1.टनकपुर से दिल्ली के बीच आज से शुरू होगी नई पूर्णागिरी जनशताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन
दिल्ली से सीमांत जनपद चंपावत के टनकपुर रेलवे स्टेशन के बीच आज से पूर्णागिरी जनशताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन दौड़नी शुरू हो जाएगी. वहीं, टनकपुर-दिल्ली के बीच पूर्णागिरि जनशताब्दी एक्सप्रेस का औपचारिक उद्घाटन रेल मंत्री पीयूष गोयल वर्चुअल रूप से करेंगे.
2.नवविवाहित आत्महत्या का मामला: कांग्रेस की प्रदेश महामंत्री पूनम का बेटा गिरफ्तार, पांच लोग अभी भी फरार
ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने नवविवाहित की आत्महत्या के मामले में परिजनों की तहरीर पर मृतका के पति और उसकी सास कांग्रेस की प्रदेश महामंत्री पूनम भगत समेत छह लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. पुलिस ने पूनम भगत के बेटे और याशिका के पति शिवम भगत को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पूनम भगत, उनका दूसरा बेटा शिवम भगत और एक अन्य रिश्तेदार कार्तिक वशिष्ठ समेत पांच लोग फरार हैं, जिनकी पुलिस तलाश कर रही है.
3.अनिल बलूनी ने गर्जिया मंदिर के टीले में पड़ी दरारों के ट्रीटमेंट को लेकर दिया आश्वासन
मां गर्जिया मंदिर के प्रबंधन और स्थानीय लोग जल्द मां गर्जिया मंदिर की टीले की सुरक्षा की मांग कर रहे हैं. वहीं राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी ने कहा कि मंदिर के विकास कार्य आने वाले कुछ दिनों में दिखाई देंगे.
4.आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष चंद्रशेखर ने प्रदेश की राजधानी कालागढ़ में बनाने की उठाई मांग
आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और भारत एकता मिशन के संस्थापक चंद्रशेखर आजाद ने प्रदेश की राजधानी कालागढ़ को बनाए जाने की मांग उठाई है.
5.आईएफएस संजीव चतुर्वेदी के आवेदन को खारिज करने के मामले में HC सख्त, मांगा जवाब
आईएफएस संजीव चतुर्वेदी ने नैनीताल हाईकोर्ट याचिका दायर कर कहा है कि कर्मचारी चयन आयोग के सदस्य पद से उनको अयोग्य घोषित करने के लिए किसी व्यक्ति द्वारा उनके प्रमाण पत्रों में चार स्थानों में हेरफेर की गई है.
6.वन विभाग कैंपा के जरिए कई योजनाओं को करेगा पूरा, CM ने दिए ये निर्देश
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की अध्यक्षता में गुरुवार को उत्तराखंड कैंपा की बैठक आयोजित की गई. बैठक में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र ने कहा कि वनों के विकास के लिए वनाग्नि रोकने के लिये प्रभावी प्रयास किये जायें. इसके लिए अधिकारियों की जिम्मेदारी तय की जाय.
7.पर्यटन से रोजगार के अवसर जुटा रहे युवा, बदलेगी आर्थिक स्थिति
उत्तरकाशी में पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं. वहीं साहसिक पर्यटन के शौकिन हर साल यहां ट्रैकिंग के लिए पहुंचते हैं. साथ ही साहसिक पर्यटन की सम्भावनाओं को स्थानीय युवा ट्रैकिंग और आइस स्केटिंग, पर्वतारोहण के क्षेत्र को रोजगार से जोड़ रहे हैं. जिससे स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर पैदा किए जा सकें.
8.उत्तराखंड की जेलों में जेल अधीक्षकों की भारी कमी, 200 पदों पर होगी भर्ती
प्रदेश की जेलों में पुलिस अधिकारियों की नियुक्ति का मामला कोर्ट तक जा पहुंचा है. ऐसे में कोर्ट में जनहित याचिका दाखिल होने के बाद अब जाकर शासन के अधिकारी इस विषय पर गंभीर नजर आने लगे हैं. उत्तराखंड शासन में गृह सचिव कृष्ण कुमार वीके ने बताया है कि जल्द ही आयोग की ओर से रिक्त चल रहे पदों के लिए परीक्षा आयोजित कराई जाएगी.
9.गुरुवार को मिले 17 नए संक्रमित, एक भी मरीज की नहीं हुई मौत
देश के साथ-साथ उत्तराखंड में भी कोरोना की रफ्तार धीमी पड़ने लगी है. उत्तराखंड में जहां पहले कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 500 के पार जा रहा था, वहीं अब ये आंकड़ा 100 से भी कम हो गया है. गुरुवार को उत्तराखंड में कोरोना के 17 नए मामले आए हैं. वहीं, पिछले 24 घंटों में एक भी मरीज की मौत नहीं हुई है. जबकि, गुरुवार को 52 मरीज ठीक हुए हैं.
10.संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के खुलासे के लिए निकाला कैंडल मार्च, सख्त कार्रवाई की मांग
उधम सिंह नगर जनपद के सीमांत क्षेत्र खटीमा में चकरपुर निवासी फौजी राजेंद्र चंद्र की 20 फरवरी को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी. इस मामले में परिजनों के साथ सैकड़ों लोगों ने शहर के बीच कैंडल मार्च निकाला. वहीं, परिजनों और प्रदर्शनकारियों ने दोषियों के खिलाफ जल्द सख्त कार्रवाई की मांग की.