ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @10AM

उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 98 पहुंच गया है. उत्तराखंड में फंसे श्रमिकों की वापसी के लिए विशेष ट्रेनें चलाई गई हैं. पढ़िए सुबह 10 बजे की 10 बड़ी खबरें...

uttarakhand top ten news
uttarakhand top ten news
author img

By

Published : May 19, 2020, 10:00 AM IST

  • प्रदेश में 2 और कोरोना पॉजिटिव मिले, 98 पहुंचा आंकड़ा

चमोली और पौड़ी जनपद में कोरोना का एक-एक केस सामने आाया है, जिसके बाद प्रदेश में मरीजों की संख्या 98 पहुंच गई है. अबतक कुल 52 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. हालांकि, प्रदेश में अब कोई भी जिला रेड जोन में नहीं है. राहत की बात ये है कि हरिद्वार जिला रेड जोन से ग्रीन जोन में आ गया है.

  • उत्तराखंड में फंसे श्रमिकों की वापसी के लिए चलाई गई विशेष ट्रेनें

देशभर में लॉकडाउन का चौथा चरण लागू कर दिया है. ऐसे में लगतार देश के अलग-अलग हिस्सों से प्रवासी बड़ी संख्या में अपने घरों की ओर रुख कर रहे हैं. प्रवासियों की वापसी के लिए राज्य सरकारों ने विशेष ट्रेनों की व्यवस्था की है. इसी कड़ी में आज राजधानी देहरादून से मणिपुर और बिहार के लिए विशेष श्रमिक ट्रेनें चलाई गई. सुबह 9 बजे राजधानी से सबसे पहले मणिपुर के लिए रवाना की गई.

  • ऋषिकेश में 'गायब' हुआ कोरोना पॉजिटिव मरीज

मुंबई से ऋषिकेश लौटा उत्तरकाशी का युवक कोरोना पॉजिटिव निकला है. उत्तरकाशी का रहने वाला युवक महाराष्ट्र के मुंबई से ऋषिकेश पहुंचा था. एम्स ऋषिकेश की स्क्रीनिंग ओपीडी में 17 मई को उसका सैंपल लिया गया था. लेकिन स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही की वजह से उसे क्वारंटीन नहीं किया गया था.

  • एक लाख से ज्यादा प्रवासी पहुंच चुके हैं उत्तराखंड

मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने बताया कि अब तक राज्य सरकार के द्वारा विकसित की गई वेबसाइट पर 2,25,695 प्रवासी उत्तराखंड के लोगों द्वारा रजिस्ट्रेशन कराया गया है. इनमें से 10,4461 लोगों को सकुशल उत्तराखंड लाया गया है.

  • हरियाणा में फंसे उत्तराखंड के मजदूरों की सरकार से गुहार

लॉकडाउन की वजह से देशभर में प्रवासी मजदूर फंसे हुए हैं. वहां से निकालने के लिए सोशल मीडिया के जरिए सरकार से मदद की गुहार लगा रहे हैं. बाजपुर के कई मजदूर इस समय हरियाणा के रेवाड़ी जिले में फंसे हुए हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर सरकार से मदद की गुहार लगाई है.

  • वन विकास निगम में प्रशासनिक अधिकारियों को प्रमोशन का तोहफा

उत्तराखंड वन विकास निगम में लंबे समय से इंतज़ार कर रहे प्रशासनिक अधिकारियों को प्रमोशन का तोहफा मिल गया है. पदोन्नति समिति की संस्तुति पर वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों के प्रमोशन के आदेश जारी कर दिए गए हैं.

  • पुलिसकर्मी की सरेआम फाड़ी वर्दी, कांग्रेस नेता समेत 6 लोगों पर मुकदमा दर्ज

पिथौरागढ़ में सिल्थाम चौकी में तैनात पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट के आरोप में कांग्रेस नेता सहित 6 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. बीते रविवार की रात कांग्रेसी नेता दीपक लुंठी के साथ पुलिसकर्मियों की कहासूनी हुई थी. इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

  • आज ये हैं देहरादून में राशन, फल ​​और सब्जियों के दाम

देहरादून में आज राशन और सब्जियों के दाम में ज्यादा बदलाव नहीं हुआ है. हालांकि, फलों के दाम में मामूली बदलाव देखा गया है.

  • उत्तराखंड में आज के पेट्रोल-डीजल के दाम

उत्तराखंड में आज पेट्रोल-डीजल की कीमतों में मामूली बदलाव हुआ है. राजधानी देहरादून की बात करें तो बीते दिन पेट्रोल 74.36 और डीजल 63.98 रुपये प्रति लीटर था. आज पेट्रोल और डीजल के दाम स्थिर हैं. आइए प्रदेश के अन्य शहरों के दाम भी जानते हैं.

