ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @ 11am

बैसाखी पर श्रद्धालु गंगा में लगा रहे आस्था की डुबकी, घाटों पर उमड़ रही भारी भीड़, चेक पोस्टों पर नहीं लगे ANPR कैमरे, हर महीने हो रहा करोड़ों का नुकसान, दो झोपड़ियों में लगी भीषण आग, मवेशियों समेत लाखों का सामान जलकर राख, कॉर्बेट पार्क के बिजरानी बफर जोन क्षेत्र में लगी आग, वनकर्मियों ने बमुश्किल पाया काबू, आगे पढ़िए उत्तराखंड की सुबह 11 बजे की 10 बड़ी खबरें, बस एक क्लिक में.

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @ 11am
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @ 11am
author img

By

Published : Apr 13, 2022, 11:01 AM IST

1-बैसाखी पर श्रद्धालु गंगा में लगा रहे आस्था की डुबकी, घाटों पर उमड़ रही भारी भीड़

बैसाखी के मौके पर श्रद्धालु विभिन्न घाटों पर गंगा स्नान कर रहे हैं. श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए प्रशासन और पुलिस की ओर से सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. एहतियात के तौर पर स्नान घाटों के आसपास जल पुलिस के जवानों और एसडीआरएफ की तैनाती की गई है. हरिद्वार में तड़के से ही श्रद्धालु उमड़ने लगे हैं.

2-चेक पोस्टों पर नहीं लगे ANPR कैमरे, हर महीने हो रहा करोड़ों का नुकसान

उत्तराखंड परिवहन विभाग द्वारा वाहनों की टैक्स चोरी रोकने के लिए प्रदेश के सभी चेक पोस्टों पर ऑटोमेटिक नंबर प्लेट रिकग्नाजेशन (ANPR) कैमरे लगने थे, लेकिन 4 महीने बीत जाने के बाद भी विभाग प्रदेश के चेक पोस्टों पर कैमरे नहीं लगा पाये हैं. जिससे वाहनों की टैक्स और सैस चोरी की निगरानी नहीं हो पा रही है. इस कारण विभाग को हर महीने महीने डेढ़ करोड़ से लेकर 2 करोड़ तक राजस्व का नुकसान उठाना पड़ रहा है.

3-चारधाम यात्रा पर महंगाई की मार, बढ़ते पेट्रोल-डीजल की कीमतों ने बढ़ाई कारोबारियों की चिंता

उत्तराखंड में विश्वप्रसिद्ध चारधाम यात्रा शुरू होने वाली है. यात्रा शुरू होने से पहले डीजल-पेट्रोल के दामों से इस बार की यात्रा भी प्रभावित हुई है. ट्रेवल कारोबारियों की मानें तो पिछले साल की तुलना में गाड़ियों के किराए में तीस प्रतिशत तक बढ़ोत्तरी हो गई है. बढ़ती महंगाई की मार चारधाम यात्रा करने वाले यात्रियों पर ही पड़ने वाली है.

4-कॉर्बेट पार्क के बिजरानी बफर जोन क्षेत्र में लगी आग, वनकर्मियों ने बमुश्किल पाया काबू

मंगलवार दोपहर विश्व प्रसिद्ध जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क के बिजरानी पर्यटन जोन के बफर एरिया में आग लग गई. आग की सूचना से कॉर्बेट प्रशासन में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची. दिनभर की कड़ी मशक्कत के बाद बमुश्किल आग पर काबू पाया गया.

5-रुड़की में सुर्खियां बटोर रहा टेंडर प्रक्रिया का वीडियो, अधिकारियों के सामने खुद पर्चा निकाल रहे ठेकेदार

सरकारी अफसरों और ठेकेदारों की जुगलबंदी का ताजा मामला रुड़की में देखने को मिला है. यहां महकमे पीडब्ल्यूडी के अधिकारी ठेकेदारों के सामने पूरी तरह नतमस्तक दिखाई दे रहे हैं. इस सरकारी महकमे का एक वीडियो इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है. जिसमें सरकारी अफसरों पर ठेकेदार कितने हावी हैं उसकी बानगी नजर आ रही है.

6-नाला निर्माण बना लोगों के लिए सिर दर्द, मेयर ने निरीक्षण कर अधिकारियों को दिए निर्देश

शहर के ज्वालापुर स्थित बकरा मार्केट रोड पर ग्राम्य विकास विभाग द्वारा नाला के निर्माण में बरती जा रही लापरवाही का खामियाजा स्थानीय लोगों को भुगतना पड़ रहा है. क्षेत्र में पिछले 1 महीने से आसपास के मकानों और दुकानों में नाले के निर्माण के कारण जलभराव हो रहा है. जिसका मेयर अनीता शर्मा ने संज्ञान लिया और मौके पर जाकर निरीक्षण किया.

