी कुछ कहना उचित नहीं है.

7- काशीपुर: बोरे में मिला लापता बच्चे का शव, जांच में जुटी पुलिस

काशीपुर में आईटीआई थाना क्षेत्र के अंतर्गत लोगों को नाले के किनारे बोरे में भरा एक बच्चे का शव दिखाई दिया. इससे इलाके में सनसनी फैल गई. लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और आगे की तफ्तीश शुरू कर दी है.

8- उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद परिसर को किया गया सैनिटाइज

नैनीताल के रामनगर में उत्तराखंड विद्यालयी एवम शिक्षा परिषद को पूर्व की तरह सैनिटाइज किया गया. सैनिटाइजेशन का काम शिक्षा बोर्ड के अधिकारियों के अनुरोध पर, पूर्व ब्लॉक प्रमुख एवं एनएसयूआई कार्यकर्ताओं की ओर से किया गया.

9- जर्जर हालत में कण्वाश्रम महाबगढ़ पैदल मार्ग

पौड़ी जिले के दुगड्डा ब्लॉक के कण्वाश्रम महाबगढ़ पैदल मार्ग पर बना लालपुल जर्जर स्थति में है. ग्रामीण जान जोखिम में डालकर इस पुल से आवाजाही करने को मजबूर हैं. लेकिन पौड़ी जिले के पंचायत अध्यक्ष को इस रास्ते की बदहाली की जानकारी नहीं है. ऐसे में यह पुल कभी भी हादसे को दावत दे सकता है.

10- पौड़ी के होटल मालिकों को बंधी पर्यटकों के आने की आस

लॉकडाउन होने के बाद आर्थिक रूप से परेशान होटल व्यवसायी अभी तक इस समस्या से उबर नहीं पाए हैं. लेकिन चारधाम यात्रा शुरू होने के बाद कहीं न कहीं होटल व्यवसाय से जुड़े लोगों को एक उम्मीद की किरण जगने लगी है कि अब दोबारा से पर्यटक पौड़ी की तरफ अपना रुख करेंगे और पहले की तरह उनका व्यवसाय पटरी पर आएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.