ETV Bharat / state

उत्तराखंड की सुबह 11 बजे की 10 बड़ी खबरें - उत्तराखंड में बारिश से तबाही

उत्तराखंड के यमकेश्वर में बादल फटने से वृद्धा की मौत. राजधानी देहरादून के रायपुर में बादल फटा. ऋषिकेश श्रीनगर हाईवे 5 जगह बंद. पिथौरागढ़ इको सेंसिटिव जोन पर SC में पैरवी की मांग. चीन नेपाल सीमा पर सामरिक महत्व रखता है ये क्षेत्र. हरिद्वार में पिरान कलियर के सेवादार को बदमाशों ने गोली मारी. आगे पढ़ें सुबह 11 बजे की 10 बड़ी खबरें.

uttarakhand
उत्तराखंड टॉप टेन न्यूज
author img

By

Published : Aug 20, 2022, 10:58 AM IST

1-उत्तराखंड में बारिश से तबाही, यमकेश्वर में बादल फटने से वृद्धा की मौत, टिहरी में हाहाकार

देर रात से हो रही है बारिश के कारण उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्रों का जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित हो गया है. आलम ये है कि नेशनल हाईवे 58 ऋषिकेश से देवप्रयाग के बीच पांच जगहों पर बाधित हो गया है. मजबूरन प्रशासन को श्रीनगर ओर ऋषिकेश से आने जाने वाले वाहनों को दूसरे मार्गों की तरफ डाइवर्ट करना पड़ा है. नेशनल हाईवे कल देर रात 11 बजे से बंद है. मार्ग को लोक निर्माण विभाग खोलने की कोशिश में जुटा हुआ है.

2-राजधानी देहरादून के रायपुर में बादल फटा, कई लोग फंसे, ऋषिकेश श्रीनगर हाईवे 5 जगह बंद

देहरादून जिले के रायपुर प्रखंड के सरखेत गांव में बादल फटा है. स्थानीय लोगों ने सुबह 2.45 बजे बादल फटने की घटना की सूचना दी. सूचना मिलते ही एसडीआरएफ की टीम तुरंत मौके पर पहुंची. गांव में फंसे सभी लोगों को बचा लिया गया है. कुछ ग्रामीणों ने पास के एक रिसॉर्ट में शरण ली. एसडीआरएफ का कहना है कि स्थिति काबू में है.

3-पिथौरागढ़ इको सेंसिटिव जोन पर SC में पैरवी की मांग, चीन नेपाल सीमा पर सामरिक महत्व रखता है ये क्षेत्र

उत्तराखंड राज्य के सीमांत क्षेत्र नेपाल और चीन से जुड़े होने के चलते काफी अहम माने जाते रहे हैं. इन्हीं में पिथौरागढ़ जिला काफी अहम है जो चीन और नेपाल दोनों ही सीमाओं से जुड़ता है. लिहाजा इस पिथौरागढ़ का सामरिक महत्व (Strategic Significance of Pithoragarh) आसानी से समझा जा सकता है. लेकिन इन दिनों चर्चा में सुप्रीम कोर्ट का फैसला (Supreme Court decision) है, जिसमें पिथौरागढ़ के 123 गांव इको सेंसिटिव जोन (123 villages of Pithoragarh included in Eco Sensitive Zone) में शामिल किये गये हैं.

4-मौसम विभाग का अनुमान निकला सही, पहाड़ी जिलों में हो रही मूसलाधार बारिश

उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों में लगातार हो रही बारिश के कारण (Uttarakhand Heavy Rain) नदी नालों का जलस्तर बढ़ गया है. वहीं, आज भी मौसम विभाग ने प्रदेश के तीन पर्वतीय जनपदों में आकाशीय बिजली गिरने के साथ ही भारी बारिश की संभावना जताई थी. मौसम विभाग के मुताबिक (Uttarakhand Meteorological Department) मैदानी क्षेत्रों में कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना थी. जिसे देखते हुए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट (weather department yellow alert) जारी किया है. अनुमान के अनुसार भारी बारिश जारी है.

5-हरिद्वार में पिरान कलियर के सेवादार को बदमाशों ने गोली मारी, बाइक और मोबाइल लूट ले गए

धर्मनगरी हरिद्वार में आपराधिक घटनाएं (haridwar crime incident) दिनों दिन बढ़ रही हैं. बदमाशों के हौसले इस कदर बुलंद हो गए हैं कि अभी तक वह राह चलते लोगों के ही मोबाइल और चेन तो लूटा करते थे, लेकिन अब लुटेरे इस कदर बेखौफ हो गए हैं कि वे लूट की वारदात को अंजाम देने के लिए गोली मारने से भी परहेज नहीं कर रहे हैं. ताजा मामला कोतवाली रानीपुर (Haridwar Ranipur Kotwali) क्षेत्र का है. यहां पिरान कलियर शरीफ के एक सेवादार को गोलीमार कर उसकी बाइक और मोबाइल लूट (haridwar bike robbery incident) लिये गये. सेवादार को गंभीर हालत में 108 की मदद से जिला चिकित्सालय लाया गया, जहां से उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया है.