7-इस बार भी यात्रियों की परेशानी बढ़ाएगा चमधार लैंडस्लाइड जोन, नहीं निकला कोई हल

3 मई से इस बार प्रदेश में चारधाम यात्रा शुरू होने जा रही है. 3 मई को सबसे पहले गंगोत्री-यमनोत्री के कपाट खुलने जा रहे हैं. 6 मई को भगवान केदारनाथ और 8 मई को बदरीनाथ के कपाट खुलेंगे. यात्रा काल के दौरान जब तक बरसात नहीं होती तब तक हालात ठीक रहते हैं, मगर बरसात के शुरू होते ही हालात बिगड़ने लगते हैं.

8-हल्द्वानी में 6 करोड़ की लागत से चमाचम होंगी सड़कें, मॉनसून से पहले का रखा लक्ष्य

शहर और उसके आसपास की बदहाल सड़कें जल्द ठीक होने जा रही हैं. ये सभी सड़कें पिछले काफी समय से जर्जर हालत में हैं. ऐसे में हल्द्वानी सहित आसपास की करीब 50 किलोमीटर की 14 सड़कों को संवारने का काम शुरू होने जा रहा है. बताया जा रहा है कि बरसात से पहले इन सभी सड़कों को दुरुस्त कर दिया जाएगा. जिससे कि बरसात के समय लोगों को परेशानी का सामना न करना पड़े. योजना के तहत ₹63,300,000 से इन 14 सड़कों का सुधारीकरण का काम होना है.

9-दो झोपड़ियों में लगी भीषण आग, मवेशियों समेत लाखों का सामान जलकर राख

शहर में बीते देर रात दो झोपड़ियों में आग लग गई. बताया जा रहा है कि आग लगने से दर्जनभर से अधिक बकरियों और आधा दर्जन से अधिक मुर्गियां समेत झोपड़ियों में खड़ी बाइक, शादी के लिए एकत्र सामान, नकदी जलकर राख हो गई. सूचना पर मौके पर पहुंचे दमकल विभाग के कर्मचारियों ने आग पर बमुश्किल काबू पाया.

10-आयुर्वेद विश्वविद्यालय में हुई नियुक्तियों की होगी जांच, राजभवन तक पहुंचा मामला

उत्तराखंड शासन और आयुर्वेद विश्वविद्यालय (Uttarakhand Ayurved University) के बीच वर्चस्व की लड़ाई अब सीधे तौर पर दिखाई देने लगी है. उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय की तरफ से शासन के आदेशों पर गंभीरता नहीं दिखाई जा रही है. वहीं, शासन की तरफ से विश्वविद्यालय पर दबाव बनाने के प्रयास करने जैसी स्थितियां भी दिखाई दे रही है. जाहिर है कि विश्वविद्यालय और शासन के अधिकारियों के बीच कुछ ऐसा चल रहा है, जो इन दोनों ही शक्तियों को आपस में टकराने की स्थितियां पैदा कर रहा है.

1-बैसाखी पर श्रद्धालु गंगा में लगा रहे आस्था की डुबकी, घाटों पर उमड़ रही भारी भीड़

बैसाखी के मौके पर श्रद्धालु विभिन्न घाटों पर गंगा स्नान कर रहे हैं. श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए प्रशासन और पुलिस की ओर से सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. एहतियात के तौर पर स्नान घाटों के आसपास जल पुलिस के जवानों और एसडीआरएफ की तैनाती की गई है. हरिद्वार में तड़के से ही श्रद्धालु उमड़ने लगे हैं.

2-चेक पोस्टों पर नहीं लगे ANPR कैमरे, हर महीने हो रहा करोड़ों का नुकसान

उत्तराखंड परिवहन विभाग द्वारा वाहनों की टैक्स चोरी रोकने के लिए प्रदेश के सभी चेक पोस्टों पर ऑटोमेटिक नंबर प्लेट रिकग्नाजेशन (ANPR) कैमरे लगने थे, लेकिन 4 महीने बीत जाने के बाद भी विभाग प्रदेश के चेक पोस्टों पर कैमरे नहीं लगा पाये हैं. जिससे वाहनों की टैक्स और सैस चोरी की निगरानी नहीं हो पा रही है. इस कारण विभाग को हर महीने महीने डेढ़ करोड़ से लेकर 2 करोड़ तक राजस्व का नुकसान उठाना पड़ रहा है.

3-चारधाम यात्रा पर महंगाई की मार, बढ़ते पेट्रोल-डीजल की कीमतों ने बढ़ाई कारोबारियों की चिंता

उत्तराखंड में विश्वप्रसिद्ध चारधाम यात्रा शुरू होने वाली है. यात्रा शुरू होने से पहले डीजल-पेट्रोल के दामों से इस बार की यात्रा भी प्रभावित हुई है. ट्रेवल कारोबारियों की मानें तो पिछले साल की तुलना में गाड़ियों के किराए में तीस प्रतिशत तक बढ़ोत्तरी हो गई है. बढ़ती महंगाई की मार चारधाम यात्रा करने वाले यात्रियों पर ही पड़ने वाली है.

