ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @11AM - उत्तराखंड की आज की प्रमुख खबरें

कांग्रेस के हाथ छोड़ने के बाद किशोर उपाध्याय ने बीजेपी का दामन थामा. कांग्रेस ने किशोर उपाध्याय को पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित किया. यशपाल आर्य के खिलाफ आचार संहिता के उल्लंघन और आपदा प्रबंधन एक्ट तहत मामला दर्ज. पढ़िए उत्तराखंड की सुबह 11 बजे की 10 बड़ी खबरें, बस एक क्लिक में.

top ten
टॉप टेन
author img

By

Published : Jan 27, 2022, 11:34 AM IST

1- कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय बीजेपी में शामिल, टिहरी से मिल सकता है टिकट

कांग्रेस के हाथ छोड़ने के बाद किशोर उपाध्याय ने बीजेपी का दामन थाम लिया है. बीजेपी उन्हें टिहरी विधानसभा सीट से मैदान में उतार सकती है. टिहरी विधानसभा सीट पर बीजेपी और कांग्रेस दोनों ने ही अपना प्रत्याशी घोषित नहीं किया है.

2- कांग्रेस से किशोर उपाध्याय की छुट्टी, पार्टी ने 6 साल के लिए किया निष्कासित

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 में कांग्रेस ने पूर्व प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय पर एक और कार्रवाई की है. कांग्रेस ने किशोर उपाध्याय को पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया गया. इसके बाद किशोर उपाध्याय बीजेपी में शामिल हो गए है.

3- बाजपुर में पूर्व कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज, बीजेपी और बसपा कार्यकर्ताओं पर भी FIR

बाजपुर विधानसभा से सीट से कांग्रेस प्रत्याशी और पूर्व कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य के खिलाफ आचार संहिता के उल्लंघन और आपदा प्रबंधन एक्ट तहत मामला दर्ज किया गया है. इसके अलावा बीजेपी और बसपा नेताओं के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है.

4- हार के डर से बीजेपी त्रिवेंद्र का टिकट काट रही है, 2016 में कांग्रेस तोड़ने के सूत्रधार थे बहुगुणाः हरक

भाजपा से कांग्रेस में शामिल हुए हरक सिंह रावत ने पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत और विजय बहुगुणा पर निशाना साधा है. हरक सिंह ने कहा कि भाजपा ने हार के डर से त्रिवेंद्र सिंह रावत का टिकट काटा है. जबकि, विजय बहुगुणा पर निशाना साधते हुए कहा है कि 2016 में कांग्रेस तोड़ने के सूत्रधार विजय बहुगुणा थे.

5- कांग्रेस में उथल-पुथल, हरीश रावत समेत 5 सीटों पर बदले गए प्रत्याशी, तीसरी लिस्ट में हरदा की बेटी का भी नाम

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 में कांग्रेस में जारी बगावत और असंतोष के परिणाम लगता है आने लगे हैं. कांग्रेस ने पहले घोषित प्रत्याशियों की सूची में बड़ा बदलाव किया है. पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष हरीश रावत नैनीताल जिले की लाल कुआं सीट से चुनाव लड़ेंगे। पहले उन्हें नैनीताल जिले की रामनगर सीट से टिकट दिया गया था। रामनगर सीट से पहले अब पूर्व सांसद महेंद्र पाल को टिकट दिया गया है.

6- हरिद्वार सीट पर 20 साल से BJP का कब्जा, 1989 से हार रही कांग्रेस, इस बार किसके 'हाथ' आएगी ये सीट?

उत्तराखंड की हॉट सीट में एक हरिद्वार विधानसभा सीट पिछले 20 सालों से कांग्रेस के हाथ से बाहर है. राज्य गठन के बाद लगातार इस सीट पर बीजेपी ही जीत रही है. उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 में क्या कांग्रेस इस सीट पर कोई करिश्मा कर पाएगी. क्योंकि इस बार बीजेपी के लिए राहे आसान नहीं लग रही है.

