ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @1PM - उत्तराखंड न्यूज

CM धामी ने आंगनबाड़ी कार्मिकों को दिया तोहफा, वात्सल्य योजना के अन्तर्गत 3067 लाभार्थियों को मिला लाभ. लक्सर के अमरपाल ने नहीं कराया था कोरोना टेस्ट, मोबाइल पर आ गई सैंपल की रिपोर्ट !. पौड़ी जिले में सुस्त पड़ी किशोरों के टीकाकरण की रफ्तार, ये है कारण. सीवर की गंदगी गौला नदी में डालने की खबर का असर, पेयजल मंत्री चुफाल कराएंगे जांच. आगे पढ़ें दोपहर 1 बजे की 10 बड़ी खबरें...

top ten
top ten
author img

By

Published : Jan 7, 2022, 12:59 PM IST

1-CM धामी ने आंगनबाड़ी कार्मिकों को दिया तोहफा, वात्सल्य योजना के अन्तर्गत 3067 लाभार्थियों को मिला लाभ

मुख्यमंत्री वात्सल्य योजना के अंतर्गत 3067 लाभार्थियों को रुपये 3000 प्रति लाभार्थी की दर से माह जनवरी हेतु कुल रूपये 92 लाख का ऑनलाइन डीबीटी हस्तान्तरण भी कार्यक्रम के दौरान किया गया.

2-लक्सर के अमरपाल ने नहीं कराया था कोरोना टेस्ट, मोबाइल पर आ गई सैंपल की रिपोर्ट !

हरिद्वार कुंभ में जिस तरह कोरोना टेस्टिंग के नाम पर घोटाला हुआ था, ठीक उसी प्रकार का मामला जिले में फिर से आया है. एक युवक ने टेस्ट भी नहीं कराया और उसके मोबाइल पर टेस्ट कराने की रिपोर्ट आ गई. युवक ने संबंधित विभाग से शिकायत की है, लेकिन किसी ने अभी तक संज्ञान नहीं लिया है.

3-रुद्रप्रयाग: बीजेपी से टिकट के लिए दावेदारों में मची होड़, विधानसभा सीट दो और दावेदार 22

रुद्रप्रयाग जिले में पार्टी कार्यकर्ताओं से चुनाव को लेकर रायशुमारी करने आए पर्यवेक्षक डॉ. सुराज विद्वान, अनिल गोयल और अतर सिंह असवाल के सम्मुख पार्टी कार्यकर्ताओं ने दावेदारी पेश की.

4-पौड़ी जिले में सुस्त पड़ी किशोरों के टीकाकरण की रफ्तार, ये है कारण

इन दिनों 15 से 18 आयु वर्ग के किशोर और किशोरियों का टीकाकरण अभियान चल रहा है. उत्तराखंड में 3 जनवरी को ये अभियान खुद मुख्यमंत्री के हाथों शुरू हुआ था. पौड़ी जिले में अभियान थोड़ा ढीला पड़ता दिखाई दे रहा है. दरअसल पौड़ी के शिक्षण संस्थानों में छुट्टियां होने के कारण किशोर टीकाकरण के लिए कम संख्या में पहुंच रहे हैं.

5-सीवर की गंदगी गौला नदी में डालने की खबर का असर, पेयजल मंत्री चुफाल कराएंगे जांच

ईटीवी भारत ने गौला नदी को सीवर का पानी छोड़कर प्रदूषित करने की खबर प्रमुखता से प्रकाशित की थी. पेयजल मंत्री बिशन सिंह चुफाल ने ये खबर पढ़ी. खबर पढ़ते ही उनका रिएक्शन आया है. चुफाल ने कहा कि वो इसकी जांच कराएंगे. पेयजल मंत्री बिशन सिंह चुफाल खुद उस जगह जाएंगे, जहां से हल्द्वानी के सीवर की गंदगी गौला नदी में डाली जा रही है.

6-हल्द्वानी में 14 हजार गाड़ियों ने टैक्स जमा नहीं किया, 30 करोड़ है बकाया भुगतान

हल्द्वानी में 14 हजार ऐसे कमर्शियल वाहन हैं जिनका पिछले कई सालों से टैक्स का भुगतान नहीं हुआ है. इनकी बकाया राशि करीब 30 करोड़ के आसपास है. परिवहन विभाग ऐसे वाहन स्वामियों के खिलाफ नोटिस, आरसी के तहत कार्रवाई करने जा रहा है.