4-कॉर्बेट पार्क के बिजरानी बफर जोन क्षेत्र में लगी आग, वनकर्मियों ने बमुश्किल पाया काबू

मंगलवार दोपहर विश्व प्रसिद्ध जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क के बिजरानी पर्यटन जोन के बफर एरिया में आग लग गई. आग की सूचना से कॉर्बेट प्रशासन में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची. दिनभर की कड़ी मशक्कत के बाद बमुश्किल आग पर काबू पाया गया.

5-रुड़की में सुर्खियां बटोर रहा टेंडर प्रक्रिया का वीडियो, अधिकारियों के सामने खुद पर्चा निकाल रहे ठेकेदार

सरकारी अफसरों और ठेकेदारों की जुगलबंदी का ताजा मामला रुड़की में देखने को मिला है. यहां महकमे पीडब्ल्यूडी के अधिकारी ठेकेदारों के सामने पूरी तरह नतमस्तक दिखाई दे रहे हैं. इस सरकारी महकमे का एक वीडियो इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है. जिसमें सरकारी अफसरों पर ठेकेदार कितने हावी हैं उसकी बानगी नजर आ रही है.

6-नाला निर्माण बना लोगों के लिए सिर दर्द, मेयर ने निरीक्षण कर अधिकारियों को दिए निर्देश

शहर के ज्वालापुर स्थित बकरा मार्केट रोड पर ग्राम्य विकास विभाग द्वारा नाला के निर्माण में बरती जा रही लापरवाही का खामियाजा स्थानीय लोगों को भुगतना पड़ रहा है. क्षेत्र में पिछले 1 महीने से आसपास के मकानों और दुकानों में नाले के निर्माण के कारण जलभराव हो रहा है. जिसका मेयर अनीता शर्मा ने संज्ञान लिया और मौके पर जाकर निरीक्षण किया.

7-इस बार भी यात्रियों की परेशानी बढ़ाएगा चमधार लैंडस्लाइड जोन, नहीं निकला कोई हल

3 मई से इस बार प्रदेश में चारधाम यात्रा शुरू होने जा रही है. 3 मई को सबसे पहले गंगोत्री-यमनोत्री के कपाट खुलने जा रहे हैं. 6 मई को भगवान केदारनाथ और 8 मई को बदरीनाथ के कपाट खुलेंगे. यात्रा काल के दौरान जब तक बरसात नहीं होती तब तक हालात ठीक रहते हैं, मगर बरसात के शुरू होते ही हालात बिगड़ने लगते हैं.

8-हल्द्वानी में 6 करोड़ की लागत से चमाचम होंगी सड़कें, मॉनसून से पहले का रखा लक्ष्य

शहर और उसके आसपास की बदहाल सड़कें जल्द ठीक होने जा रही हैं. ये सभी सड़कें पिछले काफी समय से जर्जर हालत में हैं. ऐसे में हल्द्वानी सहित आसपास की करीब 50 किलोमीटर की 14 सड़कों को संवारने का काम शुरू होने जा रहा है. बताया जा रहा है कि बरसात से पहले इन सभी सड़कों को दुरुस्त कर दिया जाएगा. जिससे कि बरसात के समय लोगों को परेशानी का सामना न करना पड़े. योजना के तहत ₹63,300,000 से इन 14 सड़कों का सुधारीकरण का काम होना है.

9-दो झोपड़ियों में लगी भीषण आग, मवेशियों समेत लाखों का सामान जलकर राख

शहर में बीते देर रात दो झोपड़ियों में आग लग गई. बताया जा रहा है कि आग लगने से दर्जनभर से अधिक बकरियों और आधा दर्जन से अधिक मुर्गियां समेत झोपड़ियों में खड़ी बाइक, शादी के लिए एकत्र सामान, नकदी जलकर राख हो गई. सूचना पर मौके पर पहुंचे दमकल विभाग के कर्मचारियों ने आग पर बमुश्किल काबू पाया.

10-आयुर्वेद विश्वविद्यालय में हुई नियुक्तियों की होगी जांच, राजभवन तक पहुंचा मामला

उत्तराखंड शासन और आयुर्वेद विश्वविद्यालय (Uttarakhand Ayurved University) के बीच वर्चस्व की लड़ाई अब सीधे तौर पर दिखाई देने लगी है. उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय की तरफ से शासन के आदेशों पर गंभीरता नहीं दिखाई जा रही है. वहीं, शासन की तरफ से विश्वविद्यालय पर दबाव बनाने के प्रयास करने जैसी स्थितियां भी दिखाई दे रही है. जाहिर है कि विश्वविद्यालय और शासन के अधिकारियों के बीच कुछ ऐसा चल रहा है, जो इन दोनों ही शक्तियों को आपस में टकराने की स्थितियां पैदा कर रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.