ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @1PM - उत्तराखंड टॉप टेन न्यूज

हरिद्वार में मिले CM धामी और शिवराज सिंह चौहान, भू-कानून जनता के सुझाव के अनुसार. पिथौरागढ़ की ममता जलेबी का स्वाद है निराला, 47 साल से मिठास लेने खिंचे आ रहे हैं लोग. CAMPA Scheme: केंद्र से औपचारिकता पूरा करने के चक्कर में खर्च नहीं हो पाया बजट. गांव से पोते को देखने कोटद्वार आ रही थी बुजुर्ग महिला, गुलदार ने मार डाला. देहरादून में व्यवसायिक भवनों में लगाना होगा इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन, कवायद तेज. आगे पढ़ें 1 बजे की 10 बड़ी खबरें...

top ten
top ten
author img

By

Published : Dec 2, 2021, 1:04 PM IST

1-हरिद्वार में मिले CM धामी और शिवराज सिंह चौहान, भू-कानून जनता के सुझाव के अनुसार

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Chief Minister Pushkar Singh Dhami) आज हरिद्वार दौरे पर हैं. उन्होंने यहां मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) से मुलाकात कर देव संस्कृति विश्वविद्यालय परिसर में पौधारोपण किया. सीएम धामी ने कहा कि भू-कानून पर जनता से सुझाव मांगे जा रहे हैं. उसी अनुरूप भू-कानून बनेगा.

2-पिथौरागढ़ की ममता जलेबी का स्वाद है निराला, 47 साल से मिठास लेने खिंचे आ रहे हैं लोग

जलेबी के नाम से ही मुंह में पानी आ जाता है. पिथौरागढ़ के झूलाघाट-पिथौरागढ़ रोड स्थित वड्डा बाजार में ममता जलेबी (Mamta Jalebi shop of Pithoragarh is very famous) बहुत फेमस है. 47 साल पुरानी इस दुकान पर जलेबी के शौकीन रोज डेरा डालते हैं. ममता जलेबी की दुकान इतनी फेमस है कि इस पर गाना (A song has been made on Mamta Jalebi) तक बन चुका है.

3-CAMPA Scheme: केंद्र से औपचारिकता पूरा करने के चक्कर में खर्च नहीं हो पाया बजट

उत्तराखंड में कैंपा योजना (Uttarakhand CAMPA Scheme) के तहत 51 फीसदी बजट ही खर्च हो पाया है. जबकि योजना के तहत वन्य जीव और वनों की बेहतरी के लिए कई महत्वपूर्ण योजनाएं आगे बढ़ाई जा सकती थी.

4-गांव से पोते को देखने कोटद्वार आ रही थी बुजुर्ग महिला, गुलदार ने मार डाला

दुगड्डा ब्लॉक के भैडगांव में गुलदार (leopard) ने एक बुजुर्ग महिला को अपना निवाला बनाया है. वहीं घटना के बाद ग्रामीणों में खासा रोष है. ग्रामीणों ने वन विभाग (Forest department Kotdwar) से मृतक के परिजनों को मुआवाज देने की मांग की है.

5-देहरादून में व्यवसायिक भवनों में लगाना होगा इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन, कवायद तेज

देहरादून में अब बड़े व्यवसायिक भवनों जैसे कि शॉपिंग मॉल (electric charging stations to be built in shopping malls) और कॉम्प्लेक्स (Complex) बनाते समय भवन स्वामियों और बिल्डरों को अपने भवनों में इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन (electric charging station) लगाना अनिवार्य होगा. इसकी कवायद मसूरी-देहरादून विकास प्राधिकरण ने तेज कर दी है.

6-कोटद्वार में सिद्धबली बाबा मेले की तैयारियां तेज, कोरोना गाइडलाइन का पालन कराना चुनौती

कोटद्वार में 3 दिसंबर से शुरू होने वाले तीन दिवसीय सिद्धबली बाबा मेले (Kotdwar siddhbali baba fair) को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं. वहीं मेले के दौरान कोरोना गाइडलाइन का पालन कराना किसी चुनौती से कम नहीं है.