  • देवभूमि में आज ऐसा रहेगा मौसम का मिजाज

उत्तराखंड में आज आसमान मुख्यतः साफ रहेगा. हालांकि, आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. प्रदेश में मौसम शुष्क रहने की संभावना है.

  • प्रदेश में 2 और कोरोना पॉजिटिव मिले, 98 पहुंचा आंकड़ा

चमोली और पौड़ी जनपद में कोरोना का एक-एक केस सामने आाया है, जिसके बाद प्रदेश में मरीजों की संख्या 98 पहुंच गई है. अबतक कुल 52 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. हालांकि, प्रदेश में अब कोई भी जिला रेड जोन में नहीं है. राहत की बात ये है कि हरिद्वार जिला रेड जोन से ग्रीन जोन में आ गया है.

  • उत्तराखंड में फंसे श्रमिकों की वापसी के लिए चलाई गई विशेष ट्रेनें

देशभर में लॉकडाउन का चौथा चरण लागू कर दिया है. ऐसे में लगतार देश के अलग-अलग हिस्सों से प्रवासी बड़ी संख्या में अपने घरों की ओर रुख कर रहे हैं. प्रवासियों की वापसी के लिए राज्य सरकारों ने विशेष ट्रेनों की व्यवस्था की है. इसी कड़ी में आज राजधानी देहरादून से मणिपुर और बिहार के लिए विशेष श्रमिक ट्रेनें चलाई गई. सुबह 9 बजे राजधानी से सबसे पहले मणिपुर के लिए रवाना की गई.

  • ऋषिकेश में 'गायब' हुआ कोरोना पॉजिटिव मरीज

मुंबई से ऋषिकेश लौटा उत्तरकाशी का युवक कोरोना पॉजिटिव निकला है. उत्तरकाशी का रहने वाला युवक महाराष्ट्र के मुंबई से ऋषिकेश पहुंचा था. एम्स ऋषिकेश की स्क्रीनिंग ओपीडी में 17 मई को उसका सैंपल लिया गया था. लेकिन स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही की वजह से उसे क्वारंटीन नहीं किया गया था.

  • एक लाख से ज्यादा प्रवासी पहुंच चुके हैं उत्तराखंड

मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने बताया कि अब तक राज्य सरकार के द्वारा विकसित की गई वेबसाइट पर 2,25,695 प्रवासी उत्तराखंड के लोगों द्वारा रजिस्ट्रेशन कराया गया है. इनमें से 10,4461 लोगों को सकुशल उत्तराखंड लाया गया है.

  • हरियाणा में फंसे उत्तराखंड के मजदूरों की सरकार से गुहार

लॉकडाउन की वजह से देशभर में प्रवासी मजदूर फंसे हुए हैं. वहां से निकालने के लिए सोशल मीडिया के जरिए सरकार से मदद की गुहार लगा रहे हैं. बाजपुर के कई मजदूर इस समय हरियाणा के रेवाड़ी जिले में फंसे हुए हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर सरकार से मदद की गुहार लगाई है.

  • वन विकास निगम में प्रशासनिक अधिकारियों को प्रमोशन का तोहफा

उत्तराखंड वन विकास निगम में लंबे समय से इंतज़ार कर रहे प्रशासनिक अधिकारियों को प्रमोशन का तोहफा मिल गया है. पदोन्नति समिति की संस्तुति पर वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों के प्रमोशन के आदेश जारी कर दिए गए हैं.

  • पुलिसकर्मी की सरेआम फाड़ी वर्दी, कांग्रेस नेता समेत 6 लोगों पर मुकदमा दर्ज

पिथौरागढ़ में सिल्थाम चौकी में तैनात पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट के आरोप में कांग्रेस नेता सहित 6 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. बीते रविवार की रात कांग्रेसी नेता दीपक लुंठी के साथ पुलिसकर्मियों की कहासूनी हुई थी. इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

  • आज ये हैं देहरादून में राशन, फल ​​और सब्जियों के दाम

देहरादून में आज राशन और सब्जियों के दाम में ज्यादा बदलाव नहीं हुआ है. हालांकि, फलों के दाम में मामूली बदलाव देखा गया है.

  • उत्तराखंड में आज के पेट्रोल-डीजल के दाम

उत्तराखंड में आज पेट्रोल-डीजल की कीमतों में मामूली बदलाव हुआ है. राजधानी देहरादून की बात करें तो बीते दिन पेट्रोल 74.36 और डीजल 63.98 रुपये प्रति लीटर था. आज पेट्रोल और डीजल के दाम स्थिर हैं. आइए प्रदेश के अन्य शहरों के दाम भी जानते हैं.

  • देवभूमि में आज ऐसा रहेगा मौसम का मिजाज

उत्तराखंड में आज आसमान मुख्यतः साफ रहेगा. हालांकि, आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. प्रदेश में मौसम शुष्क रहने की संभावना है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.