ETV Bharat / state

सुबह 11 बजे तक की उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें, एक क्लिक में पढ़िए - टिहरी के सुनील रतूड़ी का शव

इगास पर्व को लेकर महेंद्र भट्ट ने अनिल बलूनी की मुहिम को सराहा. पहाड़ चढ़ेंगे डॉक्टर! 50% ज्यादा मिलेगा मानदेय. शीतकाल के लिए बंद हुए केदारनाथ के कपाट. एक हफ्ते से लापता टिहरी के सुनील रतूड़ी का शव अलकनंदा में मिला. पढ़िए सुबह 11 बजे तक की उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें...

Uttarakhand top ten news
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें
author img

By

Published : Oct 27, 2022, 11:05 AM IST

1. इगास पर्व को लेकर महेंद्र भट्ट ने अनिल बलूनी की मुहिम को सराहा, पारंपरिक छुट्टी की मांग

उत्तराखंड में इगास पर्व पर राजकीय अवकाश रहेगा. अब बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने सरकार से अपेक्षा है कि पारंपरिक रूप से हर साल के लिए इगास पर्व की छुट्टी का ऐलान कर दिया जाए. वहीं, उन्होंने इगास पर्व को लेकर अनिल बलूनी की मुहिम को सराहा है.

2. पहाड़ चढ़ेंगे डॉक्टर! 50% ज्यादा मिलेगा मानदेय, स्वास्थ्य व्यवस्था सुधरने की उम्मीद

यूं तो सूबे में सरकार स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने का दावा करती है, लेकिन विशेषज्ञ डॉक्टरों की कमी पहाड़ों पर स्वास्थ्य सुविधाओं के दावों की हवा निकल देती है. अब बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था को सुधारने की कवायद की जा रही है. इसके लिए बाकायदा डॉक्टरों को पहाड़ चढ़ाने के लिए सरकार अतिरिक्त मानदेय देने जा रही है. ताकि डॉक्टर पहाड़ी इलाकों में तैनाती को लेकर दिलचस्पी दिखा सकें.

3. चारधाम यात्रा 2022: शीतकाल के लिए बंद हुए केदारनाथ के कपाट, अब ओंकारेश्वर में होंगे दर्शन

उत्तराखंड की प्रसिद्ध चारधाम यात्रा 2022 का समापन की ओर बढ़ चली है. बुधवार को उत्तरकाशी जिले में स्थित गंगोत्री धाम के कपाट बंद हो चुके हैं. आज केदारनाथ धाम के कपाट बंद हो गए हैं. आज दोपहर यमुनोत्री धाम के कपाट भी शीतकाल के लिए बंद हो जाएंगे. केदारनाथ के कपाट बंद होने के समय धाम में श्रद्धालुओं की बड़ी भीड़ थी.

4. अंकिता भंडारी हत्याकांड की तह तक जाएगी फैक्ट फाइंडिंग टीम, जांच से संतुष्ट नहीं महिला मंच

उत्तराखंड के अंकिता भंडारी हत्याकांड (Ankita Bhandari Murder Case) को एक महीना से ज्यादा बीत चुका है, लेकिन अभी तक मामले की जांच ही चल रही है. लिहाजा, उत्तराखंड महिला मंच ने देशभर के जिम्मेदार महिला संगठनों के साथ मिलकर 20 सदस्यीय तथ्यान्वेषण यानी फैक्ट फाइंडिंग टीम गठित की है. ये टीम अंकिता के घर से लेकर वनंत्रा रिजॉर्ट समेत अन्य जगहों पर जाएगी.

5. एक हफ्ते से लापता टिहरी के सुनील रतूड़ी का शव अलकनंदा में मिला, परिजनों ने की शिनाख्त

टिहरी जिले के हिंडोलाखाल का सुनील रतूड़ी 21 अक्टूबर से लापता था. आज सुनील का शव अलकनंदा में तीन धारा के पास बरामद हुआ है. सुनील के परिजनों ने शव की शिनाख्त कर ली है.

6. हल्द्वानी में छठ पूजा के लिए सजे घाट, कल से शुरू हो रहा सूर्य और छठी मैया की उपासना का महापर्व

उत्तराखंड में भी छठ पूजा की तैयारी जोरों पर है. हल्द्वानी में सुशीला तिवारी अस्पताल के सामने स्थित छठ घाट की साफ-सफाई और रंग रोगन कर दिया गया है. पूर्वांचल के लोगों में छठ पर्व को लेकर काफी उत्साह देखा जा रहा है. यह महापर्व नहाय खाय से शुरू होगी.

