1- उत्तरकाशी में महसूस हुए भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर 3.1 रही तीव्रता
उत्तराखंड में भूकंप आने का सिलसिला जारी है. देर रात उत्तरकाशी में भूकंप आया है. भूकंप की तीव्रता 3.1 बताई गई है. भूकंप आने का समय देर रात 2.19 बजे था. नेपाल में देर रात दो बार भूकंप के झटके महसूस हुए.
2- थर्टी फर्स्ट और नए साल पर हुड़दंग मचाने वालों पर ड्रोन रखेगा नजर, PAC करेगी काबू
उत्तराखंड में थर्टी फर्स्ट और नए साल पर हंगामा करने वालों पर ड्रोन से नजर रखी जाएगी. जबकि सैलानी वाले पर्यटन स्थलों पर पीएसी की अतिरिक्त तैनाती (Deployment of PAC at Uttarakhand tourist places) की जाएगी. जिससे हुड़दंग मचाने और शांति भंग करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई हो सके.
3- देहरादून में टास्क फोर्स रखेगी मिलावटखोरों पर नजर, रेस्टोरेंट व दुकानों का पंजीकरण अनिवार्य
देहरादून में मिलावटखोरों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए टास्क फोर्स का गठन किया जाएगा. साथ ही खाद्य सामग्री बेचने वाले छोटे-बड़े रेस्टोरेंट, दुकानों का पंजीकरण भी अनिवार्य है. ये आदेश डीएम सोनिका सिंह ने दिए.
4- मसूरी के माल रोड पर वाहनों की एंट्री बैन, जानें कारण
इन दिनों मसूरी में विंटर लाइन कार्निवाल चल रहा है. अगर आप भी इस कार्निवाल का मजा लेने मसूरी आ रहे हैं तो ये खबर ध्यान से पढ़ें. दरअसल मसूरी विंटर लाइन कार्निवाल और नए साल में होने वाले जश्न के चलते पुलिस ने माल रोड पर वाहनों का प्रवेश बंद कर दिया है. लोगों को इससे परेशानी भी हो रही है. लोगों का कहना है कि पुलिस को पहले सूचना देनी चाहिए थी.
5- केंद्रीय वन मंत्री से मिले रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट, वन भूमि में रह रहे लोगों की मांग उठाई
केंद्रीय राज्य मंत्री अजय भट्ट ने वन एवं पर्यावरण मंत्री के सामने उत्तराखंड की वन भूमि में रह रहे लोगों की बात उठाई. अजय भट्ट ने वन एवं पर्यावरण मंत्री भूपेन्द्र यादव से कहा कि नैनीताल एवं उधमसिंह नगर जिलों में हजारों लोग करीब 70 सालों से वन भूमि में रह रहे हैं. अब इन लोगों को जमीन का मालिकाना हक दे दिया जाना चाहिए. इसके लिए सुप्रीम कोर्ट में दमदार पैरवी की जानी चाहिए. दरअसल सुप्रीम कोर्ट ने इस पूरे मामले पर रोक लगाई हुई है.
6- उत्तराखंड में कोरोना BF.7 वेरिएंट से निपटने की तैयारी, मॉकड्रिल में ऐसी मिली व्यवस्थाएं
उत्तराखंड में कोरोना के BF.7 वेरिएंट से निपटने की तैयारी की जा रही है. हालांकि, अभी तक इस वेरिएंट का एक भी मामला सामने नहीं आया है, लेकिन सरकार अभी से ही तमाम स्वास्थ्य सुविधाओं को मुकम्मल करना चाहती है, ताकि अगर कोरोना के नया वेरिएंट का कहर बरसता है तो उससे निपटा जा सके. आज कोरोना से निपटने को लेकर सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों, बड़े सरकारी अस्पतालों में मॉकड्रिल हुई.
7- कोरोना काल के बाद तेजी से बढ़ा महिला अपराध, सबसे अधिक प्रॉस्टिट्यूशन के लिए हुई तस्करी
कोरोना काल के बाद से देश-प्रदेश में महिला के प्रति अपराधों में बढ़ोतरी देखी जी रही है. आंकड़ों की बात करें तो देश और उत्तराखंड में महिला अपराधों की संख्या में तेजी से इजाफा हुआ है. जिसको लेकर केंद्र और राज्य सरकार चिंतित है. वहीं, राष्ट्रीय महिला आयोग इसके पीछे अपराध के खिलाफ महिलाओं में बढ़ती जागरूकता भी मान रहा है. जिसकी वजह से ज्यादा संख्या में मुकदमे दर्ज किए जा रहे हैं.
8- ऋषिकेश: अवैध निर्माण से नाराज लोगों ने शहरी विकास मंत्री का फूंका पुतला
ऋषिकेश विस्थापित कॉलोनी में अवैध बहुमंजिला इमारतों के खिलाफ विस्थापितों का गुस्सा फूट पड़ा. नाराज लोगों ने पुनर्वास संघर्ष समिति के नेतृत्व में विरोध रैली निकाली. साथ ही एमडीडीए और प्रशासन पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया. वहीं, आक्रोशित विस्थापितों ने शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल का पूतला फूंका और अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई की मांग की.
9- EMO को OPD से किया बाहर, GDMO पर मेहरबान श्रीनगर संयुक्त अस्पताल !
श्रीनगर के सरकारी उप जिला अस्पताल में डीजीएमओ को ओपीडी दी गई है. जबकि ईएमओ को ओपीडी रूम छोड़ने के लिए कहा दिया गया है. जबकि दोनों ही डॉक्टरों की ड्यूटी ओपीडी में रेगुलर नहीं होती है. ऐसे में अस्पताल प्रशासन पर पक्षपात का आरोप लग रहा है.
10- देहरादून डीएम ने गरीबों को बांटे गर्म कपड़े और कंबल, दून अस्पताल का जाना हालचाल
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सभी जिलाधिकारियों को ठंड में लोगों का ध्यान रखने की हिदायत दी है. सीएम धामी के आदेश का पालन करते हुए देहरादून की डीएम गरीबों और सड़क किनारे रहने वाले लोगों से मिलीं. ऐसे लोगों को ठंड से बचाने के लिए गर्म कपड़े बांटे. इसके साथ ही डीएम ने दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल का भी निरीक्षण किया.