7- खटीमा: CM धामी ने कार्यकर्ताओं को दिया जीत का मंत्र, आज दाखिल करेंगे नामांकन

सीएम पुष्कर सिंह धामी आज खटीमा पहुंचे और चुनाव प्रचार में जुट गए. वहीं, उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. जिसमें उन्होंने कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र दिया. आज सीएम धामी अपना नामांकन कराएंगे.

8- बैठक में कांग्रेस ने माना 16 सीटों पर पार्टी कमजोर, कल आएगी आखिरी लिस्ट, नहीं बदलेंगे प्रत्याशी

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 में प्रत्याशियों की घोषणा के बाद कांग्रेस में जो घमासान मचा हुआ है, उसको लेकर आज देहरादून में कांग्रेस नेताओं की बैठक हुई है. बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा की गई. कांग्रेस उम्मीदवारों की अंतिम सूची कल जारी कर दी जाएगी.

9- बाबा रामदेव ने फहराया 108 फीट का तिरंगा, ओमीक्रोन पर बोलेः 100% दवा तैयार

73वें गणतंत्र दिवस के मौके पर पतंजलि योगपीठ में योग गुरु बाबा रामदेव ने 108 फीट ऊंचा तिरंगा फहराया. इस दौरान उन्होंने बताया कि ओमीक्रोन की दवा हमने तैयार कर ली है.

10- चकराता में भारी बर्फबारी से कई सड़कें बंद, काश्तकारों के खिले चेहरे

पहाड़ों में बर्फबारी के कारण लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं. कहीं मोटर मार्ग बंद हैं तो कहीं लोग घरों में कैद होने को मजबूर हैं. चकराता में भारी बर्फबारी के चलते जौनसार बावर की लाइफलाइन कही जाने वाली चकराता-त्यूनी मोटर मार्ग बंद है. चकराता से कोटी कनासर तक यानी 35 किलोमीटर मार्ग पर करीब 2 से 3 फीट बर्फ जमी हुई है. जहां एनएच के कर्मचारी 3 जेसीबी और एक स्नोकटर के जरिए बर्फ हटाने का काम कर रहे हैं. वहीं, बारिश और बर्फबारी से काश्तकारों के चेहरे खिले हुए हैं तो वहीं, जल स्रोत भी रिचार्ज हो गए हैं. जिससे आगामी गर्मियों में पेयजल की समस्या से काफी हद तक राहत मिलने की संभावना है.

1- कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय बीजेपी में शामिल, टिहरी से मिल सकता है टिकट

कांग्रेस के हाथ छोड़ने के बाद किशोर उपाध्याय ने बीजेपी का दामन थाम लिया है. बीजेपी उन्हें टिहरी विधानसभा सीट से मैदान में उतार सकती है. टिहरी विधानसभा सीट पर बीजेपी और कांग्रेस दोनों ने ही अपना प्रत्याशी घोषित नहीं किया है.

2- कांग्रेस से किशोर उपाध्याय की छुट्टी, पार्टी ने 6 साल के लिए किया निष्कासित

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 में कांग्रेस ने पूर्व प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय पर एक और कार्रवाई की है. कांग्रेस ने किशोर उपाध्याय को पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया गया. इसके बाद किशोर उपाध्याय बीजेपी में शामिल हो गए है.

3- बाजपुर में पूर्व कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज, बीजेपी और बसपा कार्यकर्ताओं पर भी FIR

बाजपुर विधानसभा से सीट से कांग्रेस प्रत्याशी और पूर्व कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य के खिलाफ आचार संहिता के उल्लंघन और आपदा प्रबंधन एक्ट तहत मामला दर्ज किया गया है. इसके अलावा बीजेपी और बसपा नेताओं के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है.

4- हार के डर से बीजेपी त्रिवेंद्र का टिकट काट रही है, 2016 में कांग्रेस तोड़ने के सूत्रधार थे बहुगुणाः हरक

भाजपा से कांग्रेस में शामिल हुए हरक सिंह रावत ने पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत और विजय बहुगुणा पर निशाना साधा है. हरक सिंह ने कहा कि भाजपा ने हार के डर से त्रिवेंद्र सिंह रावत का टिकट काटा है. जबकि, विजय बहुगुणा पर निशाना साधते हुए कहा है कि 2016 में कांग्रेस तोड़ने के सूत्रधार विजय बहुगुणा थे.