7-मांगों पर मुखर हुए ब्राह्मण उत्थान महासभा के कार्यकर्ता, ब्राह्मणों को चुनाव लड़ाने की दी चेतावनी

अखिल भारतीय ब्राह्मण उत्थान महासभा (akhil Bharatiya brahman utthan mahasabha) के प्रदेश अध्यक्ष पंडित विशाल शर्मा के रामनगर पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया. इस दौरान उन्होंने देवस्थानम प्रबंधन बोर्ड (Devasthanam Management Board) को भंग किए जाने को लेकर राज्य सरकार का धन्यवाद किया.

8-Uttarakhand Weather: उत्तराखंड में कड़ाके की ठंड, नीती घाटी में जम गए नदी-नाले

उत्तराखंड में मौसम (Weather in Uttarakhand) का मिजाज लगातार बदल रहा है. इन दिनों पर्वतीय और मैदानी जिलों में कड़ाके की ठंड ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. वहीं ठंड बढ़ने से झरने, नदी-नाले भी जम गए हैं.

9-थराली में रहस्यमयी ढंग से बिना कनेक्शन जलती है बिजली, रात में चलता है हॉट मिक्स प्लांट

थराली में पिंडर घाटी के ग्वालदम-कर्णप्रयाग राष्ट्रीय राजमार्ग पर मींग गधेरे के समीप मानकों को ताक पर रखकर हॉट मिक्स प्लांट (hot mix plant being illegally run in tharali) का संचालन किया जा रहा है. लेकिन जिम्मेदार अधिकारी इसकी सुध नहीं ले रहे हैं. थराली उपजिलाधिकारी सुधीर कुमार के मुताबिक उन्हें हॉट मिक्स प्लांट के रात्रि में संचालित होने की कोई जानकारी नहीं है.

10-हल्द्वानी से होगा कांग्रेस का उत्तराखंडियत बचाओ अभियान का आगाज, 12 दिसंबर से होगी शुरुआत

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत (Former Chief Minister Harish Rawat) के नेतृत्व में कांग्रेस 12 दिसंबर को हल्द्वानी से 'उत्तराखंडियत बचाओ अभियान' (Uttarakhandiyat Bachao campaign) की शुरुआत करेगी. अलग-अलग चरणों में मैदान से लेकर पहाड़ी इलाकों में ये यात्रा पहुंचेगी. यह जानकारी माया उपाध्याय ने दी.

1-हरिद्वार में मिले CM धामी और शिवराज सिंह चौहान, भू-कानून जनता के सुझाव के अनुसार

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Chief Minister Pushkar Singh Dhami) आज हरिद्वार दौरे पर हैं. उन्होंने यहां मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) से मुलाकात कर देव संस्कृति विश्वविद्यालय परिसर में पौधारोपण किया. सीएम धामी ने कहा कि भू-कानून पर जनता से सुझाव मांगे जा रहे हैं. उसी अनुरूप भू-कानून बनेगा.

2-पिथौरागढ़ की ममता जलेबी का स्वाद है निराला, 47 साल से मिठास लेने खिंचे आ रहे हैं लोग

जलेबी के नाम से ही मुंह में पानी आ जाता है. पिथौरागढ़ के झूलाघाट-पिथौरागढ़ रोड स्थित वड्डा बाजार में ममता जलेबी (Mamta Jalebi shop of Pithoragarh is very famous) बहुत फेमस है. 47 साल पुरानी इस दुकान पर जलेबी के शौकीन रोज डेरा डालते हैं. ममता जलेबी की दुकान इतनी फेमस है कि इस पर गाना (A song has been made on Mamta Jalebi) तक बन चुका है.

3-CAMPA Scheme: केंद्र से औपचारिकता पूरा करने के चक्कर में खर्च नहीं हो पाया बजट

उत्तराखंड में कैंपा योजना (Uttarakhand CAMPA Scheme) के तहत 51 फीसदी बजट ही खर्च हो पाया है. जबकि योजना के तहत वन्य जीव और वनों की बेहतरी के लिए कई महत्वपूर्ण योजनाएं आगे बढ़ाई जा सकती थी.