7-बर्फबारी के बाद वन्य जीवों पर शिकारियों का खतरा, केदारनाथ वन प्रभाग ने बढ़ाई गश्त

बीते दिनों चमोली जिले में भारी बर्फबारी हुई. बर्फबारी के बाद चमोली के जंगलों में वन विभाग ने शिकारियों से जंगली जानवरों को बचाने के लिए गश्त तेज कर दी है. दरअसल ठंड बढ़ने के कारण जंगली जानवर निचले स्थानों और आबादी वाले क्षेत्रों का रुख करने लगते हैं. जहां शिकारी घात लगाए बैठे रहते हैं.

8-विधानसभा WAR: लालकुआं विधानसभा सीट की ग्राउंड रिपोर्ट, बीजेपी-कांग्रेस की राह नहीं आसान

विधानसभा 'WAR' में लालकुआं विधानसभा सीट (Lalkuan assembly seat ground report) की बात करेंगे. लालकुआं विधानसभा क्षेत्र काफी महत्वपूर्ण है. लालकुआं विधानसभा सीट सबसे हॉट सीट मानी जाती है, तो आइये जानते हैं क्या है यहां की जनता का मूड ?

9-इमलीखेड़ा में बसपा का कार्यकर्ता सम्मेलन, रैली में पहुंची महिलाएं बोलीं- न पैसे मिले, न खाना

विधानसभा चुनाव (Uttarakhand Election 2022) में कुछ ही वक्त बचा है. उत्तराखंड में बसपा की तैयारियों ने भी जोर पकड़ लिया है. झबरेड़ा विधानसभा क्षेत्र में बसपा की ओर से कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया गया. इस दौरान वक्ताओं ने लोगों से बसपा के पक्ष में वोट देने की अपील की. उधर इमलीखेड़ा में भी बसपा की रैली थी. लेकिन रैली में आई महिलाओं ने आरोप लगाया कि उन्हें न तो पैसे मिले और न ही खाना. इससे साफ हो गया कि रैलियों में भीड़ पैसे और खाने का लालच देकर जुटाई जा रही है.

10-कांग्रेस में टिकट वितरण से पहले घमासान, हरीश रावत बोले- जिन्हें टिकट नहीं मिलेगा, उनका ख्याल मैं रखूंगा

गुरुवार को हरीश रावत लालकुआं विधानसभा पहुंचते थे. ऐसे में भीतरघात और बगावत के डर से हरीश रावत ने सभी कांग्रेसी कार्यकर्ताओं से एकजुट और एकमुठ होकर चुनाव लड़ने की अपील की.

1-CM धामी ने आंगनबाड़ी कार्मिकों को दिया तोहफा, वात्सल्य योजना के अन्तर्गत 3067 लाभार्थियों को मिला लाभ

मुख्यमंत्री वात्सल्य योजना के अंतर्गत 3067 लाभार्थियों को रुपये 3000 प्रति लाभार्थी की दर से माह जनवरी हेतु कुल रूपये 92 लाख का ऑनलाइन डीबीटी हस्तान्तरण भी कार्यक्रम के दौरान किया गया.

2-लक्सर के अमरपाल ने नहीं कराया था कोरोना टेस्ट, मोबाइल पर आ गई सैंपल की रिपोर्ट !

हरिद्वार कुंभ में जिस तरह कोरोना टेस्टिंग के नाम पर घोटाला हुआ था, ठीक उसी प्रकार का मामला जिले में फिर से आया है. एक युवक ने टेस्ट भी नहीं कराया और उसके मोबाइल पर टेस्ट कराने की रिपोर्ट आ गई. युवक ने संबंधित विभाग से शिकायत की है, लेकिन किसी ने अभी तक संज्ञान नहीं लिया है.

3-रुद्रप्रयाग: बीजेपी से टिकट के लिए दावेदारों में मची होड़, विधानसभा सीट दो और दावेदार 22

रुद्रप्रयाग जिले में पार्टी कार्यकर्ताओं से चुनाव को लेकर रायशुमारी करने आए पर्यवेक्षक डॉ. सुराज विद्वान, अनिल गोयल और अतर सिंह असवाल के सम्मुख पार्टी कार्यकर्ताओं ने दावेदारी पेश की.

