1-Army Day 2021: यूं ही नहीं कहते उत्तराखंड को सैन्य धाम, जान न्यौछावर करने की है परंपरा
प्रथम विश्वयुद्ध से लेकर अब तक देश की सीमाओं के सजग प्रहरियों का दायित्व अपने प्राणों की आहुति देकर भी प्रदेश के जांबाजों ने अपने सैन्य धर्म को निभाया है. उत्तराखंड के सैन्य इतिहास का ही सबब है कि यहां सेना एक करियर नहीं बल्कि परंपरा है.
2-कांग्रेस आज करेगी राजभवन घेराव, इंटक की ट्रेड यूनियनों का भी मिला साथ
नए कृषि कानूनों के विरोध में कांग्रेस आज राजभवन घेराव करने जा रही है. इस प्रदर्शन का इंटक से जुड़ी विभिन्न ट्रेड यूनियनों ने भी समर्थन करते हुए घेराव में शामिल होने का निर्णय लिया है.
3-कृषि कानूनों के विरोध में कांग्रेस का राजभवन घेराव, देखें रूट डायवर्जन प्लान
कृषि कानूनों के विरोध में कांग्रेस आज राजभवन का घेराव करेगी. जिसके लिए पुलिस ने रूट डायवर्ट किया है.
4-दून मेडिकल कॉलेज में सुपर स्पेशलिस्ट विभागों में 44 अस्थाई पदों का सृजन
राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने दून मेडिकल कॉलेज में उपस्थित विभागों में 44 पदों के सृजन को लेकर स्वीकृति दे दी है. अब दून मेडिकल कॉलेज को सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के रूप में विकसित किया जा रहा है.
5-UPCL बोर्ड की बैठक, 1 अप्रैल से लागू हो सकती हैं बढ़ी हुई बिजली की दरें
UPCL की बोर्ड बैठक आयोजित की गई. इस बैठक में आगामी वित्तीय वर्ष में बिजली दरों में बढ़ोतरी करने का प्रस्ताव पारित किया गया. वहीं, विद्युत नियामक बोर्ड से हरी झंडी मिलने के बाद इन दरों को 1 अप्रैल से लागू कर दिया जाएगा.
6-उत्तराखंड ओपन यूनिवर्सिटी में हुए रिकॉर्ड तोड़ एडमिशन
उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय में इस वर्ष रिकॉर्ड तोड़ एडमिशन हुए हैं. इस बार कोविड-19 के मद्देनजर अधिक छात्रों ने एडमिशन लिया हैं. क्योंकि कोविड-19 के चलते अधिकतर कॉलेज बंद थे. इसके अलावा लोग बाहरी राज्य के कॉलेज में एडमिशन नहीं करा पाए.
7-मसूरी: सैकड़ों लोगों ने थामा कांग्रेस का हाथ, प्रीतम सिंह ने किसान सम्मान निधि पर उठाए सवाल
मसूरी में कांग्रेस की तरफ से 2022 के चुनाव की तैयारी शुरू कर दी गई है. कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह के नेतृत्व में सैकड़ों महिला और पुरुषों ने पार्टी का हाथ थामा. कांग्रेस में शामिल हुए सभी लोगों का फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया.
8-वन विभाग के अधिकारियों को हरक की नसीहत, आपसी लड़ाई में गलत कामों को न करें उजागर
वन विभाग में अधिकारियों की आपसी लड़ाई के कारण तमाम गड़बड़ियों का खुलासा होने का खतरा विभाग के मंत्री हरक सिंह रावत को सता रहा है. शायद यही कारण है कि हरक सिंह रावत अब आईएफएस अधिकारियों को आपस में लड़ाई छोड़कर एकता का संदेश दे रहे हैं.
9-रोडवेज कर्मियों की हड़ताल खत्म, कर्मचारियों को मिलेगा लंबित वेतन
रोडवेज कर्मचारी यूनियन ने प्रदेश व्यापी कार्य बहिष्कार को समाप्त कर दिया है. निगम प्रबंधन और कर्मचारी यूनियन के बीच हुई वार्ता में दोनों के बीच समझौता हो गया है.
10-कृषि कानूनों को लेकर मंत्री अरविंद पांडे का विरोध, कांग्रेस करेगी राजभवन का घेराव
गदरपुर के केशव गढ़ गांव में खिचड़ी भोज कार्यक्रम में मंत्री अरविंद पांडे की आने की सूचना के बाद किसानों ने गांव के प्रवेश द्वार पर बैठकर धरना प्रदर्शन किया. वहीं, कृषि कानून के विरोध में आज किसानों ने जनपद के गदरपुर विधानसभा क्षेत्र में ट्रैक्टर रैली का आयोजन किया. कांग्रेस भी कृषि कानून के खिलाफ कल राजभवन का घेराव करेगी.