7. पौड़ी बस हादसा: घायलों और मृतकों के परिजनों को आर्थिक सहायता मिलनी शुरू

इसी महीने 4 अक्टूबर को पौड़ी जिले के बीरोंखाल में बस हादसा हुआ था. बारातियों की बस खाई में गिरी थी. हादसे में 32 लोगों की मौत हो गई थी. पौड़ी बस हादसा इतना भयानक था कि कई लोग घायल भी हुए थे. पौड़ी जिला प्रशासन ने घायलों और मृतकों के परिजनों को आर्थिक सहायता देने की प्रक्रिया शुरू कर दी है.

8. पौड़ी RTO का हुआ प्रमोशन, सिमड़ी बस हादसे की कड़वी याद लेकर हुए विदा, अब पठोई को जिम्मेदारी

उत्तराखंड के पांचवें सबसे बड़े पौड़ी जिले में नए आरटीओ की तैनाती हो गई है. पौड़ी आरटीओ प्रशासन राजीव मेहरा की पदोन्नति होने के बाद अब नए आरटीओ दिनेश चंद्र पठोई को जिले के परिवहन विभाग की कमान सौंपी गई है. राजीव मेहरा का कार्यकाल भले ही छोटा रहा, लेकिन कई कड़वी यादें जुड़ गई. उनके कार्यकाल में ही सिमड़ी बस हादसा हुआ. जिसमें 32 लोगों की जान चली गई. इसके अलावा किसी न किसी दिन हादसों में लोगों की जान जाती रही.

9. स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत का दो दिवसीय मुंबई दौरा, एफडीए की बैठक में होंगे शामिल

स्वास्थ्य मंत्री धनसिंह रावत (Health Minister Dhansingh Rawat) दो दिवसीय दौरे पर मुंबई( Dhan Singh Rawat arrived in Mumbai) पहुंचे. मुंबई दौरे के दौरान धन सिंह रावत मुंबई के अस्पतालों का भ्रमण (Dhan Singh Rawat visit hospitals in Mumbai) करेंगे. साथ ही आज वे महाराष्ट्र राजभवन में आयोजित कार्यक्रम में भी शिरकत करेंगे.

10. अल्मोड़ा में खेला गया पाषाण युद्ध, देवीधुरा की तर्ज पर होती है 'बग्वाल'

गोवर्धन पूजा के दिन ताकुला विकासखंड के विजयपुर पाटिया क्षेत्र में पाषाण युद्ध खेला जाता है. यहां चंपावत के देवीधुरा की तर्ज पर ऐतिहासिक पाषाण युद्ध यानि बग्वाल खेली जाती है. इस पाषाण युद्ध में दो गुट पचघटिया नदी के दोनों किनारों पर खड़े होकर एक दूसरे के ऊपर जमकर पत्थर बरसाये. आज इस पत्थर युद्ध मे चारों खामों के 4 लड़ाके घायल हुए.

1. इगास पर्व को लेकर महेंद्र भट्ट ने अनिल बलूनी की मुहिम को सराहा, पारंपरिक छुट्टी की मांग

उत्तराखंड में इगास पर्व पर राजकीय अवकाश रहेगा. अब बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने सरकार से अपेक्षा है कि पारंपरिक रूप से हर साल के लिए इगास पर्व की छुट्टी का ऐलान कर दिया जाए. वहीं, उन्होंने इगास पर्व को लेकर अनिल बलूनी की मुहिम को सराहा है.

2. पहाड़ चढ़ेंगे डॉक्टर! 50% ज्यादा मिलेगा मानदेय, स्वास्थ्य व्यवस्था सुधरने की उम्मीद

यूं तो सूबे में सरकार स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने का दावा करती है, लेकिन विशेषज्ञ डॉक्टरों की कमी पहाड़ों पर स्वास्थ्य सुविधाओं के दावों की हवा निकल देती है. अब बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था को सुधारने की कवायद की जा रही है. इसके लिए बाकायदा डॉक्टरों को पहाड़ चढ़ाने के लिए सरकार अतिरिक्त मानदेय देने जा रही है. ताकि डॉक्टर पहाड़ी इलाकों में तैनाती को लेकर दिलचस्पी दिखा सकें.

3. चारधाम यात्रा 2022: शीतकाल के लिए बंद हुए केदारनाथ के कपाट, अब ओंकारेश्वर में होंगे दर्शन

उत्तराखंड की प्रसिद्ध चारधाम यात्रा 2022 का समापन की ओर बढ़ चली है. बुधवार को उत्तरकाशी जिले में स्थित गंगोत्री धाम के कपाट बंद हो चुके हैं. आज केदारनाथ धाम के कपाट बंद हो गए हैं. आज दोपहर यमुनोत्री धाम के कपाट भी शीतकाल के लिए बंद हो जाएंगे. केदारनाथ के कपाट बंद होने के समय धाम में श्रद्धालुओं की बड़ी भीड़ थी.

