1-मॉनसून सत्र का तीसरा दिन: भू-कानून और देवस्थानम बोर्ड पर विपक्ष लाएगा प्राइवेट बिल
उत्तराखंड विधानसभा के मॉनसून सत्र का आज तीसरा दिन हंगामेदार होने जा रहा है. विपक्ष भू-कानून और देवस्थानम बोर्ड पर प्राइवेट बिल लाने की तैयारी में है. विपक्ष को उम्मीद है कि सत्ता पक्ष के कई सदस्य भी उनके बिल का समर्थन करेंगे.
2-देहरादून की ठंडी वादियों में सुलझेगा पंजाब कांग्रेस का गर्म मसला, हरीश रावत से मिलने पहुंचे सिद्धू गुट के लोग
पंजाब कांग्रेस में मचे सियासी घमासान का फैसला करने पंजाब कांग्रेस के सिद्धू गुट के नेता देहरादून पहुंच चुके हैं. पंजाब कांग्रेस के नवजोत सिंह सिद्धू गुट से तृप्त राजेंदर बाजवा, सुखजिंदर रंधावा, सुख सरकारिया, चरनजीत सिंह चन्नी एव तीन विधायक देहरादून आए हैं. ये लोग थोड़ी देर में कांग्रेस महासचिव हरीश रावत से मुलाकात करेंगे. उनसे मुलाकात करने पहुंचे हरीश रावत ने कहा कि वो समस्या को हल करेंगे.
3-मेजर दुर्गामल्ल की पुण्यतिथि: जौलीग्रांट एयरपोर्ट का नामकरण शहीद के नाम पर करने की मांग
अमर शहीद मेजर दुर्गामल्ल की आज पुण्यतिथि है. इस मौके पर जन प्रतिनिधियों ने जौलीग्रांट एयरपोर्ट का नाम उनके नाम पर रखने की मांग की है.
4-बागेश्वर: फर्स्वाण के उपवास के बाद BJP की PC, धरने को बताया राजनीति
जिला पंचायत सदस्यों के धरने पर आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है. पूर्व विधायक के उपवास के बाद भाजपा ने पीसी कर जिला पंचायत सदस्यों के धरने को राजनीति से प्रेरित बताया है.
5-देहरादून में पांच घंटे तक आसमान से बरसी आफत, SDRF ने रातभर चलाया रेस्क्यू
राजधानी देहरादून में मंगलवार की रात पूरे पांच घंटे आसमान से आफत बरसी है. संतला देवी मंदिर के पास खबड़ावाला में बादल फट गया था. इसके साथ ही आसपास के क्षेत्रों में भी भारी बारिश हुई. करीब तीन घंटे हुई भारी बारिश के कारण नदी और नाले उफना गए. आईटी पार्क इलाके पानी में डूब गया. SDRF ने कई लोगों का रेस्क्यू किया.
6-हरियाणा तक पहुंचे 'कानून के लंबे हाथ', रामनगर में मर्डर करके भागा महेंद्र 13 साल बाद अरेस्ट
'कानून के हाथ लंबे होते हैं', ये कहावत यूं ही नहीं बनी है. इसका पता महेंद्र सिंह नाम के अपराधी को भी लग गया होगा. महेंद्र सिंह ने 13 साल पहले रामनगर में एक मर्डर किया था. तब से वो लगातार ठिकाने बदलकर पुलिस को चकमा दे रहा था. लेकिन 13 साल बाद ही सही एसटीएफ ने महेंद्र सिंह को हरियाणा के यमुना नगर इलाके से मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है. महेंद्र सिंह पर 10 हजार रुपए का इनाम घोषित था.
7-पौड़ी में आग लगने से होटल और स्टेशनरी की दुकान खाक
पौड़ी में आज सुबह-सुबह आग लग गई. दो दुकानों में लगी आग से सब सामान जलकर खाक हो गया. एक होटल और एक स्टेशनरी शॉप में आग लगने की खबर सुनकर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची. लेकिन जब तक टीम आग बुझाती दोनों दुकानों का सारा सामान जलकर खाक हो चुका था.
8-जिन्होंने विपत्ति में कांग्रेस छोड़ी, उनकी नहीं होनी चाहिए वापसी: रणजीत रावत
उत्तराखंड विधानसभा चुनाव-2022 नजदीक हैं. ऐसे में कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष रणजीत रावत ने कहा कि उनके संपर्क में कई विधायक हैं जो कांग्रेस में आना चाहते हैं. लेकिन जिन लोगों ने विपदा के समय में कांग्रेस को छोड़ा था, उनकी किसी भी कीमत पर वापसी नहीं होनी चाहिए.
9-आज हाईकोर्ट में इन महत्वपूर्ण मामलों पर होगी सुनवाई, कुलपति भंडारी केस पर भी नजर
नैनीताल हाईकोर्ट में आज कुलपति नरेंद्र सिंह भंडारी की नियुक्त को लेकर सुनवाई होनी है. साथ ही शिवालिक एलिफेंट कॉरिडोर, राजाजी नेशनल पार्क के बहुमूल्य पेड़ काटे जाने को लेकर दायर की गई याचिकाओं पर सुनवाई होनी है.
10-देहरादून: कोरोना के कारण पासपोर्ट कार्यालय में 75 फीसदी आवेदन कम
कोरोना का असर देहरादून के पासपोर्ट कार्यालय में भी देखने को मिल रहा है. यहां क्षमता के अनुसार प्रतिदिन 75 प्रतिशत ही आवेदन स्वीकार किए जा रहे हैं.