6-मसूरी झड़ीपानी के पास अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरी बोलेरो, दो गंभीर घायल

देहरादून मसूरी मार्ग (Mussoorie Dehradun Road) झड़ीपानी के पास एक बोलेरो (Mussoorie Jharipani Bolero accident) घने कोहरे के कारण अनियंत्रित होकर करीब 300 मीटर गहरी खाई में गिर गई. जिसमें सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना की सूचना मिलते ही मसूरी कोतवाल दिगपाल सिंह (Mussoorie Kotwal Digpal Singh) के नेतृत्व में मसूरी पुलिस, फायर सर्विस और 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंची. साथ ही स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को खाई से निकालकर 108 की मदद से मसूरी उप जिला चिकित्सालय (Mussoorie Sub District Hospital) में भर्ती किया गया. डॉक्टरों ने घायलों की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया है.

7- इस महीने के आखिर में अंतिम रूप लेगा भू कानून का ड्राफ्ट, हिमाचल के Land Law की दिखेगी छवि
उत्तराखंड में जल्द सख्त भू कानून लागू हो सकता है. इसी महीने के अंत तक भू कानून का ड्राफ्ट अंतिम रूप ले सकता है. 23 अप्रैल को होने वाली बैठक में ड्राफ्ट को फाइनल रूप दे दिया जाएगा.

8- UKSSSC पेपर लीक केस, त्रिवेंद्र ने कहा, हाकम सिंह बीजेपी नेता, लेकिन इसमें पार्टी का कोई दोष नहीं
UKSSSC पेपर लीक मामले पर हो रही गिरफ्तारी पर पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कोचिंग सेंटरों पर शिकंजा कसने की सरकार को सलाह दी है. दूसरी तरफ त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बयान देते हुए स्वीकार किया कि हाकम सिंह भाजपा कार्यकर्ता था. लेकिन कार्यकर्ता किसी गलत कार्य में संलिप्त होता है तो इसमें पार्टी का कोई दोष नहीं है.

9- बारिश का असर, देहरादून मसूरी रोड पर हुआ भूस्खलन, खिचड़ी नदी का भी बढ़ा जलस्तर
उत्तराखंड के कई इलाकों में आज बारिश हुई. बारिश के कारण कई जगहों पर जल भराव की स्थित पैदा हो गई. जिसके कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. वहीं, रामनगर में बारिश के कारण खिचड़ी नदी का जलस्तर एकाएक बढ़ गया.

10- बनना था हीरो बन गया पेपर लीक मास्टरमाइंड, जानें हाकम का बावर्ची से अकूत संपत्ति तक का सफर
UKSSSC Paper Leak प्रकरण के आरोपी हाकम सिंह की गिरफ्तारी के बाद अब हाकम सिंह की राजनीतिज्ञों और अधिकारियों के साथ फोटो वायरल हो रही हैं. हाकम सिंह की वायरल फोटोज अब भाजपा के लिए टेंशन बन गई हैं.

1-उत्तराखंड में बारिश से तबाही, यमकेश्वर में बादल फटने से वृद्धा की मौत, टिहरी में हाहाकार

देर रात से हो रही है बारिश के कारण उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्रों का जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित हो गया है. आलम ये है कि नेशनल हाईवे 58 ऋषिकेश से देवप्रयाग के बीच पांच जगहों पर बाधित हो गया है. मजबूरन प्रशासन को श्रीनगर ओर ऋषिकेश से आने जाने वाले वाहनों को दूसरे मार्गों की तरफ डाइवर्ट करना पड़ा है. नेशनल हाईवे कल देर रात 11 बजे से बंद है. मार्ग को लोक निर्माण विभाग खोलने की कोशिश में जुटा हुआ है.

2-राजधानी देहरादून के रायपुर में बादल फटा, कई लोग फंसे, ऋषिकेश श्रीनगर हाईवे 5 जगह बंद

देहरादून जिले के रायपुर प्रखंड के सरखेत गांव में बादल फटा है. स्थानीय लोगों ने सुबह 2.45 बजे बादल फटने की घटना की सूचना दी. सूचना मिलते ही एसडीआरएफ की टीम तुरंत मौके पर पहुंची. गांव में फंसे सभी लोगों को बचा लिया गया है. कुछ ग्रामीणों ने पास के एक रिसॉर्ट में शरण ली. एसडीआरएफ का कहना है कि स्थिति काबू में है.

3-पिथौरागढ़ इको सेंसिटिव जोन पर SC में पैरवी की मांग, चीन नेपाल सीमा पर सामरिक महत्व रखता है ये क्षेत्र

उत्तराखंड राज्य के सीमांत क्षेत्र नेपाल और चीन से जुड़े होने के चलते काफी अहम माने जाते रहे हैं. इन्हीं में पिथौरागढ़ जिला काफी अहम है जो चीन और नेपाल दोनों ही सीमाओं से जुड़ता है. लिहाजा इस पिथौरागढ़ का सामरिक महत्व (Strategic Significance of Pithoragarh) आसानी से समझा जा सकता है. लेकिन इन दिनों चर्चा में सुप्रीम कोर्ट का फैसला (Supreme Court decision) है, जिसमें पिथौरागढ़ के 123 गांव इको सेंसिटिव जोन (123 villages of Pithoragarh included in Eco Sensitive Zone) में शामिल किये गये हैं.