4. अंकिता भंडारी हत्याकांड की तह तक जाएगी फैक्ट फाइंडिंग टीम, जांच से संतुष्ट नहीं महिला मंच

उत्तराखंड के अंकिता भंडारी हत्याकांड (Ankita Bhandari Murder Case) को एक महीना से ज्यादा बीत चुका है, लेकिन अभी तक मामले की जांच ही चल रही है. लिहाजा, उत्तराखंड महिला मंच ने देशभर के जिम्मेदार महिला संगठनों के साथ मिलकर 20 सदस्यीय तथ्यान्वेषण यानी फैक्ट फाइंडिंग टीम गठित की है. ये टीम अंकिता के घर से लेकर वनंत्रा रिजॉर्ट समेत अन्य जगहों पर जाएगी.

5. एक हफ्ते से लापता टिहरी के सुनील रतूड़ी का शव अलकनंदा में मिला, परिजनों ने की शिनाख्त

टिहरी जिले के हिंडोलाखाल का सुनील रतूड़ी 21 अक्टूबर से लापता था. आज सुनील का शव अलकनंदा में तीन धारा के पास बरामद हुआ है. सुनील के परिजनों ने शव की शिनाख्त कर ली है.

6. हल्द्वानी में छठ पूजा के लिए सजे घाट, कल से शुरू हो रहा सूर्य और छठी मैया की उपासना का महापर्व

उत्तराखंड में भी छठ पूजा की तैयारी जोरों पर है. हल्द्वानी में सुशीला तिवारी अस्पताल के सामने स्थित छठ घाट की साफ-सफाई और रंग रोगन कर दिया गया है. पूर्वांचल के लोगों में छठ पर्व को लेकर काफी उत्साह देखा जा रहा है. यह महापर्व नहाय खाय से शुरू होगी.

7. पौड़ी बस हादसा: घायलों और मृतकों के परिजनों को आर्थिक सहायता मिलनी शुरू

इसी महीने 4 अक्टूबर को पौड़ी जिले के बीरोंखाल में बस हादसा हुआ था. बारातियों की बस खाई में गिरी थी. हादसे में 32 लोगों की मौत हो गई थी. पौड़ी बस हादसा इतना भयानक था कि कई लोग घायल भी हुए थे. पौड़ी जिला प्रशासन ने घायलों और मृतकों के परिजनों को आर्थिक सहायता देने की प्रक्रिया शुरू कर दी है.

8. पौड़ी RTO का हुआ प्रमोशन, सिमड़ी बस हादसे की कड़वी याद लेकर हुए विदा, अब पठोई को जिम्मेदारी

उत्तराखंड के पांचवें सबसे बड़े पौड़ी जिले में नए आरटीओ की तैनाती हो गई है. पौड़ी आरटीओ प्रशासन राजीव मेहरा की पदोन्नति होने के बाद अब नए आरटीओ दिनेश चंद्र पठोई को जिले के परिवहन विभाग की कमान सौंपी गई है. राजीव मेहरा का कार्यकाल भले ही छोटा रहा, लेकिन कई कड़वी यादें जुड़ गई. उनके कार्यकाल में ही सिमड़ी बस हादसा हुआ. जिसमें 32 लोगों की जान चली गई. इसके अलावा किसी न किसी दिन हादसों में लोगों की जान जाती रही.

9. स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत का दो दिवसीय मुंबई दौरा, एफडीए की बैठक में होंगे शामिल

स्वास्थ्य मंत्री धनसिंह रावत (Health Minister Dhansingh Rawat) दो दिवसीय दौरे पर मुंबई( Dhan Singh Rawat arrived in Mumbai) पहुंचे. मुंबई दौरे के दौरान धन सिंह रावत मुंबई के अस्पतालों का भ्रमण (Dhan Singh Rawat visit hospitals in Mumbai) करेंगे. साथ ही आज वे महाराष्ट्र राजभवन में आयोजित कार्यक्रम में भी शिरकत करेंगे.

10. अल्मोड़ा में खेला गया पाषाण युद्ध, देवीधुरा की तर्ज पर होती है 'बग्वाल'

गोवर्धन पूजा के दिन ताकुला विकासखंड के विजयपुर पाटिया क्षेत्र में पाषाण युद्ध खेला जाता है. यहां चंपावत के देवीधुरा की तर्ज पर ऐतिहासिक पाषाण युद्ध यानि बग्वाल खेली जाती है. इस पाषाण युद्ध में दो गुट पचघटिया नदी के दोनों किनारों पर खड़े होकर एक दूसरे के ऊपर जमकर पत्थर बरसाये. आज इस पत्थर युद्ध मे चारों खामों के 4 लड़ाके घायल हुए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.