4-गांव से पोते को देखने कोटद्वार आ रही थी बुजुर्ग महिला, गुलदार ने मार डाला

दुगड्डा ब्लॉक के भैडगांव में गुलदार (leopard) ने एक बुजुर्ग महिला को अपना निवाला बनाया है. वहीं घटना के बाद ग्रामीणों में खासा रोष है. ग्रामीणों ने वन विभाग (Forest department Kotdwar) से मृतक के परिजनों को मुआवाज देने की मांग की है.

5-देहरादून में व्यवसायिक भवनों में लगाना होगा इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन, कवायद तेज

देहरादून में अब बड़े व्यवसायिक भवनों जैसे कि शॉपिंग मॉल (electric charging stations to be built in shopping malls) और कॉम्प्लेक्स (Complex) बनाते समय भवन स्वामियों और बिल्डरों को अपने भवनों में इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन (electric charging station) लगाना अनिवार्य होगा. इसकी कवायद मसूरी-देहरादून विकास प्राधिकरण ने तेज कर दी है.

6-कोटद्वार में सिद्धबली बाबा मेले की तैयारियां तेज, कोरोना गाइडलाइन का पालन कराना चुनौती

कोटद्वार में 3 दिसंबर से शुरू होने वाले तीन दिवसीय सिद्धबली बाबा मेले (Kotdwar siddhbali baba fair) को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं. वहीं मेले के दौरान कोरोना गाइडलाइन का पालन कराना किसी चुनौती से कम नहीं है.

7-मांगों पर मुखर हुए ब्राह्मण उत्थान महासभा के कार्यकर्ता, ब्राह्मणों को चुनाव लड़ाने की दी चेतावनी

अखिल भारतीय ब्राह्मण उत्थान महासभा (akhil Bharatiya brahman utthan mahasabha) के प्रदेश अध्यक्ष पंडित विशाल शर्मा के रामनगर पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया. इस दौरान उन्होंने देवस्थानम प्रबंधन बोर्ड (Devasthanam Management Board) को भंग किए जाने को लेकर राज्य सरकार का धन्यवाद किया.

8-Uttarakhand Weather: उत्तराखंड में कड़ाके की ठंड, नीती घाटी में जम गए नदी-नाले

उत्तराखंड में मौसम (Weather in Uttarakhand) का मिजाज लगातार बदल रहा है. इन दिनों पर्वतीय और मैदानी जिलों में कड़ाके की ठंड ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. वहीं ठंड बढ़ने से झरने, नदी-नाले भी जम गए हैं.

9-थराली में रहस्यमयी ढंग से बिना कनेक्शन जलती है बिजली, रात में चलता है हॉट मिक्स प्लांट

थराली में पिंडर घाटी के ग्वालदम-कर्णप्रयाग राष्ट्रीय राजमार्ग पर मींग गधेरे के समीप मानकों को ताक पर रखकर हॉट मिक्स प्लांट (hot mix plant being illegally run in tharali) का संचालन किया जा रहा है. लेकिन जिम्मेदार अधिकारी इसकी सुध नहीं ले रहे हैं. थराली उपजिलाधिकारी सुधीर कुमार के मुताबिक उन्हें हॉट मिक्स प्लांट के रात्रि में संचालित होने की कोई जानकारी नहीं है.

10-हल्द्वानी से होगा कांग्रेस का उत्तराखंडियत बचाओ अभियान का आगाज, 12 दिसंबर से होगी शुरुआत

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत (Former Chief Minister Harish Rawat) के नेतृत्व में कांग्रेस 12 दिसंबर को हल्द्वानी से 'उत्तराखंडियत बचाओ अभियान' (Uttarakhandiyat Bachao campaign) की शुरुआत करेगी. अलग-अलग चरणों में मैदान से लेकर पहाड़ी इलाकों में ये यात्रा पहुंचेगी. यह जानकारी माया उपाध्याय ने दी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.