1-उत्तराखंड में बारिश से तबाही, यमकेश्वर में बादल फटने से वृद्धा की मौत, टिहरी में हाहाकार
2-राजधानी देहरादून के रायपुर में बादल फटा, कई लोग फंसे, ऋषिकेश श्रीनगर हाईवे 5 जगह बंद
3-पिथौरागढ़ इको सेंसिटिव जोन पर SC में पैरवी की मांग, चीन नेपाल सीमा पर सामरिक महत्व रखता है ये क्षेत्र
4-मौसम विभाग का अनुमान निकला सही, पहाड़ी जिलों में हो रही मूसलाधार बारिश
5-हरिद्वार में पिरान कलियर के सेवादार को बदमाशों ने गोली मारी, बाइक और मोबाइल लूट ले गए
6-मसूरी झड़ीपानी के पास अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरी बोलेरो, दो गंभीर घायल
7- इस महीने के आखिर में अंतिम रूप लेगा भू कानून का ड्राफ्ट, हिमाचल के Land Law की दिखेगी छवि
उत्तराखंड में जल्द सख्त भू कानून लागू हो सकता है. इसी महीने के अंत तक भू कानून का ड्राफ्ट अंतिम रूप ले सकता है. 23 अप्रैल को होने वाली बैठक में ड्राफ्ट को फाइनल रूप दे दिया जाएगा.
8- UKSSSC पेपर लीक केस, त्रिवेंद्र ने कहा, हाकम सिंह बीजेपी नेता, लेकिन इसमें पार्टी का कोई दोष नहीं
UKSSSC पेपर लीक मामले पर हो रही गिरफ्तारी पर पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कोचिंग सेंटरों पर शिकंजा कसने की सरकार को सलाह दी है. दूसरी तरफ त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बयान देते हुए स्वीकार किया कि हाकम सिंह भाजपा कार्यकर्ता था. लेकिन कार्यकर्ता किसी गलत कार्य में संलिप्त होता है तो इसमें पार्टी का कोई दोष नहीं है.
9- बारिश का असर, देहरादून मसूरी रोड पर हुआ भूस्खलन, खिचड़ी नदी का भी बढ़ा जलस्तर
उत्तराखंड के कई इलाकों में आज बारिश हुई. बारिश के कारण कई जगहों पर जल भराव की स्थित पैदा हो गई. जिसके कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. वहीं, रामनगर में बारिश के कारण खिचड़ी नदी का जलस्तर एकाएक बढ़ गया.
10- बनना था हीरो बन गया पेपर लीक मास्टरमाइंड, जानें हाकम का बावर्ची से अकूत संपत्ति तक का सफर
UKSSSC Paper Leak प्रकरण के आरोपी हाकम सिंह की गिरफ्तारी के बाद अब हाकम सिंह की राजनीतिज्ञों और अधिकारियों के साथ फोटो वायरल हो रही हैं. हाकम सिंह की वायरल फोटोज अब भाजपा के लिए टेंशन बन गई हैं.