4-पौड़ी जिले में सुस्त पड़ी किशोरों के टीकाकरण की रफ्तार, ये है कारण

इन दिनों 15 से 18 आयु वर्ग के किशोर और किशोरियों का टीकाकरण अभियान चल रहा है. उत्तराखंड में 3 जनवरी को ये अभियान खुद मुख्यमंत्री के हाथों शुरू हुआ था. पौड़ी जिले में अभियान थोड़ा ढीला पड़ता दिखाई दे रहा है. दरअसल पौड़ी के शिक्षण संस्थानों में छुट्टियां होने के कारण किशोर टीकाकरण के लिए कम संख्या में पहुंच रहे हैं.

5-सीवर की गंदगी गौला नदी में डालने की खबर का असर, पेयजल मंत्री चुफाल कराएंगे जांच

ईटीवी भारत ने गौला नदी को सीवर का पानी छोड़कर प्रदूषित करने की खबर प्रमुखता से प्रकाशित की थी. पेयजल मंत्री बिशन सिंह चुफाल ने ये खबर पढ़ी. खबर पढ़ते ही उनका रिएक्शन आया है. चुफाल ने कहा कि वो इसकी जांच कराएंगे. पेयजल मंत्री बिशन सिंह चुफाल खुद उस जगह जाएंगे, जहां से हल्द्वानी के सीवर की गंदगी गौला नदी में डाली जा रही है.

6-हल्द्वानी में 14 हजार गाड़ियों ने टैक्स जमा नहीं किया, 30 करोड़ है बकाया भुगतान

हल्द्वानी में 14 हजार ऐसे कमर्शियल वाहन हैं जिनका पिछले कई सालों से टैक्स का भुगतान नहीं हुआ है. इनकी बकाया राशि करीब 30 करोड़ के आसपास है. परिवहन विभाग ऐसे वाहन स्वामियों के खिलाफ नोटिस, आरसी के तहत कार्रवाई करने जा रहा है.

7-बर्फबारी के बाद वन्य जीवों पर शिकारियों का खतरा, केदारनाथ वन प्रभाग ने बढ़ाई गश्त

बीते दिनों चमोली जिले में भारी बर्फबारी हुई. बर्फबारी के बाद चमोली के जंगलों में वन विभाग ने शिकारियों से जंगली जानवरों को बचाने के लिए गश्त तेज कर दी है. दरअसल ठंड बढ़ने के कारण जंगली जानवर निचले स्थानों और आबादी वाले क्षेत्रों का रुख करने लगते हैं. जहां शिकारी घात लगाए बैठे रहते हैं.

8-विधानसभा WAR: लालकुआं विधानसभा सीट की ग्राउंड रिपोर्ट, बीजेपी-कांग्रेस की राह नहीं आसान

विधानसभा 'WAR' में लालकुआं विधानसभा सीट (Lalkuan assembly seat ground report) की बात करेंगे. लालकुआं विधानसभा क्षेत्र काफी महत्वपूर्ण है. लालकुआं विधानसभा सीट सबसे हॉट सीट मानी जाती है, तो आइये जानते हैं क्या है यहां की जनता का मूड ?

9-इमलीखेड़ा में बसपा का कार्यकर्ता सम्मेलन, रैली में पहुंची महिलाएं बोलीं- न पैसे मिले, न खाना

विधानसभा चुनाव (Uttarakhand Election 2022) में कुछ ही वक्त बचा है. उत्तराखंड में बसपा की तैयारियों ने भी जोर पकड़ लिया है. झबरेड़ा विधानसभा क्षेत्र में बसपा की ओर से कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया गया. इस दौरान वक्ताओं ने लोगों से बसपा के पक्ष में वोट देने की अपील की. उधर इमलीखेड़ा में भी बसपा की रैली थी. लेकिन रैली में आई महिलाओं ने आरोप लगाया कि उन्हें न तो पैसे मिले और न ही खाना. इससे साफ हो गया कि रैलियों में भीड़ पैसे और खाने का लालच देकर जुटाई जा रही है.

10-कांग्रेस में टिकट वितरण से पहले घमासान, हरीश रावत बोले- जिन्हें टिकट नहीं मिलेगा, उनका ख्याल मैं रखूंगा

गुरुवार को हरीश रावत लालकुआं विधानसभा पहुंचते थे. ऐसे में भीतरघात और बगावत के डर से हरीश रावत ने सभी कांग्रेसी कार्यकर्ताओं से एकजुट और एकमुठ होकर चुनाव लड़ने की अपील की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.