4-मौसम विभाग का अनुमान निकला सही, पहाड़ी जिलों में हो रही मूसलाधार बारिश

उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों में लगातार हो रही बारिश के कारण (Uttarakhand Heavy Rain) नदी नालों का जलस्तर बढ़ गया है. वहीं, आज भी मौसम विभाग ने प्रदेश के तीन पर्वतीय जनपदों में आकाशीय बिजली गिरने के साथ ही भारी बारिश की संभावना जताई थी. मौसम विभाग के मुताबिक (Uttarakhand Meteorological Department) मैदानी क्षेत्रों में कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना थी. जिसे देखते हुए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट (weather department yellow alert) जारी किया है. अनुमान के अनुसार भारी बारिश जारी है.

5-हरिद्वार में पिरान कलियर के सेवादार को बदमाशों ने गोली मारी, बाइक और मोबाइल लूट ले गए

धर्मनगरी हरिद्वार में आपराधिक घटनाएं (haridwar crime incident) दिनों दिन बढ़ रही हैं. बदमाशों के हौसले इस कदर बुलंद हो गए हैं कि अभी तक वह राह चलते लोगों के ही मोबाइल और चेन तो लूटा करते थे, लेकिन अब लुटेरे इस कदर बेखौफ हो गए हैं कि वे लूट की वारदात को अंजाम देने के लिए गोली मारने से भी परहेज नहीं कर रहे हैं. ताजा मामला कोतवाली रानीपुर (Haridwar Ranipur Kotwali) क्षेत्र का है. यहां पिरान कलियर शरीफ के एक सेवादार को गोलीमार कर उसकी बाइक और मोबाइल लूट (haridwar bike robbery incident) लिये गये. सेवादार को गंभीर हालत में 108 की मदद से जिला चिकित्सालय लाया गया, जहां से उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया है.

6-मसूरी झड़ीपानी के पास अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरी बोलेरो, दो गंभीर घायल

देहरादून मसूरी मार्ग (Mussoorie Dehradun Road) झड़ीपानी के पास एक बोलेरो (Mussoorie Jharipani Bolero accident) घने कोहरे के कारण अनियंत्रित होकर करीब 300 मीटर गहरी खाई में गिर गई. जिसमें सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना की सूचना मिलते ही मसूरी कोतवाल दिगपाल सिंह (Mussoorie Kotwal Digpal Singh) के नेतृत्व में मसूरी पुलिस, फायर सर्विस और 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंची. साथ ही स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को खाई से निकालकर 108 की मदद से मसूरी उप जिला चिकित्सालय (Mussoorie Sub District Hospital) में भर्ती किया गया. डॉक्टरों ने घायलों की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया है.

7- इस महीने के आखिर में अंतिम रूप लेगा भू कानून का ड्राफ्ट, हिमाचल के Land Law की दिखेगी छवि
उत्तराखंड में जल्द सख्त भू कानून लागू हो सकता है. इसी महीने के अंत तक भू कानून का ड्राफ्ट अंतिम रूप ले सकता है. 23 अप्रैल को होने वाली बैठक में ड्राफ्ट को फाइनल रूप दे दिया जाएगा.

8- UKSSSC पेपर लीक केस, त्रिवेंद्र ने कहा, हाकम सिंह बीजेपी नेता, लेकिन इसमें पार्टी का कोई दोष नहीं
UKSSSC पेपर लीक मामले पर हो रही गिरफ्तारी पर पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कोचिंग सेंटरों पर शिकंजा कसने की सरकार को सलाह दी है. दूसरी तरफ त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बयान देते हुए स्वीकार किया कि हाकम सिंह भाजपा कार्यकर्ता था. लेकिन कार्यकर्ता किसी गलत कार्य में संलिप्त होता है तो इसमें पार्टी का कोई दोष नहीं है.

9- बारिश का असर, देहरादून मसूरी रोड पर हुआ भूस्खलन, खिचड़ी नदी का भी बढ़ा जलस्तर
उत्तराखंड के कई इलाकों में आज बारिश हुई. बारिश के कारण कई जगहों पर जल भराव की स्थित पैदा हो गई. जिसके कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. वहीं, रामनगर में बारिश के कारण खिचड़ी नदी का जलस्तर एकाएक बढ़ गया.

10- बनना था हीरो बन गया पेपर लीक मास्टरमाइंड, जानें हाकम का बावर्ची से अकूत संपत्ति तक का सफर
UKSSSC Paper Leak प्रकरण के आरोपी हाकम सिंह की गिरफ्तारी के बाद अब हाकम सिंह की राजनीतिज्ञों और अधिकारियों के साथ फोटो वायरल हो रही हैं. हाकम सिंह की वायरल फोटोज अब भाजपा के लिए टेंशन बन गई हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.