5- कांग्रेस में उथल-पुथल, हरीश रावत समेत 5 सीटों पर बदले गए प्रत्याशी, तीसरी लिस्ट में हरदा की बेटी का भी नाम

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 में कांग्रेस में जारी बगावत और असंतोष के परिणाम लगता है आने लगे हैं. कांग्रेस ने पहले घोषित प्रत्याशियों की सूची में बड़ा बदलाव किया है. पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष हरीश रावत नैनीताल जिले की लाल कुआं सीट से चुनाव लड़ेंगे। पहले उन्हें नैनीताल जिले की रामनगर सीट से टिकट दिया गया था। रामनगर सीट से पहले अब पूर्व सांसद महेंद्र पाल को टिकट दिया गया है.

6- हरिद्वार सीट पर 20 साल से BJP का कब्जा, 1989 से हार रही कांग्रेस, इस बार किसके 'हाथ' आएगी ये सीट?

उत्तराखंड की हॉट सीट में एक हरिद्वार विधानसभा सीट पिछले 20 सालों से कांग्रेस के हाथ से बाहर है. राज्य गठन के बाद लगातार इस सीट पर बीजेपी ही जीत रही है. उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 में क्या कांग्रेस इस सीट पर कोई करिश्मा कर पाएगी. क्योंकि इस बार बीजेपी के लिए राहे आसान नहीं लग रही है.

7- खटीमा: CM धामी ने कार्यकर्ताओं को दिया जीत का मंत्र, आज दाखिल करेंगे नामांकन

सीएम पुष्कर सिंह धामी आज खटीमा पहुंचे और चुनाव प्रचार में जुट गए. वहीं, उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. जिसमें उन्होंने कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र दिया. आज सीएम धामी अपना नामांकन कराएंगे.

8- बैठक में कांग्रेस ने माना 16 सीटों पर पार्टी कमजोर, कल आएगी आखिरी लिस्ट, नहीं बदलेंगे प्रत्याशी

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 में प्रत्याशियों की घोषणा के बाद कांग्रेस में जो घमासान मचा हुआ है, उसको लेकर आज देहरादून में कांग्रेस नेताओं की बैठक हुई है. बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा की गई. कांग्रेस उम्मीदवारों की अंतिम सूची कल जारी कर दी जाएगी.

9- बाबा रामदेव ने फहराया 108 फीट का तिरंगा, ओमीक्रोन पर बोलेः 100% दवा तैयार

73वें गणतंत्र दिवस के मौके पर पतंजलि योगपीठ में योग गुरु बाबा रामदेव ने 108 फीट ऊंचा तिरंगा फहराया. इस दौरान उन्होंने बताया कि ओमीक्रोन की दवा हमने तैयार कर ली है.

10- चकराता में भारी बर्फबारी से कई सड़कें बंद, काश्तकारों के खिले चेहरे

पहाड़ों में बर्फबारी के कारण लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं. कहीं मोटर मार्ग बंद हैं तो कहीं लोग घरों में कैद होने को मजबूर हैं. चकराता में भारी बर्फबारी के चलते जौनसार बावर की लाइफलाइन कही जाने वाली चकराता-त्यूनी मोटर मार्ग बंद है. चकराता से कोटी कनासर तक यानी 35 किलोमीटर मार्ग पर करीब 2 से 3 फीट बर्फ जमी हुई है. जहां एनएच के कर्मचारी 3 जेसीबी और एक स्नोकटर के जरिए बर्फ हटाने का काम कर रहे हैं. वहीं, बारिश और बर्फबारी से काश्तकारों के चेहरे खिले हुए हैं तो वहीं, जल स्रोत भी रिचार्ज हो गए हैं. जिससे आगामी गर्मियों में पेयजल की समस्या से काफी हद तक राहत मिलने की संभावना है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.